मनोरंजन

गूगल पर 2023 में सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्म जवान, ओटीटी लिस्ट में शाहिद की फर्जी ने किया टॉप
Posted Date : 13-Dec-2023 3:31:30 am

गूगल पर 2023 में सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्म जवान, ओटीटी लिस्ट में शाहिद की फर्जी ने किया टॉप

इस साल शाहरुख खान ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि विदेशों में खूब धमाल मचाया। उनकी 2023 में आई फिल्मों पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया।जवान तो कमाई और रिकॉर्ड बनाने के मामले में पठान से भी दो कदम आगे निकली। अब एक और उपलब्धि इससे जुड़ गई है।इस साल गूगल पर जवान को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया, वहीं कियारा आडवाणी भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गईं अभिनेत्री बनकर उभरी हैं।।
नए साल को आने में कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। इस बीच गूगल ने सर्च 2023 का खुलासा कर दिया है, जिसमें शाहरुख की जवान शीर्ष पर है। इस फिल्म को 2023 में लोगों ने सबसे ज्यादा बार सर्च किया।सबसे ज्यादा सर्च की गई शीर्ष फिल्मों में जहां सनी देओल की फिल्म गदर 2 दूसरे स्थान पर है, वहीं शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान पांचवें स्थान पर विराजमान है।
गूगल की इस सूची में हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर तीसरे स्थान पर है, वहीं चौथे स्थान पर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष है। सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्मों में दे केरल स्टोरी, जेलर, लियो, टाइगर 3 और थलापति विजय की फिल्म वारिसु शामिल है।
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजा गया है। इसके जरिए शाहिद ने ओटीटी पर अपनी शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति नजर आए थे।वेब शोज में दूसरे स्थान पर वेडनेसडे तो तीसरे स्थान पर अरशद वारसी की असुर है और चौथा स्थान राणा नायडू को मिला है।इस श्रेणी में द लास्ट ऑफ अस, स्कैम 2003, बिग बॉस 17, गन्स एंड गुलाब्स, सेक्स/लाइफ और ताजा खबर शामिल है।
अभिनेत्री कियारा आडवाणी जो लगातार हिट और प्रशंसित फिल्मों के साथ अपनी लोकप्रियता के मामले में आगे बढ़ रही हैं, वह भारत में ट्रेंडिंग लोगों की सूची में शीर्ष पर रहीं और उन्होंने शीर्ष ट्रेंडिंग वैश्विक कलाकारों की सूची में भी अपनी जगह बनाई है।2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए लोगों में कियारा सबसे ऊपर हैं। इस सूची में पांचवें स्थान पर एल्विश यादव तो छठे स्थान पर कियारा के पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
घटनाओं से जुड़े समाचार को खोजने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर भी शामिल है। इसे सूची में चौथा स्थान मिला। बता दें कि अभिनेता इस साल मार्च में 66 वर्ष की उम्र में अलविदा कह गए थे।हर साल के अंत में गूगल ईयर इन सर्च नाम की एक सूची जारी करता है, जिसमें अलग-अलग श्रेणियां होती हैं। इनके जरिए बताया जाता है कि इस साल सबसे ज्?यादा किन चीजों को सर्च किया गया।

 

डंकी का तीसरा गाना ओ माही हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान!
Posted Date : 13-Dec-2023 3:31:12 am

डंकी का तीसरा गाना ओ माही हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान!

डंकी ड्रॉप 4-ट्रेलर की रिलीज के बाद दर्शकों को आखिरकार राजकुमार हिरानी की बनाई गई एक प्यारी दुनिया की झलक देखने को मिली है. ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह ट्रेलर 24 घंटों में हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर में से एक बन गया. अब फिल्म रिलीज के करीब है और इस बीच मेकर्स ने डंकी ड्रॉप 5 यानी फिल्म का तीसरा गाना ओ माही रिलीज हो गया है.
इस जादुई कहानी के अगले चैप्टर को कैद करते हुए, शाहरुख खान और तापसी ने डंकी ड्रॉप 5, ओ माही के साथ बिना शर्त प्यार की एक सिम्फनी पेश की है. ट्रैक हार्डी और मनु के किरदारों के बीच बेमतलब प्यार की ताकत बयां करता है. जो मुश्किल लेकिन जिंदगी बदलने वाले सफर पर निकलते हैं क्योंकि उनके दिल हमेशा के लिए एक दूसरे में जुड़ जाते हैं. उनकी लव स्टोरी की खूबसूरती इस गाने की धुन में कैद है, जो सुनने वालों के दिलों को गहराई से छूती है.
अरिजीत सिंह की आवाज, म्यूजिक उस्ताद प्रीतम की खूबसूरत क्रिएटिविटी, पोएटिक इरशाद कामिल के लिखे गए दिल को छूने वाले लीरिक्स और वैभवी मर्चेंट की शानदार कोरियोग्राफी के साथ, डंकी ड्रॉप 5-ओ माही एक विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट है. गाना खूबसूरत रेगिस्तानी इलाकों के बैकग्राउंड पर फिलमाया गया है, जो हार्डी और मनु के बीच के एवरग्रीन रोमांस को दिखाता है और साथ ही उनकी ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी के स्ट्रगल को भी हाइलाइट करती है.
बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी क्रिसमस पर 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदार में नजर आए थे.

 

मस्त में रहने का से नीना गुप्ता की शरारतों ने जीता दिल, लेकिन बिखरी रही कहानी
Posted Date : 11-Dec-2023 1:48:52 pm

मस्त में रहने का से नीना गुप्ता की शरारतों ने जीता दिल, लेकिन बिखरी रही कहानी

नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ अपनी फिल्म मस्त में रहने का के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 8 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।विजय मौर्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने अनोखे नाम की वजह से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही थी। फिल्म को विजय ने पायल अरोड़ा के साथ लिखा है।फिल्म के नाम से ही इसका संदेश समझ में आता है। आपको बताते हैं कि यह संदेश देने में फिल्म कितनी सफल हुई।
फिल्म में 2 कहानियां समानांतर चलती हैं, जिनमें कई जिंदगियां शामिल है। हर किसी की अपनी दुनिया और अपने संघर्ष हैं।बुजुर्ग कामत (जैकी) अपने घर में अकेले रहते हैं। अकेले होने के कारण उन्होंने 12 साल से किसी से बात नहीं की है। उनकी बेरंग जिंदगी में मिसेज हांडा (नीना) दोस्ती का रंग लेकर आती हैं। हांडा कनाडा में अपने बच्चों के साथ रहती हैं और हाल ही में भारत वापस आई हैं।

दूसरी ओर नन्हे (अभिषेक चौहान) और रानी (मोनिका पंवर) की कहानी है। नन्हे अपने गांव से भागकर मुंबई आया है, लेकिन मायानगरी के कभी न खत्म होने वाले चक्रव्यूह में फंस जाता है। मजबूरी में वह अकेले रहने वाले बुजुर्गों के घर में चोरी करने लगता है।नन्हे को सिग्नल पर भीख मांगने वाली रानी से प्यार हो जाता है। उसे करीब से जानने पर रानी की जिंदगी के अन्य पहलू सामने आते हैं।
फिल्म में नीना के मसखरे अंदाज ने दिल जीत लिया। इस उम्र में बच्चों-सी मासूमियत और शरारत को पर्दे पर उतारने का उन्होंने कमाल का काम किया है।जैकी हर दृश्य में गंभीरता परोसते हैं। वह आंखों से ही बुजुर्गों के जीवन में पसरे सन्नाटे को बयां कर जाते हैं। भावुक दृश्यों में उनका अभिनय रोंगटे खड़े करने वाला है।नन्हे के किरदार में अभिषेक और रानी के किरदार में मोनिका अपना हुनर साबित करते हैं।
फिल्म में राखी सावंत का भी छोटा-सा किरदार है। हालांकि, वह ऑफ कैमरा भी इतना अभिनय कर चुकी हैं कि कैमरे पर उनके पास कुछ नया नहीं है। उनके हिस्से में एक आइटम सॉन्ग है, लेकिन इसमें वह प्रभावित नहीं कर पाईं।
निर्देशक ने फिल्म में कई किरदार रखे हैं। उन्होंने सबको जोडऩे की कोशिश की, लेकिन इन सबको मजबूती से नहीं जोड़ पाए।एक मोड़ पर आकर सभी कहानियां आपस में जुड़ जाती हैं, लेकिन शुरू से इसका होने के कारण यह मोड़ रोमांचक या भावुक नहीं बन पाया।निर्देशक मस्त में रहने का संदेश देना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में यह सकारत्मकता नजर नहीं आती। फिल्म न तो पूरी तरह भावुक करती है, ना ही उम्मीद जगाती है।
कलाकारों के अभिनय के अलावा फिल्म में कुछ बेहतरीन शॉट हैं, जो इसे देखने लायक बनाते हैं।बहुत सारे किरदार और ढीले स्क्रीनप्ले के कारण इसकी कहानी बिखर जाती है। इसे समेटने का काम फिल्म का संगीत करता है। इसका संगीत और इसमें शामिल रैप इसके किरदारों की भावनाओं को कहता है।किरदारों के बीच कुछ गहरे संवाद भी शामिल किए गए हैं। हालांकि, कमजोर निर्देशन के कारण ये भी प्रभावित नहीं करते हैं।
००

‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर रिलीज, अनन्या, आदर्श और सिद्धांत की तिकड़ी ने जमाया रंग
Posted Date : 11-Dec-2023 1:48:22 pm

‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर रिलीज, अनन्या, आदर्श और सिद्धांत की तिकड़ी ने जमाया रंग

द आर्चीज के बाद निर्देशक जोया अख्तर अपनी अगली फिल्म खो गए हम कहां की रिलीज के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह इससे बतौर निर्माता और लेखक जुड़ी हैं।फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आएंगे। पहली बार यह तिकड़ी साथ काम कर रही है। हालांकि, अन्नया और सिद्धांत इससे पहले फिल्म गहराइयां में साथ दिख चुके हैं।अब वे फिल्म खो गए हम कहां के लिए साथ आए हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
अनन्या, सिद्धांत और आदर्श दोस्त हैं और पूरी फिल्म इन्हीं 3 दोस्तों की दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई है।ट्रेलर में सिद्धांत दूसरों की जिंदगी में तांक-झांक न करने का सुझाव देते दिख रहे हैं, वहीं इसमें कल्कि कोचलीन के साथ उनका रोमांस भी देखने को मिल रहा है।दोस्तों की मस्ती से लेकर ब्रेकअप तक इसमें काफी कुछ है, जिससे आप खुद को जोड़ पाएंगे। ट्रेलर देख तो लगता है कि फिल्म युवाओं को पसंद आने वाली है।
खो गए हम कहां अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बन रही है। जोया ने अपनी जोड़ीदार रीमा कागती के साथ मिलकर यह फिल्म लिखी है।फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।कुछ ही दिन पहले इससे कलाकारों की झलक सामने आई थी। फिल्म का पहला गाना होने दो जो होता है भी रिलीज हो चुका है, जिसके बोल जोया के पिता जावेद अख्तर ने लिखे हैं।फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
जोया फिल्म द आर्चीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा है।खास बात यह है कि ये तीनों ही स्टारकिड्स ने फिल्म में शानदार काम किया है।उनके अलावा वेदांग रैना और मिहिर आहूजा जैसे फिल्म का हर कलाकार अभिनय के मोर्चे पर खरा उतरा है। द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है।
अनन्या पहली बार विक्रमादित्य मोटवानी के साथ उनकी साइबर थ्रिलर फिल्म कंट्रोल में नजर आने वाली हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर भी उनके पास है। वह वेब सीरीज कॉल मी बे को लेकर भी चर्चा में हैं।उधर सिद्धांत युधरा और संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में नजर आएंगे।दूसरी तरफ फिल्म द व्हाइट टाइगर से दुनियाभर में नाम कमा चुके आदर्श हॉलीवुड प्रीक्वल सीरीज एलियन का हिस्सा हैं।

 

कांतारा के प्रीक्वल का बजट हुआ दोगुना, कहानी से भी हटा पर्दा
Posted Date : 11-Dec-2023 1:47:57 pm

कांतारा के प्रीक्वल का बजट हुआ दोगुना, कहानी से भी हटा पर्दा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है। इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। लिहाजा दर्शक इसके दूसरे भाग के इंतजार में थे।हाल ही में फिल्म के प्रीक्वल कांतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1 का पहला लुक जारी हुआ था, जिसने दर्शकों को इसकी रिलीज को लेकर और उत्साहित कर दिया है।अब फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं और बताया गया है कि प्रीक्वल को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में फिल्म के निर्माता विजय किरागांदुर ने बताया कि यह कर्नाटक के तटीय इलाकों की कहानी है, जिसे परशुराम ने रचा था। इस कहानी में शिव की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसके पोस्टर को शिव और परशुराम के प्रतीकात्मक रूप में ही बनाया गया है।मालूम हो कि जारी किए गए पोस्टर में ऋषभ कुल्हाड़ी और त्रिशूल पकड़े हुए नजर आए थे। फिल्म में स्थानीय संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी दिखाई जाएगी।
इस दौरान निर्माता किरागांदुर ने खुलासा किया कि कंतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1 के पहले लुक को तैयार करने में ही 10 दिन का समय लग गया था।उन्होंने बताया कि हर महीने फिल्म की 10-15 दिन शूटिंग की जाएगी। ऐसे में 6 से 8 महीने के भीतर शूटिंग पूरी हो जाएगी। उसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन में 3-4 महीने का समय लगेंगे।निर्माता ने यह भी बताया कि ज्यादातर शूटिंग श्रीलंका के घने जंगल में की जाएगी।
किरागांदुर ने यह भी बताया कि प्रीक्वल को इसके पहले भाग की तुलना में भव्य स्तर पर बनाया जाएगा। इस भाग में प्राचीन काल के संदर्भ में ज्यादा बड़ा सेट और जगह बनाई जाएंगी। ऐसे में फिल्म का बजट भी बढ़ गया है।कांतारा के प्रीक्वल का बजट पहले भाग से दोगुना हो गया है।16 करोड़ रुपये की लागत में बनी कांतारा ने 450 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
कांतारा की कहानी कर्नाटक के एक गांव की है, जिसमें ऋषभ ने शिवा का किरदार निभाया है। शिवा गांव का रखवाला है और देवता के लिए दी गई पूर्वजों की जमीन को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है।दरअसल, मंगलौर के राजा को जंगल में पत्थर के रूप में ये देवता मिले थे, जिन्होंने शर्त रखी कि राजा ये जमीन गांव वालों को दान कर दें। ऐसे करने से राजा को सुख-शांति मिलेगी, वहीं शर्त तोडऩे पर विनाश होगा।
ऋषभ के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा को सर्वश्रेष्ठ अभिनता और सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजा गया था। हालांकि, यह फिल्म नामंकन पाने से चूक गई और ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई थी।

 

बॉक्स ऑफिस पर जारी है एनिमल की दहाड़, 8वें दिन का कलेक्शन भी रहा शानदार
Posted Date : 10-Dec-2023 1:35:43 pm

बॉक्स ऑफिस पर जारी है एनिमल की दहाड़, 8वें दिन का कलेक्शन भी रहा शानदार

णबीर कपूर की ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में बवाल काटते हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन इस फिल्म की क्रेज दर्शकों के सिर से नहीं उतर रहा है. आलम ये है कि फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक थिएटरों में पहुंच रहे हैं और इसी के साथ ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर नोटों में खेल रही है.
फिल्म में एक्शन से लेकर ड्रामा, इमोशन, वॉयलेंस और इंटीमेसी तक बहुत कुछ डाला गया है और इसी के चलते फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है. वहीं कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने सात दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार ने लोगों को दहला दिया है. फिल्म को लेकर इनता हाईप बना हुआ है कि रिलीज के एक हफ्ते बाद भी थिएटर्स में ‘एनिमल’ को देखने के लिए भारी संख्या में ऑडियंस पहुंच रही है. इसी के साथ फिल्म अपने कैश रजिस्टर में भी हर रोज करोड़ों एड करती जा रही है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से भी धुंआधार कारोबार कर रही है. फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 337 करोड़ रुपये रहा है. वहीं ‘एनिमल’ के रिलीज के आठवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ने रिलीज के आठवें दिन 23.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘एनिमल’ की आठ दिनों की कुल कमाई अब 361.08करोड़ रुपये हो गई है. 
‘एनिमल’ ने आठवें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ एक बार फिर इस फिल्म ने कईं ब्लॉकबस्टर फिल्मो को धूल चटा दी है. ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर शाहरुख खान की पठान और जवान के साथ सनी देओल की टाइगर के आठवें दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इन फिल्मों के आठवें दिन की कमाई की बात करें तो
इसी के साथ ‘एनिमल’ आठवें दिन के हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर बन पोजिशन पर कायम हो चुकी है. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर ने अहम रोल प्ले किया है.