मनोरंजन

विष्णु मांचू की कन्नप्पा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया
Posted Date : 10-Dec-2023 1:35:28 pm

विष्णु मांचू की कन्नप्पा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया

वर्तमान में न्यूज़ीलैंड की लुभावनी पृष्ठभूमि पर निर्माण में, महाभारत धारावाहिक प्रसिद्धि के प्रशंसित मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित विष्णु मांचू का महत्वाकांक्षी उद्यम, कन्नप्पा, एक शानदार दृश्य पेश करने के लिए तैयार है। हाल ही में अनावरण किए गए फर्स्ट लुक पोस्टर में विष्णु मांचू को दिखाया गया है, तीर तीरों के झरने के बीच आसमान की ओर इशारा कर रहा है, जो नदी और घने जंगल में एक शिवलिंग को चतुराई से प्रतिबिंबित कर रहा है - फिल्म की थीम के साथ एक दृश्य संरेखण।
कैप्शन के साथ, सबसे बहादुर योद्धा। द अल्टीमेट डिवोटी में कन्नप्पा के चरित्र को जीवंत रूप से जीवंत किया गया है, जो इस सिनेमाई प्रयास के अखिल भारतीय सार पर जोर देता है। अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, नयनतारा, शिव राजकुमार, सरथकुमार और मधुबाला समेत कई शानदार कलाकार शामिल हैं। कन्नप्पा का भव्य बजट 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवा एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है।
पारुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोटा प्रसाद की प्रतिभाशाली तिकड़ी द्वारा लिखित, स्टीफन डेवेसी और मनीशर्मा की संगीत प्रतिभा इस परियोजना को लेकर प्रत्याशा बढ़ाती है। जैसे-जैसे निर्माण शुरू हो रहा है, बहुप्रतीक्षित फिल्म कन्नप्पा के बारे में अधिक दिलचस्प जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

 

कड़क सिंह से पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी ने जमाया रंग, अंत तक बांधे रखेगा सस्पेंस
Posted Date : 09-Dec-2023 2:10:40 pm

कड़क सिंह से पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी ने जमाया रंग, अंत तक बांधे रखेगा सस्पेंस

पंकज त्रिपाठी को पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक रहते हैं तो अब वह अपनी फिल्म कडक़ सिंह के साथ हाजिर हो गए हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेता का अलग अवतार देखने को मिला है।8 दिसंबर को जी5 पर दस्तक देने वाली इस फिल्म के निर्देशन की कमान पिंक और लॉस्ट जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने संभाली है।आइए अब जानते हैं कि पंकज की यह फिल्म कैसी है।
फिल्म की शुरुआत वित्तीय अपराध विभाग के अधिकारी एके श्रीवास्तव (पंकज) से होती है, जो खुद को एक अस्पताल में पाता है, जहां उसे भूलने की बीमारी के बारे में पता चलता है।अब उसके साथ क्या हुआ और वह अस्पताल में कैसे पहुंचा, उसे कुछ याद नहीं है। ऐसे में उसके आसपास 4 अलग-अलग कहानियां शुरू होती है।इसमें उसकी बेटी साक्षी (संजना संघी), प्रेमिका नैना (जया अहसन), सहकर्मी अर्जुन (परेश पाहुजा) और बॉस त्यागी (दिलीप शंकर) शामिल है।
इसके बाद श्रीवास्तव उर्फ कडक़ सिंह अस्पताल की नर्स (पावर्थी थिरोवोथु) के साथ मिलकर यह पता लगाने में जुट जाता है कि सच्चाई क्या है और वह किस पर विश्वास कर सकता है।साथ ही उसे चिटफंड घोटाले के बारे में पता चलता है और वो अतीत के बिखरे हुए पन्नों को समेटकर उसे सुलझाने की कोशिश करता है।अब कडक़ सिंह इस पहेली को सुलझा पाएगा या इसमें ही उलझा रहेगा, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
पंकज ने इस फिल्म के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाते हैं और उसे अपना बना लेते हैं। शुरू से लेकर अंत तक पंकज अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं।संजना भी बेटी की भूमिका में अच्छी लगती हैं और अपने हाव-भाव को बखूबी पर्दे पर दर्शाती हैं।पंकज की प्रेमिका के रूप में जया, नर्स बनी पावर्थी और सभी सहायक किरदारों का प्रदर्शन भी बढिय़ा हैं।
निर्देशक अनिरुद्ध, विराफ सरकारी और रितेश शाह द्वारा लिखित इसकी कहानी पूरी फिल्म में आगे-पीछे चलती है। जब भी कोई नया पात्र श्रीवास्तव से मिलता है तो उसके साथ की कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है, जिसे बड़ी ही कुशलता से निर्देशक दिखाने में सफल रहे।2 घंटे 8 मिनट की यह फिल्म अपना सस्पेंस बनाए रखने में कामयाब रहती हैं और अंत तक आपको बांधे रखती है। अस्पताल में दिखाया गया हंसी-मजाक फिल्म को थोड़ा हल्का महसूस कराता है।
फिल्म में सभी कलाकारों का प्रदर्शन शानदार है, लेकिन दूसरे भाग में सारा फोकस घोटाले पर केंद्रित हो जाता है और वे कहीं खो से जाते हैं। बेटी की कहानी को कमोबेश भुला दिया जाता है तो बेटे का किरदार सही से गढ़ा ही नहीं गया।फिल्म की शुरुआत जितनी अच्छी हुई थी, उतनी ही यह बीच में धीमी होने लगती है। हालांकि, आखिर के 30 मिनट में पूरी फिल्म का निचोड़ है, जो फिर से इसमें जान डालते हैं।
कडक़ सिंह की स्क्रीनिंग भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2023 में भी हुई थी, जिसमें सभी सितारों ने हिस्सा लिया। यहां फिल्म की काफी प्रशंसा हुई थी। आईएफएफआई के 54वें संस्करण का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर तक हुआ था।

 

फिल्म खो गए हम कहां से सामने आई सिद्धांत चतुर्वेदी की नई झलक
Posted Date : 09-Dec-2023 2:10:20 pm

फिल्म खो गए हम कहां से सामने आई सिद्धांत चतुर्वेदी की नई झलक

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फिल्म फोन भूत में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं सकी।ऐसे में अब प्रशंसक सिद्धांत की आगामी फिल्म खो गए हम कहां का इंतजार बेसब्री कर रहे हैं, जो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।इससे पहले फिल्म से उनकी नई झलक सामने आई है। खो गए हम कहां में उनके किरदार का नाम इमाद होगा।
खो गए हम कहां का ट्रेलर 10 दिसंबर को आएगा। फिल्म में अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।कल्कि कोचलिन भी फिल्म का हिस्सा हैं।खो गए हम कहां के जरिए अर्जुन वरन सिंह ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है तो वहीं जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है।इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।
अनन्या ने को-स्टार्स सिद्धांत और आदर्श के साथ कैसे समय बिताया, ये वीडियो साफ जाहिर कर रहा है। बीटीएस वीडियो शेयर कर अनन्या ने कैप्शन में लिखा, होने दो जो होता है, बिल्कुल वैसा है, जैसे हमारा दिसंबर मूड। बता दें कि हाल ही में फिल्म का पहला गाना होने दो जो होता है रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

 

बॉक्स ऑफिस पर छा गई हाय नन्ना, नानी-मृणाल ठाकुर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर की धांसू कमाई
Posted Date : 08-Dec-2023 1:12:18 pm

बॉक्स ऑफिस पर छा गई हाय नन्ना, नानी-मृणाल ठाकुर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर की धांसू कमाई

साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की मच अवेटेड फिल्म हाय नन्ना 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिल्वर स्क्रीन पर नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री छा गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी शानदार हो रही है. इस बीच इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म हाय नन्ना ने पहले दिन 7 करोड़ करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. वैसे ये अभी अर्ली एस्टीमेट है. रियल डेटा सामने के बाद कमाई में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.
हाय नन्ना एक पिता और उसकी 6 साल की बेटी की भावुक कहानी है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू करते हुए बताया कि ये फिल्म आंखें नम कर देती है. इसमें फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर के अलावा श्रुति हासन ने लीड किरदार निभाया है. लोग इस फिल्म जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक इमोशनल जर्नी पर लेकर जाती है जिसे पर्दे पर बड़ी खूबसूरती के साथ उतारा गया है. फिल्म का म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है.
नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म हाय नन्ना का निर्देशन शौरयुव ने किया है. ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. इसके डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल 2024 की जनवरी के तीसरे हफ्ते में हाय नन्ना ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.

 

द आर्चीज से नई कहानी, नए चेहरे और नई प्रतिभाएं तराशने में सफल रहीं जोया अख्तर
Posted Date : 08-Dec-2023 1:11:52 pm

द आर्चीज से नई कहानी, नए चेहरे और नई प्रतिभाएं तराशने में सफल रहीं जोया अख्तर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्म द आर्चीज से अभिनय जगत में पदार्पण कर लिया है।न सिर्फ सुहाना, बल्कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर की भी सिनेमा की दुनिया में यह पहली परीक्षा है, वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी इससे बॉलीवुड में अपनी बोहनी की है।फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है तो आइए अब ये भी जान लें कि कैसी है द आर्चीज।
इसकी कहानी अमेरिकी कॉमिक्स द आर्चीज से प्रेरित है, जिसे जोया अख्तर ने अपने अंदाज में पर्दे पर परोसा है।आर्ची (अगस्त्य नंदा) और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई इस कहानी का मुख्य आकर्षण है, शहर रिवरडेल का दिल या कह लें इतिहास द ग्रीन पार्क, जिसे तोडक़र कुछ व्यवसायी वहां होटल बनाना चाहते हैं। हालांकि, आर्ची और उसके दोस्त उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं।अब क्या होगा इसका भविष्य, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
60 के दशक की यह कहानी है साधारण, लेकिन इसे दिखाने का तरीका दिलचस्प है। शुरुआत में फिल्म दिलचस्पी नहीं जगाती, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ती है, आप इसके किरदारों और कहानी से जुड़ते चले जाते हैं। यह आपको उसी दौर में ले जाती है।
यूं तो फिल्म में स्टार किड्स से लेकर हर कलाकार का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन वैरोनिका के किरदार में सुहाना और आर्ची बने अगस्त्य सभी में अलग ही चमकते हैं। सुहाना के हाव-भाव और आत्मविश्वास देख लगता है मानों वह भी अपने पिता की तरह सिनेमा के लिए बनी हैं। उनका स्टाइल और स्वैग देखते ही बनता है।उधर अगस्त्य, आर्ची के किरदार में 100 फीसदी खरे उतरते हैं। वह अपने अभिनय के साथ डांस से भी हैरान करते हैं।
बेट्टी के रूप में खुशी कपूर भी कुछ कम नहीं हैं। उनकी सादगी और सहजता खूब भाती है, वहीं वेदांग रैना (रेगी मेंटल) अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उनके अलावा युवराज मेंडा, अदिति डॉट और मिहिर आहूजा भी अपने-अपने किरदार में छाप छोड़ते हैं।
जोया ने लेखक रीमा कागती के साथ मिलकर हर एक किरदार को कहानी के मुताबिक बड़ी सूझ-बूझ से गढ़ा और चुना है। हर कलाकार से उन्होंने उम्दा अभिनय करवाया है।फिल्म देखते हुए एक खुशी महसूस होती है। यह ऐसी नहीं है, जिससे बोर हो जाएं। डांस से लेकर रोमांस, कॉमेडी और प्यार इसमें सबुकछ है। फिल्म में कई ऐसे संवाद हैं, जो दिल को छू लेते हैं।कुल मिलाकर जोया ने कॉमिक्स की एक शानदार दुनिया रची है।
फिल्म में कुछ कमियां हैं, जो न होतीं तो शायद ये और बेहतर होती। जैसे अंग्रेजी संवाद और किरदारों के नाम अंग्रेजी में होना।1960 के दौर का परिवेश, जीवन शैली, खान पान और सलीके पर जोया ने बहुत बारीकी से काम किया है। पर्यावरण का मुद्दा भी सही चुना, लेकिन वह इसकी गहराई में जाने से चूक गईं। लगता है जैसे बड़ी जल्बदाजी में उन्होंने यह निपटा दिया।कहानी मुद्दे पर आने में भी थोड़ा वक्त लेती है।
2 घंटे 23 मिनट की द आर्चीज में संगीत शंकर एहसान लॉय का है, जो अच्छा है। सुनो, से लेकर वा वा वूम फिल्म के गाने थिरकने पर मजबूर करते हैं। बॉस्?को सीजर और गणेश हेगड़े की कोरियोग्राफी ने दृश्यों को और दमदार बना दिया।
क्यों देखें- डिजिटल के इस दौर में हम इंटरनेट के इर्द-गिर्द इतने सिमट गए हैं कि किताबें पढऩे का शौक दम तोड़ रहा है। किताबों की क्या अहमियत है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए, वहीं अगर युवा शक्ति पर विश्वास है और लगता है कि युवा समाज में बदलाव ला सकते हैं तो भी यह फिल्म आपके लिए है।क्यों न देखें?- किताबों के सिनेमाई वर्जन से परहेज है तो फिल्म से दूर रहें।

 

फाइटर से सामने आई अनिल कपूर की झलक, ग्रुप कैप्टन बन खूब जंचे अभिनेता
Posted Date : 08-Dec-2023 4:12:35 am

फाइटर से सामने आई अनिल कपूर की झलक, ग्रुप कैप्टन बन खूब जंचे अभिनेता

पिछले कई दिनों से फिल्म फाइटर सुर्खियों में है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से सबसे पहले ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था।बीते दिन स्क्वाडन लीडर के रूप में दीपिका पादुकोण की दमदार झलक दर्शकों के बीच आई और अब अनिल कपूर का धमाकेदार अवतार सामने आ चुका है।फिल्म में वह ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका में दिखेंगे। खुद अनिल ने एक पोस्ट कर यह खुलासा किया है।
वर्दी पहने कैप्टन की भूमिका में अनिल काफी जंच रहे हैं। वैसे भी वह अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और ये किरदार उन पर इसी वजह से काफी खिल रहा है।
अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, कॉल साइन : रॉकी, डेजिग्नेशन : कमांडिंग ऑफिसर, यूनिट : एयर ड्रैगन, फाइटर फॉरएवर।
फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, पैटी के रूप में ऋतिक के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाते हैं। फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी।
मार्फि्लक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और प्रस्तुत, यह फिल्म भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
इन दिनों अनिल अपनी हालिया फिल्म एनिमल को लेकर भी छाए हुए हैं। वह फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखे हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।