मनोरंजन

रिलीज से पहले ही ऋतिक-दीपिका की फाइटर बनी तूफान, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कर ली इतने करोड़ की कमाई
Posted Date : 25-Jan-2024 3:40:34 am

रिलीज से पहले ही ऋतिक-दीपिका की फाइटर बनी तूफान, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कर ली इतने करोड़ की कमाई

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फाइटर ने फर्स्ट डे के लिए एडवांस टिकट बुकिंग में अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में फिल्म की पहले दिन के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो
रिपोर्ट मुताबिक  फाइटर ने एडवांस बुकिंग में अब तक 3.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के फर्स्ड डे के लिए अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 487 टिकट बिक चुके हैं. ‘फाइटर’ के 2डी  वर्जन के लिए 45 हजार 226 टिकट बिके हैं. 3डी वर्जन के लिए 60 हजार 693 टिकट बिके हैं. इमर्सिव आईमैक्स 3डी एक्सपीरियंस से लिए 5 हजार 997 टिकटों की बिक्री हुई है. 4डीएक्स 3डी के 1 हजार 571 टिकट बिके हैं।
‘फाइटर’ के गाने और ट्रेलर को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैन्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में कुछ सीन्स में बदलाव करने को कहा है और इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फिल्म का रन टाइम 166 मिनट होगा. बता दें कि ये फिल्म 250 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है.
हर कोई यह देखने के लिए काफी एक्साइटेड है कि दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म फाइटर के साथ बड़े पर्दे पर क्या जादू बिखेरेंगे. फिल्म में इनके अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फि्लक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी. 

 

बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर हुआ रिलीज, धमाकेदार अंदाज में नजर आए अक्षय और टाइगर श्रॉफ
Posted Date : 25-Jan-2024 3:40:10 am

बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर हुआ रिलीज, धमाकेदार अंदाज में नजर आए अक्षय और टाइगर श्रॉफ

बड़े मियां छोटे मियां इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के पोस्टरों की रिलीज से फैंस को खूश कर दिया है और जल्द आने वाले टीजर का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पोस्टर के बारें में बताए तो इसमें लीड किरदार एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे है।
आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के मेकर्स ने 
टीजऱ के प्रीमियर से पहले एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजऱ आ रही है।
पोस्टर में टाइगर और अक्षय अपनी मसल्स दिखा रहे हैं और एक सिक्के के दो पहलू की तरह खड़े हैं और गोलियां चला रहे हैं।
बैकग्राउंड में मिसाइलें और हेलिकॉप्टर देखे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर की गई इस छवि में अक्षय और टाइगर को बंदूकों से लैस होकर एक दूसरे के पीछे खड़े दिखाया गया है और ऐसा लगता है कि वे अपने दुश्मनों के साथ गोलाबारी में फंसे हुए हैं। दोनों एक्टर को गुस्से में देखा जा सकता है, उनके चेहरे पर घाव और कटे हुए निशान दिखाई दे रहे थे। तस्वीर में विस्फोटों, हेलीकॉप्टरों और मिसाइलों के साथ एक अराजक सीन दिखाया गया था।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह अप्रैल में ईद पर रिलीज होगी।

 

गुंटूर कारम का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! महेश बाबू के करियर की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Posted Date : 25-Jan-2024 3:39:44 am

गुंटूर कारम का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! महेश बाबू के करियर की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

महेश बाबू ने फिल्म गुंटूर कारम से पर्दे पर दमदार वापसी की है. एक साल से फिल्मों से दूरी बनाने के बाद गुंटूर कारम के जरिए सुपरस्टार ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म 12 जनवरी को कई दूसरी साउथ मूवीज के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी,इसके बावजूद फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.
200 करोड़ की लागत से बनी गुंटूर कारम ने वर्ल्डवाइड अपने बजट से ज्यादा कारोबार किया है. महेश बाबू के करियर की ये दूसरी 200 करोड़ी फिल्म है. इसके साथ ही अब फिल्म 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ साउथ सुपरस्टार के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक गुंटूर कारम ने वर्ल्डवाइड 231 करोड़ का शानदार कारोबार किया है.
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसपर अपनी भरपूर प्यार लुटाया. दुनियाभर में 231 करोड़ रुपए कमा कर गुंटूर कारम ने महेश बाबू की अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म सरिलरु नीकेवरु को पछाड़ दिया है. साल 2020 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म का बजट 85 करोड़ था और इसने दुनियाभर में 214.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
गुंटूर कारम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है. 11 दिनों में फिल्म ने 118.7 करोड़ रुपए कमाए हैं. हालांकि फिल्म की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जहां महेश बाबू लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं उनके साथ श्रीलीला, राम्या कृष्णन, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और जगपति बाबू भी अहम रोल निभाते दिखाई दिए हैं. 

विक्की कौशल की सैम बहादुर 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देगी दस्तक
Posted Date : 23-Jan-2024 8:02:37 pm

विक्की कौशल की सैम बहादुर 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देगी दस्तक

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को बीते साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 92.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं यह फिल्म दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार करने में सफल रही।अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर किया जाएगा।
क्रस्ङ्कक्क मूवीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर की ओटीटी रिलीज की जानकारी साझा की और लिखा, एक दूरदर्शी नेता, किंवदंती और एक सच्चा नायक- सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को जी5 पर होगा।सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह राजी के बाद मेघना और विक्की की बाद दूसरा सहयोग है।फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।

 

फाइटर की रिलीज के साथ आएगा लापता लेडीज़ का ट्रेलर, सालों बाद किरण राव ने की वापसी
Posted Date : 23-Jan-2024 8:02:24 pm

फाइटर की रिलीज के साथ आएगा लापता लेडीज़ का ट्रेलर, सालों बाद किरण राव ने की वापसी

25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगे और फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को इंडियन एयरफोर्स की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें पुलवामा घटना की कहानी को दिखाया जा सकता है. गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली ये फिल्म देशभक्ति से भरी होगी और इस फिल्म के दौरान फिल्म लापता लेडीज का पूरा ट्रेलर भी दिखाया जाएगा. 
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज एक मजेदार फिल्म होगी जिसमें एक सोशल मैसेज दिखाया जाएगा. वैसे भी किरण राव की पिछली फिल्मों में कोई ना कोई सोशल मैसेज रहा ही है. फिल्म लापता लेडीज के प्रोड्यूसर कौन हैं, और इसमें कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे चलिए आपको बताते हैं.
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के साथ निर्देशन की दुनिया में कई सालों के बाद लौट रही हैं. इस फिल्म का टीजर आया तब से ही फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने संभाला है और इसका प्रोडक्शन आमिर खान कर रहे हैं. इस फिल्म में  प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे बेतरीन एक्टर्सनर आएंगे और आपको इसमें धमाकेदार कॉमेडी भी दिखेगी.
टीजर में जितना दिखाया गया उसके बाद लोग ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं हालांकि ये फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्में हमेशा बड़े पर्दे के अनुभव के लिए जानी जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए किरण ने फिल्म लापता लेडीज के ट्रेलर को फिल्म फाइटर की रिलीज के साथ रखा है. फिल्म फाइटर 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है और इसको लेकर क्रेज भी है, ऐसे में किरण राव की फिल्म को भी फायदा मिल सकता है.
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, फिल्म लापता लेडीज किरण राव के निर्देशन में बनी है जिसे आमिर खान के साथ ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखे गए हैं, जबकि बाकी डायलॉग को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं. जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले किरण राव ने फिल्म धोबी घाट (2010) निर्देशित की थी जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

 

खुशाली कुमार की फिल्म स्टारफिश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक
Posted Date : 21-Jan-2024 9:06:59 pm

खुशाली कुमार की फिल्म स्टारफिश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार की छोटी बहन और अभिनेत्री खुशाली कुमार को पिछली बार फिल्म स्टारफिश में देखा गया था।इसमें मिलिंद सोमन, एहान भट और तुषार खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।यह फिल्म बीते साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और महज 10 लाख रुपये ही बटोर पाई।अब स्टारफिश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्टारफिश का पोस्टर साझा किया और लिखा, आप जो जानते हैं वह केवल एक बूंद है। तारा की दुनिया के नीचे रहस्यों का सागर छिपा है। स्टारफिश के साथ सच्चाई खोजने की खोज में उतरें, केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग।स्टारफिश की कहानी बीना नायक की चर्चित किताब स्टारफिश पिकल पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अखिलेश जायसवाल ने किया था।भूषण कुमार ने इस फिल्म का निर्माण किया था।
फिल्म की कहानी शुरुआत से अंत तक भटकी हुई है। फिल्म की कहानी बीना नायक के उपन्यास स्टारफिश पिकल पर आधरित है। तारा की मां शादी से तीस साल पहले गोवा घूमने गई थी और वहां से प्रेग्नेंट होकर लौटती है। तारा गोवा यह पता लगाने जाती है कि गोवा में किसके साथ उनकी मां का संबंध रहा होगा और तारा का असली पिता कौन है? फिल्म की कहानी माल्टा से कब गोवा पहुंच जाती है और गोवा से कब माल्टा पहुंच जाती है। पता ही नहीं चलता है। 
फिल्म का क्लाइमेक्स तो और भी हास्यपद लगता है जब गोवा में अपनी मां के अतीत को तलाशती तारा एक ऐसे शख्स के पास पहुंचती है। जिसके साथ वह पहले ही शांति और आध्यात्म की खोज के दौरान अंतरंग संबंध स्थापित करने की कोशिश करती है, वहीं तारा का असली पिता निकलता है। मिलिंद सोमन ने आध्यात्मिक गुरु और म्यूजिक टीचर की भूमिका निभाई है। जवानी के दिनों में उनका किरदार कैलाश का दिखाया गया है, जिसके साथ तारा की मां के अंतरंग संबंध स्थापित हुए थे। मिलिंद सोमन का किरदार कैलाश और आध्यात्मिक गुरु का एक ही है या फिर दोनों अलग है, इसे निर्देशक ने दर्शकों पर छोड़ दिया। फिल्म में ड्रग्स, शराब और सेक्स वाले दृश्यों की भरमार के बदले अगर कहानी  सहज तरीके से कहीं गई होती तो यह फिल्म अपना असर छोडऩे में जरूर कामयाब होती।