मनोरंजन

आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज की रिलीज तारीख का ऐलान, पोस्टर भी जारी
Posted Date : 10-Sep-2023 3:23:44 am

आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज की रिलीज तारीख का ऐलान, पोस्टर भी जारी

आमिर खान और किरण राव दोबारा साथ आए हैं और दोनों के फिर से साथ आने की वजह भी खास हैं. आमिर और किरण ने जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म लापता लेडीज के लिए फिर से हाथ मिलाया है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव कर रही हैं, जबकि आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले फिल्म बनाई जा रही है. ये 5 जनवरी 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें, अपने निर्देशन की पहली फिल्म धोबी घाट के बाद किरण एक दशक से अधिक समय बाद फीचर फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं.
इस अपकमिंग फिल्म के निर्माताओं ने पहले इस कॉमेडी-ड्रामा की दुनिया की एक रोमांचक झलक दी थी, जो एक अनोखे प्लॉट, मजेदार डायलॉग्स और प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी हुई है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं.
जबकि दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है जो कि 5 जनवरी, 2024 है. ये फिल्म किरण राव के साथ आमिर खान की पार्टनरशिप को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा चुकी है. दर्शक धोबी घाट के बाद किरण की अगली पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज़ डेट की घोषणा ने उनके बहुप्रतीक्षित निर्देशन के लिए उत्साह बढ़ा दिया है.
लापाता लेडीज को रिलीज से पहले 8 सितंबर को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में ग्रैंड प्रीमियर के दौरान दिखाया जाएगा.

 

शिल्पा शेट्टी की सुखी का धमाकेदार ट्रेलर जारी, 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 08-Sep-2023 3:27:16 am

शिल्पा शेट्टी की सुखी का धमाकेदार ट्रेलर जारी, 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म सुखी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब निर्माताओं ने सुखी का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी और भावुकता से भरपूर है।फिल्म में शिल्पा, सुखी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए परिवार को छोड़ दिल्ली के लिए उड़ान भरती है।
2 मिनट और 16 सेकंड के इस ट्रेलर में कहानी 38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ की जिंदगी को दिखाया है। सुखी यानी शिल्पा शेट्टी अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है। बच्चों के स्कूल के लंच से लेकर ससुर के गोलियों तक सब कुछ सुखी करती है।
एक दिन वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक जाती है और अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना का सोचती है और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए छोडक़र दिल्ली आ पहुंचती है। जहां वो अपनी सभी सहेलियों से मिलती है। अब आगे की लाइफ में सुखी के साथ क्या होता है ये देखने के लिए 22 सितंबर को फिल्म देखनी होगी।
फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी के अलावा एक्टर अमित साध, कुशा कपिला  दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल और चैतन्य चौधरी भी नजर आएंगे। सुखी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है। इसके अलावा सुखी का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है और इसे जोशी, राधिका आनंद, पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखा है। ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शिल्पा इन दिनों अपनी मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड है और प्रमोशन के लिए जुट गई हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस शहनाज गिल के शो  देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में भी पहुंची थी। जहां दोनों ने खूब मस्ती की।
इस दौरान सेट पर जमकर भांगड़ा भी किया। दोनों एक्ट्रेसेज से लुक की बात करे तो शहनाज गिल मल्टी कलर स्लीवलेस क्रॉप टॉप और डेनिम पहनें नजर आ रही हैं। तो वहीं शिल्पा शेट्टी येलो कलर के आउटफिट दिखाई दी।

 

अजय देवगन लेकर आ रहे दे दे प्यार दे 2, मिलाया लव रंजन से हाथ
Posted Date : 08-Sep-2023 3:26:40 am

अजय देवगन लेकर आ रहे दे दे प्यार दे 2, मिलाया लव रंजन से हाथ

अभिनेता अजय देवगन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है।खबर है कि वह निर्देशक लव रंजन के साथ फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों हिट फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल के लिए साथ आ रहे हैं।इस फिल्म के सीक्वल का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने वाले हैं।लव और तरुण जैन ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी है।सीक्वल में 26 वर्षीय आयशा खुराना (रकुल प्रीत सिंह) और 50 साल के आशीष (अजय) के रिश्ते को लेकर आयशा के परिवार का पक्ष दिखाया जाएगा।फिल्म में दिखाया जाएगा कि उनके इस रिश्ते पर आयशा के परिवार की प्रतिक्रिया क्या होगी?
भले ही फिल्म के लेखक पुराने ही हों, लेकिन निर्देशन की कमान इस बार अकिव अली नहीं संभालेंगे। खबर है कि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे, जो लव की पिछली फिल्मों सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं।अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अजय निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के बाद दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।
प्यार उम्र देखकर नहीं होता, लेकिन हमउम्र होते हुए भी आपसी तालमेल और सोच में फर्क आ जाए तो रिश्ते में दरार आना तय है। कुछ ऐसी ही कहानी है दे दे प्यार दे की।इस फिल्म को लव ने भूषण कुमार और अंकुर गर्ग के साथ मिलकर बनाया था।50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी।फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
अजय पिछली बार फिल्म भोला में नजर आए थे। जल्द ही उन्हें फिल्म मैदान में देखा जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख में कई दफा बदलाव हो चुका है। अब खबर है कि यह सितंबर में रिलीज होगी।सिंघम अगेन में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।विकास बहल की अगली फिल्म भी अजय के खाते से जुड़ी है, जिसमें उनके साथ आर माधवन नजर आएंगे।इसके अलावा अजय फिल्म रेड 2 भी लेकर आ रहे हैं।
2023 में कई सफल फिल्मों के सीक्वल आए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ओह माय गॉड 2, सनी देओल गदर 2 और आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2 लेकर आए। फिलहाल सलमान खान की फिल्म टाइगर की तीसरी किस्त टाइगर 3 का इंतजार है।

 

सनी देओल की फिल्म मां तुझे सलाम के सीक्वल का ऐलान, महेंद्र धारीवाल होंगे निर्माता
Posted Date : 07-Sep-2023 5:00:58 am

सनी देओल की फिल्म मां तुझे सलाम के सीक्वल का ऐलान, महेंद्र धारीवाल होंगे निर्माता

सनी देओल इन दिनों गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं की सूची में शुमार हो गए हैं। फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया है।नतीजतन अभिनेता की 90 और 2000 के दशक की लोकप्रिय फिल्में एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस सबके बीच अब 2002 में टीनू वर्मा के निर्देशन में बनी सनी की फिल्म मां तुझे सलाम के सीक्वल का ऐलान हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने मां तुझे सलाम 2 का पोस्टर साझा किया है।पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ भारत का तिरंगा लहरा रहा है और लिखा है, दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे।मालूम हो कि पहले के पहले भाग में सनी का डायलॉग था, जिसमें वह कहते हैं, दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।इस बार डायलॉग में थोड़ा बदलाव हुआ है।
मां तुझे सलाम में सनी, अरबाज खान, तब्बू, ओम पुरी, सुदेश बेरी, इंदर कुमार और टीनू वर्मा नजर आए थे।हालांकि, सीक्वल में नजर आने वाले सितारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि पहले भाग की तरह सनी इसका हिस्सा होंगे।इसके अलावा पोस्टर में केवल निर्माता महेंद्र धारीवाल का नाम लिखा है। निर्देशक के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।ऐसे में अब निर्माताओं के आधिकारिक बयान का इंतजार है।
यह कश्मीर में तैनात मेजर प्रताप सिंह की कहानी है, जो सीमा पार दुश्मनों से लड़ रहे हैं।मेजर सिंह और उनकी टीम के साथ अपने देश की रक्षा भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाता है।यह फिल्म 2002 में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले और गदर - एक प्रेम कथा (2001) के लगभग छह महीने बाद रिलीज हुई थी।अब गदर 2 की रिलीज के बाद इसके सीक्वल का ऐलान हुआ है, जो भी जल्द ही रिलीज होगा।
सनी जेपी दत्ता की बॉर्डर (1997) में एक मेजर की भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा इंडियन (2001), द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई (2003) और सिंह साब द ग्रेट (2013) भी उनकी देशभक्ति से लबरेज कुछ शानदार फिल्में हैं।
गदर 2 के बाद अब दर्शक सनी की कई फिल्मों के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने और यमला पगला दीवाना के अगले भाग के बारे में बात की थी।अभिनेता ने बताया था उनके पास यमला पगला दीवाना 3 के लिए कहानी नहीं है और अपने 2 में मां का किरदार निभाने के लिए कई अभिनेत्रियां मना कर चुकी हैं।ऐसे में जल्द सब तय होने के बाद इन पर काम शुरू करेंगे।

 

संजय मिश्रा की गुठली लड्डू का टीजर जारी, शिक्षा के अधिकार पर आधारित है फिल्म
Posted Date : 07-Sep-2023 5:00:19 am

संजय मिश्रा की गुठली लड्डू का टीजर जारी, शिक्षा के अधिकार पर आधारित है फिल्म

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसमें नाम गुठली लड्डू रखा गया है। अब निर्माताओं ने शिक्षक दिवस के खास मौके पर गुठली लड्डू का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी शिक्षा के अधिकार पर आधारित है।इसमें संजय स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक होशियार बच्चे की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है।
फिल्म गुठली लड्डू शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दे के साथ-साथ सामाजिक भेदभाव की भी बात करती हैं। यह फिल्म सामाजिक परिवर्तन की ओर एक साहसिक पहल है।गुठली लड्डू 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इस फिल्म में संजय के अलावा सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू की मुख्य भूमिकाएं हैं।फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है। गुठली लड्डू प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित है।

 

कंगना की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर रिलीज, घुंघराले बाल और अलहदा अंदाज से अभिनेत्री ने जीता दिल
Posted Date : 05-Sep-2023 4:51:44 am

कंगना की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर रिलीज, घुंघराले बाल और अलहदा अंदाज से अभिनेत्री ने जीता दिल

न दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 के लिए चर्चा में हैं। जब-से इस तमिल फिल्म से कंगना का पहला लुक सामने आया था, उनके प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है और अब ट्रेलर के लिए भी दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ।रविवार को आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें कंगना का नया अवतार नजर आ रहा है।
ट्रेलर से चंद्रमुखी 2 एक दिलचस्प हॉरर कॉमेडी फिल्म लगती है। यह एक नर्तकी के बदले की कहानी है।कहानी तब शुरू होती है, जब एक राजपरिवार अपने पुराने महल में वापस रहने के लिए आता है। यहां एक नर्तकी चंद्रमुखी की आत्मा मौजूद है, जो अपना बदला पूरा करने का इंतजार कर रही है। चंद्रमुखी के किरदार में कंगना काफी खूबसूरत और प्रभावशाली नजर आ रही हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने तैयार किया है।
चंद्रमुखी 2 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है।इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कंगना के साथ राघव लॉरेंस और सत्यराज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।इनके अलावा वडिवेलु, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, रवि मारिया, कार्तिक श्रीनिवासन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।चंद्रमुखी 2 का निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।
लोकप्रिय फिल्म चंद्रमुखी 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छी संख्या में दर्शक मिले थे और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नयनतारा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।इस हॉरर फिल्म का निर्देशन भी पी वासु ने किया था। फिल्म की कहानी एक भूतिया बंगले पर आधारित थी, जिसमें एक नर्तकी की आत्मा रहती है और बदला लेना आती है।
कंगना चंद्रमुखी 2 के अलावा तेजस में नजर आने वाली हैं, जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में कंगना वायुसेना की एक पायलट की भूमिका निभाएंगी।इसके बाद वह इमरजेंसी में दिखाई देंगी, जिसमें उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन की कमान भी संभाली है। 24 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।नोटी बिनोदिनी की बायोपिक में भी नजर आएंगी।