मनोरंजन

रुद्राक्ष, आध्या स्टारर क्रश्ड सीजन 4 का ट्रेलर जारी, स्कूल लाइफ की उतार-चढ़ाव भरी दिखी जर्नी
Posted Date : 07-Feb-2024 4:18:04 am

रुद्राक्ष, आध्या स्टारर क्रश्ड सीजन 4 का ट्रेलर जारी, स्कूल लाइफ की उतार-चढ़ाव भरी दिखी जर्नी

रुद्राक्ष जयसवाल, आध्या आनंद, नमन जैन, अर्जुन देशवाल-स्टारर क्रश्ड के निर्माताओं ने टीनएजर ड्रामा सीरीज के चौथे और फाइनल सीजन के ट्रेलर का अनावरण किया, जो भावनाओं और मूल्यवान जीवन सबक प्रदान करेगा।
पिछले तीन सीजन की सफल यात्रा के बाद, सीजन 4 इस यात्रा के समापन का प्रतीक होगा।
1.29 मिनट का ट्रेलर सैम की अप्रत्याशित वापसी पर केंद्रित, आध्या और उसके दोस्त की रोमांचक यात्रा की एक झलक पेश करता है।
ट्रेलर लखनऊ सेंट्रल कॉन्वेंट के छात्रों के जीवन में प्रवेश करता है। वे स्कूली जीवन की रोलर-कोस्टर यात्रा की खोज करते हैं, सीखते हैं और अनुभव करते हैं।
जैसे ही हमारे टीनएजर नए एकेडमिक ईयर में कदम रखते हैं, आध्या के जीवन में चीजें बदल जाती हैं।
स्कूल के दिनों को याद करते हुए, आध्या, जैस्मीन और जोया की दोस्ती की समय के साथ परीक्षा होती है, जबकि प्रतीक और साहिल स्कूली जीवन की नई गतिशीलता को अपनाते हुए चुनौतियों का सामना करते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैम जीवन की परीक्षा जीतता है और अपना प्यार वापस पाता है, या क्या आध्या अपनी मिश्रित भावनाओं को पीछे छोडक़र आगे बढ़ती है।
अमेजन मिनीटीवी के कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने कहा, सीरीज के पात्र, कहानी और पुरानी यादें दर्शकों को जीवंत बनाती हैं और हमें यकीन है कि इस सीजन को पिछले सीजन की तरह ही प्यार और प्रशंसा मिलेगी।
चौथे सीजन के बारे में, रुद्राक्ष ने कहा, हम सभी शायद अपने जीवन में कम से कम एक बार सैम रहे हैं, जहां हम किसी के प्यार में पागल हुए हैं। यही बात इस किरदार को हर किसी के लिए इतना प्यारा बनाती है। मैं इस सीरीज से जो कुछ वापस ले सकता हूं, वह यह है कि, यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे कहें, कबूल करें, प्रयास करें, और प्रयास जारी रखें और सुनिश्चित करें कि आप कभी भी इससे बाहर न निकलें।
डाइस मीडिया द्वारा निर्मित, क्रश्ड सीजन 4 में उर्वी सिंह और अनुप्रिया कैरोली भी शामिल हैं।
क्रश्ड का फाइनल सीजन 9 फरवरी से अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

 

वरुण तेज-मानुषी छिल्लर स्टारर ऑपरेशन वैलेंटाइन की नई रिलीज डेट आई सामने, 1 मार्च को रिलीज़ होगी फिल्म
Posted Date : 06-Feb-2024 2:29:13 am

वरुण तेज-मानुषी छिल्लर स्टारर ऑपरेशन वैलेंटाइन की नई रिलीज डेट आई सामने, 1 मार्च को रिलीज़ होगी फिल्म

मेगा प्रिंस वरुण तेज की पहली बॉलीवुड परियोजना ऑपरेशन वेलेंटाइन ने आकर्षक पोस्टर, एक मनोरंजक टीजऱ जिसने एक शानदार एक्शन थ्रिलर का वादा किया था, और पहले एकल वंदे मातरम ने गणतंत्र दिवस से पहले देशभक्ति की लौ प्रज्वलित कर काफी उत्साह पैदा किया। इस बीच, इस बहुप्रतीक्षित तेलुगु-हिंदी द्विभाषी के निर्माताओं ने एक नई रिलीज़ तारीख की घोषणा की।
ऑपरेशन वैलेंटाइन 1 मार्च को दुनिया भर में नाटकीय रूप से रिलीज होगी। फिल्म के लिए प्रचार गतिविधियां जोरों पर हैं। मिकी जे मेयर द्वारा बनाए गए पहले सिंगल का वाघा बॉर्डर पर अपनी तरह के पहले तरीके से अनावरण किया गया। और, निर्माता प्रमोशन में तेजी लाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि फिल्म एक महीने में सिनेमाघरों में आ जाएगी।
मानुषी छिल्लर जो अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं, उन्हें एक रडार ऑफिसर के रूप में देखा जाएगा। फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन देश की वायु सेना के नायकों के अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है।
ऑपरेशन वैलेंटाइन शक्ति प्रताप सिंह हाडा द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है।

 

नो एंट्री 2 में हुई दिलजीत, वरुण धवन और अर्जुन कपूर की एंट्री
Posted Date : 06-Feb-2024 2:28:28 am

नो एंट्री 2 में हुई दिलजीत, वरुण धवन और अर्जुन कपूर की एंट्री

अनीस बज्मी की रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म नो एंट्री (2005) ने रिलीज के बाद धमाल मचा दिया था और दर्शकों को हंसाने में सफल रही थी।फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी शामिल थी, जिसे इसके सीक्वल में फिर से देखने की मांग की जा रही थी।अब प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर आई है कि नो एंट्री 2 की शूटिंग जल्द शुरू होगी। हालांकि, इस बार इसमें नए सितारे शामिल होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, बोनी कपूर और जी स्टूडियोज ने नो एंट्री 2 पर साझेदारी करने के साथ ही सितारों का भी चयन कर लिया है।अनीस फिल्म में लेखक और निर्देशक की जिम्मेदारी संभालेंगे तो इस बार वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ दर्शकों को हंसी का डोज देंगे।सूत्र का कहना है कि तीनों सितारों को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहानी के लिए अपनी सहमति दे दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, बोनी और अनीस पिछले 6 महीनों में कई बार वरुण, अर्जुन और दिलजीत से मुलाकात कर चुके हैं। सभी का मानना है कि दूसरा भाग कॉमेडी के मामले में पहले से बेहतर होगा।सूत्र ने कहा कि नो एंट्री 2 की स्क्रिप्ट ने सभी को उत्साहित कर दिया है और इसकी शूटिंग दिसंबर, 2024 में शुरू हो जाएगी।इसके अलावा अगले साल पहले भाग की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर यह दर्शकों के बीच आएगी।
नो एंट्री में सलमान, अनिल और फरदीन के साथ ईशा देओल, सेलिना जेटली और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में थीं।इसकी कहानी किशन (अनिल), प्रेम (सलमान) और सनी (फरदीन) की थी, जिसमें किशन अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहता है तो प्रेम अपनी पत्नी को बार-बार धोखा देता है। इस सबके बीच प्रेम बॉबी नाम की एक लडक़ी से किशन को मिलवाता है, जिसके बाद कहानी में हंसी-मजाक के साथ उलझन पैदा होती है।इसे जी5 पर देख सकते हैं।
नो एंट्री 2 के लिए इन 3 अभिनेताओं के अलावा बाकी सितारों की कास्टिंग चल रही है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होगी।इस फिल्म से पहले वरुण वीडी 18 में नजर आएंगे तो उनके पास शशांक खेतान और डेविड धवन की फिल्में भी हैं।दिलजीत, परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म चमकीला का हिस्सा हैं तो उनकी झोली में द क्रू और जाट एंड जूलिएट 3 भी है।इसके अलावा अर्जुन 15 अगस्त को आने वाली सिंघम अगेन का हिस्सा हैं।

 

 

नूतन की पोती प्रनूतन को हॉलीवुड में मिला मौका, सलमान ने कराए थे बॉलीवुड के दर्शन
Posted Date : 04-Feb-2024 3:02:03 pm

नूतन की पोती प्रनूतन को हॉलीवुड में मिला मौका, सलमान ने कराए थे बॉलीवुड के दर्शन

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नूतन की सुंदरता और शानदार अभिनय के चर्चे आज भी किए जाते हैं।फिल्मों में अपनी उपस्तिथी से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल इस समय सुर्खियों में हैं।अपनी दादी की तरह ही खूबसूरती को लेकर चर्चा बटोरने वाली प्रनूतन अब हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।चलिए जानते हैं उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म के बारे में।
प्रनूतन अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म कोको एंड नट में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रनूतन जल्द ही कोको एंड नट में अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता रहसान नूर के साथ हॉलीवुड में कदम रखेंगी।यह एक रोमांटिक फिल्म बताई जा रही है। इसका निर्देशन नूर करने वाले हैं।रहसान को 2018 में आई उनकी फिल्म बंगाली ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा था।
फिल्म की कहानी एक महिला की है, जिसका किरदार प्रनूतन ने निभाया है।वह अपनी शादी बचाने की कोशिश कर रही है, जिसमें उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कहानी में मोड़ तक आता है जब उसका कॉलेज प्रेमी (नूर) इसमें उसकी मदद करता है।फिल्म का निर्माण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।इसकी पूरी शूटिंग जून से जुलाई तक शिकागो में होगी। इसमें अमेरिका-भारत दोनों के कलाकार शामिल होंगे। यह 2025 में रिलीज होगी।
प्रनूतन ने कहा, मैं हमेशा से एक रोमांटिक ड्रामा करना चाहती थी। कोको एंड नट एक खूबसूरत कहानी है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने ऐसी फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की।नूर ने कहा, मैं अपनी मातृभूमि की फिल्मों के प्रति प्रेम के साथ बड़ा हुआ हूं, इसलिए हम अंग्रेजी और हिंदी में कोको एंड नट बना रहे हैं। इस फिल्म में प्रनूतन के साथ काम करना सौभाग्य की बात है।
प्रनूतन ने अपने करियर की शुरुआत एसेंशियल लाइक नो अदर नाम की शॉर्ट फिल्म से की थी।हालांकि, बॉलीवुड में कदम उन्होंने 2019 में आई सलमान खान की फिल्म नोटबुक से किया था, जिसमें उनके साथ जहीर इकबाल नजर आए थे।इसके साथ ही अभिनेत्री सतराम रमानी की 2021 में आई कॉमेडी फिल्म हेलमेट नजर आई थीं। इसमें अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार शामिल थे। उन्हें उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिली थी।

 

यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 का पहला गाना दुआ हुआ रिलीज, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Posted Date : 04-Feb-2024 3:01:25 pm

यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 का पहला गाना दुआ हुआ रिलीज, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 का पहला गाना दुआ रिलीज हो गया है. इस गाने में यामी गौतम को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में इस गाने को उन सभी लोगों के लिए ट्रिब्यूट कहा जा रहा है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल और जान से देश की सेवा करते हैं. नेशनल अवार्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल और एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यामी गौतम और प्रियामणि हैं. 
फिल्म  आर्टिकल 370 का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और टीजर ने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने दुआ को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना देशभक्ति से लबरेज और दिल छू लेने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.  
आर्टिकल 370  के इस दिल छू लेने वाले गाने को शाश्वत सचदेव ने ही म्यूजिक भी दिया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इस गाने में फीमेल आवाज प्रियांशी नायडू की है. यह दिल छू लेने वाला यह गाना दुआ उन सभी बहादुर दिलों के लिए एक आदर्श गीत है, जो बिना किसी शर्त देश की सेवा करते हैं.
इस गाने के बारे में यामी गौतम ने कहा, जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मैं बेहद भावुक हो गई थी. गाने के बोल इतने दमदार हैं कि वे आपके दिल को छू जाते हैं. साथ ही, इसे कश्मीर के बहुत ही खूबसूरत इलाकों में शूट किया गया है, जो इसे और भी शानदार बनाता है. लेकिन हां, यह गाना उन सभी लोगों के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट है, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं.
बता दें कि जियो स्टूडियोज और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर की ओर से आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
 

गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर जारी, 1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 04-Feb-2024 3:54:50 am

गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर जारी, 1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक चांद बुझ गया,  परजानिया, फिराक जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है। इस घटना के 22 साल के बाद अब फिल्म एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा का निर्माण हुआ है जिसका टीजर आज लांच हुआ है।
आज भी दर्शकों को साल 2002 बहुत अच्छे से याद होगा।  गुजरात के इस दुखद घटना के पीडि़तों की रियल कहानी बड़े पर्दे पर 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर शौरी, पंकज जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। एक्सीडेंट ओर कॉन्सपिरेसी: गोधरा’ न्याय के लिए पीडि़तों की लड़ाई की जर्नी को दिखाती है।
फिल्म में रणवीर शौरी ने एक वकील का किरदार निभाया है, जो गोधरा ट्रेन अग्निकांड के पीडि़तों की तरफ से पूरी शिद्दत से लड़ते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म को एमके शिवाक्ष ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म की कहानी साल 2002 की 27 फरवरी को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना को गुजरात दंगों के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि फिल्म का टीजर बहुत पहले ही आ गया था, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ के शोर के बीच इसकी ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई थी। सोशल मीडिया पर फैंस टीजर की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सच्ची घटनाओं पर फिल्म जरूर बननी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा, इन दंगों को घटना का नाम देने की कोशिश की गई है। तीसरे यूजर ने लिखा, खुशी है कि बॉलीवुड अब इन घटनाओं पर फिल्म बना रहा है। लोगों को सारी बातें पता होनी चाहिए।