रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग ऊई अम्मा से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना अजीब ओ गरीब रिलीज हुआ है। राशा और अजय देवगन की भतीजे अमन देवगन का ये गाना भी जबरदस्त हिट होता नजर आ रहा है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है। जहां राशा के अंदाज ने दिल जीत लिया है, वहीं अमन के क्यूट एक्ट की जमकर तारीफ हो रही है।
इधर फिल्म आजाद का ये गाना रिलीज हुआ और उधर सोशल मीडिया पर तहलका मच रहा है। लोग इस गाने की तारीफें करते नहीं थक रहे। लोग केवल राशा और अमन की केमिस्ट्री की ही तारीफ नहीं कर रहे बल्कि इस गाने में जिस खूबसूरती से रेट्रो वाला लुक दिया गया है उसे देखकर भी वो दीवाने हो रहे हैं। वहीं काफी लोग तो बस अरिजीत की आवाज के ही मुरीज हुए जा रहे हैं।
एक ने कहा- उफ्फ!!! रेट्रो वाली मेलोडी, क्या फील है गाने में, अरिजीत है तो बात ही अलग है। एक और ने कहा- अरिजीत की आवाज में रेट्रो टच, लाजवाब है। वहीं काफी लोगों ने राशा और अमन की खूबसूरत जोड़ी की तारीफ की है और कहा है- कास्ट करने वाले की दात देनी होगी। लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ये इस साल का बेस्ट सॉन्ग है।
बता दें कि इस खूबसूरत गाने अजीब ओ गरीब को आवाज दी है अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना ऊई अम्मा रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में राशा थडानी के जलवा देख लोग दीवाने हो गए हैं और लगातार इसके बाद से उनकी चर्चा हो रही है। ये फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरु हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि हेरा फेरी में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस तब्बू 25 साल बाद इस फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने आगामी प्रोजेक्ट भूत बंगला के लिए अक्षय कुमार और मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. ड्यून प्रोफेसी में अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने वाली तब्बू अब हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
तब्बू ने फिल्म के सेट पर अपने पहले दिन की एक झलक शेयर की, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए क्योंकि अक्षय और तब्बू 25 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. वहीं प्रियदर्शन के साथ भी तब्बू 25 साल बाद कोलेब करने जा रही हैं. तीनों को कल्ट क्लासिक हेरा फेरी के लिए याद किया जाता है. तब्बू ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हम यहां बंद हैं.
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीन प्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है. इसके अलावा डायलॉग रोहन शंकर के हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वामिका गब्बी अक्षय की फिल्म में शामिल हो गई हैं. भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन महिला कलाकारों के साथ एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म काले जादू पर आधारित है. भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार सरफिरा में नजर आए थे वहीं उन्होंने स्त्री 2 में एक छोटा सा कैमियो भी किया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स है जो 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं तब्बू की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ औरों में कहां दम था थी. वहीं अब वे भूत बंगला की शूटिंग करने जा रही हैं.
०
जेनरेशन जी (जेन जेड) की शादी तय करना माता-पिता के लिए चुनौती साबित हो सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे, आज रिलीज हुआ फिल्म लवयापा का ट्रेलर संकेत दे रहा है। इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म मोहब्बत वाले महीने, जी हां फरवरी में आएगी। आज 10 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और खूब मजेदार है।
फिल्म में आधुनिक जोड़ों की प्रेम की हकीकत दिखाई गई है। एक लडक़ा (जुनैद खान) और लडक़ी (खुशी कपूर) एक-दूसरे के प्यार में हैं। शादी करना चाहते हैं। लडक़ी के पापा (आशुतोष राणा) दोनों की शादी करने के लिए दोनों को आमने-सामने बिठाते हैं। वे नौकरी और करियर से जुड़े कोई सवाल नहीं पूछते। रिश्ता पक्का करने से पहले वे सिर्फ एक तरीका अपनाते हैं। एक दिन के लिए दोनों के फोन एक्सचेंज कर देते हैं। फिर क्या होता है? अरे वही, कथित सच्चे प्यार की पोल-पट्टी खुल जाती है। ट्रेलर देखकर खूब हंसी आएगी।
लवयापा में दो चर्चित सितारों के बच्चे परदे पर नजर आएंगे। ट्रेलर में कॉमेडी का भी डोज भरपूर है। बावजूद इसके ट्रे्लर देखने में दर्शकों की दिलचस्पी नजर नहीं दिख रही है। रिलीज के करीब ढाई घंटे बाद भी इसे दो लाख व्यूज तक नसीब नहीं हुए। खबर लिखे जाने तक लवयापा के ट्रेलर को पूरे 50 हजार व्यूज भी नहीं मिल पाए। फिल्म महाराज से ओटीटी डेब्यू करने वाले जुनैद बड़े परदे पर जब पहली बार आ रहे हैं, तो यह रुझान देख उनकी जान सांसत में है।
फिल्म लवयापा साल 2022 में आई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। फिल्म 07 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही रिलीज हो चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं।
अभिनेता आर माधवन को पिछली बार फिल्म शैतान में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 211 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
बहरहाल, माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म हिसाब बराबर को लेकर चर्चा में हैं।
अब फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। हिसाब बराबर से माधवन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
माधवन की फिल्म हिसाब बराबर सिनेमाघर में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 24 जनवरी, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, जब एक आम आदमी उठता है तो सिस्टम हिल जाता है। जालसाज सावधान। अब माधवन करेंगे हिसाब बराबर।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अश्वनी धीर ने संभाली है।
हिसाब बराबर में आर माधवन और कीर्ति कुल्हारी के अलावा अनिल पांडे, महेंद्र राजपुर, फैजल राशिद, बॉन्डिप शर्मा और रश्मि देसाई भी हैं। अश्विनी धीर ने इसका डायरेक्?शन किया है, जबकि ज्योति देशपांडे, शरद पटेल और श्रेयांशी पटेल ने इसे प्रोड्यूस किया है।
विदामुयार्ची का पहला ऊर्जावान सिंगल सवाडीका रिलीज़ हो गया है, जिसने अजित कुमार की पोंगल 2025 रिलीज़ के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। एंटनी दासन द्वारा गाया गया और अरिवु द्वारा लिखा गया यह जोशीला गाना दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। कल्याण द्वारा कोरियोग्राफ किया गया सवाडीका बैंकॉक में शूट किया गया है, जो इसके शीर्षक को उपयुक्त बनाता है। निर्देशक मगिज़ थिरुमेनी की विदामुयार्ची में त्रिशा मुख्य महिला के रूप में हैं, उनके साथ अर्जुन सरजा, रेजिना कैसंड्रा और आरव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत और एनबी श्रीकांत का संपादन फिल्म की अपील को बढ़ाता है। लाइका प्रोडक्शंस विदामुयार्ची का समर्थन करता है, जबकि ओम प्रकाश सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं। अजित कुमार के प्रशंसक इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, अजित के पास आदिक रविचंद्रन के साथ गुड बैड अग्ली भी है, जिसमें त्रिशा, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील और योगी बाबू भी हैं।
सवाडीका अब सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, साथ ही एक लिरिक वीडियो भी है। यह ऊर्जावान सिंगल विदामुयार्ची की पोंगल रिलीज़ के लिए माहौल तैयार करता है। निर्देशक मगिज़ थिरुमेनी का अजित कुमार के साथ सहयोग एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
जैसे-जैसे विदामुयार्ची की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। क्या अजित कुमार का एक्शन से भरपूर अभिनय और अनिरुद्ध का संगीत इस फि़ल्म को पोंगल ब्लॉकबस्टर बना पाएगा?
इस साल की फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने स्काई फोर्स का माई पूरा रिलीज कर दिया है, जिसमें जांबाजों की कहानी को इस कदर दिखाया गया है कि हर कोई उनपर नाज करेगा। इस गाने को बी पराग ने गाया है।
मैडॉक ने कुछ ही देर पहले फिल्म स्काई फोर्स का माई सॉन्ग इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर फिल्म निर्माताओं ने लिखा, अपने शहीदों की शान में, जिन्होंने हमारे अपने देश को हर चीज से आगे रखा। पेश है माई सॉन्ग, द एंथम ऑफ हीरोज... साथ ही नीचे यूट्यूब का लिंक भी दिया गया।
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई। फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है। आज फिल्म का माई गाना रिलीज किया गया है, जिसे बी पराग ने गाया है।
अभिषेक अनिल कपूर द्वारा अपनी पहली निर्देशित देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स के माई गाने के बाद प्रशंसक की उत्सुकता फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ गई है। फिल्म 24 जनवरी,2025 को रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी है। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए जवाबी हमले को दिखाया गया है।
फिल्म स्काई फोर्स के माई गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 45 मिनट ही हुए हैं और इस पर अभी तक 34 हजार से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं और यह व्यूज लगातार यूट्यूब पर बढ़ते ही जा रहे हैं। माई गाने पर प्रशंसकों भी अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, अक्षय कुमार बी पराग फिर से साथ आ रहे हैं, मजेदार.., एक और प्रशंसक ने लिखा, मेरी मिट्टी माई..., एक और प्रशंसक ने लिखा, 26 जनवरी तक इस गाने को 50 मिलियन तक पहुंचा देना लव यू बी पराग..
स्काई फोर्स के निर्माताओं ने माई गाने पर मनोज मुंतशिर को क्रेडिट नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई और एक पोस्ट जारी किया था। जियो स्टूडियो ने आगामी गाने का एक्स पर टीजर जारी किया था, जिसमें गायक बी प्राक और संगीतकार तनिष्क बागची का नाम था। इस क्लिप में मनोज का नाम नहीं था, उन्होंने टीम ने उन्हें कैप्शन में टैग किया। बहरहाल, अब उन्हें इस माई गाने के लिए क्रेडिट मिल गया है।