पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर और अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा का कथित अफेयर काफी चर्चा में है। अर्जुन और मलाइका को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि अर्जुन और मलाइका अप्रैल 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हाल में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंच अर्जुन से जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नहीं, मैं सिंगल नहीं हूं। अर्जुन के मुंह से यह खुलासा सुनकर उनकी बहन जाह्नवी ताज्जुब में पड़ गईं।
चैट शो पर जब करण ने अर्जुन से पूछा, तो क्या आप शादी करने के लिए तैयार हैं? तो इसके जवाब में अर्जुन ने कहा, हां, अब मैं तैयार हूं। पहले, मैं तैयार नहीं था। करण ने भी कहा, हम सभी इस शादी में शामिल होंगे। उम्मीद है कि ऐसा जल्दी हो। हमारे आसपास के सभी दोस्तों ने पहले ही शादी कर ली है।
बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनकी दादी ने भी उनके ऊपर शादी का दबाव बना रखा है। हालांकि अर्जुन ने यह भी पहले कहा था कि अपनी शादी से पहले वह चाहते हैं कि उनकी बहन अंशुला और कजिन रिया की शादी हो जाए।
आलिया भट्ट ने छोटी उम्र में ही बॉलिवुड में एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस के रूप में पैर जमा लिए हैं। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ने अब तक के करियर में ऐसी कई फिल्में कर ली हैं जिसमें उन्होंने अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। शायद यही वजह है कि वह आज की सबसे पॉप्युलर बीटाउन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो, एक रिसर्च में आलिया भट्ट को भारत की सबसे प्रभावशाली सिलेब्रिटी की टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है।
जानकारी के मुताबिक, किसी के प्रभावशाली होने के इंडेक्स का पैमाना जागरुकता, पसंद, ट्रस्ट और व्यक्तिगत प्रभाव होता है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन टॉप स्पॉट पर हैं। दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और पांचवे पर अक्षय कुमार हैं। आलिया को 9वीं पोजिशन मिली है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा 10वें नंबर पर है।
इस लिस्ट में आलिया भट्ट के जगह बनाने के साथ ही सबसे खास बात यह है कि वह इस फेहरिस्त में पोजिशन पाने वाली सबसे युवा स्टार हैं। वैसे इस लिस्ट में एमएस धोनी, विराट कोहली, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के भी नाम है।
बता दें कि, आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म कलंक और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। कलंक में जहां उनके साथ वरुण धवन के साथ जोड़ी जमेगी वहीं ब्रह्मास्त्र में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर नजर आएंगे।
गुरुवार को बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने गोवा में चल रहे इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। रूमी जाफरी के साथ जाह्नवी और बोनी की बातचीत थोड़ी इमोशनल रही। जाह्नवी ने बताया कि यह साल उनकी जिंदगी का सबसे बुरा और सबसे अच्छा साल रहा। जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था। दूसरी तरफ इसी साल जाह्नवी की पहली फिल्म धडक़ रिलीज हुई।
जाह्नवी ने कहा कि इस साल उनका निजी विकास काफी अच्छा रहा। वह पहले से ज्यादा मजबूत बन गई हैं। जाह्नवी ने कहा, कुछ भी कहना मुश्किल है। जब मैं विकास की बात करती हूं तो मैं अपने विकास की बात कर रही हूं। यह साल मेरे लिए बहुत बुरा और अच्छा अनुभव लेकर आया। यह अजीब है लेकिन अब हमारा परिवार एक हो गया है। यह मेरे लिए बड़ी बात है।
जाह्नवी ने आगे कहा, जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा था। हम अब भी उससे उबर नहीं पाए हैं। सबसे मिले प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। इसी साल मुझे काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे अपने पैरंट्स को गौरवांवित करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
इफ्फी में जाह्नवी ने कहा कि मधुबाला उनकी फेवरेट ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा कि मधुबाला की ऐक्टिंग की उतनी बातें नहीं होती हैं क्योंकि वह काफी खूबसूरत थीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुगल-ए-आजम में उन्होंने जो काम किया वह कोई और कर पाता। जाह्नवी ने यह भी बताया कि वह डायरेक्टर बनना चाहती हैं और वह एक दिन एक फिल्म जरूर डायरेक्ट करेंगी।
बड़े बेनर की फिल्मों में बहुत कम ही अब कोई डेब्यू स्टार नजर आता है, लेकिन राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म से अब 4 नए कलाकार डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पिछले दिनों जब फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था तो उसमें कलाकारों के चेहरों को लेकर सस्पेंस रखा गया था. लेकिन अब इन सभी एक्टर्स की तस्वीरों को शेयर किया जा चुका है.
राजश्री प्रोडक्शंस बॉलीवुड में अपनी अगली फिल्म हम चार-फ्रेंड्स भी फैमिली है के साथ चार नए चेहरे लॉन्च करेगी. एक ट्विटर पोस्ट में बुधवार को एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म के चार किरदारों को अपने चेहरे छिपाए हुए दिखाया गया है. इसके बाद जारी हुए पोस्टरों में उनका चेहरा साफ तौर पर दिखाया गया है.
अभिषेक दीक्षित द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रीत कामानी, अंशुमन मल्होत्रा, सिमरन शर्मा और तुषार पांडे जैसे नए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 2019 की शुरुआत में रिलीज होगी. यह राजश्री बैनर की 58वीं फिल्म होगी. इसमें आज की दुनिया को दिखाया जाएगा. राजश्री प्रोड्क्शन जहां अब तक पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है तो वहीं इस फिल्म की कहानी से परिवार गायब नजर आ रहा है. इसमें संयुक्त परिवार नहीं हैं, बल्कि दोस्तों को एक परिवार की तरह दिखाया गया है.
निर्माता सूरज बडज़ात्या ने कहा, जब भी राजश्री अपने दरवाजे खोलता है, तो यह कई नवांगतुकों का घर बन जाता है. हमें गर्व है कि हम कई कलाकारों, निर्देशकों, संगीतकारों, गायकों और तकनीशियनों के लिए पहला मंच रहे हैं.
उन्होंने कहा, सिल्वर स्क्रिन पर मुख्य भूमिकाओं में नए चेहरों को पेश करने में गर्व महसूस करते हैं. अभिषेक दीक्षित ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में ही तय कर लिया था कि वह फिल्म में नए चेहरों को कास्ट करेंगे.
अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि अभिनेत्री या अभिनेता चाहे किसी भी माध्यम के जरिए जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसे करने का उनमें साहस और जज्बा होना चाहिए। करीना मंगलवार को यहां अपना रेडियो शो व्हाट वुमेन वान्ट विद करीना कपूर खान इश्क 104.8 पर लांच करने के दौरान मीडिया से बात की।
अभिनेत्री से जब पूछा गया कि क्या फिल्म उद्योग में अभिनेत्रियों के लिए अपने दिल की बात को मानना मुश्किल होता है क्योंकि अभिनेत्रियों से लगातार एक निश्चित तरीके से दिखने और काम करने के बारे में कहा जाता है और अगर वे मुंह खोलती हैं को किरदार गंवा देती हैं, इस पर करीना ने कहा, मुझे लगता है कि हर क्षेत्र में यह मुद्दा मौजूद है। हम इस बारे में बहुत सुनते हैं क्योंकि हम फिल्म उद्योग में हैं और इस क्षेत्र की रिपोर्टिग ज्यादा की जा रही है।
उन्होंने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि यह हर जगह मौजूद है लेकिन मेरा मानना है कि आज हमारे पास काफी अवसर हैं और कई लीक से हटकर काम करने वाली अभिनेत्रियां हैं, चाहे वह राधिका आप्टे हों या सेक्रेड गेम्स की कुब्रा (सैत-जिन्होंने वेब सीरीज में ट्रांस जेंडर का किरदार निभाया)। तो, हमारे पास ऐसी लड़कियां हैं जो जवाब दे रही हैं और इस तरह के किरदार कर रही हैं, जो शानदार हैं।
इसलिए, मुझे लगता है कि हमारे अंदर बतौर अभिनेता या अभिनेत्री इस बात का जज्बा होना चाहिए कि यह है वह चीज है जिसे हम करना चाहते हैं और करने जा रहे हैं, फिर माध्यम कोई भी क्यों न हो। फिल्म वीरे दी वेडिंग की अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि एक कलाकार का रंग-रूप, शरीर का आकार आदि चीजें बिल्कुल मायने नहीं रखती हैं। अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, तो फिर कड़ी मेहनत और प्रतिभा आपको जरूर कामयाबी दिलाएगी।
बॉलिवुड के न्यू लव वर्ड्स रणबीर-आलिया को आजकल अक्सर साथ में देखा जा रहा है। अभी 2-3 दिन पहले दोनों को शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बाद एक फाइव स्टार होटेल में साथ में देखा गया तो कल रात में दोनों को एक डॉक्टर के क्लीनिक से बाहर आते देखा गया।
हो सकता है आलिया को शूटिंग के दौरान चोट लग गई हो और रणबीर एक केयरिंग बॉयफ्रेंड की तरह उन्हें दिखाने डॉक्टर के क्लीनिक तक लेकर आए हों। दोनों को मुंबई के बांद्रा इलाके में डॉक्टर के पास आते देखा गया और थोड़ी ही देर में यह प्रेमी-युगल यहां से छूमंतर हो गए। रणबीर और आलिया दोनों ने ही बहुत कैज़ुअल कपड़े पहन रखे थे। आलिया के चेहरे पर काफी थकान नजर आ रही थी। वह रणबीर के आगे चल रही थीं। दोनों ने कैमरे को फेस नहीं किया और तुरंत वहां से चले गए।
इन दिनों आलिया अपनी दो फिल्मों कलंक और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। दोनों ही फिल्में धर्मा प्रॉडक्शन की हैं। एक समय पर दो फिल्मों की शूटिंग, वह भी बिल्कुल अलग-अलग लुक के साथ, आलिया की मुश्किल काफी बढ़ गई है। एक तरफ जहां वह निर्देशक अभिषेक वर्मन की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में बेहद अहम और मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी ओर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी मुख्य किरदार में हैं। इन दिनों दोनों ही फिल्में फ्लोर पर हैं, दोनों ही फिल्मों में आलिया की जरूरत एक सामान है। जहां ब्रह्मास्त्र की शूटिंग साउथ मुंबई में हो रही, वहीं कलंक का सेट मुंबई से दूर दहिसर में लगा हुआ है।
इन दिनों मुंबई में दिन-रात मेट्रो रेल का काम चल रहा है। वेस्टर्न मुंबई के सारे रास्तों में मेट्रो का जाल बन गया है, जिसकी वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में घंटो का समय लग जाता है, ऐसे में आलिया के लिए नार्थ मुंबई से साउथ मुंबई में ट्रैवलिंग करना सबसे कठिन हो गया है। शायद यही वजह है कि आलिया के चेहरे पर थकान साफ दिख रही है।