अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 2.0 के प्रमोशन में जुटे हैं। इस दौरान हमसे हुई बातचीत में अक्षय ने बताया कि 2.0 उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह 38 दिनों तक पिंजरे जैसे कमरे में रहते थे, मेकअप और कॉस्टयूम पहनने के बाद उनका चलना-फिरना बंद हो जाता था, 38 दिनों तक शूटिंग के दौरान वह लिच्डि डायट पर थे।
अक्षय कहते हैं, बाहुबली जैसी भव्य फिल्म बॉलिवुड में भी बनाई जा सकती है। हालांकि उसके लिए अधिक सिनेमाघरों का होना आवश्यक है। मेरी फिल्म पैडमैन भारत में करीब ढाई हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि यह फिल्म चीन में भारत से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज होने जा रही है, ज्यादा स्क्रीन होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा होगा। हमारे देश की जनसंख्या अधिक है, ऐसे में अगर देश के टायर टू और थ्री सिटीज में भी सिनेमाघरों का निर्माण होगा तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का कलेक्शन बढ़ेगा और निर्माता बाहुबली जैसी फिल्में बनाने में रुचि दिखाएंगे। सिनेमाघरों के निर्माण के बाद बॉलिवुड में 1000 करोड़ की फिल्में भी बनाई जाएंगी।
2.0 के बारे में अक्षय ने कहा, 2.0 भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। जो एक साई-फाई होने के साथ-साथ सामाजिक विषय पर भी बात करेगी। अर्नाल्ड श्वाजनेगर के साथ तुलना किए जाने पर अक्षय ने कहा, अगर मैं शंकर की चौथी पसंद भी होता तब भी इस फिल्म में जरूर काम करता। मैं बहुत खुश हूं कि निर्देशक शंकर ने मुझे इस फिल्म में लिया। बॉलिवुड वालों को समय की कीमत दक्षिण की फिल्मों के निर्माताओं और अभिनेताओं से सीखना चाहिए, वहां हर चीज व्यवस्थित होती है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टेक्निशन हॉलिवुड की फिल्मों पर लगातार नजर बनाए रखते हैं और हॉलिवुड की फिल्मों से लगातार प्रेरित होते रहते हैं। जिसके चलते दक्षिण की फिल्में एडवांस और अच्छी होती हैं। 2.0 मेरे करियर के लिए एक बहुत बड़ी फिल्म साबित होगी। मैंने इस फिल्म के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। 38 दिन की शूटिंग में लगातार मात्र लिक्विड डायट पर था, जो कि बहुत ही थका देने वाला था, सेट पर हमेशा 3 डॉक्टर उपस्थित रहते थे, जो लगातार मेरी सेहत और आंखों पर नजर बनाए रखते थे।
अक्षय आगे बताते हैं, 38 दिनों तक चली शूटिंग में बीच-बीच में 1 दिन की छुट्टी मिल जाती थी। इन 38 दिनों में उनका मेकअप और उन पर लगाए गए पंख इतने भारी थे कि उन्हें उनके साथ चलने की अनुमति नहीं थी। मेरे लिए सेट पर एक चलता-फिरता पिंजरे जैसा रूम था, एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मुझे चलना नहीं पड़ता था, बल्कि मेरा मेरे रूम को जिसमें एक बेड लगा था, मुझे उस बेड में मुझे सोने की इजाजद थी। सेट पर शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले मुझे बुलाया जाता था। शॉट के पहले असिस्टेंट डायरेक्टर पूरा सीन समझा देता था, जिसके बाद मैं पिंजरे से बाहर आता था और शूट के तुरंत बाद दोबारा पिंजरे जाता था मैं एक राक्षस पक्षी के किरदार में हूं, जो उड़ भी सकता है। मेरे मेकअप में 3:30 घंटे का समय लगता था, मुझे उस कॉस्ट्यूम और गेटअप में चलने पर सख्त मना किया गया था।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत की अहम भूमिका है। यह फिल्म 29 नवंबर को देशभर के सिनेमाहाल में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। यह फिल्म रोबोट का अगला भाग है।
बॉलिवुड इंडस्ट्री में बतौर ऐक्ट्रेस डेब्यू कर चुकी स्टार किड जाह्नवी कपूर जल्द ही अपने ऐक्टर भाई अर्जुन कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में टीवी डेब्यू करती नजर आएंगी। इस दौरान वह कई राज खोलती भी दिखाई देंगी। हालांकि, इस दौरान ऐसा भी एक सेगमेंट आएगा जिसमें उनकी दोस्त उनका एक राज खोल देंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो करण के चैट शो के दौरान जाह्नवी की एक करीबी दोस्त का विडियो मेसेज दिखाया जाएगा। इसमें वह बताएंगी कि कैसे जाह्नवी एक बार लडक़ा बनी थीं। यह सुन अर्जुन भी हैरान दिखेंगे।
जाह्नवी बताएंगी कि ओवरसाइज हुड में लडक़ों जैसी बॉडी बनाने के लिए उन्होंने कुशन लगाए थे। इसके बाद वह ऐसा करने के पीछे की वजह पर भी बात करती दिखेंगी। जाह्नवी बताएंगी कि उन्होंने ऐसा कदम अपनी दोस्त के लिए एक लडक़े को जलन फील करवाने की खातिर किया था।
अर्जुन मानेंगे डेटिंग की बात
इसी एपिसोड में अर्जुन कपूर यह मानेंगे कि वह अब सिंगल नहीं हैं। हालांकि, वह किसे डेट कर रहे हैं इसे लेकर वह चुप्पी बनाए रखेंगे। वहीं जाह्नवी अपने को-स्टार और अच्छे दोस्त ईशान खट्टर को डेट करने की रिपोर्ट्स को महज अफवाह करार देती दिखेंगी।
फिल्म मुल्क में काम करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू एक तरफ खुश हैं तो वहीं परेशान भी हैं। आलोचकों द्वारा सराही गई उनकी यह फिल्म इस्लामोफाबिया और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। तापसी ने बयान दिया, दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह से लिया, मैं बहुत खुश हूं। लेकिन जिस तरह से समाज कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाता है, उससे परेशान भी हूं। मुल्क में वकील की भूमिका निभा चुकीं 31 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म के जरिए समाज में बदलाव चाहती हैं।
वह कहती हैं, मैंने उनके साथ खड़े होने और एक बदलाव शुरू करने के लिए इस फिल्म को स्वीकारा। मैंने जिस किरदार को निभाया है, शुरुआत में उसकी कुछ प्रशंसा हुई, लेकिन मैं दृढ़विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अब वह सब शांत हो चुका है। अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में ऋषि कपूर, रजत कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं।
मुल्क छोटे पर्दे पर प्रसारित होगी, इसलिए तापसी और अनुभव चाहते हैं कि लोग फिल्म में जो बताने की कोशिश की गई है, उसे समझें। अभिनेत्री ने कहा, मुझे आशा है कि टेलीविजन प्रीमियर से अच्छा संदेश जाएगा और लोग इसे महसूस करेंगे। मुल्क रविवार को एंड पिक्चर्स चैनल पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर होगा।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद हो रहे फंक्शन्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। इटली में शादी कर भारत लौटने के बाद इस कपल ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी रखी। इसके बाद दोनों रणवीर की बहन रितिका के जरिए रखी गई पार्टी में शरीक हुए। इस पार्टी में परिजनों के साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सितारे भी शामिल हुए।
इन सितारों में एक नाम श्रद्धा कपूर का भी रहा जो अपनी भाई सिद्धांत के साथ पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान सिद्धांत जहां ब्लैक सूट पहने दिखे वहीं श्रद्धा रेड हॉट ड्रेस में नजर आईं।
श्रद्धा कपूर ने ब्राइट रेड कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी। इसमें वन शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा। ड्रेस की सबसे अट्रैक्टिव चीज उसकी हाई स्लिट थी, जिसने श्रद्धा के पूरे लुक को सेक्सी लुक दे दिया।
ऐक्ट्रेस ने मेकअप के लिए न्यूड टोन को चुना। ड्रेस के साथ उन्होंने ब्राइट येलो क्लच कैरी किया। पैरों में उन्होंने गोल्डन हाइ हील्स पहनीं।
बता दें कि, रणवीर और दीपिका फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास तौर पर 1 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। साथ ही में यह भी कहा जा रहा है कि 28 नवंबर को भी एक रिसेप्शन रखा जाएगा जो सिर्फ रणवीर सिंह के परिवार वालों के लिए होगा।
रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 29 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के रिलीज होने से पहले मूवी के बनने से जुड़ी कई नई बातें सामने आई हैं। अब पता चला है कि फिल्म में विलन का रोल अक्षय कुमार से पहले जाने माने हॉलिवुड स्टार अरनॉल्ड श्वार्जेनेगर को दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर एस.शंकर ने किया। एस. शंकर ने बताया कि पहले इस रोल के लिए उन्होंने हॉलिवुड के टर्मिनेटर अरनॉल्ड से संपर्क किया था।
बातचीत सही से ना होने के कारण रोल अक्षय कुमार को दिया गया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शंकर ने कहा, हमने पहले अरनॉल्ड को फिल्म में लेने पर विचार किया था। हमने बात की और मिलने की तारीख भी तय कर ली। लेकिन बॉलिवुड और हॉलिवुड के कॉन्ट्रैक्ट विरोधाभासी होने के कारण हम इस रोल के लिए बॉलिवुड में ही एक अच्छे ऐक्टर को खोजने में लग गए। उन्होंने आगे कहा, 2.0 की प्रोड्यूसर कंपनी लाइका और अक्षय कुमार के बीच पहले से ही काठी नाम की फिल्म के रीमेक बनाने के बारे में बातें चल रही थीं। हर किसी ने इस रोल के लिए मुझे अक्षय कुमार का नाम बताया और मुझे भी यह पसंद आया। मैंने उन्हें स्टोरी बताई और अक्षय ने हामी भर दी।
बता दें, एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इस शुक्रवार (29 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार विलन के रोल में नजर आएंगे। वहीं रजनीकांत पहली रोबॉट फिल्म के किरदार चिट्टी व उसके अपग्रेड वर्जन के किरदार में दिखेंगे। शनिवार को फिल्म का पहला गाना तू ही रे रिलीज हुआ है। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है और आवाज अरमान मलिक ने दी है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब सभी का ध्यान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की होने वाली शादी पर जाकर टिक चुकी है। सभी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस कपल की शादी में आखिर क्या-क्या खास होने वाला है। अब तक सामने आई जानकारी से साफ है कि प्रियंका-निक की शादी शाही अंदाज में होने वाली है। अब इनके वेडिंग वेन्यू से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने जा रहे इस सिलेब्रिटी कपल के लिए खास हेलिपैड भी बनाया गया है, जो पैलेस ग्राउंड के अंदर है। कहा जा रहा है कि प्रियंका अपनी शादी में हेलिकॉप्टर के जरिए ग्रैंड एंट्री करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों को भी हेलिकॉप्टर से सीधे वेडिंग वेन्यू तक लाया जाएगा।
इन रिपोर्ट्स से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो तेजी से वायरल भी हो रही है। इस तस्वीर में उम्मेद भवन के सामने हेलिपैड बना दिख रहा है जिस पर एक हेलिकॉप्टर खड़ा दिख रहा है। हालांकि, हेलिपैड से जुड़ी बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि, प्रियंक चोपड़ा और निक जोनस की शादी से जुड़े कार्यक्रम 28 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। 2 दिसंबर को यह कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिस्चन रिवाज से भी शादी करेंगे, जिसके बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी।