मनोरंजन

कुछ समुदायों को निशाना बनाए जाने से परेशान हूं : तापसी
Posted Date : 28-Nov-2018 1:08:46 pm

कुछ समुदायों को निशाना बनाए जाने से परेशान हूं : तापसी

फिल्म मुल्क में काम करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू एक तरफ खुश हैं तो वहीं परेशान भी हैं। आलोचकों द्वारा सराही गई उनकी यह फिल्म इस्लामोफाबिया और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। तापसी ने बयान दिया, दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह से लिया, मैं बहुत खुश हूं। लेकिन जिस तरह से समाज कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाता है, उससे परेशान भी हूं। मुल्क में वकील की भूमिका निभा चुकीं 31 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म के जरिए समाज में बदलाव चाहती हैं। 
वह कहती हैं, मैंने उनके साथ खड़े होने और एक बदलाव शुरू करने के लिए इस फिल्म को स्वीकारा। मैंने जिस किरदार को निभाया है, शुरुआत में उसकी कुछ प्रशंसा हुई, लेकिन मैं दृढ़विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अब वह सब शांत हो चुका है। अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में ऋषि कपूर, रजत कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं।
मुल्क छोटे पर्दे पर प्रसारित होगी, इसलिए तापसी और अनुभव चाहते हैं कि लोग फिल्म में जो बताने की कोशिश की गई है, उसे समझें। अभिनेत्री ने कहा, मुझे आशा है कि टेलीविजन प्रीमियर से अच्छा संदेश जाएगा और लोग इसे महसूस करेंगे। मुल्क रविवार को एंड पिक्चर्स चैनल पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर होगा।

 

दीपवीर की पार्टी में दिखा श्रद्धा कपूर का रेड हॉट लुक
Posted Date : 27-Nov-2018 12:28:36 pm

दीपवीर की पार्टी में दिखा श्रद्धा कपूर का रेड हॉट लुक

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद हो रहे फंक्शन्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। इटली में शादी कर भारत लौटने के बाद इस कपल ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी रखी। इसके बाद दोनों रणवीर की बहन रितिका के जरिए रखी गई पार्टी में शरीक हुए। इस पार्टी में परिजनों के साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सितारे भी शामिल हुए।
इन सितारों में एक नाम श्रद्धा कपूर का भी रहा जो अपनी भाई सिद्धांत के साथ पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान सिद्धांत जहां ब्लैक सूट पहने दिखे वहीं श्रद्धा रेड हॉट ड्रेस में नजर आईं। 
श्रद्धा कपूर ने ब्राइट रेड कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी। इसमें वन शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा। ड्रेस की सबसे अट्रैक्टिव चीज उसकी हाई स्लिट थी, जिसने श्रद्धा के पूरे लुक को सेक्सी लुक दे दिया।
ऐक्ट्रेस ने मेकअप के लिए न्यूड टोन को चुना। ड्रेस के साथ उन्होंने ब्राइट येलो क्लच कैरी किया। पैरों में उन्होंने गोल्डन हाइ हील्स पहनीं।
बता दें कि, रणवीर और दीपिका फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास तौर पर 1 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। साथ ही में यह भी कहा जा रहा है कि 28 नवंबर को भी एक रिसेप्शन रखा जाएगा जो सिर्फ रणवीर सिंह के परिवार वालों के लिए होगा।

 

अक्षय नहीं बल्कि टर्मिनेटर अरनॉल्ड को ऑफर हुई थी 2.0
Posted Date : 27-Nov-2018 12:27:46 pm

अक्षय नहीं बल्कि टर्मिनेटर अरनॉल्ड को ऑफर हुई थी 2.0

रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 29 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के रिलीज होने से पहले मूवी के बनने से जुड़ी कई नई बातें सामने आई हैं। अब पता चला है कि फिल्म में विलन का रोल अक्षय कुमार से पहले जाने माने हॉलिवुड स्टार अरनॉल्ड श्वार्जेनेगर को दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर एस.शंकर ने किया। एस. शंकर ने बताया कि पहले इस रोल के लिए उन्होंने हॉलिवुड के टर्मिनेटर अरनॉल्ड से संपर्क किया था।
बातचीत सही से ना होने के कारण रोल अक्षय कुमार को दिया गया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शंकर ने कहा, हमने पहले अरनॉल्ड को फिल्म में लेने पर विचार किया था। हमने बात की और मिलने की तारीख भी तय कर ली। लेकिन बॉलिवुड और हॉलिवुड के कॉन्ट्रैक्ट विरोधाभासी होने के कारण हम इस रोल के लिए बॉलिवुड में ही एक अच्छे ऐक्टर को खोजने में लग गए। उन्होंने आगे कहा, 2.0 की प्रोड्यूसर कंपनी लाइका और अक्षय कुमार के बीच पहले से ही काठी नाम की फिल्म के रीमेक बनाने के बारे में बातें चल रही थीं। हर किसी ने इस रोल के लिए मुझे अक्षय कुमार का नाम बताया और मुझे भी यह पसंद आया। मैंने उन्हें स्टोरी बताई और अक्षय ने हामी भर दी।
बता दें, एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इस शुक्रवार (29 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार विलन के रोल में नजर आएंगे। वहीं रजनीकांत पहली रोबॉट फिल्म के किरदार चिट्टी व उसके अपग्रेड वर्जन के किरदार में दिखेंगे। शनिवार को फिल्म का पहला गाना तू ही रे रिलीज हुआ है। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है और आवाज अरमान मलिक ने दी है।

 

शादी में दुल्हन बन हेलिकॉप्टर से ग्रैंड एंट्री करेंगी प्रियंका चोपड़ा!
Posted Date : 27-Nov-2018 12:26:49 pm

शादी में दुल्हन बन हेलिकॉप्टर से ग्रैंड एंट्री करेंगी प्रियंका चोपड़ा!

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब सभी का ध्यान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की होने वाली शादी पर जाकर टिक चुकी है। सभी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस कपल की शादी में आखिर क्या-क्या खास होने वाला है। अब तक सामने आई जानकारी से साफ है कि प्रियंका-निक की शादी शाही अंदाज में होने वाली है। अब इनके वेडिंग वेन्यू से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने जा रहे इस सिलेब्रिटी कपल के लिए खास हेलिपैड भी बनाया गया है, जो पैलेस ग्राउंड के अंदर है। कहा जा रहा है कि प्रियंका अपनी शादी में हेलिकॉप्टर के जरिए ग्रैंड एंट्री करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों को भी हेलिकॉप्टर से सीधे वेडिंग वेन्यू तक लाया जाएगा। 
इन रिपोर्ट्स से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो तेजी से वायरल भी हो रही है। इस तस्वीर में उम्मेद भवन के सामने हेलिपैड बना दिख रहा है जिस पर एक हेलिकॉप्टर खड़ा दिख रहा है। हालांकि, हेलिपैड से जुड़ी बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि, प्रियंक चोपड़ा और निक जोनस की शादी से जुड़े कार्यक्रम 28 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। 2 दिसंबर को यह कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिस्चन रिवाज से भी शादी करेंगे, जिसके बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी।

 

रितिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
Posted Date : 27-Nov-2018 12:25:47 pm

रितिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

ऐक्टर रितिक रोशन और सुजैन खान 14 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद साल 2014 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों के अलग होने से लेकर बाद के समय तक उनके रिश्ते और अलग होने की वजह को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते। हालांकि, इन दोनों ने इन रिपोर्ट्स को महज अफवाह साबित कर दिया है।
रितिक और सुजैन अलग होने के बाद भी न सिर्फ एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं बल्कि बच्चों की क्वालिटी पैरंटिंग के लिए साथ में मिलकर काम करते हैं। इसके लिए वह एक परिवार की तरह साथ में हॉलिडे मनाने भी जाते हैं। इतना ही नहीं मुश्किल समय में भी दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर सपॉर्ट शो करते दिखे। 
इस खास रिश्ते और सुजैन को लेकर रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि रिश्ते टूट जाने का मतलब यह नहीं है कि दो इंसान जुड़े नहीं रह सकते या फिर उनके बीच का प्यार खत्म हो जाता है। 
रितिक ने सुजैन को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए लिखा, यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी एक्स वाइफ भी), जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है। यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंटी इस दुनिया में एकता के साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे रहा जा सकता है।
इस इमोशनल पोस्ट के आखिर में रितिक ने लिखा, यह और एकजुट, सहिष्णु, बहादुर, ओपन और प्यार करने वाली दुनिया के लिए। इस सब की शुरुआत घर से होती है।

 

जब पहला ऐड शूट के बाद ऑटो में रोती हुईं घर वापस लौटी थीं सान्या मल्होत्रा
Posted Date : 27-Nov-2018 12:24:53 pm

जब पहला ऐड शूट के बाद ऑटो में रोती हुईं घर वापस लौटी थीं सान्या मल्होत्रा

बधाई हो ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने बताया कि फिल्मों में ऐक्टिंग का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने उस सफर के बारे में बताया कि कैसे वह एक डांस टीचर और योग टीचर से ऐक्टिंग की दहलीज तक पहुंचीं।
डांसिंग हमेशा से मेरा जुनून था, लेकिन कॉलेज जाने से पहले तक मुझे अपने घर में आईने के सामने बॉलिवुड चार्टबस्टर पर या फिर कभी-कभार पार्टियों में ही डांस करने का मौका मिल पाता। दिल्ली यूनिवर्सिटी आने के बाद मैंने कोरियॉग्रफी सोसायटी को जॉइन किया और नए तरह के डांस और टेक्नीक सीखे। थर्ड इयर में पहुंचने के बाद मुझे एक बैले कंपनी में इंस्ट्रक्टर का काम मिला और मैं छोटी बच्चियों को डांस सिखाने लगी। मैं डांस के साथ-साथ ऐक्टिंग भी करना चाहती थी, लेकिन मुंबई आना और अपने सपनों को अंजाम देना तब काफी मुश्किल था, इसलिए मैंने तय किया कि तब तक में डांस में ही आगे काम करूंगी और ग्रैजुएशन के बाद मैंने दिल्ली के एक स्कूल में बतौर डांस टीचर जॉइन किया। सच कहूं तो मैं शुरुआत में इसे लेकर कुछ ज्यादा उत्साहित नहीं थी, लेकिन जब मैंने क्लास लेना शुरू किया तो इसे इंजॉय करने लगी। वहां मेरे साथ सबका व्यवहार काफी अच्छा था और सब काफी स्नेह करते। अच्छी बात यह थी कि मैं दोपहर तक फ्री हो जाती थी और मेरे पास शाम का अपना वक्त होता था। मुझे तब 15000 रुपए मिलते थे और मैंने अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता को दे दी थी।
शुरुआत के कुछ दिन पहले तो केवल लड़कियां आया करती थीं क्लास में और लडक़े म्यूजिक़ क्लास में जाते, लेकिन लगभग एक वीक के बाद सबके सब डांस के लिए आने लगे। म्यूजिक़ टीचर से इस बात को लेकर शिकायत भी की थी, लेकिन तब मुझे काफी अच्छा फील हुआ था। मेरे पहले टीचर्स डे पर मुझे काफी सारे गिफ्ट्स मिले और मैं टीचर ऑफ द इयर घोषित की गई। करीब 4 महीने तक मैं बैले क्लास और उस स्कूल के बीच जूझती रही और इसके बाद मुझे रिऐलिटी शो डांस इंडिया डांस से ऑडिशन के लिए कॉल आया। मैं इसे किसी भी हाल में करना चाहती थी, क्योंकि मुझे यकीन था कि मेरे लिए यह ऐक्टिंग तक पहुंचने का रास्ता खोल सकता है। इस बात से प्रिंसिपल काफी अपसेट भी थे लेकिन मैं अपना मन बना चुकी थी। मैं टॉप 100 पार्टिसिपेंट्स में पहुंच तो गई, लेकिन आगे बात नहीं बन पाई। चूंकि तब मैं मुंबई में ही थी तो मैं मैंने सोचा कि मैं वहां एक आर्ट डायरेक्टर फ्रेंड के साथ 10-15 दिन और रुक जाऊं और कुछ अन्य ऑडिशन दूं। उस वक्त मैं किसी भी चीज पर अपना मन केन्द्रित नहीं कर पा रही थी। मैं जुहू के पृथ्वी कैफे और वहां की कुछ जगहों पर भटका करती, लेकिन इस दौरान मुझे उस शहर से प्यार हो गया। मैं वापस दिल्ली लौटी और मैंने अपने पापा से अपनी ऐक्टिंग के सपने को लेकर बात की। इसके बाद मैं वापस मुंबई लौट गई और लगा कि जैसे मुझे तुरंत कोई बड़ा ब्रेक मिल जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं, लेकिन 3-4 महीने के भीतर मुझे पता लग गया कि कहां ऑडिशंस हो रहे हैं और कौन को-ऑर्डिनेटर, कास्टिंग डायरेक्टर है। मैं केवल 10 हजार रुपए अपने अकाउंट में लेकर चली थी इसलिए ऐक्टिंग जॉब ढूंढने के साथ-साथ मैं कोरियॉग्रफर से यह भी पूछा करती कि क्या उन्हें किसी असिस्टेंट की जरूरत है। मैं बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के लिए भी तैयार थी, लेकिन मुझे कोई ऑफर नहीं मिला। 
इसके बाद मैंने अपनी बिल्डिंग की आंटियों को योग सिखाने का काम शुरू किया। हालांकि, मैंने इसे पैसे कमाने के लिए क्लास की तरह शुरु नहीं किया था, लेकिन योग सीखने वाली लेडीज़ कुछ सेशंस के बाद पैसे लेने की जिद करने लगीं। मैं उन्हें योग सिखाने के लिए हर दिन अपना 2 घंटे दिया करती थी। यह हेल्थ के लिए काफी अच्छा है और मैं अब भी रोज प्रैक्टिस करती हूं। 
इस दौरान मुझे सेकंड लीड के तौर पर पहला ऐड मिला। सेट पर मौजूद लोग अच्छे नहीं थे और मुझे याद है कि मैं घर लौटते हुए ऑटो रिक्शा में रो पड़ी थी। मैं अपसेट थी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मुझे पता लग गया था कि सिस्टम कैसे काम करता है और तब मैंने सोचा कि अगली बार से मैं ज्यादा केयरफुल रहूंगी। मेरा अगला ऐड नीरजा के डायरेक्टर राम माधवानी के साथ था और इस बार मैं लीड रोल में थी। यह सेलुलर ब्रैंड का ऐड था, जो कि फऩ से भरा रहा। हमने शूट से पहले कुछ वर्कशॉप भी अटेंड किया था इसलिए मुझे पता था कि मुझसे क्या उम्मीद की जा रही है। 
इसके बाद समय-समय पर मुझे ऐड मिलते रहे और बाकी के वक्त मैं ऑडिशन दिया करती। करीब एक साल बाद मुझे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से एक फिल्म के लिए कॉल आया, जो कि सेकंड लीड के लिए था और इसलिए मेरा मन इसके लिए राजी नहीं हो रहा था। चूंकि मुकेश ने खुद कॉल किया था इसलिए मैंने यह रोल स्वीकार कर लिया, लेकिन बाद में यह फिल्म खुद ठंडे बस्ते में चली गई इसलिए यहां मैं फिल्म या मेकर्स का नाम नहीं लेना चाहूंगी। 
कुछ महीने बाद मुझे मुकेश के ऑफिस से फिर कॉल आया और इस बार फोन दंगल के लीड कैरक्टर के लिए था। मैंने ऑडिशन दिया और मैं स्क्रीन टेस्ट को लेकर तबतक सबकुछ भूल गई जब तक कि मुझे वापस उनकी ऑफिस से यह बताने के लिए फोन नहीं आया कि आमिर खान मुझसे मिलना चाहते हैं। तब मैं अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली पहुंची ही थी, लेकिन यह सुनकर मैं फौरन मुंबई लौट आई, क्योंकि 20 अन्य लड़कियां इस रोल के लिए सिलेक्ट हुई थीं। इसके बाद कुछ और सेशंस हुए, जो करीब महीने भर चले और तब तक हम यह जानने के लिए बेचैन हो चुके थे कि इस रोल के लिए किसे सिलेक्ट किया गया है। इसके बाद फातिमा (सना शेख) और मुझे प्रॉडक्शन हाउस से कॉल आया कि वह गीता (महावीर फोगाट की बड़ी बेटी) का रोल करेंगी और मैं छोटी बेटी (बबीता) का रोल प्ले करूंगी। मैं उस दिन को कभी भुला नहीं सकती।