मनोरंजन

सारा अली खान का बदला मन, अब नहीं करना चाहतीं रणबीर से शादी!
Posted Date : 18-Nov-2018 11:06:48 am

सारा अली खान का बदला मन, अब नहीं करना चाहतीं रणबीर से शादी!

सारा अली खान ने एक एक रिऐलिटी शो में कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी। अब लगता है कि सारा ने अपना मन बदल लिया है। सारा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने यह दिलचस्प बात कही है।
सारा अली खान इन दिनों बी-टाउन की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। उनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। इन दिनों दोनों ही लीड ऐक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। प्रमोशन के दौरान ही सारा ने रणबीर कपूर के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि वह चर्चा में आ गई हैं। 
हाल ही में सारा और सुशांत एक रेडियो स्टेशन पहुंचे थे। यहां आरजे ने सारा के पुराने बयान के बारे में पूछा तो जवाब में सारा ने कहा कि ऐसा उन्होंने पहले कहा था लेकिन अब वह ऐसा नहीं चाहती हैं। हालांकि कार्तिक उन्हें अब भी अच्छे लगते हैं।
इससे पहले जब सारा करण जौहर के शो में पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं तो कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी।

 

आमिर खान के साथ काम कर सकती हैं अदिती राव हैदरी
Posted Date : 18-Nov-2018 11:05:59 am

आमिर खान के साथ काम कर सकती हैं अदिती राव हैदरी

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करना तो हर एक्ट्रेस का सपना होता है, ऐसे में अब आमिर के अगले प्रोजेक्ट को लेकर उनका लोगों से मिलना-जुलना शुरु हो चुका है. मंगलवार को देर रात एक अदाकारा ने आमिर के घर जाकर मुलाकात की जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वहीं आमिर की अगली को-एक्ट्रेस हैं. 
जहां एक ओर दीपिका रणवीर की शादी की शहनाइयां बज रही हैं, वहीं फिल्म पद्मावत में रणवीर की पत्नी मेहरून्निसा का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरी अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी कर रही हैं. मुंबई में देर रात अदिति आमिर खान के घर पहुंची. ज़ी न्यूज़ इस बारे में जानने की कोशिश की हालांकि अदिति ने जवाब नहीं दिया. तकरीबन 2 से 3 घंटे आमिर खान के घर पर रुकी रहीं. सूत्रों के मुताबिक आमिर खान अपनी अगली फिल्म की कास्टिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल आमिर खान की फिल्म ठग्स आफ हिंदुस्तान रिलीज हो चुकी है और लोगों द्वारा नकारी जा चुकी है. इसके बाद आमिर खान की अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं.
आमिर खान की आने वाली फिल्मों के अगर बात की जाए तो मुग़ल, ओशो पर बन रही बायोपिक और राकेश शर्मा की बायोपिक साथ ही साथ महाभारत जैसी कई फिल्मों के नाम सामने आ रहे हैं. अदिति राव हैदरी का आमिर खान के घर जाकर कुछ घंटों की मीटिंग करना इस बात की ओर इशारा तो जरूर करता है कि क्या आने वाले दिनों में आमिर की अगली फिल्म का हिस्सा बनेगी या नहीं ,लेकिन इस मीटिंग के बाद अंदाज़ लगाना गलत नहीं होगा कि वह आमिर के साथ नजर आ सकती हैं.
जिन बायोपिक्स की चर्चा हमने ऊपर की है उसमें हीरो आमिर का नाम तो फाइनल होने की खबर आई है लेकिन हिरोइंस के नाम अभी भी पर्दे के भीतर है ऐसे में अदिति का आमिर से मिलना फिल्म की कास्टिंग की सुगबुगाहट को हवा देता है. बाकी वक्त ही बताएगा कि हम किस फिल्म में और कब आमिर और अदिति की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे. 

 

ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियां दिखाने की जरूरत:यामी
Posted Date : 18-Nov-2018 11:04:25 am

ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियां दिखाने की जरूरत:यामी

अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म उरी में नजर आएंगी। यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है। इतना ही नहीं, इसने उन्हें भारतीय सेना की उन महिलाओं की कहानियों के सामने आने की उम्मीद दी है, जो अपने क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं। 
यामी ने एक बयान में कहा, जिस तरह से कंटेंट विकसित हो रहा है और बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं, उसमें ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों की बहुत जरूरत है। हालिया फिल्मों में कुछ शानदार सशक्त प्रभावशाली महिलाओं के किरदार देखने को मिले हैं। यामी (29) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक पाने वाली पहली महिला पुनीता अरोड़ा और साल 1992 में सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख को पत्र लिखने वाली और एक साल बाद ही इसका हिस्सा बन जाने वाली प्रिया झिंगन से प्रेरित हैं। 
यामी ने कहा कि जब वह उरी की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वह सैन्य बलों के कर्मियों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियों को जरूर सामने लाना चाहिए। उरी में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

सिनेमा में महिलाओं की नई छवि गढ़ी जा रही : रसिका
Posted Date : 18-Nov-2018 11:02:16 am

सिनेमा में महिलाओं की नई छवि गढ़ी जा रही : रसिका

अभिनेत्री रसिका दुग्गल का कहना है कि पर्दे पर जिस तरह भारतीय महिलाओं की छवि बदल रही है, यह अच्छा संकेत है, लेकिन उनका मानना है कि यहां महिलाओं की पुरानी छवि तोडऩे के लिए नई छवि गढऩे का प्रयास किया जा रहा है। अमेजॉन प्राइम वीडियो शो मिर्जापुर में रसिका एक गृहणी की भूमिका में हैं, जो एक जटिल और नकारात्मक किरदार है।
सिनेमा में भारतीय महिलाओं की बदलती छवि पर अपने विचार साझा करते हुए, रसिका ने बताया, मुझे लगता है कि हम सिनेमा में महिलाओं की रूढि़वादी छवि को तोडऩे के लिए एक नई छवि गढ़ रहे हैं। यह इस हद तक हो रहा है कि महिलाएं, पुरुषों जैसी दिखने लगी हैं। मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से यह महिलाओं की सही तस्वीर नहीं है।
एक्सेल मीडिया और एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्से, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येन्दु शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अक्षय और जॉन की फिर होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
Posted Date : 18-Nov-2018 11:01:21 am

अक्षय और जॉन की फिर होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और माचो मैन जॉन अब्राहम के बीच अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। वर्ष 2018 में अक्षय और जॉन की फि़ल्में गोल्ड और सत्यमेव जयते एक साथ 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। दोनों ही फि़ल्में सफल रहीं। अब वर्ष 2019 में भी दोनों सितारों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है।अक्षय कुमार की मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही है, वहीं जॉन की बाटला हाउस 15 अगस्त के मौक़े पर आ रही है। ये दोनों ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फि़ल्में हैं। मिशन मंगल को आर बाल्की प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ पैडमैन जैसी सफल और सामाजिक संदेश देने वाली फि़ल्म बना चुके हैं, जबकि जगन शक्ति इस फि़ल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फि़ल्म मंगलयान अंतरिक्ष के भारत के पहले मिशन पर आधारित है।
जॉन की बाटला हाउस दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितम्बर 2008 को हुए एक विवादित एकाउंटर पर आधारित फि़ल्म है। इस फि़ल्म का निर्माण वह भूषण कुमार और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर कर रहे हैं।

 

सुबह जल्दी जगने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम
Posted Date : 17-Nov-2018 11:18:55 am

सुबह जल्दी जगने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम

अपने दिन की शुरुआत देर से करने वाली महिलाओं की तुलना में सुबह जल्दी उठने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम होता है।
एक नए शोध में पाया गया है कि सुबह जल्दी उठने वाली महिलाओं में देरी से उठने वाली महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर का खतरा 40 फीसदी कम होता है।
शोध में यह भी पाया गया है कि जो महिलाएं सात-आठ घंटे से अधिक सोती हैं, उन्हें अतिरिक्त प्रति घंटे की नींद से 20 फीसदी बीमारी होने का जोखिम ज्यादा होता है।
ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान की एक शोधकर्ता छात्र रेबेका रिचमॉड ने कहा, ‘‘इस अध्ययन में सुबह जल्द उठने का स्तन कैंसर के जोखिम पर होने वाले बचावकारी प्रभाव के निष्कर्ष पूर्व के एक शोध के अनुरूप हैं, जिसमें रात्रि पाली में काम करने और रात में रोशनी में रहने एक भूमिका को स्तन कैंसर के जोखिम कारक के रूप में रेखांकित किया गया था।’’