मनोरंजन

मौनी रॉय पहली बार वेब सीरीज में दिखेंगी, 13 अक्टूबर को सुल्तान ऑफ दिल्ली डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी रिलीज
Posted Date : 17-Sep-2023 3:07:34 am

मौनी रॉय पहली बार वेब सीरीज में दिखेंगी, 13 अक्टूबर को सुल्तान ऑफ दिल्ली डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी रिलीज

लोगों में वेब सीरीज को लेकर बहुत क्रेज है. कोई भी सीरीज आती है वह उसे पहले देखना चाहते हैं फिर सीरीज एक्शन और सस्पेंस से भरी हो तो कोई पीछे नहीं हटता है. ऐसी ही एक वेब सीरीज मिलन लूथरिया लेकर आ रहे हैं. सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीजर आ रिलीज हो गया है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर रिलीज हो गया है और ये लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
सुल्तान ऑफ दिल्ली की बात करें तो 60 के दशक पर आधारित है. ये सीरीज  सुल्तान ऑफ दिल्ली: अर्नब रे द्वारा आरोहण पर आधारित है. इसमें ताहिर अहम किरदार अर्जुन भाटिया का किरदार निभाएंगे जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा. सत्ता की भूख उससे बहुत कुछ करवा लेगी.
टीजर में मौनी रॉय एक एक्ट्रेस के किरदार में नजर आ रही हैं. सीरीज में उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को देखने को मिलेगा. मौनी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- किस्मत के खेल में बाजी मारेगा सिर्फ एक.
मिलन लूथरिया इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने सीरीज को लेकर कहा-सुल्तान ऑफ़ दिल्ली मेरी पहली वेब सीरीज़ है. सेक्सी 60 के दशक में स्थापित. इसमें ग्लैमर, एक्शन, म्यूजिक, दमदार वन लाइनर्स और बेहतरीन मनोरंजन शामिल है. मैं हमेशा अपनी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को एक मनोरंजक अनुभव देने का प्रयास करता हूं. सुल्तान ऑफ दिल्ली एक ऐसी ही खूबसूरत यात्रा है. मैं डिज्नी + हॉटस्टार के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हूं.
सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय के साथ अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया मौजूद हैं। इनके साथ-साथ अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज के सारे एपिसोड 13 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे.

 

अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज में दिखेगा कमाल का वीएफएक्स, खर्च हुए करोड़ों रुपये
Posted Date : 16-Sep-2023 3:09:37 am

अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज में दिखेगा कमाल का वीएफएक्स, खर्च हुए करोड़ों रुपये

अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। मिशन रानीगंज उन्हीं फिल्मों में शुमार है। पिछले कुछ दिनों से उनकी यह फिल्म लगातार चर्चा में है।फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें अक्षय चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे। अब खबर है कि इस फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स देखने को मिलेगा, जो फिल्म देखने के अनुभव को और खास बना देगा।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह फिल्म वीएफएक्स से लबरेज होगी। इससे दृश्य और प्रभावी हो जाएंगे। अक्षय की पिछली फिल्मों हाउसफुल 4 और 2.ह्र की तरह ही इसका वीएफएक्स होने वाला है।फिल्म में तकरीबन 1300 वीएफएक्स शॉट्स हैं। बीते ढाई महीनों से निर्माता कई कंपनियों से इसके वीएफएक्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स पर काम करवा रहे हैं। इन कंपनियों को काम खत्म करने के लिए 22 सितंबर की आखिरी तारीख दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का कुल 45 मिनट का फुटेज करीब ढाई महीने पहले ही वीएफएक्स कंपनियों के पास आ गया था। इसकी शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी थी।इस पर 6-8 करोड़ के आस-पास खर्च आया है। फिल्म का काम कैसा चल रहा है, यह देखने के लिए निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और निर्माता जैकी भगनानी बीच-बीच में वीएफएक्स कंपनी का दौरा करते रहते हैं।फिल्म में कोयले की खदान को कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए दिखाया जाएगा।
वीएफएक्स का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। 22 सितंबर तक इसकी एडिटिंग और कलरिंग का काम पूरा किया जाना है, क्योंकि 6 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होनी है। निर्माताओं ने करीब 1300 शॉट्स लिए थे, जिसमें अक्षय को दाढ़ी वाले लुक में दिखाना था। वह पूरी फिल्म में इसी लुक में नजर आने वाले हैं। निर्माताओं ने अभी 900 शॉट्स फाइनल किए हैं।फिल्म मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था।
फिल्म 13 नवंबर 1989 को रानीगंज कोल फील्ड (पश्चिम बंगाल) में खदान ढहने और बाढ़ आने की सच्ची घटना पर आधारित है। इस हादसे में मजदूरों का समूह जमीन से 350 फीट नीचे खदान में फंस गया था।उस वक्त जसवंत सिंह खदान में इंजीनियर थे। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी।जसवंत को इस बहादुरी के लिए भारत सरकार की ओर से सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से नवाजा गया था।
अक्षय ने अपने करियर में रुस्तम, एयरलिफ्ट, पैडमैन और केसरी जैसी कई फिल्मों में असल जिंदगी के नायकों की भूमिका निभाई। वह केसरी, सिंह इज किंग और सिंह इज ब्लिंग जैसी तमाम फिल्मों में पगड़ी पहने दिख चुके हैं। उन पर पगड़ी जंची भी है।

 

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर जारी, भजन कुमार बनकर छाए विक्की कौशल
Posted Date : 16-Sep-2023 3:09:24 am

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर जारी, भजन कुमार बनकर छाए विक्की कौशल

अभिनेता विक्की कौशल को पिछली बार सारा अली खान के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। उन्हीं में से एक है फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली, जिससे जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।
जैसे कि इसके नाम से ही जाहिर होता है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। ट्रेलर सामने आने के बाद इतना तो साफ हो गया है कि फिल्म कामेडी और इमोशन से भरपूर होने वाली है। इसकी कहानी परिवार के अटूट रिश्ते पर आधारित है।फिल्म विक्की के किरदार वेद व्यास त्रिपाठी उर्फ भजन कुमार और उनके अतरंगी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में मानुषी छिल्लर की झलक भी देखने को मिली, लेकिन इसके आकर्षण का केंद्र विक्की हैं।
द ग्रेट इंडियन फैमिली यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में विक्की और मानुषी के बीच रोमांस दिखाया जाएगा। इसके अलावा मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं।फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार के आसपास घूमती है, जिसमें लड़ाई-झगड़ों के साथ मिल-जुलकर सब काम होते दिखेंगे।
फिल्म का पहला गाना कन्हैया ट्विटर पे आ जा भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूट्यूब पर इसे करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। इसमें विक्की को गायक भजन कुमार के रूप में पेश किया गया है।जन्माष्टमी के मौके पर आए इस गाने में भी भजन कुमार बने विक्की ने खूब वाहवाही बटोरी।इस गाने को नकाश अजीज ने गाया है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और प्रीतम दा ने इसे संगीत दिया है।
विक्की अब जल्द 1971 के युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ पर बन रही फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आने वाली हैं।विक्की निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा का भी हिस्सा हैं। वह शाहरुख खान और तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में भी दिखाई देंगे।इसके अलावा फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम भी उनके खाते से जुड़ी है।

 

महाराजा से विजय सेतुपति का खतरनाक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
Posted Date : 16-Sep-2023 3:09:04 am

महाराजा से विजय सेतुपति का खतरनाक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

जवान की सफलता के बीच विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म महाराजा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें अभिनेता का खतरनाक अंदाज रोंगटे खड़े करने वाला है।
विजय सेतुपति ने अपनी 50वीं फिल्म के लिए निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन के साथ हाथ मिलाया है। इस अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर का नाम महाराजा रखा गया है। इन दिनों विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म जवान से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वहीं, अब महाराजा के फिल्ममेकर ने भी विजय की पॉपुलैरिटी को भुनाने की ठान ली है। अपकमिंग मूवी से एक्टर का फर्ल्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें अभिनेता बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। 
महाराजा के फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय सेतुपति को कसाई का चाकू पकड़े सलूर कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, अभिनेता के शरीर पर खून के धब्बे और बैकग्राउंड में खड़े पुलिस अधिकारी फिल्म के बारे में कुछ गंभीर कहानी का संकेत दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह विजय सेतुपति की एक और बहुमुखी भूमिका होगी, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा। विजय सेतुपति के साथ महाराजा में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नट्टी नटराज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कुरंगु बोम्मई फेम निथिलन स्वामीनाथन विजय सेतुपति की ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। निर्देशक ने पहले ही आश्वासन दिया था कि महाराजा एक अनूठी फिल्म होगी। महाराजा के फर्स्ट लुक पोस्टर ने अपनी रिलीज के साथ ही फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। फिल्म से विजय का लुक देखकर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, विजय सेतुपति दुनिया के नंबर 1 अभिनेता। दूसरे ने लिखा है, एक और मास्टरपीस कैरेक्टर लोड हो रहा है। वहीं, एक अन्य लिखते हैं, लीजेंड अभिनेता विजय सेतुपति सर हमेशा दिल को छूने वाले होते हैं। जवान से अच्छा यह रोल होगा।

 

द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर जारी, कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर से रूबरू कराएंगे विवेक अग्निहोत्री
Posted Date : 14-Sep-2023 3:55:44 am

द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर जारी, कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर से रूबरू कराएंगे विवेक अग्निहोत्री

द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म द वैक्सीन वॉर लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने हालांकि ट्रेलर को सच्ची घटना पर आधारित और मूवी को मास्टरपीस पहले ही बता दिया है। इसमें नाना पाटेकर, अनुपम खेर, रिमी सेन, गिरिजा ओक समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वॉर कोरोना महामारी के दौरान की कहानी दिखा रही है कि कैसे भारत ने अपनी खुद की वैक्सीन बनाई थी। 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी, जो कि इस मूवी की प्रोड्यूसर हैं। वह दोनों फोन पर भारत के साइंटिस्ट के बारे में बात करते हैं। जहां पल्लवी बताती हैं कि देश के वैज्ञानिकों के पास 1 लाख रुपये भी नहीं। इसके बाद नाना पाटेकर अपने बाकी साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर ये कहते हैं कि वह वैक्सीन बनाएंगे। वहीं, पत्रकार की भूमिला में रिमी सेन कहती हैं कि इंडिया 130 करोड़ लोगों की जान बचाने में समर्थ नहीं है। वह ऐसा नहीं कर सकती है।
वैक्सीन बनाने के दौरान साइंटिस्ट्स को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और देश की मीडिया की तरफ से इस पर क्या-क्या कहा जाता है। वह सब इस मूवी में विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया है। हालांकि कुछ चीजें देखकर आपको भी थोड़ा समझ नहीं आएगा कि कौन किसका किरदार निभा रहा है। इस ट्रेलर में वैदिक संस्कृति से भी जोडऩे का प्रयास किया गया है। अंत में सभी महिला साइंटिस्ट्स को लगता है कि वह सभी मरने वाले हैं लेकिन नाना पाटेकर कहते हैं कि ये एक युद्द है और वो सभी सोल्जर्स।
चूहे से लेकर बंदर तक पर इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाता है। उधर पत्रकार बनीं रिमी सेन कहती हैं कि एक राजा था, जो भी कर लो मरता ही नहीं था। उसकी जान एक तोते की गर्दन में अटकी थी, उसे मरोड़ दी और वो मर गया। यहां रिमी, नाना पाटेकर और उनकी वैक्सीन के बारे में बात करती हैं। हालांकि असल में ये किरदार कौन है, ये तो मूवी के रिलीज होने के बाद पता चलेगा। आखिर में देश के नेता अनुपम खेर नाना पाटेकर से सवाल करते हैं कि बताओ वैक्सीन बनेगी या नहीं, तो वो कहते हैं, जरूर बनेगी और जल्द और सबसे ज्यादा सुरक्षित बनेगी। 28 सितंबर को मूवी रिलीज होगी, तब इसकी कहानी पता चलेगी। वैसे ये फुकरे 3 से क्लैश होगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसे टक्कर देगा।

दिलजीत दोसांझ संग फिर बनी जोड़ी शहनाज गिल की जोड़ी, फिल्म रान्ना च धन्ना का ऐलान
Posted Date : 14-Sep-2023 3:55:20 am

दिलजीत दोसांझ संग फिर बनी जोड़ी शहनाज गिल की जोड़ी, फिल्म रान्ना च धन्ना का ऐलान

शहनाज गिल पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।करण बूलानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।अब इस बीच शहनाज ने अपनी नई पंजाबी फिल्म रान्ना च धन्ना का ऐलान कर दिया है।इसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के साथ बनी है। इससे पहले दोनों फिल्म होंसला रख में साथ काम कर चुके हैं।
रान्ना च धन्ना अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमागरों में रिलीज होगी।शहनाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया वरना चीज तो हम थे काम की। फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।रान्ना च धन्ना का निर्देशन अमरजीत सरोन द्वारा किया जा रहा है।फिल्म में सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
शहनाज ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें सभी एक्टर्स का एनिमेशन नजर आ रहा है। दिलजीत दोसांझ किसी राजा जैसे नजर आ रहे हैं और उनके बगल में खड़ीं सोनम बाजवा और शहनाज गिल उनकी रानी लग रही हैं। उनके पीछे भी कुछ लोग महिलाएं दिख रही हैं। पोस्ट के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा, इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया वरना चीज तो थे हम भी काम की।
शहनाज को फिलहाल इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर ढेर सारी मुबारकबाद मिल रही है। एक्ट्रेस को लोग कह रहे हैं कि ये बिग बॉस की सबसे कामयाब कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। 
शहनाज गिल किसी का भाई किसी की जान के बाद और भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में भी शहनाज गिल अपनी छाप छोड़ती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस एक और फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें जॉन अब्राहम और नोरा फतेही लीड रोल मे हैं। इस फिल्म का अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।