मनोरंजन

तमन्ना भाटिया ने करण जौहर से मिलाया हाथ, वेब सीरीज में आएंगी नजर
Posted Date : 01-Feb-2024 3:39:55 am

तमन्ना भाटिया ने करण जौहर से मिलाया हाथ, वेब सीरीज में आएंगी नजर

दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।अब अभिनेत्री ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल सहायक कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग किया है।वह अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली एक कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।इस सीरीज का निर्देशन डॉ अरोड़ा फेम निर्देशक अर्चित कुमार करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, इस शो को एक स्टार्टअप ड्रामा के रूप में दिखाया जाएगा, जिसमें 2 महिलाओं की कहानी होगी जो उद्यमशीलता का मार्ग तलाशती हैं। इसमें मुख्य भूमिका तमन्ना निभाएंगी तो दूसरी अभिनेत्री की तलाश जारी है।कहा जा रहा है कि धर्माटिक एंटरटेनमेंट अपनी इस सीरीज से पहले निर्देशक अर्चित के साथ सीरीज शोटाइम लेकर आएगा, जिसका फिलहाल प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। मार्च के मध्य या अप्रैल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
बिना शीर्षक वाली अपनी इस सीरीज के साथ ही धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ तीसरी बार सहयोग किया है।इससे पहले सारा अली खान अभिनीत फिल्म ऐ वतन मेरे वतन और अनन्या पांडे के नेतृत्व वाली सीरीज कॉल मी बे के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है। ये दोनों ही प्रोजेक्ट इस साल रिलीज होंगे।इसके अलावा तमन्ना की जी करदा, आखिरी सच और लस्ट स्टोरी के बाद यह चौथी वेब सीरीज होगी।
तमन्ना की झोली में इस वेब सीरीज के अलावा 3 और फिल्में शामिल हैं।वह तमिल हॉरर कॉमेडी अरणमनई 4 का हिस्सा हैं, जिसमें राशि खन्ना और सुंदर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।तमन्ना फिल्म बोले चूडिय़ां में भी दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन शमास नवाब सिद्दीकी ने किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजपाल यादव शामिल हैं।इसके अलावा वह जॉन अब्राहम, अभिषेक बनर्जी और शरवरी वाघ के साथ फिल्म वेदा का भी हिस्सा हैं।
धर्माटिक एंटरटेनमेंट कृतिका कामरा, धैर्य करवा और राघव जुयाल के साथ वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह लेकर आएगा, जो जी5 पर रिलीज होगी।फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को जारी होने के बाद 22 मार्च को यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन आएगा तो शोटाइम मार्च के बाद रिलीज होगी। कॉल मी बे की रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

 

फाइटर ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, चार दिनों में 100 करोड़ी बनी ऋतिक-दीपिका की फिल्म
Posted Date : 31-Jan-2024 3:57:45 am

फाइटर ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, चार दिनों में 100 करोड़ी बनी ऋतिक-दीपिका की फिल्म

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की पहले दिन अच्छी शुरुआत हुई. वहीं दूसरे दिन रिपब्लिक डे की छुट्टी का इस फिल्म को भरपूर फायदा हुआ और इसने दमदार कलेक्शन किया. वीकेंड पर भी फाइटर ने जबरदस्त कमाई की और रविवार को इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. चलिए यहां जानते हैं फाइटर ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
फाइटर देशभक्ति से लबरेज है तो वहीं इमोशनंस और रोमांस के साथ एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन  शेयर की है और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल छू लिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है.
वहीं फाइटर को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ एक्सटेंडेड वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है और इसी के साथ इसने चार दिनों में ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फाइटर ने रिलीज के पहले दिन 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फाइटर ने 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और तीसरे दिन 27.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर ने रिलीज के चौथे दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फाइटर के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.00 करोड़ हो गया है.
फाइटर का क्रेज देश ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया के सिर चढक़र बोल रहा है. फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं मनोबाला विजयबालन ने फाइटर के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फाइटर ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 36.04 करोड़, दूसरे दिन 64.57 करोड़ और तीसरे दिन 56.19 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी क साथ फाइटर का तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 156.80 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं चौथे दिन फिल्म के 200 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचने की पूरी उम्मीद है.
फाइटर के बजट की बात करें तो ये फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है. इसे ‘पठान’ और ‘वॉर’ फेम सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. इंडियन आर्म्ड फोर्स की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को श्रद्धांजलि देने वाली फिल्म है ‘फाइटर’ जो एयर ड्रैगन्स की कहानी को दिखाती है जो श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में एयरफोर्स हेडक्वार्टर द्वारा नियुक्त एक एलिट यूनिट हैं. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर सहित कईं कलाकार है.  

 

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज का काउंटडाइन शुरू, 200 दिन बाद रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, शानदार पोस्टर हुआ रिलीज
Posted Date : 31-Jan-2024 3:57:29 am

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज का काउंटडाइन शुरू, 200 दिन बाद रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, शानदार पोस्टर हुआ रिलीज

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सीक्वल इस साल 2024 में रिलीज होने वाला है. पुष्पा 2: द रूल साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म्स में से एक है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काउंटडाउन शुरु कर दिया है. पुष्पा 2 का काउंटडाउन मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करके शुरु किया.
पुष्पा 2: द रूल के प्रोडक्शन हाउस माय थ्री ने 200 अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पुष्पा 2 के लिए नया पोस्टर जारी किया है. ये एक काउंटडाउन पोस्टर है. इस पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म की रिलीज में अब केवल 200 दिन बचे हैं. साल 2021 में पुष्पा: द राइज की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद अब पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में आने जा रही है. फिल्म मेकर्स ने काउंटडाउन शुरू करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा.
पुष्पा राज को रूल करने के लिए सिर्फ 200 दिन ????
प्त पुष्पा 2: द रूल 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी
अल्लू अर्जुन की फिल्म के सीक्वल को लेकर हाइप भी जोरों पर है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अल्लू अर्जुन  मास्टर फिल्ममेकर सुकुमार द्वारा निर्देशित इस सीक्वल में रूल करने के लिए लौट आए हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. वहीं, एक्टर फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा हैं. साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म रिलीज होने जा रही है.
माइथ्री मूवी मेकर्स दर्शकों के लिए एक कम्प्लीट एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा 2 का फर्स्ट पोस्टर मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार के जन्मदिन पर शेयर किया था. इस पोस्टर को ही 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. पुष्पा 2 के मेकर्स ने दावा किया था कि भारतीय सिनेमा की किसी फिल्म के पोस्टर पर सबसे ज्यादा लाइक आने का रिकॉर्ड बन गया है. अब 200 दिन बाद फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है.

 

लावण्या त्रिपाठी की फिल्म मिस परफेक्ट का ट्रेलर रिलीज
Posted Date : 30-Jan-2024 4:19:18 am

लावण्या त्रिपाठी की फिल्म मिस परफेक्ट का ट्रेलर रिलीज

मिस परफेक्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और मेगा प्रिंस वरुण तेज की पत्नी लावण्या त्रिपाठी, स्काईलैब पर अपने असाधारण काम के लिए प्रसिद्ध विश्व खंडेराव के निर्देशन में बहुप्रतीक्षित तेलुगु वेब श्रृंखला, मिस परफेक्ट में स्क्रीन की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
निर्माताओं ने हाल ही में ट्रेलर का अनावरण किया, और यह एक ताजा कहानी की एक आनंददायक झलक है जो महामारी के दौरान एक आवासीय परिसर के भीतर सामने आती है, जो प्रफुल्लित करने वाले क्षणों से भरपूर है।
इस आगामी वेब श्रृंखला में, लावण्या एक युवा महिला का किरदार निभाती है जो अपने जीवन के हर पहलू में पूर्णता की निरंतर खोज करती है। ट्रेलर में उसके पड़ोसी, अभिजीत का परिचय दिया गया है, जो पूर्णता के लिए समान इच्छा साझा करता है। दिलचस्प मोड़ तब आता है जब लावण्या का किरदार अभिजीत के घर में लक्ष्मी नाम की नौकरानी के रूप में काम करने लगता है। ट्रेलर से यह स्पष्ट है कि मिस परफेक्ट हास्य और मनोरंजन से भरपूर कहानी का वादा करती है।
ट्रेलर में अभिग्ना वुथलुरु, झाँसी और हर्षवर्द्धन सहित प्रमुख पात्रों का परिचय दिया गया है, जो मनोरंजन अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। उच्चतम उत्पादन गुणवत्ता के साथ, वेब श्रृंखला 2 फरवरी को सात भाषाओं - तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, बंगाली और मराठी में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। बहुभाषी रिलीज़ मिस परफेक्ट की बहुप्रतीक्षित शुरुआत में एक रोमांचक आयाम जोड़ती है, जो विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों के बीच उत्साह पैदा करती है।

 

हनुमान के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने की जय हनुमान की घोषणा
Posted Date : 30-Jan-2024 4:19:01 am

हनुमान के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने की जय हनुमान की घोषणा

हाल ही में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म हनुमान के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा ने आगामी फिल्म जय हनुमान फ्रेंचाइजी की अगली किस्त की तैयारी शुरू कर दी है।
तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय अभिनीत हनुमान ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है।
फिल्म एक गांव के साधारण व्यक्ति की कहानी बताती है जो भगवान हनुमान से महाशक्तियां प्राप्त करता है और उनका उपयोग बुराई से लडऩे के लिए करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 164.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। निर्देशक ने अपने अनुयायियों के साथ नई फिल्म की खबर शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, दुनिया भर के दर्शकों से हनुमान को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञता के साथ, मैं खुद से एक वादा कर एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं। जय हनुमान का प्री प्रोडक्शन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर शुरू हुआ।
प्रशांत ने कहा, मेरी ताकत हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञान है। इसलिए मैंने सोचा कि हमें अपनी संस्कृति से बाहर एक सुपरहीरो की कहानी लानी चाहिए और फिर हनुमान का विचार आया।
जय हनुमान की तैयारी शुरू होने के साथ ही प्रशांत ने समकालीन सिनेमा के साथ पौराणिक कथाओं का मिश्रण करते हुए, अपनी अनूठी कहानी कहने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा है।

 

फाइटर ने दुनियाभर में रचा इतिहास, ऋतिक की फिल्म ने दो दिन में जड़ दिया शतक
Posted Date : 29-Jan-2024 4:02:55 am

फाइटर ने दुनियाभर में रचा इतिहास, ऋतिक की फिल्म ने दो दिन में जड़ दिया शतक

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और  नई ऊंचाइयों को छू रही है. 22.5 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ अपनी थिएट्रिकल जर्नी शुरू करने वाली इस फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को भी टिकट खिडक़ी पर कोहराम मचा दिया और बंपर कलेक्शन किया. घरेलू बाजार में गर्दा उड़ा रही फाइटर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई है. चलिए यहां जानते हैं फाइटर ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है.
पिछले साल सिद्धार्थ आनंद ने पठान के साथ बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. अब साल 2024 के जनवरी महीने में एक बार फिर इस हिट डायरेक्टर ने फाइटर के साथ सिनेमाघरों में धावा बोला है और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. फाइटर का क्रेज दर्शको के सिर चढक़र बोल रहा है.
रगो में देशभक्ति की भावना को जगा देने वाली इस फिल्म की इमोशनल कहानी से लेकर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों की भी दमदार एक्टिंग ने फाइटर को फुल एंटरटेमेंट पैकेज बना दिया है. साथ ही पॉजिटिव वर्थ ऑफ माउथ के चलते फिल्म को देखने को लिए सिनेमाघरो में ऑडियंस की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में भी दो दिन में ही बवाल काट दिया है.फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फाइटर ने अपन रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 36.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फाइटर ने कमाल कर दिया और फिल्म ने शुक्रवार को वर्ल्डवाइड 64.57 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फाइटर का वर्ल्डवाइड दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 100.61 करोड़ रुपये हो गया है.
फाइटर ने घरेलू बाजार में भी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फाइटर को पूरा फायदा हुआ और इसके कलेक्शन में 75.56 फीसदी का उछाल आया. इस के साथ फाइटर ने दूसरे दिन 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद फाइटर की कुल दो दिनों की कमाई 62 करोड़ रुपये हो गई.
पठान और वॉर फेम सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर इंडियन आर्म्ड फोर्स की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को श्रद्धांजलि देती है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर सहित स्टार-स्टड कलाकार, एयर ड्रैगन्स की कहानी को दिखाते  जो श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में एयरफोर्स हेडक्वार्टर द्वारा नियुक्त एक एलिट यूनिट हैं.