बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंगÓ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिये दी। टाइगर श्रॉफ ने वीडियो के जरिये बताया 'दोस्तों मुझे एक बड़ी घोषणा करनी है। मैं स्पाइडर मैन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं । मैं आज अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं हिंदी स्पाइडर मैन की आवाज बना हूं। इस फिल्म का नाम 'स्पाइडर मैन: होम कमिंगÓ है। मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप स्पाइडरमैन के फैन है तो आपको यह फिल्म देखने में बड़ा मजा आने वाला है।Ó बताया जा रहा है कि टाइगर फिल्म में पीटर पारकर के किरदार को हिंदी में डब करेंगे। अभी हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ केरेबियनÓ में जैक स्पेरो के किरदार के लिए अरशद वारसी ने आवाज दी थी। टाइगर ने कहा कि, मैं अपने बचपन के सुपरहीरो स्पाइडर मैन की हिंदी की आवाज बनने का उत्साह व्यक्त नहीं कर सकता हूं और मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं हमेशा से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहता था। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट भारत में यह फिल्म सात जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगा। अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी में स्पाइडर मैन के रूप में उनकी आवाज को पसंद किया जाएगा। टाइगर को इस भूमिका के लिए चुने जाने के बारे में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के प्रबंध निर्देशक विवेक कृष्णानी ने कहा कि, टाइगर सिर्फ युवा आइकन ही नहीं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों का आकर्षण भी हैं। फिलहाल टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकलÓ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म मुन्ना माइकल को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें निधि अग्रवाल नवाजुद्दीन सिद्दीकि और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ऐक्टर रितेश देशमुख अपनी नई फिल्म बैंकचोर में एक बार फिर कॉमिडी करते नजर आए। रितेश ने हमसे मुलाकात में अपनी प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश...
आपने और जेनेलिया ने साथ करियर शुरू किया था। आप अब भी ऐक्टिंग कर रहे हैं, जबकि वे फैमिली पर फोकस कर रही हैं। आपको नहीं लगता कि उन्हें भी करियर पर ध्यान देना चाहिए?
बिल्कुल। मुझे हमेशा लगता है कि जेनेलिया को ऐक्टिंग करनी चाहिए। मैं हमेशा उन्हें कहता हूं कि वो आगे काम करें, लेकिन अभी बच्चे छोटे हैं, इसलिए वो उन्हें टाइम देना चाहती हैं। मैं खुद उनके साथ काम करना चाहूंगा। आपने कॉमिडी फिल्में खूब की हैं। इस फिल्म को साइन करते वक्त ये नहीं लगा कि यार, एक और कॉमिडी फिल्म? एक और कॉमिडी फिल्म वाली बात नहीं है। इससे पहले मैंने 'बैंजोÓ की थी। ऐसा नहीं है कि कॉमिडी मैं बिल्कुल छोड़ दूंगा। इंफैक्ट, ये काफी अलग ह्यूमर है मेरे लिए। इसका ह्यूमर हाउसफुल या धमाल या फिर मस्ती की तरह नहीं है। ये सिचुएशनल ह्यूमर है। इसकी लिखावट अलग है। मैं बैंक रॉबरी की फिल्म हमेशा से करना चाहता था। इसमें एक बैंक में तीन चोर, जो इडियट्स हैं, किस तरह गलतियां करते जाते हैं, उसमें ह्यूमर है। इसके अलावा जब विवेक आते हैं तो इसमें एक थ्रिल भी जुड़ता है। कई ऐक्टर्स ये कहते हैं कि कॉमिडी बहुत मुश्किल है। फिर भी उसे वो सम्मान नहीं मिलता। आपकी इस पर क्या राय है? मुश्किल है या आसान, ये नहीं पता लेकिन ये सही है कि इंडस्ट्री में सम्मान ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस को दिया जाता है। जहां पर लोग हंसने लगते हैं तो वो मजाक बन जाता है। जबकि लोगों को हंसाने में काफी सारा कॉमर्स जुड़ा होता है। इसलिए तो टीवी पर भी कॉमिडी शोज की टीआरपी ज्यादा आती है। कॉमिडी की कलैक्शन भी ज्यादा होती है। फ्रैं चाइज जो है, ज्यादातर कॉमिडी फिल्मों की बनी है, वो चाहे धमाल हो, मस्ती हो, गोलमाल हो, हाउसफुल हो या वेलकम हो, ये सारी कॉमिडी फिल्में है। कॉमिडी फिल्में लोग एंजॉय करते हैं। फिर भी इसमें इज्जत नहीं मिलती है। बेस्ट एक्टर अवॉर्ड कभी कॉमिडी करने वाले को नहीं मिलता है। आपकी इस सोच के पीछे क्या वजह लगती है और अवॉर्ड क्या मायने रखते हैं आपके लिए? वजह तो जो लोग अवॉर्ड देते हैं, वही बता पाएंगे। अभी एमटीवी ने एक नया अवॉर्ड निकाला है, बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड, कोई मेल या फीमेल नहीं, सिर्फ एक बेस्ट ऐक्टर है। ये बहुत अच्छा है मेरे हिसाब से। इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सब एक कैटेगरी में हैं। कोई लिंगभेद नहीं है। आखिर हम सब ऐक्टिंग कर रहे हैं। रही बात अवॉर्ड मिलने की तो अवॉर्ड मिलता है तो अच्छा लगता है, क्योंकि आप मेहनत से फिल्म बनाते हैं। अवॉर्ड नहीं मिलता है तो भी ठीक है। ऐसी खबर आई थी कि छठी क्लास की मराठी के कोर्स में आप पर एक चैप्टर रखा जाएगा। कितनी सच्चाई है इसमें? मुझे पता नहीं है कि इसमें कितनी सच्चाई है। वैसे मुझे नहीं लगता कि मैं ये डिजर्व करता हूं या मैंने ऐसा कुछ अचीव कर लिया है कि लोगों को मेरे बारे में पढ़ाया जाना चाहिए या मुझसे सीखना चाहिए। मुझसे कहीं बेहतर लोग हैं जिनसे आप सीख सकते हैं। जैसा आपने कहा कि आपको नहीं लगता कि आपने अभी ऐसा कुछ अचीव कर लिया है कि लोग आपसे सीख सकें। आप अपने अब तक के करियर को कैसे देखते हैं? ये दो अलग बातें हैं। मैं बीस साल बाद भी यही सोचूंगा कि मुझसे कहीं बेहतर लोग हैं, जिसके बारे में पढ़ाया जाना चाहिए या लिखा जाना चाहिए। इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने कम या ज्यादा हासिल कर लिया है। मैंने जो किया है, उससे बहुत खुश हूं। मैंने तो यही सोचा था कि पहली फिल्म के बाद ही कुछ नहीं होगा। इसलिए अगर 14-15 साल से मैं यहां पर हूं तो यही मेरे लिए एक अचीवमेंट है। ठीक है अगर मेरी फिल्में नहीं चली हैं, लेकिन ऐसी पांच फिल्में होंगी, जिसने सौ करोड़ से ज्यादा का धंधा किया है, वो मेरे लिए अचीवमेंट है।
जग्गा जासूस में शाहरुख के कैमियो की आस लगाए बैठे उनके फैन्स के लिए बुरी खबर है। शाहरुख ने साफ कर दिया है कि जग्गा जासूस में उनका कोई कैमियो रोल नहीं है। लेकिन, एक और बड़े स्टार हैं जो इस फिल्म में आपको नजऱ आएगे। यह बड़े स्टार हैं गोविंदा, जिनकी इस फिल्म में एक झलक देखकर फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि गोविंदा ने इस फिल्म के लिए 2015 में कुछ सीन शूट किए थे।
गोविंदा ने फिल्म प्रमोशन में उनके शामिल होने की खबरों को गलत बताया। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके कैरक्टर के इस फिल्म में मुश्किल से तीन-चार सी न हैं और उन्होंने दोस्ती की खातिर इसमें कैमियो किया है। अब यह देखना बाकी है कि इस रोचक लग रही फिल्म में गोविंदा का किरदार क्या मसाला लेकर आएगा।
सौंदर्या रजनीकांत के निर्देशन में बन रही धनुष की फिल्म वीआईपी2 में काजोल भी काम कर रहीं हैं। इस पर सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने कहाकि काजोल और धनुष को एक ही फिल्म में साथ काम करते देखना खुशी की बात होगी । सौंदर्या ने बताया कि दो बेहतरीन कलाकार काजोल और धनुष को एक साथ एक ही फिल्म में देखना खुशी की बात है। वीआईपी 2 एक दिलचस्प और यादगार सफर वाली फिल्म है। वीआईपी 2 से काजोल तमिल फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। रविवार को मुंबई के एक उपनगरीय मल्टिप्लेक्स में फिल्म का ट्रेलर और संगीत लॉन्च होना है। फिल्म के लॉन्चिंग समारोह में आनंद एल राय और आर बाल्की के साथ ही बॉलिवुड की कई हस्तियां मौजूद रहेंगे। मुंबई में ही शूटिंग कर रहे दक्षिण के मेगास्टार रजीनकांत के भी समारोह में आने की संभावना है। यह फिल्म 28 जुलाई को तमिल, तेलगू और हिन्दी में रिलीज होगी।
टाइगर श्रॉफ ऑन्त्रप्रन्योर और फिल्म प्रड्यूसर इितयाज खत्री के साथ मिलकर जल्द ही पूरे देश में मिस्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग स्टूडियो शुरू करने वाले हैं। इस कड़ी का पहला ट्रेनिंग स्कूल बांद्रा में लॉन्च भी हो गया है। टाइगर-इितयाज की प्लानिंग है कि अगले दो साल में ऐसे 12 स्टूडियो शुरू किए जाएं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए टाइगर कहते हैं, मैं इस प्रोजेट को लेकर इितयाज के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह प्रोजेट मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं खुद मार्शल आर्ट्स का स्टूडेंट हूं और हमेशा रहूंगा। यह खेल ग्लोबल स्तर पर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरी पहली फिल्म हीरोपंती के बाद मुझे जो प्यार फैन्स की तरफ से मिला, खासकर यंग लोगों की तरफ से, मैं उसके बदले में सोसायटी को कुछ देना चाहता था। और मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन चीज है जो मैं अपने फैन्स को दे सकता हूं। इस प्रोजेट से जुड़े इितयाज खत्री बताते हैं, हमारा प्लान अगले दो सालों में ऐसे 12 स्टूडियोज़ शुरु करने का है। टाइगर खुद भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। हमने बांद्रा में 3000 स्क्वायर फीट की जगह में यह स्टूडियो ओपन किया है और अब उसके इंटीरियर का काम भी शुरु हो गया है। हम इसे 3 महीने में पार्टिसिपेंट्स के लिए खोल देंगे। या यहां होने वाली लासेज को टाइगर खुद मॉनिटर करेंगे? इसके जवाब में इितयाज बताते हैं, टाइगर तो ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन उनका एटिंग करियर उन्हें काफी बिजी रखता है। फिलहाल टाइगर इन दिनों अपनी अगली फिल्म मुन्ना माइकल की रिलीज की तैयारी में लगे हैं और इसके बाद वे अहमद खान की बागी के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।
रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' बनाने वाले लेखक निर्देशक अयान मुखर्जी इन दिनों अपनी महा्वाकांक्षी फिल्म 'ड्रैगन' की पटकथा को लिखने में व्यस्त हैं। पिछले माह समाचार आए थे कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह सुपर हीरो फिल्म इस वर्ष सितंबर से लोर पर जाएगी लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार यह फिल्म सितबर से नहीं बल्कि नवंबर माह में लोर पर जाएगी। टाइस ऑफ इंडिया के अनुसार, 'अयान मुखर्जी जो कि इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं वो अभी भी इस फिल्म के किरदार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने सुपरहीरो किरदार के बारे में जो लिखा है, उससे वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है, जिस कारण वो अभी कुछ समय और पटकथा पर देना चाहते हैं।'बात अगर रणबीर कपूर की है तो इस वक्त वे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दा बायोपिक 'दा' में व्यस्त चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे 14 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में भी व्यस्त होने वाले हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग भी संभवत: जुलाई- अगस्त में समाप्त हो जाएगी जिसके बाद उनके बाद दो माह का समय अपनी थकान उतारने के लिए होगा। इसके साथ ही आलिया भी इस समय ब्रेक पर चल रही हैं और अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हैं। 'ड्रैगन' एक सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया साथ में काम कर रहे हैं। यह देखने वाली बात होगी कि अयान मुखर्जी की आने वाली यह सुपरहीरो फिल्म बाकी सुपरहीरो फिल्मों से किस तरह से अलग होगी। आलिया ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले कहा था कि यह सामान्य सुपरहीरो फिल्मों जैसी नहीं होगी। आलिया के अनुसार यह साई-फाई सुपरहीरो फिल्म होगी, जिसमें काफी जबरदस्त एशन होगा। आलिया ने यह भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि वो किसी को इस फिल्म में पीटेंगी। इस फिल्म में इन दोनों को महानायक अमिताभ बच्चन का भी साथ मिलेगा। अमिताभ इस फिल्म में एक महा्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब यह तिकडी एक साथ स्क्रीन शेयर करेगी।