मनोरंजन

सलमान खान की सिकंदर का फर्स्ट लुक आउट, बर्थडे पर भाईजान ने किया बड़ा ऐलान, फैंस को देंगे ये तोहफा
Posted Date : 28-Dec-2024 1:55:02 am

सलमान खान की सिकंदर का फर्स्ट लुक आउट, बर्थडे पर भाईजान ने किया बड़ा ऐलान, फैंस को देंगे ये तोहफा

सलमान खान का आज 27 दिसंबर को बर्थडे है इसके पहले भाईजान ने दर्शकों के लिए अपनी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ ही फैंस को बर्थडे पर एक धमाकेदार गिफ्ट देने का भी ऐलान किया है. सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को बर्थडे पर तोहफा देने का वादा किया है.
सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आज सुबह फिर से मिलते हैं ठीक 11.07 बजे. सिकंदर का टीजर कल रिलीज होगा. यानि सिकंदर की पहली झलक हमें सलमान खान के बर्थडे पर देखने को मिलेगी. जिसके लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं. वहीं भाईजान ने इसे शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है.
सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. फैंस को पहले से उम्मीदें थीं कि वे अपने बर्थडे पर जरुर कुछ अच्छा तोहफा देंगे स्पेशली सिकंदर से कुछ अनाउंस करेंगे. उनकी उम्मीदें पूरी करते हुए भाईजान ने बर्थडे से एक दिन पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया वहीं बर्थडे पर टीजर रिलीज करने का अनाउंसमेंट भी किया. इस अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश हो गए हैं. इससे पहले वरुण धवन अपनी नई फिल्म बेबी जॉन के लिए बिग बॉस 18 में गए थे, जहां उन्होंने खुलासा किया कि सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर से उनका फर्स्ट लुक आने वाला है. यह उनके स्पेशल डे यानी आज 27 दिसंबर को आएगा.
इसी बीच सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल है कि सिकंदर का टीजर 80 सेकंड को होगा हालांकि इसका कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. ये तो कल देखने के बाद ही पता चलेगा. बता दें सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं वहीं इसमें शरमन जोशी और काजल अग्रवाल का भी खास रोल है. फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी इसे मुर्गदास ने निर्देशित किया है.

 

पुष्पा 2 1100 करोड़ से चंद कदम दूर, बनीं 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म
Posted Date : 26-Dec-2024 8:22:11 pm

पुष्पा 2 1100 करोड़ से चंद कदम दूर, बनीं 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म

अल्लू अर्जुन की नई एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने प्रभास स्टारर बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. प्रभास की फिल्म का भारतीय कलेक्शन 1040 करोड़ रुपये था और अब पुष्पा 2 का कलेक्शन और भी ज्यादा है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. भले ही पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में हुई भगदड़ विवाद में घिरे हों, लेकिन उनकी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
पुष्पा 2 ने अपने तीसरे वीकेंड पर ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. तीसरे रविवार को इसने करीब 32.95 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 19वें दिन इसमें गिरावट आई और इसने करीब 13 करोड़ रुपये ही कमाए. हालांकि, मंगलवार को फिर से अल्लू अर्जुन की फिल्म में थोड़ी बढ़त देखी गई.
चूंकि क्रिसमस का दिन है तो उम्मीद है कि इस हॉलिडे पर फिल्म कुछ कमाल कर सकती हैं. सैकनिलक के मुताबिक, पुष्पा 2 ने तीसरे मंगलवार को 14.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह अब भारत में सभी भाषाओं में फिल्म का कुल कलेक्शन 1089.85 करोड़ रुपये हो गया है.
पुष्पा 2 हिंदी बेल्ट पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. कलेक्शन में गिरावट के बावजूद, फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया. पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए माइथ्री मूवी मेकर्स ने मंगलवार को एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, पुष्पा राज ने हिंदी सिनेमा में 700 करोड़ क्लब की शुरुआत की हिंदी में 700 करोड़ जमा करने वाली पहली फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी में 704.25 करोड़ का विशाल नेट कलेक्शन किया. वहीं, 20वें दिन पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में 11.5 करोड़ रुपये कमाए है. 20 दिनों के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म का टोटल हिंदी कलेक्शन 715.75 करोड़ रुपये हो गए हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का 3डी वर्जन आ गया है. क्रिसमस से एक दिन पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए मूवी लवर्स को बताया कि पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन 3डी वर्जन में उपलब्ध है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 3डी में वाइल्डफायर का अनुभव लें. पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन अब पूरे देश में 3डी में चल रहा है. इससे पहले मेकर्स ने पुष्पा 2 का तेलुगू वर्जन 3डी रिलीज किया था, जो सिर्फ हैदराबाद के चुनिंदा सिनेमाघरों में उपलब्ध था.
पुष्पा 2 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजनबालन के मुताबिक, फिल्म ने 1600 करोड़ रुपये कमा ली है. मनोबाला के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वैश्विक स्तर 1625 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 5 दिसंबर को स्क्रीन पर आई और दुनिया भर में इसे बड़ी प्रशंसा मिल रही है.

 

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, रेट्रो का टीजर भी आया सामने
Posted Date : 26-Dec-2024 8:21:28 pm

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, रेट्रो का टीजर भी आया सामने

सूर्या और निर्देशक कार्तिक सुब्बराज की बहुप्रतीक्षित फिल्म का आखिरकार नाम सामने आ गया है। इस फिल्म का नाम रेट्रो रखा गया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने क्रिसमस के मौके पर एक रोमांचक टाइटल प्रोमो भी जारी किया। रेट्रो एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पूजा हेगड़े भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
सूर्या ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर टाइटल टीजर का लिंक साझा करते हुए लिखा, सभी को मेरी क्रिसमसद्य रेट्रो 2025 की गर्मियों में आ रही है...जल्द मिलते हैं....। वहीं, पूजा हेगड़े ने भी फिल्म की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है।
दो मिनट और पांच सेकंड का यह टीजर सूर्या और पूजा हेगड़े के किरदार को बनारस के घाट के किनारे बैठे हुए दिखाता है। पूजा हलके गुलाबी रंग की साड़ी में हैं, जबकि सूर्या इसमें काले कुर्ते में नजर आ रहे हैं। पूजा उनके हाथ में एक पवित्र धागा बांधती हैं। सूर्या उनकी आंखों में देखकर तमिल में कहते हैं, मैं अपने गुस्से पर काबू पाऊंगा। मैं अपने पिता के साथ काम करना छोड़ दूंगा। हिंसा, गुंडागर्दी, लाठी-गोली—अब सब कुछ छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने की कोशिश करूंगा और खुश रहने की कोशिश करूंगा। मेरे जीवन का उद्देश्य तुम्हारे शब्दों में प्रेम है। शुद्ध प्रेम। बस यही। मैं सब कुछ सीधे और ईमानदारी से कह रहा हूं। अब बताओ क्या हमें शादी कर लेनी चाहिए?
सूर्या को आखिरी बार कंगुवा फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया था। फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया गया था। हालांकि, दर्शकों को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। 

 

अजय देवगन की आजाद का पहला गाना बिरंगे जारी, होली के रंग में रंगे नजर आए राशा-अमन
Posted Date : 25-Dec-2024 6:34:27 pm

अजय देवगन की आजाद का पहला गाना बिरंगे जारी, होली के रंग में रंगे नजर आए राशा-अमन

अजय देवगन को पिछली बार सिंघम अगेन में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।अब अजय जल्द फिल्म आजाद के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।अब निर्माताओं ने आजाद का पहला गाना बिरंगे जारी कर दिया है, जिसे अमित त्रिवेदी और मीनल जैन ने गाया है।
आजाद अजय के भांजे अमन देवगन की भी पहली फिल्म है। इस गाने में अमन और राशा की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। होली के रंग में रगे दोनों जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं।आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।आजाद के निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
ऐसा पहली बार है जब अजय देवगन और डायना पेंटी एक साथ किसी फिल्म में नजर आएगी। यह राशा और अमन, दोनों की ही पहली बॉलीवुड फिल्म है। निर्देशन अभिषेक कपूर ने इससे पहले कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें काई पो चे, केदारनाथ, रॉक ऑन और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कई प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं। रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अजय देवगन को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था। सिंघम अगेन बाजीराव सिंघम की कहानी है, जो अपनी पत्नी अवनी कामत को डेंजर लंका द्वारा अपहरण किए जाने के बाद बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। फिल्म में चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान ने एक विशेष कैमियो भी किया, जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आया। यह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का एक हिस्सा थी।

 

अनिल कपूर के जन्मदिन पर फिल्म सूबेदार से उनकी पहली झलक आई सामने
Posted Date : 25-Dec-2024 6:34:10 pm

अनिल कपूर के जन्मदिन पर फिल्म सूबेदार से उनकी पहली झलक आई सामने

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज 68 साल के हो गए हैं. वहीं आज उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं एक्टर ने भी फैंस को तोहफा दिया है. एक्टर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म सूबेदार की अनाउंसमेंट की है और इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. 
फिल्म में वो फौजी के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर 1 मिनट, 47 सेकंड का है. जिसमें एक घर के अंदर का सीन शुरु होता है. जिसमें एक्टर बैठे हैं. वह जिस घर में होते हैं वो घर लोगों से घिरा हुआ होता है. जो कि बाहर खड़े दरवाजा पीट रहे होते है और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं. वहीं अनिल कपूर का लुक सामने आता है. जिसमें वो कुर्सी पर हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे होते हैं. वहीं वो कहते हैं- फौजी तैयार.
एक्टर ने फिल्म का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- एक खास दिन के लिए एक खास अनाउंसमेंट की जरूरत होती है. सूबेदार, नई फिल्म, जल्द आ रही है.
इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी सुरेश त्रिवेणी और प्रज्जवल चंद्रशेखर ने लिखी है. विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने फिल्म को एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. सूबेदार प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.

 

शाहिद कपूर की फिल्म देवा निर्धारित समय से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी
Posted Date : 25-Dec-2024 6:33:51 pm

शाहिद कपूर की फिल्म देवा निर्धारित समय से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर शाहिद कपूर स्टारर देवा मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी की रिलीज डेट में लगातार बदलाव हो रहा है. पहले ये एक्शन थ्रिलर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसे तय तारीख से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. मेकर्स ने पोस्टर जारी कर देवा की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
ज़ी स्टूडियोज़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर थ्रिलर देवा की नई रिलीज की तारीफ जारी की है. बता दें कि ये फिल्म अब 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, धैर्य से बैठे रहिए, क्योंकि इंतजार अब और छोटा हो गया है! देवा आपकी सोच से भी जल्दी आपके पास आ रही है-31 जनवरी, 2025! हाईप रियल है, एनर्जी रूफ के जरिये है और हम उम्मीद से पहले इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर को आपके सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अपने कैलेंडर पर मार्क कर लें और एक ऐसे दिल छू लेने वाले एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाएं जिसे आप नहीं भूलेंगे.
बता दें कि ‘देवा’ मलयालम के जाने-माने डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लगभग एक साल बाद शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे.
बता दें विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिर पुष्पा 2 के चलते इसकी रिलीज डेट बदल दी गई और अब ये 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. वहीं 14 फरवरी को शाहिद कपूर की देवा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन छावा की रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद देवा के मेकर्स ने इसे प्रीपोन्ड कर दिया है. जो भी हो शाहिद के फैंस एक्टर की इस फिल्म के जल्ज रिलीज होने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.