बॉलीवुड अभिनेत्री व प्रसिद्ध नृत्यांगना माधुरी दीक्षित नेने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 1980 के दशक की अपनी समकालीन अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देंगी। इस साल का यह समारोह रविवार को होने जा रहा है और यह संयुक्त राष्ट्र के हीफॉरशी कॉज को अपना समर्थन देगा। इस समारोह में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां इस पहल का समर्थन करती नजर आएंगी, जहां पुरुष, महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने और साथ मिलकर लैंगिक असमानता का सामना करने का संकल्प लेंगे।
एक बयान में कहा गया कि माधुरी दिग्गज अभिनेत्री हेमामालिनी और रेखा के सुपरहिट गानों पर नृत्य करेंगी लेकिन उनकी सर्वाधिक उल्लेखनीय प्रस्तुति श्रीदेवी को हार्दिक श्रद्धांजलि होगी।
माधुरी ने कहा, जब मुझे इस प्रस्तुति के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश और उत्साहित हो गई। यह देखते हुए कि यह पुरस्कार हीफॉरशी अभियान के समर्थन में है, मुझे लगता है कि यह वक्त महिलाओं के लिए, विशेषकर बॉलीवुड कलाकारों के लिए है कि वे एक दूसरे के साथ एकजुटता व्यक्त करें।
उन्होंने कहा, लक्स लेजेंड वास्तव में आईकॉनिक व प्रेरणादायक है और मेरी प्रस्तुति उनके जादू को प्रस्तुत करते हुए प्रशंसकों को उनकी यादों के सागर में ले जाएगी।
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और उनकी फिल्म धडक़ के सह कलाकार ईशान खट्टर समारोह में अपनी फिल्म से प्रेरित एक एक्ट करेंगे। समारोह की मेजबानी शाहरुख खान और वरुण धवन करेंगे।
जान्हवी ने कहा, यह मंच मेरे लिए विशेष है क्योंकि मेरी मां एक लक्स सुपरस्टार थीं। मुझे मेरे पसंदीदा सहकलाकार और मित्र ईशान के साथ मेरे पहले पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। ईशान ने मेरे करियर के इस चरण पर मेरा हमेशा समर्थन किया है।
वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक नजर में दैविक पिया और चुड़ैल दिलरुबा की दो भूमिकाएं निभा रहीं अभिनेत्री नियति फतनानी एक-साथ अलग-अलग भूमिकाओं को निभाना चुनौतीपूर्ण मानती हैं।
नियति ने कहा, जब मैंने सुना कि शो में मुझे दो भूमिकाएं निभानी हैं, तो मैं उत्साहित और खुश हो गई कि कलाकार होने के नाते मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। यहां तक कि इसे समझने के लिए मैंने कुछ प्रशिक्षण भी लिया और नकारात्मक किरदार के भाव और हंसने का अभ्यास किया।
उन्होंने कहा, चूंकि दो अलग-अलग किरदारों को एक-साथ निभाना चुनौतीपूर्ण था, इसलिए मुझे दोनों किरदारों की जिम्मेदारियां निभाना अच्छा लगा। मुझे खुशी है कि मुझे एक अनजान क्षेत्र में जाने का मौका मिला और मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की। टेलीविजन धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नजर में मोनालिसा और श्रीजिता डे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ठंड के मौसम में रंगबिरंगी सब्जियों के साथ ही हरी मटर को काफी पसंद किया जाता है।
मटर की मौजूदगी भोजन के प्रति आपकी रुचि के दुगुना जो कर देती है। सब्जी को या पुलाव, पराठे हों या पोहा, ठंड के दिनों में बगैर मटर के सब अधूरा ही होता है।
अब आप मटर को इतना ही पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको इसके फायदे भी बता देते हैं। स्वाद, सेहत और सौंदर्य का अनोखा मिश्रण है हरी मटर। जानिए हरी मटर के यह 10 बेहतरीन फायदे -
* मटर खाने का सबसे बड़ा फायदा है कि यह कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है और आपको मोटापे के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से बचाता है। यह ब्लड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है।
* चूंकि यह शरीर में और रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है, इसलिए इसके सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है। प्रतिदिन हरी मटर का सेवन करना आपके दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
* आकार में भले ही मटर छोटा हो लेकिन यह कैंसर जैसी बीमारियों से भी आपको छुटकारा दिला सकता है। इसे नियमित खाने से कैंसर की बीमारी का खतरा कम होता है। खासतौर से पेट के कैंसर में मटर बहुत लाभकारी है।
*मटर के दाने फाइबर से भरपूर होते हैं, जो आपको उर्जावान बनाए रखते हैं। हरी मटर को नियमित खाने से आप लंबे समय तक जवां नजर आते हैं और बढ़ती उम्र का असर जल्दी दिखाई नहीं देता।
*गर्भवती महिलाओं के लिए हरी मटर काफी फायदेमंद है। यह गर्भवती महिला के साथ-साथ भ्रूण को भी पर्याप्त पोषण देती है। इसके अलावा सामान्य महिलाओं में
माहवारी की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मटर सहायक होती है।
* हरी मटर में प्रोटीन के साथ ही विटामिन-के की मात्रा भरपूर होती है, जो हड्डियों की बीमारियों और खासतौर से ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव करने में सहायक होती है।
* अगर आप चेहरे पर झाइयों से परेशान हैं, तो मटर के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के बाद धो लें। प्रतिदिन इस प्रयोग को करें। अन्य दिनों में मटर के आटे का प्रयोग भी कर सकते हैं।
* मटर के दानों का दरदरा पेस्ट त्वचा के लिए बेहतरीन स्क्रब है। इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और चेहरा बेदाग होगा। धीरे-धीरे चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।
* यदि आपको लगता है कि आप रोजाना की छोटी-छोटी चीजें याद नहीं रख पाते, तो हरी मटर का नियमित सेवन कीजिए। यह आपकी स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगी।
* शरीर के किसी भी स्थान पर जल जाने की स्थिति में मटर के दानों का महीन लेप लगाने से आराम होता है। यह जले हुए स्थान पर ठंडक प्रदान करने के साथ घाव को बढऩे नहीं देगा।
सर्दियों का मौसम दबे पांव दिल्ली और देश के कई दूसरे शहरों में आ चुका है। ऐसे में ठंड से खुद को बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना भी जरूरी है। इस मौसम में खासतौर पर गर्ल्स के लिए फैशनेबल ड्रेसेज के काफी ऑप्शन रहते हैं। वैसे तो दिल्ली के जनपथ मार्केट में हमेशा ही रौनक लगी रहती है, लेकिन हल्की ठंड के साथ ही यहां गर्म कपड़ों की गर्माहट लोगों को अपनी ओर खींच लाती है। हर साल विंटर सीजन के ट्रेंडी कपड़ों के लिए की शॉपिंग करने लोग यहां आते हैं। इस बार भी बाजार में आपके लिए काफी कुछ नया मौजूद है...
क्रॉप्ड जैकेट से पटा बाजार
वैसे तो हर साल ठंड के मौसम में बाजार में जैकेट और ट्रेंच कोट छाए रहते हैं लेकिन इस बार क्रॉप्ड जैकेट ने इसकी जगह ले ली है। क्रॉप्ड जैकेट कई तरह के डिजाइन और फैब्रिक्स में बाजार में उपलब्ध है। इनमें ऊनी के साथ-साथ जींस की भी क्रॉप्ड जैकेट खूब बिक रही है। ये क्रॉप्ड जैकेट आपकी वेस्टलाइन तक होती है। क्रॉप्ड हूडी की भी काफी डिमांड है। क्रॉप्ड जैकेट की शुरूआती रेंज 200 रुपये से 800 रुपये के बीच है।
पॉन्चो स्वेटर है स्टाइलिश
अगर आप कुछ ट्रेंडी खरीदना चाहती हैं तो मार्केट में पॉन्चो स्टाइल के स्वेटर मिल जाएंगे। पॉन्चो स्वेटर नॉर्मल से लेकर रुएदार कई तरह की वुलन में आ रहे हैं। साथ ही इसमें सिंगल कलर से लेकर कई तरह के डिजाइन में मिल रहे हैं। ये देखने में जितने स्टाइलिश लगते हैं, उतने ही अच्छे कलर भी इसमें मौजूद हैं। बाजार में मौजूद पॉन्चो स्वेटर की कीमत 450 से लेकर 500 रुपये तक है। इसके अलावा अगर आप वुलन में कुछ और चाहते हैं, तो लॉन्ग स्वेटर की भी कई वैरायटी मिल रही हैं।
श्रग की डिमांड में कमी नहीं
पिछले काफी टाइम से सर्दियों में लॉन्ग साइज की विंटर ड्रेस का क्रेज काफी बढ़ा है। अगर आपको भी लॉन्ग में कुछ ट्रेंडी पहनने का मन हो तो आप श्रग ट्राई कर सकती हैं। फिर चाहे आप सूट पहन रही हों या फिर जींस श्रग आपके लुक पर खूब जचेगा। जनपथ मार्केट में कई तरह के डिजाइन में आपको श्रग मिल जाएगा। इनमें फ्लोरल, प्लेन और लाइनिंग वाले डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में वुलन श्रग भी मौजूद हैं जिनकी शुरुआती रेंज 400 रुपये के आसपास है
अब सभी लोग इस बात को जानते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों ऐक्टर्स की साथ में अभी तक एक भी फिल्म नहीं आई है लेकिन इन दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई देती है। रियल लाइफ में यह कपल जब भी दिखाई दिया है, हमेशा लोगों ने इनकी केमिस्ट्री को पसंद किया है।
हालांकि इन दोनों की हालिया एक तस्वीर में इनके बीच की केमिस्ट्री नहीं दिखाई दे रही है। यह तस्वीर रणबीर और आलिया की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से लीक हुई है। तस्वीर में आलिया बहुत अपसेट नजर आ रही हैं जबकि रणबीर कपूर अपने मोबाइल फोन में कुछ देखते नजर आ रहे हैं।
संभव है कि यह फोटो लंबी शूटिंग के बाद ली गई हो जिसके कारण आलिया परेशान और थकी हुई हों। बता दें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ब्रह्मास्त्र की शूटिंग इस समय मुंबई में चल रही है। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाडिय़ा और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी।
गोल्ड के साथ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकीं ऐक्ट्रेस मौनी रॉय का कहना है कि आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद अब वह खुशी से मर सकती हैं।
आरएसएच ग्लोबल की नई ब्रैंड ऐंबैसड बनीं मौनी ने कहा, मैं उनके (अमिताभ) साथ शूटिंग करने के बाद खुशी से मर सकती हूं। फिल्म में उनके साथ काम करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बता दें कि मौनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार अमिताभ के साथ काम कर रही हैं।
अमिताभ द्वारा फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई सलाह देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, नहीं, उन्होंने कोई खास सलाह नहीं दी क्योंकि अयान मुखर्जी सेट पर थे लेकिन बिग के साथ काम करते हुए मैं ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी।
उन्होंने कहा, मैं उनके चेहरे को देखते हुए सोच रही थी कि भगवान ने क्या मौका दिया है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह दिग्गज हैं, इसलिए उनके साथ काम के दौरान खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही थी।
करण जौहर की ब्रह्मास्त्र क्रिसमस 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे ऐक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।