मनोरंजन

छत्तीसगढिय़ा सॉंग पीया दो कोकोकोला का टीजर लांच
Posted Date : 23-Nov-2018 6:28:58 am

छत्तीसगढिय़ा सॉंग पीया दो कोकोकोला का टीजर लांच

रायपुर, 22 नवंबर ।  हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुए सबसे बड़े रियलिटी टैलेंट शो सिंगिंग,डांसिंग और मॉडलिंग प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न जिलों से विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं को श्री हेमंत तिवारी के निर्देशन पर बने म्यूजिक वीडियो एल्बम पीया दो कोको कोला का टीजर लांच हुआ। फनी फ्राई मस्ती स्टूडियो के संचालक हेमंत तिवारी ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को उन्होंने टैलेंट शो के बाद वीडियो एल्बम के जरिए तराशे रखा है और आगे भी जिन युवाओ को छोलीवुड के क्षेत्र में आगे आना है, वे उन्हें प्रोत्साहित कर सहयोग करेंगे।रेडमैक्स एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रतीक मारिक ने बताया कि वीडियो को अब तक हज़ारो लोगो ने देखा और पसदं किया है। वीडियो में डांसिंग स्पर्धा की विजेता दुर्ग निवासी कशिश खान का स्पेशल परफॉरमेंस रखा गया है व एल्बम में मिस सीएसबी आइकॉन शमशाद खान,मिस्टर सीएसबी आइकॉन शुभम त्रिपाठी, मिस सीएसबी आइकॉन रनर-अप सोनम शुक्ला,मिस्टर सीएसबी रनर अप राजेश यादव सहित आरिफ खान, मिस्टर बेस्ट वॉक सनी तिवारी, वकास खान (बिलासपुर), ट्विंकल साहू,शबनम खान, विकास रुचंदानी,हिमांशु निगम ने अपना हुनर प्रदर्शित किया है।शो की होस्ट पायल मित्तल ने बताया कि पुरे वीडियो में डांस की कोरियोग्राफी मुम्बई से सर्टिफाइड जुम्बा ट्रेनर हिमांशु रायकवार द्वारा की गयी है।ओर्गानिजऱ टीम से मोनिका महरा ने कहा कि स्थानीय कलाकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार ऐसे प्रयास कर अपने प्रदेश का नाम व वीडियो इंडस्ट्री को देश में मुम्बई इंडस्ट्रीज से भी ऊपर लेके जाएंगे और मेहनत कर एक नया मुकाम हासिल कर दिखाएंगे। सीएसबी टीम में लता देवांगन, कृति नायडू, प्रज्ञान साहू, श्रुति नायडू, दीपिका मसीह थी। ग्रैंड फिनाले में शो को माधवी श्रीवास्तव ने होस्ट किया। शो में सिंगिंग की जज जयश्री नायर, प्रियंका दत्ता , डांसिंग जज शबनम खान, मयंक कुमार, हिमांशु रायकवार व मॉडलिंग की जज मिसेस इंडिया श्रीमती शीतल उपाध्याय, विपिन वर्मा,श्रुति साहू थे। शो में बॉलीवुड कलाकार अंकित राठी व जिनल बेलानी उपस्थित थे।

ऑफस्क्रीन दोस्ती के कारण शाहीर शेख के साथ है अच्छी केमिस्ट्री: एरिका फर्नांडिस
Posted Date : 22-Nov-2018 6:47:03 am

ऑफस्क्रीन दोस्ती के कारण शाहीर शेख के साथ है अच्छी केमिस्ट्री: एरिका फर्नांडिस

आजकल टीवी ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अपने नए शो कसौटी जिंदगी के 2 के कारण काफी चर्चा में हैं। इसमें वह प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले एरिका सोनी टीवी के मशहूर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में भी शाहीर शेख के साथ आई थीं। उस सीरियल में इन दोनों ऐक्टर्स की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
एरिका ने शाहीर के संबंधों के बारे में कहा, शाहीर और मैं अच्छे दोस्त रहे हैं। हमारी ऑफस्क्रीन दोस्ती के कारण ही ऑनस्क्रीन भी हमारी केमिस्ट्री गजब की आती है। यह जरूरी होता है कि आप अपने को-एक्टर के साथ कम्फर्टेबल रहें।
बता दें कि ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि एरिका और शाहीर के बीच अफेयर है। इस मुद्दे पर एरिका ने कहा, यह सच नहीं है कि हम दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन मैं शाहीर के साथ अपनी दोस्ती से इनकार नहीं कर सकती हूं। हम लोग अभी भी आपस में मिलते-जुलते और बात करते हैं।

 

कभी केवल पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग करती थीं तापसी पन्नू
Posted Date : 22-Nov-2018 6:46:30 am

कभी केवल पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग करती थीं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू बॉलिवुड की बोल्ड हीरोइन मानी जाती हैं। बेबी और पिंक जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली तापसी सब्जेक्ट बेस्ड फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं। तापसी पन्नू से उनके करियर पर एक बातचीत
महिलाओं की न का मतलब न होता है। सिनेमा के जरिए यह सशक्त संदेश देने वाली ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सब्जेक्ट बेस्ड फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने वाली तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें सब्जेक्ट बेस्ड फिल्में करने से आपत्ति नहीं है। आगे भी वह ऐसी फिल्में करती रहेंगी। 
लोग क्या कहेंगे, नहीं सोचती 
सॉफ्टवेयर इंजिनियर तापसी पन्नू ने कहा कि कॉलेज के दिनों में पॉकेटमनी के लिए मैं मॉडलिंग करती थी। ऐक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था लेकिन जब फिल्में करने का मौका मिला और मेरी फिल्मों ने अच्छा बिजनस किया तो मैंने ऐक्टिंग को अपना लिया। इंजिनियरिंग के बाद मेरी जॉब लग गई थी लेकिन मैं जॉब नहीं करना चाहती थी। मैं नए अनुभव लेना चाहती थी। महिलाओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि चार लोग क्या कहेंगे। जरूरी है कि आप मन का काम करें और खुश रहें। 
दिल के करीब है फिल्म मुल्क 
फिल्म मुल्क की शूटिंग के वक्त मैंने लखनऊ में काफी वक्त बिताया था। यहां से काफी यादें जुड़ी हैं। यह फिल्म मेरे दिल के करीब है। जब मैंने यह फिल्म चुनी तो लोगों ने काफी सवाल उठाए लेकिन मुझे लगता था कि ऑडियंस इस फिल्म से कनेक्ट करेगी। मुझे खुशी हुई कि मेरा फैसला सही साबित हुआ और मेरे काम को तारीफें मिलीं। बीते दिनों यह फिल्म टीवी पर आई तो लोगों के इतने मेसेज आए कि लगा जैसे फिल्म फिर से रिलीज हुई है। एक प्रोजेक्ट के लिए आने वाले दिनों में यूपी में फिर से शूटिंग के लिए आ सकती हूं। 
...ताकि मीटू का मिसयूज न हो 
मीटू कैंपेन के बारे में तापसी ने कहा कि मैं खुश हूं कि इंडिया में इस पर बात हुई। हालांकि, हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि इसका मिसयूज न हो। हमें चीजों को पॉजिटिव अप्रोच के साथ देखना चाहिए । जहां पावर होती है, वहां उसके गलत इस्तेमाल का खतरा भी होता है। इसीलिए मैं कहती हूं कि मीटू की गंभीरता को समझना जरूरी है।

 

इश्कबाज में नकुल मेहता से रोमांस करेंगी दृष्टि धामी या शनाया ईरानी?
Posted Date : 22-Nov-2018 6:44:59 am

इश्कबाज में नकुल मेहता से रोमांस करेंगी दृष्टि धामी या शनाया ईरानी?

पॉप्युलर टीवी सीरियल इश्कबाज में जल्द ही लीप आने वाला है और इस सीरियल के व्यूअर्स इस पर काफी दिनों से चर्चा कर रहे हैं। शो की प्रड्यूसर गुल खान ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही सीरियल में लीप आएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके साथ ही शिवांश, शिवाय और अनिका का एक सॉन्ग भी लीप में पेश किया जाएगा। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शो के लीड रोल के लिए शनायाईरानी और दृष्टि धामी से लीड रोल के लिए बातचीत चल रही है। फीमेल लीड के लिए मेकर्स एक पॉप्युलर फेस को लाना चाहते हैं। अब देखना है कि इन दोनों ऐक्ट्रेस में से कौन नकुल मेहता के साथ लीप के बाद रोमांस करेंगी। वैसे दोनों ही ऐक्ट्रेस नकुल की अच्छी दोस्त हैं। 
वैसे फैन्स इस बात से उदास भी है कि सुरभि चंदना इस शो से विदा हो रही हैं। दरअसल मेकर्स चाहते थे कि अनिका को मां के रूप में दिखाया जाए लेकिन सुरभि ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने के लिए तैयार ही नहीं थीं। शो के मेकर्स का मानना है कि शो में लीप लाने के बाद यह शो एक बार फिर लोगों के बीच पॉप्युलर हो सकता है।

 

अगली फिल्मों के लिए लुक के साथ काफी प्रयोग कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Posted Date : 22-Nov-2018 6:43:50 am

अगली फिल्मों के लिए लुक के साथ काफी प्रयोग कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्मों के लिए अपने लुक के साथ काफी प्रयोग कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने रविवार को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2018 के दौरान मीडिया से बात की। उनकी आगामी फिल्मों में रोमांस व हास्य से भरपूर जबरिया जोड़ी, प्रेम कहानी मरजावां और कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म शामिल है, जिनमें वह अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। 
इस बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, फिलहाल मैं जबरिया जोड़ी की शूटिंग कर रहा हूं, इसलिए मैंने और परिणीति (चोपड़ा) ने लखनऊ में इसकी शूटिंग की है, फिर मैं मरजावां की शूटिंग शुरू करूंगा जिसमें मैं तारा (सुतारिया) और राकुल प्रीत (सिंह) के साथ हूं और फिर मैं कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक की शूटिंग शुरू करूंगा, तो मैं विभिन्न प्रकार की फिल्में कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, फिलहाल मैं इन फिल्मों के लिए समय निकाल रहा हूं। मैं इसके लिए प्रशिक्षण ले रहा हूं और हम इन फिल्मों के लिए मेरे लुक के साथ काफी प्रयोग कर रहे हैं।

 

ब्रह्मास्त्र और कलंक ने उड़ा रखी है आलिया की नींद
Posted Date : 22-Nov-2018 6:42:44 am

ब्रह्मास्त्र और कलंक ने उड़ा रखी है आलिया की नींद

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों बेचैन हैं, आलिया को नहीं मिल रहा दिन में चैन और रातों की नींद भी पूरी नहीं हो रही है। इस बार उनका चैन रणबीर कपूर ने नहीं चुराया है, लेकिन मामला रणबीर से जुड़ा जरूर है।
दरअसल आलिया एक साथ 2 फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। दोनों की फिल्में धर्मा प्रॉडक्शन की हैं। एक समय पर दो फिल्मों की शूटिंग, वह भी बिल्कुल अलग-अलग लुक के साथ, आलिया की मुश्किल बढ़ गई है।
एक तरफ जहां वह निर्देशक अभिषेक वर्मन की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में बेहद अहम और मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी ओर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी मुख्य किरदार में हैं। इन दिनों दोनों ही फिल्में फ्लोर पर हैं, दोनों ही फिल्मों में आलिया की जरूरत एक सामान है। जहां ब्रह्मास्त्र की शूटिंग साउथ मुंबई में हो रही, वहीं कलंक का सेट मुंबई से दूर दहिसर में लगा हुआ है। 
इन दिनों मुंबई में दिन-रात मेट्रो रेल का काम चल रहा है। वेस्टर्न मुंबई के सारे रास्तों में मेट्रो का जाल बन गया है, जिसकी वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में घंटो का समय लग जाता है, ऐसे में आलिया के लिए नार्थ मुंबई से साउथ मुंबई में ट्रैवलिंग करना सबसे कठिन हो गया है। 
खबर है कि फिल्म की कहानी, थीम और मांग के अनुसार आलिया दिन में कलंक की शूटिंग करती हैं और रात में ब्रह्मास्त्र की। इस तरह लगातार शूटिंग होने के कारण आलिया की नींद नहीं पूरी हो रही, लेकिन वह शूटिंग के समय ट्रैवलिंग टाइम को अपनी नींद के लिए इस्तेमाल करती हैं। आलिया के लिए यह शेड्यूल कुछ और दिनों तक ऐसा ही चलता रहेगा। 
मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा कलंक में आलिया के अलावा माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और दिव्येंदु शर्मा अहम किरदार में होंगे।