मनोरंजन

पेशवा बाजीराव में आएगा लीप, होगा बाजी की प्रेमिका मस्तानी इशिता गांगुली का प्रवेश
Posted Date : 07-Jul-2017 3:57:17 pm

पेशवा बाजीराव में आएगा लीप, होगा बाजी की प्रेमिका मस्तानी इशिता गांगुली का प्रवेश

सोनी टीवी के सफलतम धारावाहिकों में शुमार हो चुका ऐतिहासिक धारावाहिक पेशवा बाजीराव अब अपने चरम पर पहुंचने की तैयारी में है। इसमें लंबा लीप लिया जा रहा है जिसके बाद दिखाये जाने वाले एपिसोड में बच्चे बड़े हो चुके होंगे और परदे पर युवा सितारों का प्रवेश होगा। अभी जहां बाजीराव के रूप में रूद्र सोनी ने अपने विलक्षण अभिनय से दर्शकों को बांध रखा था, जवान बाजी के तौर करण सूचक का प्रवेश होगा। इन दिनों सोनी अपने हर शो के दरम्यान इस एपिसोड का टीजर दिखा रहा है, जिसमें करण सूचक बाजी के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री को धमाकेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर काशी भी बड़ी हो जाएंगी। अब काशी के रूप में इशिता गांगुली नजर आएंगी, जो इससे पहले कलर्स के टीवी शो 'शास्त्री सिस्टर्सÓ में नजर आ चुकी हैं। इस शो का सबसे बडा और महत्त्वपूर्ण ट्विस्ट होगा मस्तानी का प्रवेश। कहानी तब रोचक होगी जब इसमें मस्तानी का आगमन होगा। इस किरदार के लिए सोनी टीवी ने मेघना चक्रवर्ती को लिया है। मेघना बंगाली धारावाहिकों की व्यस्ततम नायिकाओं में शुमार होती हैं। बताया जा रहा है कि मस्तानी के रोल के लिए शो के मेकर्स चर्चित चेहरे को लेना चाह रहे थे, लेकिन बाद में मेघना चक्रवर्ती के उम्दा ऑडिशन और उनके चेहरे की मासूमियत को देखते हुए इस किरदार के लिए उन्हीं को चुना गया। मेघना को इस किरदार के लिए तलवारबाजी और घुडसवारी सीखनी होगी। मेघना इससे पहले एंड टीवी के शो 'बडी देवरानीÓ और जिंदगी के शो 'ख्वाबों की जमीन परÓ में नजर आ चुकी हैं।

रवीना के साथ काम से घबराए आशीष
Posted Date : 07-Jul-2017 3:53:01 pm

रवीना के साथ काम से घबराए आशीष

रवीना टंडन की जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म का नाम है शब जिसे ओनिर ने निर्देशित किया है।ओनिर की फिल्मों का विषय बेहद बोल्ड रहता है। इस फिल्म में रवीना टंडन ऐसी महिला बनी हैं जो अपनी वैवाहिक जिंदगी से खुश नहीं हैं। वे आनंद उठाने के लिए युवाओं को अपने जाल में फंसाती हैं। इस फिल्म में युवा अभिनेता आशीष बिष्ट 
ने अजफ़र नामक किरदार निभाया है जो उभरता हुआ मॉडल है और अभिनेता बनना चाहता है।वह रवीना के जाल में फंस जाता है। शब में रवीना और आशीष बिष्ट के बीच इंटीमेट सीन भी हैं। आशीष न केवल रवीना से उम्र में छोटे हैं बल्कि रवीना के बहुत बड़े फैन हैं। जब उन्हें पता चला कि रवीना और उनके बीच अंतरंग सीन फिल्माए जाएंगे तो वे .. वे कांपने लगे। उनका कहना है कि वे बहुत नर्वस थे, लेकिन निर्देशक ओनिर से डरने के कारण उन्होंने कुछ नहीं बोला। शायद रवीना ने यह बात भांप ली। उन्होंने माहौल को हल्का किया और बड़ी आसानी से ये सीन फिल्मा लिए गए।

 

इलियाना का ये लूक दिलाएगा 80 के दशक की याद
Posted Date : 07-Jul-2017 3:51:59 pm

इलियाना का ये लूक दिलाएगा 80 के दशक की याद

अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां के मेकर्स ने हवा-हवा गाने का एक टीजर रिलीज किया है। यह गाना 80 के दशक में आए एक पॉपुलर गाने का रीमेक है। इस बार इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है।14 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी कैची है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने में इलियाना डिक्रूज का लुक भी 80 के दशक की फील दे रहा है। उन दौरान डिंपल कपाडिय़ा, माधुरी दीक्षित इस तरह के लुक में नजर आती थीं। गाने के बोल की बात करें तो यह पूरी तरह बदल दिए गए हैं, और इसे एक नए फ्लेवर और अंदाज में पेश किया गया है। मुबारकां में यह गाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ओके जानू में हम्मा-हम्मा, मशीन में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, और बद्री की दुल्हनिया में पुराने गानों के रीमेक आ चुके हैं। इन दिनों पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड एक बार फिर जोरों पर है।

 

करण देओल का फिल्मी डेब्यू, सुपरहिट रीमेक के साथ
Posted Date : 07-Jul-2017 3:51:01 pm

करण देओल का फिल्मी डेब्यू, सुपरहिट रीमेक के साथ

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। धर्मेन्द्र के पोते करण देओल अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का निर्माण उनके घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स के जरिए हो रहा है, जिसके जरिए उनके पिता, उनके चाचा बॉबी देओल और अभय देओल का डेब्यू हुआ था। अपने पोते करण देओल को फिल्मी परदे पर देखने के लिए दादा धर्मेन्द्र बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार में इसे लेकर खुशियाँ ही खुशियाँ बिखरी हुई हैं। करण देओल को सबसे पहले आदित्य चोपडा अपने बैनर यशराज फिल्म्स के जरिए लांच करना चाह रहे थे। इस बारे में उनके पिता सनी देओल से संपर्क किया गया लेकिन उन्हें आदित्य चोपडा का तीन फिल्मों का एग्रीमेंट पसन्द नहीं आया और उन्होंने अपने बेटे को स्वयं अपने घरेलू बैनर से लांच करने की तैयारियां शुरू कर दी। इस माह की शुरूआत में सनी देओल ने मनाली में इस फिल्म की शूटिं" शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'पल पल दिल के पासÓ तय किया गया है, जो धर्मेन्द्र की फिल्म 'ब्लैकमेलÓ के सुपरहिट गीत 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो...Ó से लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म सनी देओल की डेब्यू फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक है, जिसे निर्देशक राहुल रवैल ने निर्देशित किया था। हालांकि अभी तक यह समाचार भी पुख्ता नहीं हो पाया है। वैसे कुछ माह पूर्व भी समाचार प्राप्त हुए थे कि सनी देओल अपनी पहली फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक अपने बेटे करण देओल के लिए बनाने जा रहे हैं। फिल्मों में आने से पहले करण देओल को एक्टिंग, फाइटिंग, घुडसवारी, तैराकी और नृत्य का प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पिता की फिल्मों 'यमला पगला दीवानाÓ में बतौर सहायक निर्देशक भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन सनी देओल स्वयं कर रहे हैं इससे पहले वे 'घायल वन्स अगेनÓ और 'जिद्दीÓ का निर्देशन कर चुके हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई सनी देओल अभिनीत और निर्देशित 'घायल वन्स अगेनÓ को व्यावसायिक मोर्चे पर कोई बडी सफलता नहीं मिली थी। उसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड का कारोबार करके अपनी लागत निकालने के साथ ही कुछ मुनाफा भी अर्जित किया था। सनी देओल के निर्देशन की सभी ने तारीफ की थी।

जवान साईं धरम तेज, दांव पर लगा करियर, सफलता के लिए टाला टकराव
Posted Date : 07-Jul-2017 3:49:44 pm

जवान साईं धरम तेज, दांव पर लगा करियर, सफलता के लिए टाला टकराव

'मेगा स्टारÓ चिरंजीवी और 'पावर स्टारÓ पवन कल्याण के भतीजे साईं धरम तेज अपनी पिछली दो फिल्मों 'थिक्काÓ और 'विजेताÓ के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत है जिससे वे अपने तेलुगू फिल्म करियर को संवार सकें। उनकी आगामी फिल्म 'जवानÓ को लेकर तेलुगू बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रही है, स्वयं साई धरम तेज को भी इस फिल्म की सफलता की पूरी उम्मीद है। अपनी फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने टकराव को टालते हुए अब इस फिल्म को 1 सितंबर को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। फिल्म के विषय को देखते हुए पहले यह फिल्म 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन उस सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अन्य बडी फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए और अपनी सफलता के मद्देनजर इस फिल्म को तीन सप्ताह के लिए आगे सरका दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष एक सितंबर को प्रदर्शित हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म 'जनता गैराजÓ ने बॉक्स ऑफिस पर बडा धमाका किया था। साई धरम तेज जूनियर एनटीआर के बहुत बडे प्रशंसक हैं। 'जवानÓ में साई धरम तेज सोल्जर की भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। बीवीएस निर्देशित 'जवानÓ में मेहरीन ने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त इस फिल्म में प्रसन्ना, सत्यम राजेश और कोटा श्रीनिवास राव ने अन्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। एस. थमान के संगीत निर्देशन में सजी इस फिल्म में केवी गुहा का छायांकन और एसआर शेखर का संपादन है। कृष्णा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण अरुणाचल क्रिएशन के तहत किया गया है, जिसे दिल राजू प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

रिद्धिमा पंडित की कुछ अनजानी बातों के बारे में जाने
Posted Date : 02-Jul-2017 4:23:26 pm

रिद्धिमा पंडित की कुछ अनजानी बातों के बारे में जाने

आये दिन टेलीविजन दुनिया में हमें नए चेहरे देखने को मिलते हैं, कुछ दिन पहले लाइफ ओके नाम के एक चैनल पर एक सीरियल शुरू हुआ, जिसका नाम बहू हमारी रजनीकांत था। इस धारावाहिक में लोग एक नए चेहरे से रूबरू हुए। ये चेहरा रिद्धिमा पंडित का था, जो इस सीरियल में मुख्य भूमिका में थीं। इस धारावाहिक के साथ रिद्धिमा ने टेलीविजन पर अपना डेब्डू किया। अपने शानदार अभिनय के दम पर इन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस सीरियल कहानी रजनी रिद्धिमा पंडित की थी, जो अपने सासु मां के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते रहती हैं। लेकिन उसकी सासु मां को हमेशा उसमें कुछ कमी नजर आती ही रहती हैं।
रिद्धिमा पंडित का जन्म 25 जून 1990 को मुंबई में हुआ। अपनी पढाई के दौरान इन्होंने समाजशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। मायानगरी में रहते हुए ही रिद्धिमा का मन अभिनय की ओर हुआ और इन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू की। अपने मॉडलिंग के दौरान इन्होंने कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के प्रचार के प्रोजेक्ट्स किये और साथ ही ये नदिरा बब्बर के थिएटर में रहते हुए लगातार अपने अभिनय को संवारती रहीं।
रिद्धिमा पंडित ने मॉडलिंग दौरान उन्हें अपनी फैमिली की तरफ से पूरा सहयोग मिला, उनके पिता अक्सर उन्हें प्रोत्साहित करते रहते थे, शुरूआती दिनों में विज्ञापन पाने के लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पडी। कई बार वे ऑडिशन के लिए जाती लेकिन खाली हाथ वातिा लौटना पडता। उस वक्त वो एक्सीड एंटरटेनमेंट से सेलेब्रिटी मेनेजर के पोस्ट पर काम कर रही थीं, बहुत जल्द उन्हें एक एड के लिए चुना लिया गया जहां से वो कई लोगों की नजर में आयीं।