मनोरंजन

फुकरे 3 का पहला गाना वे फुकरे जारी, ‘हनी’ औऱ ‘चूचा’ के साथ पंकज त्रिपाठी ने लगाए ठुमके
Posted Date : 14-Sep-2023 3:54:37 am

फुकरे 3 का पहला गाना वे फुकरे जारी, ‘हनी’ औऱ ‘चूचा’ के साथ पंकज त्रिपाठी ने लगाए ठुमके

एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फुकरे 3’ अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है. हाल में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर इसका ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने वे फुकरे की एक झलक भर जारी कर दर्शकों के उत्साह को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया था. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने वे फुकरे को रिलीज कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.  से पर्दा उठा दिया है.
‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी हमेशा चार्टबस्टर गानों से सजी रहती है. ऐसे में, मच अवेटिड ‘फुकरे 3’ के पहले गाने ‘वे फुकरे’ में हनी और चूचा के साथ पंडित जी भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वे फुकरे गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. साथ ही गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद ने दिए हैं. गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है.
बता दें कि इस बार भी ‘फुकरे 3’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में भोली पंजाबन का रोल निभाने वाली ऋचा चड्ढा एक बार फिर इसमें फुकरों की क्लास लगाएगी. हालांकि इस बार फिल्म से अली फजल गायब रहने वाले हैं. ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा सह-स्थापित किया गया था, ने समय-समय पर जेडएनएमडी, दिल चाहता है और कई दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है.

 

मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू के टीजऱ ने दुनिया में मचाया तहलका
Posted Date : 12-Sep-2023 4:09:39 am

मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू के टीजऱ ने दुनिया में मचाया तहलका

पूजा एंटरटेनमेंट अत्याधुनिक और कंटेंट आधारित सिनेमा बनाने के लिए जानी जाती है। इसकी आगामी फिल्म मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू का टीजऱ जारी हो गया है। जिसे दुनियाभर के फैंस पसंद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा-स्टारर मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू ने 24 घंटों के भीतर 40 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ दुनियाभर में सनसनी मचा दी है। हैशटैग मिशन रानीगंज लगातार यूट्यूब और ट्विटर पर टॉप 5 ट्रेंड में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस मिशन रानीगंज के बारे में लगातार बातें कर रहे हैं।
यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और अक्षय कुमार के बीच तीसरे सहयोग का प्रतीक है। कोल माइंस रेस्क्यू ड्रामा एक वास्तविक घटना पर आधारित है। यह फिल्म स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल से प्रेरित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस उल्लेखनीय मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता टीनू सुरेश देसाई फिल्म के निर्देशक हैं। इसमें कुमुंद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और वरुण बडोला सहित कई अन्य लोग भी हैं।
फिल्म का टीजऱ रोमांच से भरपूर, रहस्य, बहादुरी और कठिन बाधाओं को पार करने के दृढ़ संकल्प से भरपूर है। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्में अक्सर हमें याद दिलाती हैं कि वास्तविक जीवन की कहानियां कल्पना की तरह ही अविश्वसनीय हो सकती हैं और फिल्म का टीजऱ ऐसा ही होने का वादा करता है।
ब्लॉकबस्टर ओएमजी 2 की हालिया रिलीज के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें भारतीय सिनेमा का सच्चा आइकन क्यों माना जाता है। वह एक बार फिर भूमिकाओं की अपनी विवेकपूर्ण पसंद के साथ खड़े हैं। उनकी भूमिकाएं न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि ज्ञानवर्धक भी हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार और टीनू सुरेश देसाई साथ में काम कर रहे हैं। टीनू सुरेश देसाई ने अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम फिल्म का निर्देशन भी किया था, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
वाशु भगनानी प्रस्तुत, पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर की पावरहाउस टीम द्वारा निर्मित मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल
Posted Date : 12-Sep-2023 4:09:19 am

प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्मों की तैयारी में जुटे हुए हैं।एक ओर अभिनेता की फिल्म सालार की रिलीज तारीख में बदलाव हो गया है तो प्रशंसकों को कल्कि 2898 एडी का भी इंतजार है।इस सबके बीच अब अभिनेता के हाथ एक और फिल्म लगी है, जिसमें वह भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हैं। ऐसे में अब प्रभास पर्दे पर भगवान राम के बाद भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास विष्णु मांचू के साथ फिल्म कन्नप्पा में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी पुष्टि भी मांचू ने ट्वीट करके कर दी है।दरअसल, प्रभास के फिल्म में अहम भूमिका निभाने की बात सामने आ रही थी और कहा जा रहा था कि वह भगवान शिव का किरदार निभाएंगे।अब मांचू ने इस खबर वाले एक ट्वीट पर हर हर महादेव लिखा है, जिसके बाद प्रभास से प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए हैं।
प्रभास और मांचू फिल्म कन्नप्पा से पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दरअसल, प्रभास ने मांचू की 2012 में आई फिल्म डेनिकैना रेडी के लिए वॉयस कैमियो किया था, जो 1999 की मलयालम फिल्म उदयपुरम सुल्तान की रीमेक थी।
फिल्म कन्नप्पा के लिए हाल ही में पूजा की गई थी। कहा जा रहा है कि इसमें प्रभास के साथ नुपुर सैनन नजर आएंगी।यह फिल्म भक्त कन्नप्पा के जीवन पर आधारित होगी, जो भगवान शिव के भक्त थे। अब जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी।मुकेश सिंह की इस फिल्म को पारुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोटा प्रसाद ने लिखा है।इस फिल्म का निर्माण एवा एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है।
प्रभास भगवान शिव से पहले बड़े पर्दे पर इस साल आई फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम के किरदार में नजर आ चुके हैं।हालांकि, फिल्म में अभिनेता को अपने किरदार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वह फिर से अलग-अलग भगवान की भूमिका में नजर आने वाले हैं।प्रभास के फिल्म कल्कि 2898 एडी में भी भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित किरदार निभाने की बात सामने आ रही है।
प्रभास प्रशांत नील की फिल्म सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। पहले ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते इसकी रिलीज तारीख में बदलाव हो गया है। अब यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।इसके अलावा कल्कि 2898 एडी की रिलीज 12 जनवरी को तय है, लेकिन इसके अभी कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी है। ऐसे में इसकी रिलीज आगे बढ़ सकती है।

 

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़
Posted Date : 11-Sep-2023 2:41:30 am

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़

अक्षय कुमार के फैंस को जिस बात का इंतजार था, आखिर वह घड़ी सामने आ गई। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म वेलकम 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया। वेलकम बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसके पहले दो पार्ट्स अब तक हिट रहे हैं। मेकर्स तीसरे इन्सटॉलमेंट से ठहाकों का वही डोज वापस लेकर आए हैं। 
वेलकम 3 का ऑफिशियल टाइटल वेलकम टू द जंगल है। इस मल्टीस्टारर मूवी में अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे दिग्गजों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं, लंबे समय बाद रवीना टंडन के फैंस उन्हें भी बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। रवीना और अक्षय लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।  
वेलकम फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त का नाम वेलकम टू द जंगल है। इसका निर्माण जियो स्टूडियोज, फिरोज नाडियाडवाला और अहमद खान कर रहे हैं।
अक्षय के जन्मदिन पर निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो के साथ इसका ऐलान किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह फिल्म मिलिट्री एक्शन पर आधारित होगी। वेलकम टू द जंगल में ह्युई हेलीकॉप्टरों को दिखाया जाएगा और पहली बार किसी भारतीय फिल्म में एक्शन दृश्यों में विमान वाहक पोत का इस्तेमाल किया जाएगा।
फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ने गदर 2 और जेलर की मौजूदगी के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में फिल्म की पूरा स्टार कास्ट एंजॉय कर रही है। इसके साथ ही अक्षय कुमार द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

 

शाहरुख खान की जवान दूसरे ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल
Posted Date : 11-Sep-2023 2:41:11 am

शाहरुख खान की जवान दूसरे ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल

शाहरुख खान की फिल्म जवान का जादू सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों के कई वीडियो आए हैं, जिनमें दर्शक झूमते-नाचते दिख रहे हैं।यही आंकड़े बॉक्स ऑफिस की कमाई में भी नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, जवान फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 53 करोड़ रुपये कमाए हैं। इनमें से 47 करोड़ रुपये अकेले हिंदी संस्करण के हैं।पहले दिन फिल्म ने करीब 74 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें से हिंदी संस्करण ने 65 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई करीब 127 करोड़ रुपये पहुंच गई है।अब व्यापार विशेषज्ञों की नजर शनिवार और रविवार की कमाई पर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।खबर है कि फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अनुमान है कि वीकेंड खत्म होने तक फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। शुक्रवार को रेड चिलीज ने एक्स पर बताया था कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में करीब 129.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
129.6 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ जवान पहले दिन दुनियाभर में कमाई के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गई। इसके ऊपर  आरआरआर  (223.5 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (214.5 करोड़ रुपये) और  केजीएफ 2 (164.5 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं।भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान (हिंदी) ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे। इसने शाहरुख की ही पिछली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शाहरुख की फिल्म जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली ने किया है।फिल्म में शाहरुख के साथ रहने तमिल अभिनेत्री नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।फिल्म में विलेन बनकर विजय सेतुपति शाहरुख से पर्दे पर भिड़ते नजर आते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जवान का बजट करीब 300 करोड़ रुपये का है। यह वीएफएक्स से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म है। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स दुरुस्त करने के लिए इसकी रिलीज टाल दी गई थी।

 

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने रचा इतिहास, जवान बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
Posted Date : 10-Sep-2023 3:24:02 am

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने रचा इतिहास, जवान बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान अब बॉलीवुड के असली किंग बन गए हैं. उनकी फिल्म जवान ने पहले दिन की कमाई में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है. वहीं, दुनियाभर में भी कमाई के मामले में सबको पीछे छोडक़र नया मुकाम हासिल किया है.
इतना ही नहीं, जवान की इस कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है. जानते हैं कि जवान ने पहले दिन कमाई के कितने रिकॉर्ड बनाए, कितने रिकॉर्ड तोड़े.
पहले दिन की कमाई के मामले में जवान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 74.5 करोड़ की कमाई है. जवान फिल्म के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.5 करोड़ की कमाई की है. जवान को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी अच्छी ओपनिंग मिली है.तमिल लैग्वेंज ने 5.3 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु वर्जन भी 3.7 करोड़ कमाने में कामयाब रही है.  अटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान ने वर्ल्डवाईड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. ये किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये बॉलीवुड की चौथी फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में  आरआरआर नंबर वन पर है जिसने पहले दिन क्रह्य 223.5 करोड़ का बिजनेस किया था. उसके बाद नंबर दो पर प्रभास की बाहुबली 2 है जिसने वर्ल्डवाइड क्रह्य 214.5 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ 2 है जिसे क्रह्य 164.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. 
जवान की 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शाहरुख खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की फिल्म पठान के पास ही था.
पठान को 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पठान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की थी. 
जवान की रिलीज के साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की कमाई घट गई है. गुरुवार को गदर 2 सिर्फ 1.5 करोड़ ही कमा पाई. वहीं, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई पर भी कम हो गई है. जवान की रिलीज के दिन ड्रीम गर्ल 2 ने 1 करोड़ की कमाई की है.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. दूसरे दिन की कमाई के साथ जवान को दो दिनों का कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है.
जवान में शाहरुख खान डबल रोल में हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. विक्रम राठौर और आजाद की भूमिका में किंग खान जमे हैं. वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी है. फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं.
जवान फिल्म को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है. पठान के तर्ज पर ही इस फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा है. शाहरुख खान और फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से दूर है. शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए इसे प्रमोट कर रहे हैं.
वर्ल्डवाइड जवान फिल्म कुल 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.  भारत में ये फिल्म 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इसे करीब 4500 स्क्रीन मिले हैं. इस फिल्म के बनाने में 300 करोड़ खर्च हुए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जवान अपने ओपनिंग वीकेंड में ही बजट से ज्यादा करीब 450 करोड़ की कमाई कर लेगी.