मनोरंजन

सूर्या की कंगुवा 38 भाषाओं में होगी रिलीज, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म
Posted Date : 20-Dec-2023 1:22:02 pm

सूर्या की कंगुवा 38 भाषाओं में होगी रिलीज, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म

सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म कंगुवा का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार दिशा पाटनी के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
वहीं, फैंस इस फिल्म के विलेन को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म में लीड हीरो-हीरोइन का खुलासा पहले ही हो चुका है. इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर को लेकर फैंस के बीच हलचल है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. बॉबी की फिल्म में मौजूदगी इसे पैन इंडिया बनाने में मदद करेगी. ताजा खबर यह है कि कंगुवा को लगभग 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कंगुवा के 3डी और आईमैक्स संस्करण भी सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी। कंगुवा अगले साल रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए पोस्टर में साफ दिख रही है।इसमें भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हालांकि मेकर्स ने कंगुवा की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. टीजर में मेकर्स ने बताया कि इसे अगले साल (2024) की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा. वहीं, सैकनिल्क ने दावा किया है कि सूर्या और दिशा पाटनी स्टारर यह फिल्म 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.

 

सालार का नया ट्रेलर जारी, धांसू एक्शन करते नजर आए प्रभास
Posted Date : 19-Dec-2023 2:11:15 pm

सालार का नया ट्रेलर जारी, धांसू एक्शन करते नजर आए प्रभास

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो ्यत्रस्न जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।1 दिसंबर को फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया गया था। अब निर्माताओं ने सालार का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन से भरपूर है।ट्रेलर में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
सालार की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) की है।देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।सामने आए ट्रेलर में प्रभास एक्शन अवतार में धांसू लग रहे हैं तो पृथ्वीराज ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है।यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टिकट खिडक़ी पर इसका सामना शाहरुख खान की डंकी से होगा।
फिल्म की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की है. उनके जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए, वे अपने खूंखार सेना को बिना बताए सिर्फ एक को कहता था. सुलतान जो भी वह उसे लाकर देता था और जो ना चाहे उसे मिटा देता था.लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब सुलतान की जी हजूरी करने वाला उसका ये दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाता है. बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में सुलतान का किरदार निभा रहे हैं, जो एक विलेन है. वहीं उनके दोस्त जिगरी दोस्त के रोल में प्रभास हैं जो बाद में उनके दुश्मन बन जाते हैं.
सालार में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी सहित कई शानदार सितारे शामिल हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, केवल हिंदी में अब तक फिल्म के लगभग 19,000 टिकट बिक चुके हैं।

 

दुनियाभर एनिमल ने मचा दिया गदर, 900 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ाए कदम
Posted Date : 19-Dec-2023 2:10:45 pm

दुनियाभर एनिमल ने मचा दिया गदर, 900 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ाए कदम

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की शुरुआत इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी जोरदार हुई थी।
रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल मुवी ने रिलीज के बाद दुनियाभर में कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक्शन से भरपूर इस मूवी ने गदर 2 और पीके जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए कुछ दिनों पहले ही वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी।
दुनियाभर में कमाई के मामले में रविवार भी एनिमल के लिए काफी मददगार साबित हुआ, क्योंकि रिलीज के 17वें दिन इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर डाली है।
रणबीर कपूर के लिए साल 2023 इतना अच्छा जाएगा, इसका अंदाजा तो खुद सांवरिया को भी नहीं होगा। तू झूठी, मैं मक्कार जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही, तो वहीं एनिमल ने तो रणबीर कपूर के करियर का पासा ही पलटकर रख दिया है। 16वें दिन यानी कि शनिवार को जहां एनिमल ने वर्ल्डवाइड टोटल 817.36 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं रविवार का कलेक्शन भी अब सामने आ चुका है, जो एनिमल की टीम द्वारा शेयर किया गया है।
रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने रविवार तक 17 दिनों में वर्ल्डवाइड टोटल 835.9 करोड़ की कमाई कर ली है। एक दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 18 करोड़ के आसपास की कमाई की है। अगर ये फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो वर्ल्डवाइड जल्द ही ये मूवी 900 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन सकती है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की कमाई 512.94 करोड़ रुपये हो गया है।
एनिमल अब तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। शाह रुख खान की जवान के बाद साल 2023 में ओवरसीज अगर किसी मूवी ने सबसे अच्छी कमाई की है, तो वह संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर की मूवी एनिमल है।
इस मूवी ने ओवरसीज टोटल 221.35 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि पीके के बाद अब एनिमल के निशाने पर आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और सलमान खान की बजरंगी भाईजान है।

 

फिल्म बघीरा का धांसू टीजर जारी, जबरदस्त एक्शन से भरपूर है ड्रामा
Posted Date : 19-Dec-2023 4:51:35 am

फिल्म बघीरा का धांसू टीजर जारी, जबरदस्त एक्शन से भरपूर है ड्रामा

होमबेल फिल्म्स, भारतीय फि़ल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कंटेंट निर्माता में से एक है. उन्होंने फैंस और दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 1 और 2, और वैश्विक सन्सेशन कंटारा जैसे विविध कंटेंट के साथ एंटरटेन किया है. ऐसे में अब वे अपने अगले सबसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट, सालार पार्ट 1: सीजफायर के रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं और प्रशांत नील ने इसे निर्देशित किया है. यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के शानदार रिलीज से पहले, प्रोडक्शन हाउस ने अपने फिल्मोग्राफी के खजाने से एक और रोमांचक प्रोजेक्ट के टीजर से पर्दा उठाया है और उन्होंने अपने अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बघीरा का टीजऱ लॉन्च किया है.
मुख्य अभिनेता श्री मुरली के जन्मदिन के इस अवसर पर, होमबेल फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर जाकर बघीरा के एक मिनट 26 सेकंड लंबे एक्शन-पैक्ड टीजर को रिलीज किया, जो फिल्म की दुनिया की एक दृष्टि प्रदान करता है और भी उस फिल्म के भव्य और रोमांचक ड्रामे का परिचय कराता है. 
होमबेल फिल्म्स के अलावा, बघीरा को और भी रोमांचित बनाने वाली एक बात यह है कि फिल्म का लेखन केजीएफ चैप्टर 1 और 2 और जल्द ही रिलीज होने वाली सालार पार्ट वन सीजफ़ायर के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है.
होम्बले फिल्म्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, आप सभी के लिए पेश है बघीरा टीजर... सालार पार्ट वन सीजफ़ायर के बारे में बात करें तो एक्शन से भरपूर ड्रामा में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं और इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.  फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है और यह 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

मनोज बाजपेयी ने किया नई वेब सीरीज किलर सूप का ऐलान, कोंकणा सेन शर्मा देंगी साथ
Posted Date : 19-Dec-2023 4:51:15 am

मनोज बाजपेयी ने किया नई वेब सीरीज किलर सूप का ऐलान, कोंकणा सेन शर्मा देंगी साथ

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म जोरम को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तारीफ बटोर चुकी यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है।अब इस बीच मनोज ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम किलर सूप है।इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। किलर सूप में क्राइम के साथ कॉमेडी का भी तडक़ा है।
सीरीज का निर्देशन और सह-लेखन अभिषेक चौबे ने किया है। यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी लेकिन होम शेफ की कहानी बताती है, जो अपने पति, प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी, उमेश को लाने के लिए एक विचित्र योजना बनाती है। लेकिन जब एक स्थानीय इंस्पेक्टर और नौसिखिया खलनायक मामले में हलचल मचाते हैं, तो चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं और अराजकता का माहौल पैदा हो जाता है।
सीरीज के बारे में बात करते हुए अभिषेक चौबे ने कहा, किलर सूप के साथ हम दर्शकों को हंसाना चाहते हैं और साथ ही एक क्राइम थ्रिलर देकर आश्चर्यचकित करना चाहते थे जो हास्य और विचित्रता का मिश्रण है। यह मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासिर सयाजी, शिंदे और लाल सहित असाधारण कलाकारों के साथ पूरी तरह से शीर्ष पर भेजा गया एक पॉट-बॉयलर है। इस सीरीज के माध्यम से मैं नेटफ्लिक्स के साथ कुछ असाधारण पेश करना चाहता था और यह उनके साथ एक रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक अनुभव रहा है।
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज निदेशक तान्या बामी ने कहा, 2023 में हमारी सीरीज को जो प्यार और पहचान मिली है, वह जबरदस्त और उत्साहवर्धक है। 2024 में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर उनकी सर्वश्रेष्ठ कहानियां मिलती रहें। अभिषेक चौबे का किलर सूप हमारे लिए नए साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है। यह एक ऐसी शैली है जिसे दर्शक पसंद करते हैं, एक क्राइम थ्रिलर, जो किसी अन्य से अलग है। हम 2024 में अपने दर्शकों को एक और यादगार यात्रा पर ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
हनी त्रेहान और चेतना कौशिक द्वारा निर्मित, यह सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

 

इंडियन पुलिस फोर्स का टीजर जारी, पुलिस वर्दी में खूब जंचे सिद्धाथ संग शिल्पा
Posted Date : 17-Dec-2023 2:48:52 pm

इंडियन पुलिस फोर्स का टीजर जारी, पुलिस वर्दी में खूब जंचे सिद्धाथ संग शिल्पा

रोहित शेट्टी की अपकमिग सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए रोहित शेटटी ने फाइनली आज अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक्शन पैक्ड टीजर जारी कर दिया है.टीजर बेहद शानदार है. 
आज रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का धांसू टीजऱ शेयर किया और लिखा, यह मेरे लिए घर वापसी है! कार, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉग बैक टू बेसिक!!!
टीजर की शुरुआत एक बीप की साउंड से होती है. इसके बाद टीजऱ दिल्ली की कईं सडक़ों से होकर गुजरता है, हर फ्रेम बम पर लगी घड़ी की टिक-टिक के सस्पेंस को बढ़ाता जाका है और फिर एक विस्फोट होता है. इसके बाद इस पुलिस ड्रामा के ब्रेव हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की पुलिस की वर्दी में धांसू एंट्री होती है जो बम विस्फोटों के पीछे के मास्टरमाइंडों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. टीजर में देशभक्ति की भावना भी दिखती है तो वहीं इमोशन और भरपूर एक्शन की भी झलक मिलकी है. ओवरऑल सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है.
रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित, इंडियन पुलिस फोर्स सात-एपिसोड की एक्शन से भरपूर सीरीज है ये वेब शो देश भर के पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, अनकंडीशनल कमिटमेंट और उग्र देशभक्ति के लिए एक हार्दिक श्रद्धांजलि है, जो हमें सुरक्षित रखने का कर्तव्य निभाते हुए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. 
इंडियन पुलिस फोर्स से रोहित शेट्टी  डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा  पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगें वहीं उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि, ललित परिमू भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज का प्रीमियर एक्सक्लूसिवली 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.