मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म तेजस का टीजर जारी, वायुसेना अधिकारी बन खूब जचीं अभिनेत्री
Posted Date : 04-Oct-2023 5:05:13 am

कंगना रनौत की फिल्म तेजस का टीजर जारी, वायुसेना अधिकारी बन खूब जचीं अभिनेत्री

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें वह साउथ के मशहूर सितारे राघव लॉरेंस के साथ नजर आई हैं।इस हॉरर-कॉमेडी के जरिए उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है, वहीं अब वह अपनी अगली फिल्म तेजस की रिलीज की तैयारी में जुट गई हैं।कंगना अब वायुसेना अधिकारी के रूप के में फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर भी जारी हो गया है।
कंगना ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने को तैयार! भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।टीजर में कंगना एक वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की भूमिका में शानदार लग रही हैं। वह एक ऐसी अधिकारी का किरदार निभा रही हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।कंगना ने यह भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस पर जारी होगा।
फिल्म तेजस का नाम भारत में बनने वाले हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नाम पर रखा गया है। इसमें वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि वायुसेना के पायलट देश की रक्षा के लिए किस हद तक जाते हैं और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कंगना इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और अपने किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी ली है।
कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर भी जारी किया और लिखा, जब भी बात देश की आएगी, वो सारी हदें पार कर जाएगी।सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और वीना नायर भी नजर आने वाले हैं।फिल्म पहले 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाले थी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ाकर अब 27 अक्टूबर कर दिया गया है।
तेजस की रिलीज में काफी बार बदलाव हुआ है। बीच में इसकी रिलीज तारीख 20 अक्टूबर तय की गई थी। अगर ऐसा होता तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म गणपत से होती, जो उसी दिन रिलीज होगी।
कंगना तेजस के बाद अपनी फिल्म इमरजेंसी लेकर आ रही हैं, जिसमें वह अभिनय के साथ निर्देशन भी कर रही हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी। उनकी यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित होगी, जिसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन सहित कई सितारे शामिल हैं।इसके अलावा कंगना नोटी बिनोदिनी की बायोपिक का भी हिस्सा हैं।

 

एक्शन-थ्रिलर फिल्म घोस्ट का ट्रेलर आउट, शिव राजकुमार ने गैंगस्टर बन किया दुश्मनों का पत्ता साफ
Posted Date : 03-Oct-2023 3:59:14 am

एक्शन-थ्रिलर फिल्म घोस्ट का ट्रेलर आउट, शिव राजकुमार ने गैंगस्टर बन किया दुश्मनों का पत्ता साफ

कन्नड़ सुपरस्टार शिव कुमार की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म घोस्ट का ट्रेलर हिंदी में आउट हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही फैंस को फिल्म के लिए एक्साइट कर दिया है. फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. शिव कुमार के साथ घोस्ट में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देने वाले हैं.
एक्शन पैक्ड फिल्म घोस्ट के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म में लीड रोल निभाने वाले शिवकुमार एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं जो जेल पर कब्जा करने वाले हैं. वहीं अनुपम खेर का किरदार भी बेहद खास होने वाला है. शिव राजकुमार की पैन इंडिया फिल्म घोस्ट सैंडलवुड की अगली बड़ी फिल्म है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बीरबल फेम श्रीनी ने डायरेक्ट किया है.
शिव कुमार और अनुपम खेर के अलावा फिल्म में जयराम, प्रशांत नारायणन, अर्चना जोइस, सत्य प्रकाश भी नजर आएंगे. ट्रेलर में शिवकुमार का एक्शन से भरपूर अवतार दिखाया गया है. इस तरह एक बार फिर वे स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं अनुपम खेर शिवकुमार के साथ लीड रोल प्ले करते दिखाई दे सकते हैं. 
अनुपम खेर की बात करें तो वे हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में दिखाई दिए हैं. उनकी फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ नाना पाटेकर, रायमा सेन, पल्लवी जोशी और गिरीजा ओक जैसे स्टार्स दिखाई दिए हैं. इसके अलावा अनुपम खेर कंगना रनौत के साथ फिल्म इमरजेंसी में भी दिखाई देंगे जो कि इसी साल 24 लवंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

 

खिचड़ी 2 का ट्रेलर हुआ आउट, एक बार फिर हंसाने की सुनामी लेकर आ रहा पारेख परिवार
Posted Date : 03-Oct-2023 3:58:56 am

खिचड़ी 2 का ट्रेलर हुआ आउट, एक बार फिर हंसाने की सुनामी लेकर आ रहा पारेख परिवार

दर्शकों को एक बार फिर हंसी से लोटपोट करने के लिए पारेख परिवार खिचड़ी 2 लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहा है।छोटे पर्दे पर वर्षों तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद 2010 में फिल्म खिचड़ी आई थी और अब 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आने वाला है। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है, जिसमें टाइगर और पठान के बाद ये परिवार ही एक मिशन पर जाने की तैयारी कर रहा है।
खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान का टीजर रिलीज होते ही छा गया है और प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।टीजर की शुरुआत शाहरुख खान के किरदार पठान और सलमान खान के टाइगर के जिक्र के साथ हुई और इस परिवार को 5 करोड़ रुपये के बदले एक खुफिया मिशन पर जाने के लिए कहा गया।पारेख परिवार मिशन के लिए निकलता तो है पर हिमांशु लापता हो जाता है। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि मिशन पूरा होगा या नहीं।
खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान 17 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में टाइगर 3 की 10 नवंबर को रिलीज के एक हफ्ते बाद पारेख परिवार अपने मिशन पर निकलेगा। हैट्सऑफ प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म के निर्माता जमनादास मजेठिया हैं।इसके लेखन और निर्देशन की कमान आतिश कपाडिय़ा ने संभाली है, जिन्होंने पहले भाग का निर्देशन भी किया था और अब 13 साल बाद इसके दूसरे भाग को पर्दे पर ला रहे हैं।
खिचड़ी में सुप्रिया पाठक हंसा और राजीव मेहता प्रफुल्ल के किरदार में एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं।इनके साथ ही अनंग देसाई बाबूजी तो वंदना पाठक जयश्री की भूमिका में नजर आने वाली हैं।इनके अलावा कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात, परेश गनात्रा, कीकू शारदा और फ्लोरा सैनी भी फिल्म का हिस्सा हैं। मशहूर निर्देशक फराह खान और स्कैम 1992 में नजर आए अभिनेता प्रतीक गांधी भी खास भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
खिचड़ी टीवी शो की शुरुआत स्टार प्लस पर 2002 में हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।इसके बाद इंस्टेंट खिचड़ी नाम से फिर से इसकी टीवी पर वापसी हुई और 2010 में खिचड़ी फिल्म आई।2018 में इस फ्रैंचाइजी की 20 एपिसोड वाली तीसरी सीरीज खिचड़ी स्टार प्लस पर एक बार फिर लौटी थी।खिचड़ी को टीवी के साथ ही सिनेमाघरों में भी खूब प्यार मिला है। इसकी सभी एपिसोड और फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद हैं।
सिनेमाघरों में जल्द ही कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इनमें अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 के साथ ही हाउसफुल 5, वेलकम 3, वॉर 2 और भूल भुलैया 3 शामिल हैं। इनके अलावा पुष्पा 2 का भी दर्शकों को इंतजार है।

 

प्रभास-स्टारर सालार पार्ट 1-सीजफायर की टक्कर शाहरुख की डंकी से, 22 दिसंबर को होगी रिलीज
Posted Date : 02-Oct-2023 4:28:14 am

प्रभास-स्टारर सालार पार्ट 1-सीजफायर की टक्कर शाहरुख की डंकी से, 22 दिसंबर को होगी रिलीज

आदिपुरुष की असफलता के बाद, प्रभास के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सलार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केजीएफ फेम प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सलार एक एक्शन थ्रिलर है.  पहले, मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने का फैसला लेते हुए रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया. वहीं  29 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और इसके मुताबिक ये फिल्म शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी से क्लैश करेगी.
सलार की नई रिलीज़ डेट आई सामने
29 सितंबर को यानी आज  होम्बले फिल्म्स ने प्रभास स्टारर सलार की नई रिलीज की तारीख एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनाउंस कर दी. उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया और लिखा, जल्द ही आ रहा है! सलार सीज फायर वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर, 2023 को.
सलार इस साल के अंत में क्रिसमस वीकेंड के दौरान सिनेमाघरों में शाहरुख खान की डंकी से क्लैश करेगी. पिछले साल ‘डंकी’ रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए  राजकुमार हिरानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, शाहरुख खान आखिर हमने एक साथ फिल्म बनाने का फैसला ले ही लिया. डंकी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं. अगले क्रिसमस पर आपके पास आ रहा हूं. 22.12.23 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगीं.
वैसे साल 2023 शाहरुख खान के लिए शानदार साबित हुआ है. किंग खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ इस साल पहले से ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं. जहां पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.5 करोड़ रुपये रहा था तो वहीं ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसने रिलीज के 22 दिनों में 581.43 करोड़ रुपयों की शानदार कमाई कर ली है और अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रह है.ऐसे में उम्मीद है कि ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी.  
वहीं सलार: पार्ट 1 - सीजफायर में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल प्ले किया है. सलार का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया था, जिसने केजीएफ सीरीज और कांतारा को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में म्यूजिक रवि बसरुर ने दिया है इसकी सिनेमाटोग्राफी भुवन गौड़ा ने की है और एडिटिंग उज्वल कुलकर्णी ने की है.

 

फुकरे 3 के आगे पस्त हुई द वैक्सीन वॉर, जवान का ऐसा रहा हाल
Posted Date : 02-Oct-2023 4:27:49 am

फुकरे 3 के आगे पस्त हुई द वैक्सीन वॉर, जवान का ऐसा रहा हाल

सिनेमाघरों में इस हफ्ते विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर, फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 बढ़त बनाए हुए है।दूसरी और शाहरुख खान की फिल्म जवान का चौथे हफ्ते में भी टिकट खिडक़ी पर जलवा बरकरार है और यह बाकी सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
फुकरे फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त फुकरे 3 कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं।फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.32 करोड़ रुपये हो गया है।
नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म द वैक्सीन वॉर कोरोना वायरस के दौरान देश के वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन बनाने के सफर की कहानी बताती है।12 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 85 लाख रुपये के साथ पहले दिन शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भी फिल्म ने 85 लाख रुपये ही कमाए हैं और अब इसकी कमाई 1.70 करोड़ रुपये हो गई है।
कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 ने भी इसी हफ्ते सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है।हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 8.25 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये कमाए और अब इसकी कुम कमाई 12.75 करोड़ रुपये हो गई है।
शाहरुख की फिल्म जवान का खुमार रिलीज के बाद से ही दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा है।फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 5.13 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कारोबार 587.03 करोड़ रुपये हो गया है।अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।

 

गदर 2 ने रचा इतिहास, बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
Posted Date : 01-Oct-2023 6:04:59 am

गदर 2 ने रचा इतिहास, बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

गदर 2 का जलवा 1 महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।यहां तक कि शाहरुख खान की जवान की सुनामी में भी फिल्म की कमाई कुछ खास प्रभावित नहीं हुई। सिनेमाघरों में डटी हुई इस फिल्म ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अभी तक यह रिकॉर्ड पठान के पास था।
जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, गदर 2 ने भारत में पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (524.53 करोड़ रुपये) को पार कर लिया है और अब यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में पहले स्थान पर है। गदर 2 ने रिलीज के 7वें हफ्ते में 2.75 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ भारत में फिल्म ने 524.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
भले ही गदर 2 ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ डाला हो, लेकिन इसके पीछे शाहरुख की जवान है, जो जल्द ही यह रिकॉर्ड इससे छीन लेगी या यूं कहें कि गदर 2 का यह रिकॉर्ड बस कुछ ही दिनों का है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते और 21वें दिन 4.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ हिंदी वर्जन में अभी से इसने 519.69 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।यह 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई पहली सबसे तेज हिंदी फिल्म भी बन चुकी है।गदर 2 ने 40 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। यह न सिर्फ सनी, बल्कि अमीषा की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी।
बता दें कि गदर 2 अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थीं। भले ही ओह माय गॉड भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है, लेकिन गदर 2 की कमाई के आगे यह बौनी साबित हुई है।जहां गदर 2 ने दुनियाभर में 684 करोड़ रुपये कूट लिए हैं, वहीं ओएमजी 2 महज 221 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है।