अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस बात से इंकार किया है कि वह निर्देशक विकास बहल के साथ उनकी अगली फिल्म में काम कर रही हैं। हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फिल्म निर्माता के साथ अभिनेत्री की तस्वीर आई थी। इस तस्वीर से ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह बहल की अगली फिल्म में रितिक रोशन के साथ सह कलाकार होंगी। परिणीति से फिल्म के बारे में बात होने पर बताया, यह सही नहीं है। इन दिनों जब कभी भी हम बांद्रा में लंच के लिए मिलते हैं, लोगों को लगता है कि हम फिल्म साइन करने के बाद ही साथ आएंगे। लेकिन इस तरह से चीजें नहीं होती है। मुझे पता चला है कि वह एक फिल्म शुरू करे रहे हैं और मैं उन्हें इसके लिए शुभकामना देती हूं। 28 वर्षीय परिणीति फिलहाल गोलमाल 4 की शूटिंग कर रही हैं। गोलमाल-4 के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसकी स्टार कास्ट भी बहुत बड़ी है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, तबू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार नजर आएंगे।
बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी जिंदगी को फिल्म बनाने के लायक दिलचस्प और विवादित कहानियों और घटनाओं से भरा नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह उबाऊ होगा, जब तक कि वह इसे खुद लिखने का फैसला नहीं करते। फिल्म दीवाना (1992) से बॉलिवुड में आगाज करने वाले अभिनेता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। मशहूर हस्तियों पर बायॉपिक बनाने का चलन बॉलिवुड में नया है। उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्ममेकर को वह अपने जीवन पर फिल्म बनाने देंगे तो शाहरुख ने कहा, आप जानते हैं कि मैं अपने व्यक्तित्व के सबसे दिलचस्प हिस्से के बारे में लोगों को कभी पता नहीं चलने देता। तो आपको कभी भी अच्छी कहानी नहीं मिलेगी, जब तक कि मैं इसे खुद न लिखूं। उन्होंने कहा,...तो जो भी वे बनाएंगे, वह बस एक सफल कहानी होगी, जिसे मैं निजी तौर पर उबाऊ मानता हूं। मेरा मतलब, क्या होगी स्टोरी..कि एक लड़का अपने माता-पिता की मौत के बाद दिल्ली से मुंबई आया और बिना किसी गॉडफादर के सुपरस्टार बन गया।..उबाऊ।
बॉलीवुड की हॉट बाला उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी खूबसूरती का राज़ लोगों के सामने खोला है. अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ख़ास तरह का ट्रीटमेंट लेती हुई नजऱ आ रही हैं. उर्वशी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे कपिंग थेरेपी का इस्तेमाल करती हुई नजऱ आ रही हैं. बता दें कि ये चाइनीज़ थेरेपी बेहद दर्दनाक होती है. इस थेरेपी में शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है. इसके लिए कॉटन के गोले को पहले शराब में भिगोकर इसे कांच के गोल कपों में रखा जाता है. इसके बाद इनमें आग लगाकर कपों को गर्म किया जाता है. जब ये कप गर्म हो जाते हैं, तो इन्हें बगैर ठंडा किये त्वचा पर लगा दिया जाता है. इस ट्रीटमेंट को करवाने वाले को तीखे दर्द से गुजऱना पड़ता है. लेकिन त्वचा को चमकता हुआ बनाए रखने के लिए उर्वशी ने इस दर्दनाक ट्रीटमेंट करवाया. आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला हाल ही में रितिक रोशन की फिल्म काबिल के गाने सारा जमाना... से सुर्खियों में आईं. इससे पहले उर्वशी ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे और सिंह साहब दि ग्रेट जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं है. आपको बता दें कि उर्वशी से पहले बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं बानी -जे ने भी चाइनीज़ कपिंग थेरेपी करवाई थी. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इसकी फ़ोटो भी साझा की थी.
अक्षय कुमार ने पिछले साल 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक बड़ी अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपनी एक नई फिल्म गोल्ड की घोषणा की थी, जिसका निर्देशन रीमा कागती करेंगी और जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रड्यूस करेंगे। यह फिल्म आजादी के बाद 1948 में लंदन में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम की उस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित है। बतौर निर्देशक रीमा की तीसरी फिल्म है। ताजा खबर यह है कि इंग्लैंड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अभी अक्षय कुमार ने तो टीम को जॉइन नहीं किया है, मगर फिल्म के अन्य कलाकारों कुणाल कपूर, अमित साध और सनी कौशल ने शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय जुलाई के पहले सप्ताह में इस टीम को जॉइन करेंगे और दो महीने के शिड्यूल के दौरान अपनी ज्यादातर शूटिंग पूरी कर लेंगे। शूटिंग ब्रैडफर्ड में की जाएगी। फिल्म की तैयारी के लिए हॉकी के कई कोचेज की मदद ली गई है। इनमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के इंटरनैशनल शिड्यूल की शूटिंग शुरू करने से पहले कलाकारों ने कुछ महीने संदीप से ट्रेनिंग ली है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि शूटिंग के दौरान फील्ड पर सभी कलाकार वास्तिक हॉकी खिलाडिय़ों की तरह हॉकी खेलते नजर आ सकें। लोकल ऐक्टर्स को लेने के लिए ब्रैडफर्ड सिटी सेंटर में फिल्म की टीम ऑडिशंस भी ले रही है। ये लोग विरोधी टीम के विदेशी खिलाडिय़ों का किरदार निभाएंगे। इन लोगों को ट्रेन करने के लिए एक इंटरनैशनल कोच को भी हायर किया गया है।
दिवंगत अभिनेत्री नूतन के बाद हिन्दी फिल्मों में समर्थ अभिनेत्री के तौर पर यदि किसी अभिनेत्री का जिक्र किया जाएगा तो वो हैं सिर्फ और सिर्फ तब्बू। अभिनेत्री फरहा की छोटी बहन तब्बू ने हिन्दी फिल्मों में निर्माता निर्देशक, अभिनेता देव आनन्द की फिल्म 'हम नौजवानÓ से शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने देव आनन्द की 14वर्षीय बेटी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने बतौर नायिका बोनी कपूर निर्मित और सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म 'प्रेमÓ से शुरूआत की थी। उनके सफलतम करियर की शुरूआत हुई अजय देवगन अभिनीत 'विजयपथÓ से। इस फिल्म में उन पर फिल्माये गये गीत 'रूक, रूक, रूक अरे बाबा रूक. . .Ó में किया गया नृत्य दर्शकों को बहुत पसन्द आया था। पिछले 30 सालों से ज्यादा समय फिल्मों में सक्रिय रही इस अभिनेत्री का कभी किसी अभिनेता के साथ नहीं जोडा गया लेकिन कहा जाता है कि तब्बू के इस उम्र तक सिंगल रहने की वजह अजय देवगन हैं। वर्षों की खामोशी के बाद इस अभिनेत्री ने स्वयं इस बात को स्वीकारा है कि यदि आज मैं सिंगल हूं तो इसके जिम्मेदार अजय देवगन ही हैं। तब्बू ने कहा है कि अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्या के पडोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे से है जबसे मैंने करियर में बढना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लडका मुझसे बात करने आता था तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूँ तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि उन्हें पश्चाताप होगा कि उन्होंने क्या किया। गौरतलब है कि तब्बू और अजय ने 'विजयपथÓ के बाद हकीकत, तक्षक, फितूर और दृश्यम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इन दिनों यह दोनों सितारे रोहित शेट्टी की सफल सीरीज गोलमाल की चौथी कडी 'गोलमाल अगेनÓ में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब तब्बू किसी हास्य फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, परिणीति चोपडा, कुणाल खेमू और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा तब्बू, अजय देवगन के साथ लव रंजन द्वारा निर्देशित एक अन्य फिल्म में भी काम कर रही हैं।
सोनी टीवी के सफलतम धारावाहिकों में शुमार हो चुका ऐतिहासिक धारावाहिक पेशवा बाजीराव अब अपने चरम पर पहुंचने की तैयारी में है। इसमें लंबा लीप लिया जा रहा है जिसके बाद दिखाये जाने वाले एपिसोड में बच्चे बड़े हो चुके होंगे और परदे पर युवा सितारों का प्रवेश होगा। अभी जहां बाजीराव के रूप में रूद्र सोनी ने अपने विलक्षण अभिनय से दर्शकों को बांध रखा था, जवान बाजी के तौर करण सूचक का प्रवेश होगा। इन दिनों सोनी अपने हर शो के दरम्यान इस एपिसोड का टीजर दिखा रहा है, जिसमें करण सूचक बाजी के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री को धमाकेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर काशी भी बड़ी हो जाएंगी। अब काशी के रूप में इशिता गांगुली नजर आएंगी, जो इससे पहले कलर्स के टीवी शो 'शास्त्री सिस्टर्सÓ में नजर आ चुकी हैं। इस शो का सबसे बडा और महत्त्वपूर्ण ट्विस्ट होगा मस्तानी का प्रवेश। कहानी तब रोचक होगी जब इसमें मस्तानी का आगमन होगा। इस किरदार के लिए सोनी टीवी ने मेघना चक्रवर्ती को लिया है। मेघना बंगाली धारावाहिकों की व्यस्ततम नायिकाओं में शुमार होती हैं। बताया जा रहा है कि मस्तानी के रोल के लिए शो के मेकर्स चर्चित चेहरे को लेना चाह रहे थे, लेकिन बाद में मेघना चक्रवर्ती के उम्दा ऑडिशन और उनके चेहरे की मासूमियत को देखते हुए इस किरदार के लिए उन्हीं को चुना गया। मेघना को इस किरदार के लिए तलवारबाजी और घुडसवारी सीखनी होगी। मेघना इससे पहले एंड टीवी के शो 'बडी देवरानीÓ और जिंदगी के शो 'ख्वाबों की जमीन परÓ में नजर आ चुकी हैं।