मनोरंजन

एक्शन से भरपूर फतेह का ट्रेलर रिलीज, दोनों हाथों में बंदूक थामे नजर आए सोनू सूद
Posted Date : 24-Dec-2024 7:47:51 pm

एक्शन से भरपूर फतेह का ट्रेलर रिलीज, दोनों हाथों में बंदूक थामे नजर आए सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी आगामी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं।यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आजकल वह इसी के प्रचार में जुटे हैं।अब आखिरकार फतेह का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सोनू जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है।
फतेह में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।फतेह ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है।फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हाल ही में सोनू ने ऐलान किया था कि वह अपनी इस फिल्म की सारी कमाई दान कर देंगे।उन्होंने कहा था, फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है। हम फिल्म की कमाई को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में दान करेंगे। सोनू के इस फैसले ने उनके प्रशंसकों को खुश कर दिया है।अभिनेता को पूरी उम्मीद है कि साइबर क्राइम पर आधारित एक्शन से लबरेज उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।

 

बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास की कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
Posted Date : 24-Dec-2024 7:47:36 pm

बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास की कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पिछले लंबे समय से फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन टिकट खिडक़ी पर इसे दर्शक नसीब नहीं हो रहे।यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, वनवास ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.85 करोड़ रुपये हो गया है।वनवास ने 60 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये कमाने में सफल रही।इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
वनवास का निर्देशन गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।इस फिल्म में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है।बॉक्स ऑफिस पर वनवास का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से हो रहा है, जो पहले दिन से धमाल मचा रही है।

 

गौहर खान ने शो लवली लोला को बताया कमाल, टीम के साथ की खूब मस्ती
Posted Date : 24-Dec-2024 7:47:16 pm

गौहर खान ने शो लवली लोला को बताया कमाल, टीम के साथ की खूब मस्ती

मनोरंजन जगत की खूबसूरत अभिनेत्री गौहर खान अपने आगामी शो ‘लवली लोला’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। शो के प्रमोशन में जुटी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढक़र एक पोस्ट साझा कर रही हैं। गोहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीम के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट साझा करने वाली अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, लोला के साड़ी और लवली लोला का क्रू, दोनों ही कमाल। यूट्यूब पेज पर जल्दी आ रही है। 25 दिसंबर से, जल्दी करो आप।
वीडियो में गौहर खान, क्रेटेक्स, क्रुणाल घोरपड़े के मराठी गाने ‘तांबडी चामडी’ पर अपनी टीम के साथ थिरकती नजर आईं। इस गाने को क्रेटेक्स-क्रुणाल ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके बोल श्रेयस सागवेकर ने लिखे और गाए हैं।
बिग बॉस विजेता गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘लवली लोला’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में गौहर के साथ इशा मालवीय लीड रोल में हैं। गौहर इस शो में 21 साल की मां के किरदार में नजर आएंगी। कॉमेडी से भरपूर इस शो में मां-बेटी के बीच खटपट होती दिखाई देगी।
शो का निर्माण रवि दुबे और शरगुन मेहता ने किया है। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। शो यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर स्ट्रीम होगा। लवली लोला शो का पहला एपिसोड 25 दिसंबर को स्ट्रीम होगा।
बता दें कि गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मजेदार पोस्ट से भरा पड़ा है। हाल ही में गौहर खान ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने होमा डोल पर थिरकती नजर आई थीं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा था, मुझे साद लैमजारेड और नीति मोहन का नया गाना बहुत पसंद आया था। ट्रेंडिंग रिल्स, होमा डोल। ‘होमा डोल’ से पहले गौहर कीर्ति सुरेश और वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के गाने ‘नैन मटक्का’ पर अभिनेता करण ग्रोवर के साथ थिरकती नजर आई थीं।

 

फिल्म गेम चेंजर का नया सॉन्ग धोप रिलीज, राम चरण और कियारा आडवाणी के डांस मूव्स और केमिस्ट्री ने लगाई आग
Posted Date : 23-Dec-2024 6:25:19 pm

फिल्म गेम चेंजर का नया सॉन्ग धोप रिलीज, राम चरण और कियारा आडवाणी के डांस मूव्स और केमिस्ट्री ने लगाई आग

गेम चेंजर साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। एस शंकर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 10 जनवरी को पोंगल के उत्सव के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की भव्य रिलीज से पहले, निर्माताओं ने इसका चौथा गाना धोप रिलीज कर दिया है। इस पैपी ट्रैक में राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। बीट्स झूमने पर मजबूर कर देने वाले हैं। 
गाने में राम चरण कियारा आडवाणी के साथ अपने बेहतरीन मूव्स दिखा रहे हैं। दोनों ने स्टाइलिश आउटफिट पहनकर नए जोशीले गाने से मंच पर आग लगा दी है। धोप में ऑनस्क्रीन जोड़ी की बेजोड़ केमिस्ट्री और एनर्जी ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। विशेष रूप से, ट्रैक के अंत में अभिनेता के सिंगल डांस मूव्स जबर्दस्त हैं।
गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नेटिजन ने लिखा, यूट्यूब पर इस गाने का धमाल होगा। दूसरे ने लिखा, सुपर डांस स्टेप्स, राम चरण एक लीजेंड डांसर हैं। इसके अलावा, गाने में राम चरण के बेहतरीन डांस मूव्स के कारण ग्रेस गॉड शब्द भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच, गाने को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, बहुत अधिक एनर्जी और हाई वोल्टेज मूव्स पैक करते हुए, सभी को गेम चेंजर के धूप मंत्र पर थिरकने दें। धूप को अब अपना कार्यभार संभालने दें।
तेलुगु संस्करण के अलावा, निर्माताओं ने ट्रैक के हिंदी और तमिल संस्करण भी जारी किए हैं। गाने को जानी मास्टर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। धोप से पहले, निर्माताओं ने नाना हयाराना, रा माचा माचा और जारागांडी नाम से फिल्म के तीन ट्रैक लॉन्च किए थे। गेम चेंजर में राम चरण मुख्य भूमिका में होंगे और कियारा आडवाणी उनके अपोजिट नजर आएंगी। विनय विद्या राम के बाद यह उनका दूसरा सहयोग है जो 2019 में रिलीज हुई थी।

 

बेबी जॉन का नया गाना बीस्ट मोड रिलीज, एक्शन अवतार में वरुण धवन ने दिखाया कमाल
Posted Date : 23-Dec-2024 6:25:06 pm

बेबी जॉन का नया गाना बीस्ट मोड रिलीज, एक्शन अवतार में वरुण धवन ने दिखाया कमाल

वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।अब इस फिल्म का नया गाना बीस्ट मोड रिलीज हो गया है, जिस पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।इसी गाने के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खुल गई है। वरुण ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
फिल्म के गाने में वरुण का जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। गाने को राजा कुमारी ने गाया है। इसकी शुरुआत वरुण से होती है, जो अपनी बेटी की खोज करते हैं और गुंडों से दो-दो हाथ करते दिख रहे हैं।पुलिस अफसर के किरदार में वरुण खूब जंच रहे हैं। उधर गुंडों के लीडर बने जैकी श्रॉफ का अवतार भी देखने लायक है।प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह गाना देख एक यूजर ने लिखा, बेबी जॉन ब्लॉकबस्टर होगी। एक ने लिखा, भाई बड़े समय बाद ऐसा जोरदार बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिला है।एक ने लिखा, ओह भाई साहब यही वजह है कि मैं सिर्फ और सिर्फ सिनेमाघरों में यह फिल्म देखूंगा।कुछ प्रशंसकों का मानना है कि इस फिल्म से वरुण सिनेमाघरों में आग लगा देंगे। एक लिखते हैं, फायर नहीं, ये वाइल्डफायर है भाई। मजा आ गया।एक ने लिखा, सचमुच बवाल है बेबी जॉन।
बेबी जॉन में वरुण की जोड़ी पहली बार कीर्ति सुरेश के साथ बनी है। वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए वरुण पहली बार पर्दे पर डबल रोल में दिखेंगे।

 

महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शुटिंग!
Posted Date : 23-Dec-2024 6:24:51 pm

महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शुटिंग!

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 काफी समय से चर्चा में है। लेकिन अब तक इस फिल्म को लेकर धीरे-धीरे अपडेट आते रहे हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर जो अपडेट आया है, वो फैंस की खुशी को दोगुना कर देगा। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। देश की पहली 1000 करोड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर जनवरी 2025 से काम शुरू हो सकता है।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट दिया है। सबसे बड़ा अपडेट ये है कि फिल्म एक नहीं बल्कि 2 पार्ट में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म का पूजा मुहूर्त जनवरी 2025 से शुरू होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग भी इसी समय से शुरू की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इसके दो पार्ट की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पहला पार्ट साल 2027 में आएगा और इसका दूसरा पार्ट साल 2029 में आएगा।  इन दोनों फिल्मों का संयुक्त बजट 1000 करोड़ रुपये होगा।  एसएस राजामौली इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बना रहे हैं।  फिल्म एक इंटरनेशनल फीचर होगी।  यही वजह है कि मेकर्स इस फिल्म को बनाने में किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं।  अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म का पहला पार्ट 2 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।  
लेकिन फिल्म को लेकर अभी और भी कई अपडेट आने बाकी हैं।  सबसे पहले तो फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हुई है फिल्म में एसएस राजामौली मुख्य भूमिका में हैं. वो फिल्म में भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।  इसके अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के नाम को लेकर भी चर्चा है।  लेकिन अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।