मनोरंजन

साउथ की जासूसी-थ्रिलर फिल्म जी2 में हुई बनिता संधू की एंट्री
Posted Date : 04-Dec-2023 3:44:51 pm

साउथ की जासूसी-थ्रिलर फिल्म जी2 में हुई बनिता संधू की एंट्री

भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू अब साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम जी2 ने अपनी आगामी फिल्म के लिए बनिता को कास्ट करने की घोषणा की है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार करेंगे. बनिता संधू ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म अक्टूबर से की थी. इस फिल्म में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद वह तमिल फिल्म अदिथ्या वर्मा और अमेरिकी टीवी सीरीज पेंडोरा में भी नजर आईं.
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि बनिता इस फिल्म के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनमें ग्लोबल अपील है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. बनिता के फैंस उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बारे में बात करते हुए, बनिता ने कहा, यह मेरी पहली अखिल भारतीय फिल्म है और मैं ऐसी अविश्वसनीय, दूरदर्शी टीम के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह ऐसी भूमिका है जो मैंने पहले कभी नहीं की है। मैं दर्शकों के सामने बिल्कुल नए अवतार में आऊंगी। इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए रचनात्मक आनंद होगा।
जी2 का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल, पीपल मीडिया फैक्टरी, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर कर रहे हैं। वहीं विनय कुमार सिरिगिनेडी अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह 2024 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।बता दें, 2018 में गुडाचारी सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में निर्माताओं ने इंटेलिजेंट खिलाड़ी के रूप में इसे हिंदी में डब किया था।
फिल्म का विवरण गुप्त रखा गया है, इसलिए अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

 

एनिमल के आगे सैम बहादुर ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार
Posted Date : 03-Dec-2023 6:40:49 pm

एनिमल के आगे सैम बहादुर ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ बीत दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हुई है. भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की रियल लाइफ बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रणबीर की फिल्म का क्रेज तो सातवें आसमान पर है बावजूद इसके विक्की कौशल की फिल्म को भी रिलीज के पहले दिन दर्शकों से प्यार मिला है. इसी के साथ फिल्म ने ‘सैम बहादुर’ शानादर ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल के लीड रोल वाली इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की एनिमल से हुआ है. बावजूद इसके ‘सैम बहादुर’ भी दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रही है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के अपने किरदार से काफी इंप्रेस किया है और सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ भी हो रही है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर ‘सैम बहादुर की कमाई के शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 6.25 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ की शुरुआत काफी धीमी रही है. जहां एनिमल ने 60 करोड़ से ओपनिंग की है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ का पहले दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि फिल्म की सराहना हो रही है और ऐसे में इस फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. अब हर किसी की निगाह बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है देखने वाली बात होगी कि ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ अपनी कमाई में कितने करोड़ जोड़ पाती है.  

 

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हो गई वापसी,नए शो का प्रोमो जारी कर किया ऐलान
Posted Date : 03-Dec-2023 6:40:33 pm

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हो गई वापसी,नए शो का प्रोमो जारी कर किया ऐलान

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी दर्शकों को बड़ी पसंद आती थी। कामेडी नाइट्स विद कपिल में जब सुनील गुत्थी बनकर आते थे तो शो देखने का मजा दोगुना हो जाता था।हालांकि, फिर दोनों कलाकारों के बीच झगड़ा हुआ। लिहाजा सुनील ने कपिल का शो छोड़ अपना रास्ता अलग कर दिया। बावजूद इसके प्रशंसक दोनों को पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब थे।अब आखिरकार प्रशंसकों का यह इंतजार खत्म हो गया है।
कपिल और सुनील दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की घोषणा की है।कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक प्रोमो जारी कर लिखा, दिल थाम के बैठिए, जिस घड़ी का इंतजार था, वो आ गई है। हम साथ आ गए हैं, सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स के नए शो में।शो में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अनुकल्प गोस्वामी भी दर्शकों को गुदागुदाएंगे, जो वीडियो में भी नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में सुनील और कपिल फ्लाइट में हुई अपनी लड़ाई का भी जिक्र करते हैं। कपिल कहते हैं कि वे साथ लौट रहे हैं। तभी सुनील तंज कसते हैं कि ऑस्ट्रेलिया रहने देते हैं। फिर वो ये भी कहते हैं कि इस बार बाय रोड जाएंगे फ्लाइट से नहीं।कपिल ने कुछ ही दिन पहले अपने इस शो का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि फॉर्मेट से लेकर घर तक, शो में कई बदलाव आएंगे, लेकिन मंडली पुरानी रहेगी।
सुनील द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर भी खूब मशहूर हुए थे। उनके बाहर होने से शो की टीआरपी काफी प्रभावित हुई थी।दोनों के बीच विवाद काफी चर्चा में रहा था। 2017 में ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में सुनील और कपिल के बीच झड़प हो गई थी। कहा जाता है कि कपिल ने तुनकमिजाजी में सुनील पर हाथ भी उठा दिया था। इसी वजह से सुनील ने उनका शो छोड़ दिया था।
कपिल ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने सुनील के साथ लड़ाई की, ठीक है, लेकिन मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही मैं उनसे असुरक्षित था।उन्होंने कहा था, मैं गुस्सैल स्वभाव का था और यह बात मैं मानता हूं। यह मेरे खून में था। मैं बहुत गुस्सैल था। मैं जोश से प्यार करता हूं और जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं अपना आपा खो देता हूं। हालांकि, अब मैं ऐसा नहीं हूं।

 

शाहरुख खान की डंकी का गाना निकले थे कभी हम घर से जारी
Posted Date : 02-Dec-2023 2:36:36 pm

शाहरुख खान की डंकी का गाना निकले थे कभी हम घर से जारी

शाहरुख खान की फिल्म डंकी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर फैंस आंखे गड़ाए बैठे हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं, अब धीरे-धीरे फिल्म के गाने और नए-नए टीजर रिलीज हो रहे हैं. अब फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है.
आज के दिन किंग खान के फैंस को डबल सरप्राइज मिला है. फिल्म के ड्राप 3 के साथ फिल्म का नया गाना निकले थे कभी हम घर से रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आजाव दी है, जिसे सुन कोई भी मगन हो सकता है. हालांकि, गाना अभी सिर्फ लिरिक्स फॉर्म में है. लेकिन इसके बोल इतने कमाल के हैं जो किसी का भी दिल छू लेगें. 
ये गाना एक खूबसूरत कहानी को बुनता है और फिल्म में भावनाओं की एक परत जोड़ता है, जो चार दोस्तों की शानदार कहानी और उनकी विदेश तक पहुंचने की कोशिश को बयां करता है।  ये गाना वतन की यादों की गहराईयों में समा जाता है, जिसे अपने देश से दूर होकर एक अच्छे भविष्य की खोज में निकलें हर एक शक्स द्वारा दिल की गहराई से महसूस किया जा सकता है।
शाहरुख खान की फिल्म असल जीवन की कहानियों से प्रेरित दोस्ती की एक कहानी है. इस गाने में भी वो साफ नजर आ रहा है. गाना हार्डी, मनु, बुग्गू और बल्ली द्वारा अपने घर और दोस्तो और परिवार वालो को देखने की चाहत को बयान करता
है।
फिल्म की बात करें तो, इसमें शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नु, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी  और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है तो वहीं गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. डंकी 22 दिसंबर को 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

 

सालार का दमदार ट्रेलर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ धांसू अवतार में छाए प्रभास
Posted Date : 02-Dec-2023 2:36:11 pm

सालार का दमदार ट्रेलर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ धांसू अवतार में छाए प्रभास

प्रभास पिछले काफी समय से अपनी फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।एक ओर प्रशंसक फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हो चुका है। अब आखिरकार इसका ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें प्रभास के शानदार अंदाज ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कैसा है।
सालार की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) के इर्द-गिर्द घूमती है।इसमें दिखाया गया है कि देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।ट्रेलर में प्रभास एक्शन अवतार में धांसू लग रहे हैं तो पृथ्वीराज ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है।इसके अलावा फिल्म में वीएफएक्स और एक्शन को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है।
बातचीत में निर्देशक प्रशांत ने बताया था कि दोस्ती की मूल भावना वाली इस फिल्म के पहले भाग में वे केवल आधी कहानी ही बताने वाले हैं। इन दोनों दोस्तों के इस सफर को 2 फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच लाया जाएगा।
सालार में प्रभास और पृथ्वीराज के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी सहित कई शानदार सितारे शामिल हैं।इसके अलावा फिल्म में गदर 2 में दिखाई दी अभिनेत्री सिमरत कौर भी एक गाने में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण विजय किरगंदूर ने अपने होम्बले फिल्म्स बैनर के तले किया है, जो केजीएफ और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। प्रभास की यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया।इसके बाद 22 दिसंबर की तारीख तय हुई, जिस दिन शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज होनी है।ऐसे में खबरें आने लगीं कि निर्माता एक बार फिर रिलीज तारीख में बदलाव करने का विचार बना रहे हैं।हालांकि, ऐसे नहीं हुआ और अब दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।
डंकी और सालार से पहले हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के बीच टक्कर हुई है। इससे पहले सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 की भिड़ंत हुई थी।
सालार के बाद प्रभास एक और फिल्म के लिए प्रशांत के साथ सहयोग करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है दिल राजू इस फिल्म के निर्माता होंगे।अभिनेता दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी का हिस्सा हैं, जो अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।प्रभास फिल्म कन्नप्पा के साथ 16 साल बाद नयनतारा के साथ भी पर्दे पर वापसी करेंगे तो वह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी दिखाई देंगे।

 

पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नई झलकियां आईं सामने
Posted Date : 02-Dec-2023 5:52:05 am

पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नई झलकियां आईं सामने

भानुशाली प्रोडेक्शन की पहली बायोपिक ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ से हिंदी सिनेमा में धूम मचाने वाले निर्माता विनोद भानुशाली अपनी अगली बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल में हैं.  इसके साथ उन्होंने नई झलकियां साझा की हैं।
फिल्म से पंकज त्रिपाठी का पहला लुक सामने आने के बाद से ही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ चर्चा में है. इस फिल्म को रवि जाधव ने निर्देशित किया है और इसे रवि ने ही ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है. फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली की पिछली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ राजस्थान के वकील पी सी सोलंकी पर बेस्ड थी, जिसमें उन्होंने आसाराम बापू को सजा दिलाई थी. फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
इस साल के फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों में सबसे ज्यादा पांच पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ ने हर किसी का दिल जीत लिया. अब निर्माता विनोद भानुशाली अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक से फिर धूम मचाएंगे. भानुशाली ने तय कर लिया था कि अगर ये फिल्म पंकज त्रिपाठी नहीं करेंगे तो वह यह फिल्म बनाएंगे ही नहीं. 
रिपोर्ट के मुताबिक भानुशाली स्टूडियोज के पास बायोपिक फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें से शेर सिंह राणा की बायोपिक का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा कम से कम चार और बायोपिक पर भानुशाली स्टूडियोज की क्रिएटिव टीम काम कर रही है.