मनोरंजन

धांसू एक्शन से भरपूर होगा सलमान-कैटरीना का टाइगर 3 का ट्रेलर, 16 अक्टूबर को होगा रिलीज
Posted Date : 05-Oct-2023 2:21:23 pm

धांसू एक्शन से भरपूर होगा सलमान-कैटरीना का टाइगर 3 का ट्रेलर, 16 अक्टूबर को होगा रिलीज

टाइगर 3 सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाइगर 3 का इंतजार अब कम होता जा रहा है और ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान ने हाल ही में टाइगर 3 का टीजर रिलीज किया था और अब ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. टाइगर 3 के ट्रेलर की जानकारी यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-टाइगर 3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को दहाडऩे के लिए तैयार है. टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
टाइगर 3 का टीजर 27 सितंबर को रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान का दमदार लुक दिखाया गया है. वह टीजर में कहते हैं कि मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं...आज आप सबको ये बताया जा रहा है  कि टाइगर आपका दुश्मन है. टाइगर गद्दार है. टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं.मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था. गद्दार या देशभक्त...जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद.
टाइगर 3 की बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इमरान फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 

 

रजनीकांत की थलाइवर 170 की शूटिंग की घोषणा, फिल्म का पोस्टर जारी
Posted Date : 05-Oct-2023 2:21:08 pm

रजनीकांत की थलाइवर 170 की शूटिंग की घोषणा, फिल्म का पोस्टर जारी

मेगास्टार रजनीकांत की थलाइवर 170 का पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर जारी करते हुए प्रोडक्शन ने इसकी शूटिंग की शुरुआत की घोषणा कर दी है।
पोस्टर में तमिल सुपरस्टार को दिखाया गया है, जिन्हें थलाइवर भी कहा जाता है। वह इसमें गैंगस्टर शैली के खतरनाक लुक में हैं।
उम्र छिपाने की कोई कोशिश नहीं करते हुए, रजनीकांत एक खतरनाक बूढ़े व्यक्ति की तरह दिखते हैं।
मोनोक्रोम पोस्टर में जेलर अभिनेता को उनकी 2016 की गैंगस्टर-एक्शन फिल्म कबाली के समान लुक में दिखाया गया है, जो एक बहुत ही स्टाइलिश काले सूट, थोड़ी कटी हुई दाढ़ी और काले चश्मे के साथ है।
लाइका प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम पर थलाइवर का आकर्षक पोस्टर साझा किया और लिखा, लाइट्स, कैमरा, क्लैप, और एक्शन।
उन्होंने आगे कहा, हमारे सुपरस्टार रजनीकांत और थलाइवर 170 के शानदार कलाकारों के साथ टीम पूरी तरह से उत्साहित है और रोल करने के लिए तैयार है।
फिल्म का अपना बीजीएम अभी निर्माणाधीन है, हालांकि यह कबाली की हार्ड रॉक थीम के समान लगता है और इसमें कुछ औद्योगिक नमूनों के साथ हेवी मेटल संगीत के समान ध्वनि डिजाइन की सुविधा होगी।
अन्य सदस्यों के लुक भी पहले प्रदर्शित किए गए थे, जिनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती और फहद फासिल शामिल थे।
फिल्म का निर्माण सुबास्करन द्वारा किया गया है। इसका निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
दक्षिणी सिनेमा में पैठ बनाते हुए बिग बी कल्कि 2898 एडी में भी अभिनय करेंगे।

 

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग शुरू, 6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 05-Oct-2023 2:20:32 pm

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग शुरू, 6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

ओह माय गॉड 2 की सफलता के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।इस खबर की जानकारी खुद अक्षय ने अपने प्रशंसकों को दी है।
अक्षय ने एक्स हैंडल पर मिशन रानीगंज का प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मिशन रानीगंज के लिए 2 दिन। एडवांस बुकिंग खुल चुकी हैं। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें।मिशन रानीगंज का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है तो वहीं फिल्म की कहानी दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने लिखी है।इसकी कहानी इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है।
मिशन रानीगंज पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल कोयला खदान में कई मजदूरों की जान बचाई थी।इस हादसे में मजदूरों का समूह जमीन से 350 फीट नीचे खदान में फंस गया था। उस वक्त जसवंत ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी।उनको इस बहादुरी के लिए भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से नवाजा गया था।

 

फिल्म मिशन रानीगंज का नया गाना कीमती जारी
Posted Date : 05-Oct-2023 3:57:36 am

फिल्म मिशन रानीगंज का नया गाना कीमती जारी

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अब  मिशन रानीगंज का गाना कीमत जारी कर दिया गया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
मिशन रानीगंज के इस गाने में परिणीति चोपड़ा रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं। अक्षय कुमार भी पंजाबी लुक में हैंडसम लग रहे हैं। गाने को विशाल मिश्रा ने गया और कंपोज किया है, जबकि गाने के लिरिक्स कौशल किशोर ने तैयार किए हैं।
मिशन रानीगंज की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस ने असली सुरंग बनाई। इसके लिए 40 फुट गहरा एक गड्ढा किया गया। प्रोडक्शन टीम्स ने कोयला खदानों की हर जानकारी का सटीक स्टडी करने और उसे रिक्रिएट के लिए एक मिशन शुरू किया। कई हफ्तों तक प्रोडक्शन टीम से लगभग कई लोगों को रियल माइनिंग लोकेशन्स पर भेजा गया ताकि सुरक्षा और सटीकता का ध्यान रखते हुए कहानी से मैच होने वाले सेट को तैयार किए जा सके।
मिशन रानीगंज का प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म के निर्माताओं में वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर का नाम शामिल है। वहीं, डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रुस्तम का डायरेक्शन किया था। फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मिशन रानीगंज रियल लाइफ ड्रामा पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें 48 घंटों में सबसे बड़े कोयला खदान मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दो प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया था।  

 

‘टाइगर नागेश्वर राव’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए रवि तेजा
Posted Date : 05-Oct-2023 3:57:17 am

‘टाइगर नागेश्वर राव’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए रवि तेजा

रवि तेजा ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म ‘इटलू श्रावणी सुब्रमण्यम’ के साथ-साथ ‘इडियट’, ‘वेंकी’, ‘ना ऑटोग्राफ’ और ‘क्रैक’ जैसी कई अन्य फिल्में शामिल हैं. हाल ही में एक्टर ने चिरंजीवी के साथ एक और हिट फिल्म ‘ वाल्टेयर वीरय्या’ दी थी. वहीं अब रवि तेजा ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में स्टुअर्टपुरम के सबसे बड़े चोर के रूप में पूरे भारत के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर, नुपुर सेनन, गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता और मुरली शर्मा ने भी अहम रोल प्ले किया है.
टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए रवि तेजा पहली बार मुंबई आए हैं और आज फाइनली इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर  कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.कुल्हाड़ी से सिर काटने से लेकर लोगों पर यातना देने वाले तरीकों का इस्तेमाल करने तक, वामसी के निर्देशन की यह झलक इस बात की पुष्टि करती है कि फिल्म एक्शन पैक्ड होने वाली है. कहानी दर्शकों को यह भी दिखाएगी कि एक क्रूर अपराधी नागेश्वर राव ने अपने नाम के आगे टाइगर शब्द क्यों लगाया. टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है.
ट्रेलर में स्टुअर्टपुरम नाम की अंधेरी दुनिया दिखाई जाती है जहां अच्छाई का कोई अस्तित्व नहीं है. ट्रेलर वास्तव में स्टुअर्टपुरम नागेश्वर राव के कैरेक्टर को दर्शाता है, जिनकी चलती ट्रेनों में चोरी करने की अपनी शैली है. इसके बाद रवि तेजा की आवाज जाती है जो कहते हैं पुलिसवाले ध्यान दें काकिनाडो से मद्रास जाने वाली सरकार एक्सप्रेस वे में रास्ते में बड़ी चोरी होगी. उधर से पुलिस वाला कहता है कौन है तू. इसके बाद रवि तेजा की आवाज आती है मारने से पहले लूटे से पहले वॉर्निंग देना शौक है. इसके बाद अनुपम खेर की एंट्री होती है जो कहते हैं 25 सालों में इतना सारा क्राइम लिटरेचर लिख दिया. ट्रेलर में नुपुर सेन और रवि तेजा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर दमदार है.
ये फिल्म 70 के दशक के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. वामसी द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म मयंक सिंघानिया और अर्चना अग्रवाल द्वारा को प्रोड्यूस किया गया है. रवि तेजा स्टारर ये पैन-इंडियन फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी स्काई फोर्स में नजर आएंगे अक्षय कुमार, 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 04-Oct-2023 5:06:28 am

देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी स्काई फोर्स में नजर आएंगे अक्षय कुमार, 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार आने वाले दिनों में एक से बढक़र एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इन दिनों वह अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।अब अक्षय ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के खास मौके पर अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक टीजर जारी कर फिल्म के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं अक्षय ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
अक्षय ने टीजर साझा कर लिखा, आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान,जय अनुसंधान। स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। उन्होंने यह भी बताया कि जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी।
यह फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले हवाई हमले में शामिल सभी जवानों की बहादुरी और देशभक्ति को दर्शाएगी। इसी के साथ भारतीय वायु सेना की सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 की पहली बड़ी जंग देखने को मिली थी, जिसमें पाकिस्तान के मंसूबे बड़े खतरनाक थे, लेकिन भारत के आगे उसकी एक न चली। इस युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी बुरी हार का सामना करना पड़ा था। फिल्म में यही जंग देखने को मिलेगी।
फिल्म में अक्षय एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।सूत्रों के मुताबिक, स्काई फोर्स के रूप में अक्षय को एक बड़ी हिट फिल्म मिलने वाली है। ओह माय गॉड 2 के बाद यह फिल्म उनका खोया हुआ स्टारडम वापस लाने में बड़ी मददगार साबित होगी और अक्षय एक बार फिर बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के किंग बनकर उभरेंगे।अभिषेक कपूर इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।वीर पहाडिय़ा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
वीर पहाडिय़ा एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता संजय पहारिया हैं, जो बिजनेसमैन हैं। उनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे हैं। वीर की उम्र 29 साल है। अभिनेत्री सारा अली खान के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।
सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट तमिल फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में भी अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। हेरा फेरी 3 अक्षय के खाते से जुड़ी है।इसके अलावा फिल्म मिशन रानीगंज में वह काम कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की सी शंकरन नायक की बायोपिक के हीरो भी अक्षय ही हैं।अक्षय फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे। वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम कर रहे हैं।