मनोरंजन

फिल्म मिशन रानीगंज का गाना जीतेंगे जारी, अक्षय कुमार और बी प्राक फिर आए साथ
Posted Date : 11-Oct-2023 4:31:48 am

फिल्म मिशन रानीगंज का गाना जीतेंगे जारी, अक्षय कुमार और बी प्राक फिर आए साथ

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने बीते 6 अक्टूबर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। अब अक्षय ने मिशन रानीगंज का नया गाना जारी कर दिया है, जिसे बी प्राक ने गाया है।गाने के बोल कुमार विश्वास ने लिखे हैं।
इससे पहले प्राक ने अक्षय की फिल्म केसरी के लिए तेरी मिट्टी गाना गाया था, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।मिशन रानीगंज की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक 12.15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। इसमें अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।
इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।
मिशन रानीगंज में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।मिशन रानीगंज की कहानी पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है। उन्होंने साल 1989 में पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी।उनको इस बहादुरी के लिए भारत सरकार द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था।

 

गणपत का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन
Posted Date : 11-Oct-2023 4:31:33 am

गणपत का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन

टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म के साथ टाइगर और कृति सैनन की जोड़ी भी दूसरी बार पर्दे पर वापसी करने जा रही है, जिसको लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का अब दमदार ट्रेलर भी जारी हो गया है, जिसमें दोनों सितारों का धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है।
गणपत के ट्रेलर में टाइगर और कृति एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं तो दोनों के बीच रोमांस भी दिखाया गया है।ये एक ऐसा योद्धा की कहानी है, जो अमर है। इसे अमीर और गरीब के बीच की दीवार को गिराना है।फिल्म में टाइगर गुड्डू के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कृति को नानचाकू (एक तरह का हथियार) में माहिर दिखाया गया है।अमिताभ बच्चन भी ट्रेलर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
गणपत पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।इसी दिन दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की फिल्म यारियां 2 भी रिलीज होने वाली हैं।ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर 20 अक्टूबर को इन दोनों फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
टाइगर और कृति ने 2014 में फिल्म हीरोपंती के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।सब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और तभी से प्रशंसकों को उनके फिर से साथ आने का इंतजार था।अब कृति और टाइगर पैन इंडिया फिल्म गणपत के जरिए 9 साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ वापसी करने जा रहे हैं, जो 2 भागों में रिलीज होगी।
गणपत के बाद टाइगर अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इसके अलावा टाइगर की झोली में फिल्म बागी 4 और रैम्बो भी है।कृति अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही पहली फिल्म दो पत्ती में काजोल के साथ नजर आएंगी। वह शाहिद कपूर के साथ भी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा हैं, जो 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।
गणपत के बाद कई सारी एक्शन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें सबसे पहले दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 आएगी। इसके बाद प्रभास की फिल्म सालार, रणबीर कपूर की एनिमल और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

जूनियर एनटीआर की देवरा दो भागों में होगी रिलीज, सैफ अली खान और जाह्नवी भी दिखेंगी
Posted Date : 09-Oct-2023 4:48:29 am

जूनियर एनटीआर की देवरा दो भागों में होगी रिलीज, सैफ अली खान और जाह्नवी भी दिखेंगी

जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में हैं।इसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।ताजा खबर यह है कि एनटीआर की देवरा एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी।फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगा। हालांकि, फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कोराताला ने अपने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दर्शकों को यह जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं कि देवरा दो भागों में रिलीज होगी और फिल्म का पहला भाग अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।देवरा के जरिए जाह्नवी अपना तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं और उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर ली है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
अपने संदेश को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा, इसलिए, हमने इस बड़ी कहानी और कैनवास को दो भागों में बताने का निर्णय लिया। कहानी आकार में नहीं बदलेगी, लेकिन बड़े पैमाने पर विकसित होगी। देवरा अब तक के सबसे बड़े कैनवासों में से एक होगा।
देवरा को अत्यधिक भव्यता और विशाल विश्व निर्माण के साथ एक विशाल तमाशा माना गया है जो बहुत सारी विद्या और चरित्र विकास से भरा है।
देवरा के संबंध में अधिकांश विवरण गुप्त हैं और एनटीआर जूनियर की अपनी भूमिका पर सवाल है कि क्या वह नायक हैं या विरोधी नायक हैं।
फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, शाइन टॉम चाको, मेरा श्रीकांत और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है, और नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और आर रत्नावेलु छायाकार हैं।

 

जवान ने रचा इतिहास, बनी दुनियाभर में 1,100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
Posted Date : 09-Oct-2023 4:48:14 am

जवान ने रचा इतिहास, बनी दुनियाभर में 1,100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म

शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. लगातार इतिहास रच रही इस फिल्म ने अब एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं आखिर ‘जवान’ ने अब क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने घरेलू बजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गर्दा उड़ाया है. फिल्म में विक्रम राठौड़ और उसके बेटे की कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसने जमकर कलेक्शन किया. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ ‘जवान’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
शुक्रवार शाम को ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शेयर किया कि जवान ने अब 1100 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली फिल्म बनकर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।.पोस्ट में शेयर किया गया कि जवान की कमाई अब 1103.27 करोड़ हो गई है. कलेक्शन की डिटेल के मुताबिक इंडियन नेशनल बॉक्स ऑफिस 619.92 करोड़ रहा, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 369.90 करोड़ रहा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, जवान, हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है अभी अपने टिकट बुक करें! जवान को सिनेमाघरों में देखें - हिंदी, तमिल और तेलुगु में.
बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान ने विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आज़ाद का डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. नयनतारा ने इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया है. वहीं विजय सेतुपति फिल्म में विलने के किरदार में नजर आए हैं. वहीं प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान और आलिया कुरैशी ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.

 

लियो का ट्रेलर जारी, संजय दत्त से भिड़े थलापति विजय; खूंखार अवतार ने जीता दिल
Posted Date : 07-Oct-2023 3:42:25 am

लियो का ट्रेलर जारी, संजय दत्त से भिड़े थलापति विजय; खूंखार अवतार ने जीता दिल

पिछले काफी समय से फिल्म लियो सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय इससे जुड़े हैं, जो एक से बढक़र एक फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं।अब वह लियो लेकर आ रहे हैं, जो एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। संजय दत्त भी इस फिल्म से जुड़े हैं। अब नई खबर ये है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म में एक्शन से लेकर ड्रामा, वो सबकुछ है, जिसकी उम्मीद विजय के प्रशंसक उनसे करते हैं।एक तरफ जहां उनका ताबड़तोड़ एक्शन ध्यान खींचता है, वहीं संजय के साथ उनका टकराव भी देखते ही बनता है।संजय की दमदार झलक देखने को मिली है, वहीं शेर की तरह दहाड़ते विजय का खौफनाक अवतार भी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता बढ़ाता है।बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है और अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन संग विजय की जोड़ी भी जंच रही है।
इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिनकी कैथी, विक्रम और मास्टर जैसी पिछली फिल्में हिट हुई हैं।अब वह विक्रम की सफलता के बाद लियो दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। विजय और कनगराज इससे पहले मास्टर में साथ काम कर चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 16 करोड़ रुपये में बिके हैं। यह केरल में किसी भी गैर-मलयालम फिल्म के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में अनुराग के अलावा निर्देशक, मैसस्किन और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।अनुराग ने खुद लोकेश की किसी फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी। वह लोकेश की फिल्मों से काफी प्रभावित थे।लियो मूल रूप से तमिल में बनी है, लेकिन इसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
बॉलीवुड के कई सितारे साउथ की फिल्मों में दिखने वाले हैं। सैफ अली खान को जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा जाएगा। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी कल्कि 2898 एडी तो अर्जुन रामपाल अभिनता नंदमुरी बालकृष्णा की फिल्म भगवंत केसरी में दिखेंगे।
विजय ने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म नालया थीरपू थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी।उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।विजय को आखिरी बार फिल्म वारिसु में देखा गया था, जो सुपर-डुपरहिट रही थी। वह मास्टर, मर्सल, बिगिल, सरकार और थुप्पक्की जैसी कई सफल फिल्मों से दर्शकों को अपना मुरीद बना चुके हैं।

वॉर 2 में पहली बार साथ आएगी सलमान, शाहरुख और ऋतिक की तिकडी, होगा एक्शन का धमाका
Posted Date : 07-Oct-2023 3:42:07 am

वॉर 2 में पहली बार साथ आएगी सलमान, शाहरुख और ऋतिक की तिकडी, होगा एक्शन का धमाका

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इसलिए इसकी दूसरी किस्त को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों का उत्साह दोगुना कर देगी।दरअसल, निर्देशक अयान मुखर्जी ने सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को अपनी इस फिल्म में साथ लाने की बड़ी जिम्मेदारी उठाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अयान इसी महीने वॉर 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सेट पर इसका मुहूर्त भी हो चुका है।ऋतिक फिलहाल फिल्म फाइटर की शूटिंग के लिए इटली में हैं। वह जल्द ही वॉर 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए भारत आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीच जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए कियारा आडवाणी के नाम पर मोहर लग चुकी है।
सूत्र ने बताया कि वॉर 2 कई मायनों में दिलचस्प होने वाली है। सबसे बड़ी वजह यह है कि अयान इस फिल्म से पहली बार शाहरुख, सलमान और ऋतिक को पर्दे पर साथ ला रहे हैं यानी एक्शन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।फिल्म में वाईआरएफ यूनिवर्स के तीनों जासूसों पठान, टाइगर और कबीर को साथ देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है।यह स्पाई यूनिवर्स की अयान के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है।
अयान ने 2009 में 26 की उम्र में फिल्म वेकअप सिड से निर्देशन की शुरुआत की। हालांकि, इससे पहले वह शाहरुख की स्वदेश और कभी अलविदा ना कहना के सहायक निर्देशक रह चुके थे। ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र उन्हीं के निर्देशन में बनी।
बता दें कि वॉर 2 में एनटीआर विलेन बने हैं और खास बात यह है कि वह इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वॉर 2 में ऋतिक के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि आदित्य चोपड़ा अपने स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म टाइगर 3 में एनटीआर का परिचय दर्शकों को कराने वाले हैं।फिल्म में सलमान उर्फ टाइगर, वॉर 2 के खलनायक यानी एनटीआर का परिचय कराते दिखेंगे।
वॉर 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जुगलबंदी कमाल की थी। इसमें ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका में थे।फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने आदित्य के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी।175 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।