मनोरंजन

सलमान की टाइगर 3 ने दुनियाभर में पार किया 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा
Posted Date : 16-Nov-2023 4:56:55 pm

सलमान की टाइगर 3 ने दुनियाभर में पार किया 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।फिल्म को दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं।अब सलमान ने टाइगर 3 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी और सारा श्रेय दर्शकों को दिया।
सलमान ने बताया, मैं टाइगर 3 को मिल रहे बेशुमार प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा करूंगा और उन्हें ही सारा श्रेय दूंगा। दर्शकों ने फिल्म को शानदार शुरुआत दी और मुझे खुशी है कि टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग भी सफल रहा। यह फिल्म मेरे दिल के करीब है।उन्होंने कहा, फिल्म को इस तरह का प्यार मिलता देखना वाकई खास है। उम्मीद है कि फिल्म दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी।
सलमान की टाइगर 3 ने अब तक सिर्फ भारत में 146 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।इस खबर की पुष्टि यशराज फिल्म्स की ओर से की गई है।उन्होने लिखा, उत्सवों से भरा सप्ताह। टाइगर 3 दिलों और सिनेमाघरों पर राज कर रही है। फिल्म को अपने नजदीकी बड़ी स्क्रीन पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखें।

 

12वीं फेल की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी
Posted Date : 16-Nov-2023 4:56:36 pm

12वीं फेल की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल को सिनेमाघरों में रिलीज का यह तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।भले ही सलमान खान की टाइगर 3 के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद 12वीं फेल की कमाई में असर पड़ा हो, लेकिन फिल्म का जादू दर्शकों के बीच कम नहीं हुआ है।12वीं फेल ने 19वें दिन भी करोड़ों में कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के 19वें दिन (मंगलवार) 1.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34.65 करोड़ रुपये हो गया है।12वीं फेल अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है।इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी अहम भूमिकाओं में हैं।इस फिल्म को लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
पेशेवर जिंदगी के अलावा विक्रांत मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेता जल्द पिता बनने वाले हैं।विक्रांत की पत्नी और अभिनेत्री शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी साझा की थी।विक्रांत और शीतल की मुलाकात ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर हुई थी।दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी, 2022 में शादी की थी।

 

ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित लाल सलाम का टीजऱ रिलीज़
Posted Date : 16-Nov-2023 5:23:27 am

ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित लाल सलाम का टीजऱ रिलीज़

दिवाली के शुभ अवसर पर, लाइका प्रोडक्शंस के तहत ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम की टीम ने एक गहन और मनमोहक टीजऱ का अनावरण किया। यह भारतीय तमिल भाषा का खेल नाटक, ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा लिखित और निर्देशित और सुबास्करन अल्लिराजाह के बैनर लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें खुद रजनीकांत द्वारा एक उल्लेखनीय विस्तारित कैमियो है।
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों को रोमांचित करते हुए फिल्म के टीजऱ का अनावरण करने से पहले दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। टीजऱ मुंबई में होने वाली घटनाओं को स्पष्ट रूप से चित्रित करता है, जो क्रिकेट-केंद्रित सेटिंग में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झड़पों के नतीजों पर प्रकाश डालता है। यह दो उत्साही क्रिकेट प्रेमियों की कहानी बताती है - एक हिंदू, दूसरा मुस्लिम - जो अपनी धार्मिक असमानताओं से प्रेरित होकर क्रिकेट के मैदान पर दुश्मनी और ईर्ष्या को बढ़ावा देते हैं।
कहानी का सार रजनीकांत द्वारा चित्रित मोइनुद्दीन भाई और बढ़ते तनाव को हल करने की उनकी खोज के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजऱ में परस्पर विरोधी समुदायों के बीच संवाद और सुलह प्रयासों में शामिल होकर क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए मोइनुद्दीन भाई के संघर्ष को दिखाया गया है।
निर्माता दर्शकों को मोइनुद्दीन भाई के प्रयासों को देखने के लिए लाल सलाम के बारे में गहराई से जानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिसका उद्देश्य दोनों समुदायों में निहित स्वार्थों और राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित धार्मिक शत्रुता के साथ युवा दिमागों में जहर भरने से रोकना है। यह फिल्म पोंगल 2024 के लिए स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत युवा क्रिकेटरों की भूमिका निभाएंगे। आकर्षण को बढ़ाते हुए, फिल्म में महान क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का एक कैमियो है। लाल सलाम तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में एक भव्य बहुभाषी रिलीज के लिए तैयार है।

 

टाइगर 3 हुई 100 करोड़ रुपये के पार, दूसरे दिन बनी सबसे ज्यादा कमाऊ हिंदी फिल्म
Posted Date : 16-Nov-2023 5:23:07 am

टाइगर 3 हुई 100 करोड़ रुपये के पार, दूसरे दिन बनी सबसे ज्यादा कमाऊ हिंदी फिल्म

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को भले ही समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है।जहां पहले दिन इसने जबरदस्त कमाई के साथ अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन उससे भी ज्यादा धुआंदार कमाई की और फिल्म ने जवान तक को धूल चटा दी। जवान को पीछे छोड़ते हुऐ टाइगर 3 अब तक की दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसने 57.5 करोड़ रुपये कूटे। इसी के साथ यह दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।शाहरुख खान की जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं भारत में टाइगर 3 की कमाई 2 दिन में लगभग 102 करोड़ रुपये हो गई है और दुनियाभर में इसने 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी टाइगर 3 का डंका बज रहा है।यशराज फिल्म्स ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए टाइगर 3 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी, जिसमें लिखा गया, दिवाली के दिन रचा गया इतिहास। दुनियाभर से प्यार मिल रहा है।टाइगर 3 ने दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का कारोबार किया और यह पहली हिंदी फिल्म बन गई, जिसने दिवाली के दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।
टाइगर 3 से पहले अब तक 2019 में आई भारत सलमान की पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी। भारत की पहले दिन की कमाई 42.30 करोड़ रुपये थी। खास बात यह है कि भारत में भी उनके साथ कैटरीना कैफ ही थीं।
टाइगर 3 में शाहरुख और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है। इसमें इमरान हाशमी के किरदार को भी जमकर वाहवाही मिल रही है। वह फिल्म में विलेन बने हैं।टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।इससे पहले फ्रैंचाइजी की एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं और कमाल की बात यह है कि इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। ट्रेड पंडितों की मानें तो अगर यह इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो बेशक ये सलमान और कटरीना के फिल्मी करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। सलमान-कैटरीना की फिल्म का जश्न प्रशंसक त्योहार की तरह मना रहे हैं। सिनेमाघरों में जश्न जैसा माहौल बन चुका है। टाइगर 3 देखने पहुंचे सलमान के प्रशंसकों ने खचाखच भरे सिनेमाघरों में ही आतिशबाजी शुरू कर दी थी।

 

तमिल हॉरर सीरीज़ द विलेज का टीजर आया सामने, 24 नवंबर को प्राइम वीडियो होगी स्ट्रीम
Posted Date : 15-Nov-2023 2:23:58 am

तमिल हॉरर सीरीज़ द विलेज का टीजर आया सामने, 24 नवंबर को प्राइम वीडियो होगी स्ट्रीम

प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली तमिल हॉरर, ऑरिजिनल सीरीज़ द विलेज के प्रीमियम की तारीख की घोषणा कर दी है.  लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था. मिलिंद राऊ के डायरेक्शन में बनी द विलेज एक हॉरर सीरीज है, जो अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी, और शमिक दासगुप्ता के इसी नाम के ग्राफिक हॉरर उपन्यास पर आधारित है.
शो का टीजर सामने आ गया है.  इस शो की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए बड़े ही कठिन मिशन पर निकलता है. स्टूडियो शक्ति प्रोडक्शंस के बैनर तले बी.एस. राधाकृष्णन द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को मिलिंद राऊ, धीरज वैद्य और दीप्ति गोविंदराजन ने लिखा और क्रिएट किया है.
इस सीरीज़ में लोकप्रिय तमिल अभिनेता आर्य मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ दिव्या पिल्लई, आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पी.एन. सनी, मुथुकुमार के., कलैरानी एस.एस., जॉन कोक्कन, पूजा , वी. जयप्रकाश, अर्जुन चिदम्बरम, और थलाइवासल विजय जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी बेहद अहम किरदार निभाए हैं.
द विलेज सीरीज़ 24 नवंबर को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर तमिल में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है. वहीं  इसके सबटाइटल अंग्रेजी में भी उपलब्ध हैं. 

 

कड़क सिंह से पंकज त्रिपाठी की पहली झलक आई सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देगी दस्तक
Posted Date : 15-Nov-2023 2:23:37 am

कड़क सिंह से पंकज त्रिपाठी की पहली झलक आई सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देगी दस्तक

हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें पंकज त्रिपाठी का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाने वाले पंकज आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
इस बीच पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म कडक़ सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद पंकज त्रिपाठी  का नाम चर्चा का विषय बन गया है।
बतौर अभिनेता पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो अपने अभिनय की शानदार छाप हर फिल्म में छोड़ते हैं। फैंस पंकज त्रिपाठी को फिल्मों में देखना काफी पसंद करते हैं फिर चाहे वो साइड रोल में हो या फिर लीड भूमिका में।
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीजी मिर्जापुर से कालीन भइया के रूप में फैंस का दिल जीतने वाले पंकज आने वाले समय में फिल्म कडक़ सिंह से धमाल मचाएंगे। इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स की तरफ से शेयर कर दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने कडक़ सिंह के इस लेटेस्ट पोस्टर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।
इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- कहानियां कई लेकिन सच सिर्फ एक क्या कडक़ सिंह झूठ की तलाश करने में सफल होगा। पंकज त्रिपाठी के इस पोस्टर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कडक़ सिंह एक सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है।
दरअसल फिल्म कडक़ सिंह में एक्टर पंकज त्रिपाठी वित्तीय अपराध विभाग के ऑफिसर की भूमिका को निभा रहे हैं, जिसका नाम एके श्रीवास्तव है। इस फिल्म में पंकज तमाम घोटालों का पर्दाफाश करते हुए नजर आएंगे। मूवी कडक़ सिंह का डायरेक्शन मशहूर निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।