पिछले हफ्ते जब से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हुई है तब से यह कपल लगातार खबरों में बना हुआ है। 21 नवंबर को इस कपल ने बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी रखी थी और उसके बाद 24 नवंबर को रणवीर की बहन रितिका भवनानी ने इन दोनों की शादी की खुशी में मुंबई में पार्टी रखी।
इस पार्टी की तस्वीरें और विडियो लगातार सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं। ऐसे ही एक विडियो में रणवीर सिंह पार्टी में मौजूद लोगों से अपनी पत्नी को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि उन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत लडक़ी से शादी की है। यह सुनकर दीपिका शरमा कर मुस्कुराने लगती हैं।
इसके अलावा एक और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका और रणवीर एक साथ डान्स करते दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि वह छम्मा छम्मा के रीक्रिएशन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं और उन्होंने इसे टाइमलेस आइकोनिक गीत बताया। एली ने गुरुवार को ट्विटर पर वर्ष 1998 की फिल्म चाइना गेट के गीत की कुछ झलकियां जारी की। इसका मूल गीत उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, जल्द आ रहा है..बहुत जल्द। छम्मा छम्मा रीक्रिएशन, लेकिन पहले मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं खूबसूरत और शक्तिशाली उर्मिला मातोंडकर के साथ ऐसे टाइमलेस आइकोनिक गीत के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।
मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म फ्रॉड सैंया में एली इस गीत के रीमेक पर डांस करती दिखेंगी। यह मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित है। आदिल शेख ने गीत कोरियोग्राफ किया है। यह तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया है और नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, चाइना गेट में नसीरुद्दीन शाह, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और अमरीश पुरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
अभिनेत्री मिथिला पालकर का कहना है कि हमारी बुजुर्ग पीढ़ी फिल्म थिएटर में जाकर फिल्में देखने के बजाय टीवी पर देखने को तरजीह देती है। अभिनेत्री ने कारवां, वेब शो ऑफिसियल चुकियागीरी व लिटिल थिंग्स में काम के जरिए अपनी पहचान बनाई है। मिथिला की फिल्म कारवां जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाली है।
मिथिला ने कहा, हमारे दादा-दादी की पीढ़ी थिएटर में जाने की बजाय टीवी पर फिल्म देखने को तरजीह देती है, इसकी वजह है कि वे बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा, उनके लिए एक जगह बैठकर दो घंटे की फिल्म देखना मुश्किल है। यही वजह है कि मैं मानती हूं कि फिल्म के डिजिटल व टीवी पर आने से इसे बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे, जो मेरे लिए फायदे की स्थिति है।
कारवां का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। फिल्म में दलकैर सलमान व इरफान खान ने भी भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म कारवां में मिथिला ने कॉलेज छात्रा तान्या की भूमिका निभाई है। कारवां का सोनी मैक्स पर रविवार को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।
बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल का कहना है कि उनकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट पुरानी नहीं बल्कि फ्रेश फिल्म है।
सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ 23 नवंबर रिलीज हो गयी है। फिल्म में उनके अलावा प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े लीड भूमिका में हैं। भैयाजी सुपरहिट काफी समय से बनायी जा रही थी। सनी देओल से जब पूछा गया कि भैयाजी सुपरहिट को बनने में काफी साल लग गए। इस देरी के कारण क्या फिल्म को नुकसान होगा। जवाब में सनी ने कहा , फिल्म को बनने में या तो समय लग जाता है या फिर फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाती। हमारी इंडस्ट्री में तो ये बातें चलती रहती हैं। मेरी घातक को 6-7 साल लगे थे। वह मेरी सुपरहिट फिल्म थी। मुगल-ए-आजम को कई साल लग गए।
सनी ने कहा , मुझे नहीं लगता कि फिल्म बनने के वक्त का फिल्म पर कोई असर पड़ता है। वैसे यह फिल्म 2011 में शुरू हुई थी। उसके बाद हमने चार दिन एक्शन पोर्शन शूट किया। मेजर फिल्म तो 2015 से 2017 के बीच शूट हुई। यह फिल्म ढाई साल में पूरी हुई। हालांकि फिल्म में कुछ इश्यूज थे, लेकिन फिर उन्हें निपटा दिया गया। ट्रेलर का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है। फिल्म कहीं से भी पुरानी नहीं लग रही है। मैं यही कहना चाहूंगा कि फिल्म एकदम फ्रेश है।
पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर और अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा का कथित अफेयर काफी चर्चा में है। अर्जुन और मलाइका को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि अर्जुन और मलाइका अप्रैल 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हाल में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंच अर्जुन से जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नहीं, मैं सिंगल नहीं हूं। अर्जुन के मुंह से यह खुलासा सुनकर उनकी बहन जाह्नवी ताज्जुब में पड़ गईं।
चैट शो पर जब करण ने अर्जुन से पूछा, तो क्या आप शादी करने के लिए तैयार हैं? तो इसके जवाब में अर्जुन ने कहा, हां, अब मैं तैयार हूं। पहले, मैं तैयार नहीं था। करण ने भी कहा, हम सभी इस शादी में शामिल होंगे। उम्मीद है कि ऐसा जल्दी हो। हमारे आसपास के सभी दोस्तों ने पहले ही शादी कर ली है।
बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनकी दादी ने भी उनके ऊपर शादी का दबाव बना रखा है। हालांकि अर्जुन ने यह भी पहले कहा था कि अपनी शादी से पहले वह चाहते हैं कि उनकी बहन अंशुला और कजिन रिया की शादी हो जाए।
आलिया भट्ट ने छोटी उम्र में ही बॉलिवुड में एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस के रूप में पैर जमा लिए हैं। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ने अब तक के करियर में ऐसी कई फिल्में कर ली हैं जिसमें उन्होंने अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। शायद यही वजह है कि वह आज की सबसे पॉप्युलर बीटाउन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो, एक रिसर्च में आलिया भट्ट को भारत की सबसे प्रभावशाली सिलेब्रिटी की टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है।
जानकारी के मुताबिक, किसी के प्रभावशाली होने के इंडेक्स का पैमाना जागरुकता, पसंद, ट्रस्ट और व्यक्तिगत प्रभाव होता है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन टॉप स्पॉट पर हैं। दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और पांचवे पर अक्षय कुमार हैं। आलिया को 9वीं पोजिशन मिली है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा 10वें नंबर पर है।
इस लिस्ट में आलिया भट्ट के जगह बनाने के साथ ही सबसे खास बात यह है कि वह इस फेहरिस्त में पोजिशन पाने वाली सबसे युवा स्टार हैं। वैसे इस लिस्ट में एमएस धोनी, विराट कोहली, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के भी नाम है।
बता दें कि, आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म कलंक और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। कलंक में जहां उनके साथ वरुण धवन के साथ जोड़ी जमेगी वहीं ब्रह्मास्त्र में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर नजर आएंगे।