अभिनेत्री श्रद्धा कपूर डेंगू से उबरने के बाद काम पर लौट आईं हैं। श्रद्धा ने उन फिल्म की टीमों का उनकी स्थिति समझने और धैर्य रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है जिनकी वह मौजूदा समय में शूटिंग कर रही हैं। श्रद्धा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा, डेंगू से उबरने के बाद मैं शूट पर लौट आईं हूं। मैं केवल यह साझा करना चाहती हूं कि मैं बहुत आभारी हूं। मेरा परिवार, प्रियजन मेरी ताकत रहे हैं जिन्होंने मुझे इस बीमारी से उबरने के लिए साथ और ताकत दी।
श्रद्धा (31) ने कहा कि वह इस दुनिया की सबसे भाग्यशाली लडक़ी हैं जिसे जीवन के हर पल प्यार, देखभाल और सहानुभूति मिलती रहती है। उन्होंने कहा, मेरी स्थिति समझने और धैर्य रखने के लिए उन फिल्मों की टीमों का बहुत धन्यवाद जिनका मैं वर्तमान में हिस्सा हूं। प्यार और अंतहीन समर्थन देने के लिए मेरे शुभचिंतकों और प्रशंसकों का शुक्रिया। श्रद्धा पिछले माह बैडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान डेंगू से पीडि़त हो गईं थीं। श्रद्धा दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की आगामी फिल्म छिछोरे की भी शूटिंग कर रही हैं।
करण जौहर के चैट शो में में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर अगले मेहमान होंगे। दोनों के साथ करण जौहर की बातचीत काफी मजेदार होने वाली है। चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दोनों भाई-बहन कई पर्सनल बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी की।
रैपिड फायर राउंड में करण जाह्नवी से पूछते हैं कि वह अपना कमरा कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से किसके साथ शेयर करना चाहेंगी। इसके जवाब में जाह्नवी दीपिका का नाम लेती हैं और कहती हैं कि दोनों साथ में साउथ इंडियन म्यूजिक सुन सकती हैं। अर्जुन जाह्नवी को चिढ़ाते हैं कि दीपिका थंगाबली बन जाएंगी। इसके बाद करण जाह्नवी से पूछते हैं कि क्या वह ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं।
ईशान के साथ डेटिंग के बारे में पूछे जाने पर जाह्नवी ने इस बात को सिरे से नकार दिया। इसपर अर्जुन अपनी असहमति जताते हैं और कहते हैं कि ईशान हमेशा जाह्नवी के आसपास रहते हैं। करण जौहर यही सवाल अर्जुन पर दाग देते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं। अर्जुन इस बारे में कुछ भी नहीं कहते हैं। अर्जुन इस बात से भी झेंप जाते हैं कि करण उनकी बहन के सामने उनकी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं।
बॉलिवुड ऐक्टर वरुण शर्मा ऐक्टर होने के साथ बेहतर इंसान भी हैं। उन्हें डॉगीज से बहुत प्यार है, जो इन दिनों देखने को मिल रहा है। अभिनेता वरुण शर्मा ने चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों के लिए स्वेटर और मोजे खरीदे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे इन बेजुबान जानवरों को कड़ाके की सर्दी झेलने में मदद मिलेगी।
वरुण ने एक बयान में कहा कि जानवरों की बात तो छोडि़ए, हमारे लिए भी ठंड को झेलना मुश्किल होता है। तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, जिसके चलते ये जानवर सर्दी में वास्तव में असहज महसूस करने लगते हैं। मैंने सोचा कि चलो इनके लिए कुछ किया जाए।
मैंने इनके लिए कुछ स्वेटर और मोजे खरीदे। आशा करता हूं कि इससे उन्हें ठंड झेलने में मदद मिलेगी। फिल्म छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त वरुण कुछ दिनों के लिए आराम लेकर परिवार के साथ समय बिताने चंडीगढ़ में हैं। नितेश तिवारी निर्देशित यह फिल्म अगले साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ पटेल की पंजाबी शादी से अपना बॉलिवुड डेब्यू करने वाली पायल घोष जल्द ही आगामी फिल्म जय माता दी में गॉड मदर के रोल में नजर आएंगी। इसमें उनका लुक राधे मां से प्रेरित है। एक हालिया मुलाकात में उन्होंने अपने करियर के अलावा मीटू जैसे मुद्दे पर भी बात की।
मैंने पहले ऑफर को ठुकरा दिया था
मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म से की थी। उस वक्त मैं 17 साल की रही होऊंगी, अपने दोस्त के साथ ऑडिशन देखने गई थी। मुझे जानना था कि यह सब कैसे होता है? वहां एक डायरेक्टर ने मुझे पसंद कर लिया। उन्होंने मुझे एक फिल्म ऑफर की। पहली बार में मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया। बंगाली होने की वजह से मेरा साउथ इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था। फिर 3 महीने बाद वह दोबारा मेरे पास आए और उन्होंने मेरे पापा से बातचीत कर उन्हें राजी कर लिया और ऐसे मेरे पहले फिल्म की शुरुआत हुई। किस्मत से फिल्म हिट हो गई और फिर मुझे ढेर सारे ऑफर्स मिलने लगे। शायद साउथ की फिल्मों की वजह से ही मुझे बॉलिवुड में ब्रेक मिला। मेरी साउथ फिल्म देखने के बाद पटेल की पंजाबी शादी के प्रड्यूसर ने कहा कि मुझे यह लडक़ी हमारी फिल्म में चाहिए। लोग अक्सर मुझसे बॉलिवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच फर्क का सवाल किया करते हैं। बतौर आर्टिस्ट मैंने साउथ इंडस्ट्री को ज्यादा अनुसाशनप्रिय पाया है।
मुझसे कहा गया था कि ऋषि सर को ज्यादा री-टेक्स पसंद नहीं
शूटिंग के शुरुआत में मुझसे कहा गया था कि ऋषि सर के सामने ज्यादा री-टेक्स नहीं लेना है। पहले 2-3 दिन तो मैं काफी डरी हुई थी। वहीं परेश जी फिल्म में मेरे पिता के किरदार में थे, तो उनसे मैं काफी घुलमिल गई थी। वहीं ऋषि सर ने भी मुझे महसूस नहीं होने दिया कि मैं किसी दिग्गज के साथ काम कर रही हूं। इसके विपरीत उन्होंने मुझे काफी टिप्स दिए। कई बार मेरी वजह से री-टेक्स हो जाते थे, तो ऐसे में ऋषि सर मेरे लिए रुकते और मुझे समझाते थे कि शॉट को किस तरह बेहतर बना सकते हैं। वह अपने काम और लोगों के प्रति उदार हैं। हाल ही में उनकी तबीयत खराब हुई है और अभी भी वह अमेरिका में हैं। अभी उनके तबीयत के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन हमारी बातचीत होती रहती है।
ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आगे आएं
मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मीटू की वजह से समाज की गंदगी का सफाया हो रहा है। मुझे गुस्सा इस बात पर आता है कि कुछ लोग आज कल इस बात का प्रूफ मांग रहे हैं कि यह वास्तव मे हुआ है या नहीं7 अगर मैं आपसे मिलने आई हूं और आप मेरे साथ ओछी हरकत करते हैं, तो मैं कैमरा लेकर थोड़े ही न घूमती हूं, जिससे अपने साथ हुई छेडख़ानी को शूट कर सकूं। इन हादसों का सबूत दे पाना कई बार मुश्किल हो जाता है, लेकिन लड़कियों को इससे डरना नहीं चाहिए और आगे बढक़र अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। मैं दोनों ही इंडस्ट्री में काम कर रही हूं, लेकिन अभी तक मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इंडस्ट्री में आने के पहले ही निर्णय ले लिया था कि ऐक्टिंग के बलबूते पर ही काम लूंगी। दो-तीन मीटिंग में मुझे ऐसे लोग मिले, जिनकी नियत साफ नहीं थी लेकिन मैंने वहीं अपना संपर्क खत्म कर लिया।
अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के घर रविवार को बेटी ने जन्म लिया। उनके प्रचारक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नेहा ने रविवार को सुबह यहां महिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
नेहा, अंगद ने इस साल मई में अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अगस्त में नेहा की गर्भावस्था की पुष्टि की थी। उसके तीन महीने बाद बच्ची का जन्म हुआ है। नेहा ने इससे पहले कई तस्वीरें पोस्ट की थी, जिनमें उन्हें बेबी बंप के साथ देखा गया।
इसके साथ उन्होंने लिखा, और यह नई शुरुआत। हम तीन। गर्भावस्था की घोषणा से पहले ही उनके गर्भवती होने के कयास लगाए जाने लगे थे, जब वह कई बार ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आईं। अंगद ने इंस्टाग्राम पर खबरों की पुष्टि करते हुए कहा था, हां, सभी अफवाहें सच हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री व प्रसिद्ध नृत्यांगना माधुरी दीक्षित नेने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 1980 के दशक की अपनी समकालीन अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देंगी। इस साल का यह समारोह रविवार को होने जा रहा है और यह संयुक्त राष्ट्र के हीफॉरशी कॉज को अपना समर्थन देगा। इस समारोह में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां इस पहल का समर्थन करती नजर आएंगी, जहां पुरुष, महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने और साथ मिलकर लैंगिक असमानता का सामना करने का संकल्प लेंगे।
एक बयान में कहा गया कि माधुरी दिग्गज अभिनेत्री हेमामालिनी और रेखा के सुपरहिट गानों पर नृत्य करेंगी लेकिन उनकी सर्वाधिक उल्लेखनीय प्रस्तुति श्रीदेवी को हार्दिक श्रद्धांजलि होगी।
माधुरी ने कहा, जब मुझे इस प्रस्तुति के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश और उत्साहित हो गई। यह देखते हुए कि यह पुरस्कार हीफॉरशी अभियान के समर्थन में है, मुझे लगता है कि यह वक्त महिलाओं के लिए, विशेषकर बॉलीवुड कलाकारों के लिए है कि वे एक दूसरे के साथ एकजुटता व्यक्त करें।
उन्होंने कहा, लक्स लेजेंड वास्तव में आईकॉनिक व प्रेरणादायक है और मेरी प्रस्तुति उनके जादू को प्रस्तुत करते हुए प्रशंसकों को उनकी यादों के सागर में ले जाएगी।
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और उनकी फिल्म धडक़ के सह कलाकार ईशान खट्टर समारोह में अपनी फिल्म से प्रेरित एक एक्ट करेंगे। समारोह की मेजबानी शाहरुख खान और वरुण धवन करेंगे।
जान्हवी ने कहा, यह मंच मेरे लिए विशेष है क्योंकि मेरी मां एक लक्स सुपरस्टार थीं। मुझे मेरे पसंदीदा सहकलाकार और मित्र ईशान के साथ मेरे पहले पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। ईशान ने मेरे करियर के इस चरण पर मेरा हमेशा समर्थन किया है।