मनोरंजन

गदर 3 पर लग गई मोहर, तारा सिंह बन सनी देओल फिर मचाएंगे धमाल
Posted Date : 21-Jan-2024 9:06:44 pm

गदर 3 पर लग गई मोहर, तारा सिंह बन सनी देओल फिर मचाएंगे धमाल

सनी देओल ने पिछली बार फिल्म गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। यह सनी के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। फिल्म को उम्मीद से बढक़र सफलता मिली।अब जो खबर आ रही है, उससे सनी के प्रशंसक तो शर्तिया खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, निर्देशक अनिल शर्मा अपनी गदर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त ला रहे हैं।
सूत्रों को जानकारी मिली है कि जी स्टूडियोज ने गदर 3 को हरी झंडी दे दी है। जी स्टूडियोज, फिल्म के निर्देशक और हीरो के साथ इस पर चर्चा हो चुकी है।यह जानकारी तो थी कि गदर 3 आएगी, लेकिन दर्शकों को सरप्राइज देने के चक्कर में इसकी घोषणा नहीं हुई थी।गदर 2 की रिलीज के बाद से अनिल लेखकों के साथ गदर 3 पर विचार कर रहे थे। अब आखिरकार उन्होंने एक आइडिया फाइनल कर लिया है।
फिल्म की अगली किस्त भी भारत-पाकिस्तान संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। हालांकि, इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा। एक करीबी सूत्र ने बताया कि पूरी टीम इस विचार पर एकमत हैं और गदर 3 के लिए उत्साहित है।टीम को दिशा मिल गई है कि तारा की कहानी कहां है, सकीना और जीते यहां से आगे बढ़ते हैं। अगर सब योजना के मुताबिक हुआ तो गदर 3 की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी।
अनिल ने कहा, हां, तारा सिंह वापस आएंगे, क्योंकि हमने गदर 3 के मूल विचार को तय कर लिया है। मैं फिलहाल अपने बेटे उत्कर्ष और नाना पाटेकर के साथ अपनी अगली फिल्म सफर की शूटिंग कर रहा हूं और बहुत जल्द गदर 3 की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू करूंगा।सनी इस बीच अपनी अगली फिल्म लाहौर: 1947 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 और रामायण में भी काम करने वाले हैं।
गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।गदर 2 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी।उधर गदर 2001 में आई थी। 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 133 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर गदर 2 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने दुनियाभर में लगभग 700 करोड़ रुपये कूटे।

 

शाहरुख खान की जवान और पठान ने दिखाया कमाल, अंतरराष्ट्रीय स्टंट पुरस्कारों के लिए मिला नामांकन
Posted Date : 21-Jan-2024 5:47:51 am

शाहरुख खान की जवान और पठान ने दिखाया कमाल, अंतरराष्ट्रीय स्टंट पुरस्कारों के लिए मिला नामांकन

शाहरुख खान के लिए 2023 बहुत खास रहा। अभिनेता की 3 फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, जिसमें से जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी।अब पठान और जवान ने फिर अपना कमाल दिखाया और अंतरराष्ट्रीय स्टंट पुरस्कारों की रेस में शामिल हो गईं।दोनों फिल्मों को न्यूयॉर्क मैगजीन के वल्चर 2023 वार्षिक स्टंट अवार्ड्स के नामांकन हासिल हुए हैं।
पठान और जवान विश्व स्तर पर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं और अब इन्हें कीनू रीव्स की जॉन विक 4 और टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग जैसी हॉलीवुड फिल्मों के साथ नामांकन मिला है।जवान को एक्शन फिल्म में सर्वश्रेष्ठ स्टंट के लिए तो पठान को जेट-पैक फाइट सीक्वेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ एरियल स्टंट के लिए नामांकित किया गया है। दोनों फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
एक्शन फिल्म में सर्वश्रेष्ठ स्टंट के लिए जवान के हवाई चेज वाले सीक्वेंस के साथ फिल्म इक्वलाइजर 3 का ग्लास की छत पर किया गया स्टंट नामांकित हुआ है।इस श्रेणी में एक्सट्रैक्शन 2 का ओपनिंग सीन और जॉन विक: चैप्टर 4 का सीढ़ी पर किया एक्शन भी शामिल है, वहीं आखिरी नाम मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का है।इसके अलावा बेस्ट व्हीकुलर स्टंट में फास्ट एक्स, फेरारी, जॉन विक: चैप्टर 4, मिशन: इम्पॉसिबल और जवान शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ एरियल स्टंट में एक्सट्रैक्शन 2 का हेलीकॉप्टर शूट-आउट सीन और मिशन: इम्पॉसिबल का बेस जंप शामिल है। इनके अलावा गॉडजिला माइनस वन, कंधार और पठान इस अवॉर्ड को पाने की दौड़ में है।बेस्ट ओवरऑल एक्शन फिल्म की श्रेणी में फिल्म पठान और जवान का मुकाबला हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों से होगा। इसमें फिल्म बैलेरिना, एक्सट्रैक्शन 2, फिस्ट ऑफ द कॉन्डोर, जॉन विक: चैप्टर 4, मिशन: इम्पॉसिबल, साइलेंट नाइट, शिन कामेन राइडर और गाइ रिचीज द कोवेनेंट शामिल हैं।
शाहरुख की 2023 में आई तीनों फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने मिलकर 2600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।सिद्धार्थ आनंद की पठान ने भारत में 543.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो दुनियाभर में इसकी कमाई 1055 करोड़ रुपये रही थी।एटली द्वारा निर्देशित जवान भारत में 640.25 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।जवान में शाहरुख की जोड़ी नयनतारा के साथ बनी और पठान में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं।
शाहरुख की पठान और जवान को फिल्मफेयर अवॉर्ड में 16 नामांकन मिले तो डंकी को 9 श्रेणियों में नामांकित किया गया। इसमें जवान और पठान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकन मिला तो शाहरुख सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की रेस में दौड़ रहे हैं।

 

अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर शैतान की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, सामने आया फिल्म का पहला पोस्टर
Posted Date : 21-Jan-2024 5:47:36 am

अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर शैतान की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, सामने आया फिल्म का पहला पोस्टर

साल 2024 में अजय देवगन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. हाल ही में रेड के सीक्वल को लेकर अपडेट आई थी कि फिल्म में इस बार वानी कपूर नजर आएंगी. अब एक्टर की नई फिल्म शैतान का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है. 
अजय देवगन ने अपने चाहने वालों को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का एलान किया है. फिल्म का टाइटल है शैतान. फिल्म का फर्स्ट लुक इसके टाइटल से एकदम मैच करता है. इस फिल्म का निर्देशन क्वीन, सुपर 30 और लूटेरा जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल कर रहे हैं.
सुपरनेचुरल जॉनर की फिल्म शैतान के पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. शैतान इसी साल थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं.
अजय देवगन के पास लाइन में कई बड़ी फिल्में हैं, जो 2024 को रिलीज होंगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 अजय का साल होने वाला है. शैतान के अलावा वह सिंघम 3, रेड 2, औरों में कहां दम था और शराबी है. सिंघम 3 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में दिखाई देंगे. रेड 2 की भी शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन, रवि तेजा और नोरा फतेही के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. वहीं, तब्बू के साथ औरों में कहां दम था 26 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी.

 

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म मिर्ग का टीजर जारी, 9 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 21-Jan-2024 5:47:06 am

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म मिर्ग का टीजर जारी, 9 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीता था. सतीश कौशिक का निधन पिछले साल मार्च में हुआ था. हालांकि उस वक्त वह कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. जो सतीश कौशिक की मौत के बाद रिलीज हुई है. अब दिवंगत एक्टर की एक और फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें सतीश कौशिक का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्टर की आखिरी फिल्म का नाम मृग है. 
मृग का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह क्राइम रिवेंज ड्रामा है. मृग के टीजर बदला और कत्ल दिखाया गया है. यह फिल्म हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में लोकप्रिय पहाड़ी तेंदुए पर केंद्रित है. फिल्म एक डकैती और बदले को दिखाती हुई नजर आएगी. मृग में सतीश कौशिक का एक्शन अंदाज भी देखते ही बन रहा है. इस फिल्म सतीश कौशिक के अलावा राज बब्बर, अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 
आपको बता दें कि अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का पिछले साल 9 मार्च को दिल का दौरा पडऩे से अप्रत्याशित निधन हो गया था. दिल्ली में दोस्तों और परिवार के साथ होली मनाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अब उनके परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और 10 साल की बेटी वंशिका हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण कोरोनरी धमनी में रुकावट के कारण कार्डियक अरेस्ट था, जो कोरोनरी धमनी रोगों से जुड़ा है.

 

फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर
Posted Date : 21-Jan-2024 5:45:47 am

फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें संस्करण में परफॉर्मेंस देंगी।फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी इस साल गुजरात कर रहा है। जाह्नवी कपूर इस साल फिल्मफेयर में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं।
जाह्नवी कपूर ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है, जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है।क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए मैं वड़ोदरा गई थी। गुजरात मुझे घर जैसा लगता है। इससे बेहतर जगह फिल्मफेयर अवार्ड समारोह के लिए इस बार नहीं हो सकती है।

 

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज, जम गई शाहिद कपूर-कृति सैनन की जोड़ी
Posted Date : 19-Jan-2024 8:21:29 pm

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज, जम गई शाहिद कपूर-कृति सैनन की जोड़ी

शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था। फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं।खास बात है कि इस फिल्म में पहली बार वह कृति सैनन के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। पिछले दिनों फिल्म के पोस्टर पर उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था।अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कृति इस फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं, वहीं शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका में दिख रहे हैं, जिन्हें रोबोट से प्यार हो जाता है।अब इस प्यार का अंजाम क्या होगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि कृति और शाहिद की जोड़ी आपको यकीनन पसंद आने वाली है।ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाडिय़ा की झलक भी देखने को मिली है।
निर्माताओं ने कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का पहला गाना लाल पीली अखियां रिलीज किया था, जिसमें शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी।इतना ही नहीं दोनों का शानदार डांस भी इसमें देखने को मिला था। गाने में नीले रंग की साड़ी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यह एक पार्टी सॉन्ग है, जो झूमने पर मजबूर करता है।इसे रोमी और तनिष्क ने मिलकर गाया है, वहीं शेख जानी बाशा ने कोरियोग्राफी की है।
बता दें कि अमित जोशी और आराधना साह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर हैं।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैलेंटाइन वीक के मौके यह पर्दे पर धमाल मचाएगी। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।शाहिद और कृति दोनों की ही फैन फॉलोइंग अच्छी है। अब देखना होगा कि पर्दे पर ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।
शाहिद निर्माता वाशु भगनानी की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जो महाभारत पर आधारित होगी। इसमें वह अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले हैं। वह फिल्म देवा को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वह पुलिसवाले बने हैं। रोशन एंड्रूज इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।उधर कृति जहां दो पत्ती से बतौर निर्माता अपनी पारी शुरू कर रही हैं, वहीं करीना कपूर संग उन्हें फिल्म द क्रू में भी देखा जाएगा। मीना कुमारी की बायोपिक भी उनके पास है।