हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। एक दिन पहले ही इनके बेंगलुरु में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं। अब फैन्स को मुंबई में होने वाले इनके रिसेप्शन का इंतजार है। दीपिका-रणवीर की शादी की चर्चाएं खत्म भी नहीं हुई थीं कि अब लोगों को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का इंतजार है।
माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2-3 दिसंबर को जोधपुर में होगी। निक जोनस पहले ही अपनी शादी के लिए न्यू यॉर्क से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से रातोंरात स्टार बन गईं ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो भी जल्द शादी कर सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रीडा अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ शादी करने का मन बना रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कपल एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं और कोरी ने फ्रीडा को प्रपोज भी कर दिया है। ये दोनों अगले साल एक प्राइवेट मैरेज पर विचार कर रहे हैं। फ्रीडा अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाकर रखती हैं लेकिन उन्होंने अपनी रिलेशनशिप्स को कभी छिपाया नहीं है। हालांकि फ्रीडा पिंटो के प्रवक्ता ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फ्रीडा पिंटो फिल्म लव सोनिया में दिखाई दी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म मोगली: लेजेंड ऑफफ्रीडाद जंगल में दिखाई देंगी।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का 21 नवंबर को बेंगलुरु में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इसके बाद यह कपल गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना हो गया। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बार फिर दोनों ही ट्रडिशनल अवतार में नजर आए। इस दौरान इनके चेहरों पर मुस्कान भी बनी रही।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचा यह स्टार कपल पिंक कलर के परिधानों में नजर आया। रणवीर सिंह पिंक कुर्ता पहने थे, जिसे उन्होंने क्रीम पजामे के साथ मैच किया था। वहीं दीपिका बेबी पिंक सूट में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने जूड़ा बनाया हुआ था और कानों में हैवी इयररिंग्स पहने हुए थे।
हमेशा की तरह यहां भी रणवीर अपनी पत्नी दीपिका का ख्याल रखते नजर आए। उन्होंने पूरे समय उनका हाथ थामे रखा और रास्ते में उन्हें दूसरी चीजों से बचाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान दीपिका के चेहरे पर उनकी आइकॉनिक स्माइल बनी रही।
बता दें कि, दीपिका और रणवीर मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। इसके लिए सभी को न्योता भेज दिया गया है। उनकी यह पार्टी एक दिसंबर को रखी गई है।
पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड लगातार जोर पकड़ रहा है. करीब चार में से एक फिल्म ऐसी होती है जिसमें किसी ना किसी पुराने गाने को नई तरह से परोस कर पेश कर दिया जाता है. इसी कड़ी में अब उर्मिला मातोंडकर के एक गाने के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. खबर है कि उर्मिला के हिट सॉन्ग छम्मा-छम्मा को रीक्रिएट करने की तैयारियां चल रही हैं.
साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट के इस गाने को अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सइयां के लिए तैयार किया जाएगा. इस बार इस गाने में उर्मिला मातोंडकर की जगह एली अवराम नजर आएंगी. एली के लिए ये टास्क काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस गाने में उर्मिला ने कमाल का काम किया था. खासतौर पर 90 के दशक में बड़े हुए दर्शकों और उर्मिला फैन्स के लिए इस गाने से काफी यादें जुड़ी होंगी.
फ्रॉड सइयां के लिए इस गाने की कंपोजिशन तनिष्क बागची करने वाले हैं. वहीं रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ इसे गाने वाले हैं. साथ ही रैप का तडक़ा भी लगाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी रैपर इक्का पर है. गाने की कोरियोग्राफी आदिल शेख करने वाले हैं. गाने की शूटिंग भी जल्द शुरू हो रही है.
इस गाने को लेकर एक्साइटेड एली ने कहा, मुझे यह गाना बेहद पसंद है और खासतौर पर उर्मिला मातोंडकर. जब मुझे इस गाने के लिए अप्रोच किया गया तो मैं सातवें आसमान पर थी. यह एक एपिक नंबर है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ इंसाफ कर पाउंगी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का बेंगलुरु में वेडिंग रिसेप्शन शुरू हो चुका है। इस ऑफ्टर वेडिंग पार्टी को दीपिका व पादुकोण परिवार के दोस्तों और परिजनों के लिए खास तौर पर रखा गया है। इस रिसेप्शन के लिए स्टार कपल रॉयल अंदाज में तैयार हुआ है, जिसकी एक तस्वीर रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बेंगलुरु रिसेप्शन के लिए तैयार हुआ यह कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है। रणवीर सिंह ब्लैक शेरवानी पहने हुए दिखे, जिस पर गोल्डन वर्क था। उन्होंने इसके साथ मैचिंग शूज भी पहने। वहीं दीपिका पादुकोण प्लेन गोल्डन साड़ी में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना। उन्होंने इस लुक को हैवी जूलरी के साथ मैच किया। जूड़े में उन्होंने गजरा भी लगाया हुआ था। इस क्लासिक लुक में दीपिका गजब की खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं उनकी पॉप्युलर स्माइल ने इस लुक को और भी सुंदर बना दिया।
रिसेप्शन वेन्यू पर भी रणवीर और दीपिका के बीच का प्यार साफ झलकता नजर आया। दोनों हाथों में हाथ डाले स्टेज तक पहुंचे। जहां रणवीर ने दीपिका का पल्ला भी संभाला और उन्हें आगे बढऩे में मदद की। इस दौरान दीपिका के चेहरे पर स्माइल बनी रही।
बता दें कि, रिसेप्शन का फंक्शन बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में रखा गया है। बताया जा रहा है यह जगह दीपिका की पसंद की है। साथ ही सर्व किया जाने वाला ज्यादातर खाना साउथ इंडियन होगा, इसके लिए दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने वेन्यू पर जाकर टेस्टिंग भी की थी।
इस कपल ने फिल्म इंडस्ट्री और मुंबई में रहने वाले अपनो दोस्तों के लिए भी अलग से रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए सभी को पर्सनलाइज्ड कार्ड भेजे गए हैं।
सारा अली खान ने अपनी फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा था कि वह करीना कपूर खान के प्रफेशनलिज्म की मुरीद हैं, यह बात वह उनसे सीखती भी हैं। इन दिनों सारा अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में सारा ने करीना की तारीफ करते हुए और भी बहुत सी बातें बताईं।
करीना की तरह अच्छी मां होना और प्रफेशनल करियर को आगे बढ़ाना आसान नहीं है
करीना की तारीफ में सारा कहती हैं, करीना बहुत ज्यादा प्रफेशनल तो हैं ही, इसके अलावा वह घर को बेहद खूबसूरती के साथ कुशलता पूर्वक मैनेज करती हैं। वह (करीना) भाई तैमूर और मेरे पिता को पूरा समय देती हैं और यही उनकी सबसे खूबसूरत बात है। अच्छी मां और साथ में अपने प्रफेशनल करियर को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ाना आसान नहीं है, यही सब बातें हैं, जिसकी वजह से मैं उनकी सराहना करती हूं और सीखती भी हूं।
पापा की यह बात बिल्कुल झूठ है, वह मेरी हर बात जानते हैं
हाल ही में अपनी फिल्म बाजार के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने कहा था कि वह सारा के दोस्त कभी नहीं हो सकते है, क्योंकि उनके अंदर पिता वाली फीलिंग है। अपने पापा सैफ के इस बयान को सिरे से नकारती सारा ने कहा, पापा की यह बात बिल्कुल झूठ है, वह मेरी हर बात जानते हैं, एक दोस्त की तरह उन्हें मेरी जिंदगी की 90 प्रतिशत बातें पता होती हैं।
हां, वह थोड़े पिताजी जैसे भी हैं, इसलिए थोड़ा लिहाज करना पड़ता है
सारा आगे कहती हैं, हां, वह थोड़े पिताजी जैसे भी हैं, इसलिए थोड़ा बहुत तो लिहाज करना पड़ता है, अब पिताजी को सब कुछ तो नहीं बता सकते हैं। मेरे ख्याल से हम बहुत ज्यादा क्लोज हैं, वह (सैफ) मेरे लिए दोस्त की तरह ही हैं। उनके साथ मेरा ऐज गैप भी बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए भी हम एक-दूसरे से अच्छी तरह कनेक्ट कर पाते हैं।
सारा इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में जुटी हैं। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर केदारनाथ को काई पो चे और रॉक ऑन बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
हाल में गोल्डन रोज अवॉर्ड का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। इन बॉलिवुड सितारों में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल, रेखा, जीनत अमान जैसे लोग शामिल थे। इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन को टाइमलेस ब्यूटी के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ऐश्वर्या को यह अवॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिया था। वैसे इस मौके पर शाहरुख और काजोल को भी बेस्ट टाइमलेस जोड़ी अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को देते समय शाहरुख ने ऐसी स्पीच दी जिसे सुनकर सभी मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
ऐश्वर्या के साथ अपनी फिल्मों लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ने कभी भी नॉर्मल मूवीज में काम नहीं किया। जहां जोश में ये दोनों भाई-बहन बने थे वहीं देवदास और मोहब्बतें में इस जोड़ी का मिलन ही नहीं हो सका। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखते हुए यहां तक कह दिया, मोहब्बतें में ये भूतनी थी। हालांकि शाहरुख ने ऐश्वर्या के काम की भी काफी तारीफ की और उन्हें बहुत टैलंटेड ऐक्ट्रेस बताया।