मनोरंजन

विद्युत जामवाल की क्रैक का मुख्य गाना जारी, 23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 22-Feb-2024 4:09:54 am

विद्युत जामवाल की क्रैक का मुख्य गाना जारी, 23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल पिछले काफी समय से अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म क्रैक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे।इसमें उनकी जोड़ी प्रसिद्ध डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।अब फिल्म क्रैक का मुख्य गाना जारी हो चुका है, जिसमें विद्युत जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।इस गाने को विक्रम मॉन्ट्रोज ने अपनी आवाज दी है तो वहीं शेखर अस्तित्व ने इस गाने के बोले लिखे हैं।
क्रैक के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन एक्शन हीरो फिल्म्स के तहत किया है।इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।विद्युत और नोरा की यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।टिकट खिडक़ी पर इस फिल्म का सीधा मुकाबला यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 से होने वाला है।
अब अभिनेता ने बताया है कि क्रैक उनके लिए बेहद खास है और साथ ही अपनी वायरल तस्वीरों के बारे में भी बात की। विद्युत अपनी फिल्म कैक और उनकी अंतरराष्ट्रीय मार्शल कलाकारों के साथ तुलना होने पर बात कर रहे थे।दरअसल, विद्युत ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, वह अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। कई बार विद्युत की तुलना मार्शल आर्टिस्ट टोनी जा और जैकी चैन जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से हुई है तो अभिनेता पर नकल करने के आरोप भी लगाते हैं।इस पर अभिनेता का कहना है कि उन्हें इससे परेशानी नहीं होती।
अपनी बात को समझते हुए विद्युत कहते हैं, हम एक शो में गए थे. जहां एक लडक़ी नोरा फतेही की नकल कर रही थीं, लेकिन किसी को यह बात पता नहीं चली इसलिए यह सिर्फ नकल करने के बारे में नहीं है। यह उत्कृष्टता है क्योंकि नोरा बेहतरीन डांसर हैं।अभिनेता का मानना है कि नोरा जो भी करती हैं, उसके लिए कौशल की जरूरत होती है इसलिए ऐसा करने वाला व्यक्ति उनके लिए पहले ही विजेता बन जाता है।

 

एक बार फिर फैमिली को बचाएंगे अजय देवगन, रोमांचक फिल्म शैतान का नया पोस्टर रिलीज
Posted Date : 21-Feb-2024 3:50:37 am

एक बार फिर फैमिली को बचाएंगे अजय देवगन, रोमांचक फिल्म शैतान का नया पोस्टर रिलीज

सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ के बाद अजय देवगन एक बार फिर सुपरनैचुरल और सस्पेंस थ्रिलर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘शैतान’ है. ‘शैतान’ में ज्योतिका और आर माधवन भी हैं. फिल्म यह 8 मार्च को रिलीज होगी. अजय ने फिल्म से अपने नए लुक को रिवील किया है. इसमें वह काफी इंटेंस लुक में दिख रहे हैं. डार्क कलर थीम वाले पोस्टर में अजय गंभीर और रहस्यमयी से नजर आ रहे हैं. वह कुछ समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. फैन्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे थे.
अजय ने पोस्टर के कैप्शन में जो लिखा है, उससे लगता है कि इसमें वह ‘दृश्यम’ की तरह अपनी फैमिली को बचाते नजर आएंगे. अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर करते हुए लिखा,जब बात अपने परिवार पर आए, तब वो हर शैतान से लड़ जाएगा. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर कब्ज़ा. जैसे ही उन्होंने पोस्टर शेयर किया फैन्स ने रिएक्शन दिया.
कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी कमेंट्स किए. किसी यूजर ने ट्रेलर के बारे में भी पूछा. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले और अब आए पोस्टर्स रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करते हैं. इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और आर माधवन समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं.
हाल में ‘शैतान’ का टीजर आया था, जिसकी एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जो कहती है, कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है. काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तंत्र से ले कर श्लोक का, मालिक हूं मैं 9 लोक का. ज़हर भी मैं, दावा भी मैं. चुप चाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं. मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं. बनता, बिगड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता. एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना.

 

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में की धमाकेदार एंट्री, शाहिद-कृति की फिल्म की रफ्तार
Posted Date : 21-Feb-2024 3:50:16 am

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में की धमाकेदार एंट्री, शाहिद-कृति की फिल्म की रफ्तार

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में धमाकेदार कमाई की और अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की धुआंधार रफ्तार जारी है. आइए बताते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिन के अंदर बॉक्स-ऑफिस पर कुल कितने करोड़ रुपये कमाए हैं.  
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बीते शनिवार को बॉक्स-ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया जिसके साथ फिल्म की देशभर में कुल कमाई 58.20 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है. शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर की टिकट खिडक़ी पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 
फिल्ममेकर्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया की इस फिल्म ने दुनियाभर में 107.86 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म ने भारत में 62.05 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर मेकर्स ने दर्शकों का आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आए हैं और दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया है. 
9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. इन दोनों ने ही फिल्म को लिखा भी है. ये फिल्म रोबोट साइंटिस्ट आर्यन और रोबोट सिफरा के इर्द-गिर्द बुनी गई है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये साइंस फिक्शन फिल्म दर्शकों का दिल जीतते दिख रही है.

 

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर रिलीज, मनोरंजन के बीच छिपा है खास संदेश
Posted Date : 13-Feb-2024 4:21:13 am

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर रिलीज, मनोरंजन के बीच छिपा है खास संदेश

पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म कागज को साल 2021 में दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, इसकी अगली कड़ी कागज 2 भी अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कागज 2 दर्शकों के लिए इस कारण भी खास है, क्योंकि इसमें दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक नजर आएंगे। फिल्म के उत्साह को बढ़ाने के लिए इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
कागज 2 में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं। ट्रेलर देखकर साफ हो रहा है कि फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित और शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा निर्मित, यह फिल्म सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उत्पादन है।
फिल्म पर बात करते हुए वीनस फिल्म्स के निर्माता रतन जैन ने कहा, सतीश जी के साथ मेरा जुड़ाव बहुत पुराना था। उन्होंने मेरी कंपनी के लिए एक फिल्म का निर्देशन किया और हमने साथ में कई फिल्मों का निर्माण किया। कागज 2 उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। यह मेरे प्रिय मित्र को एक श्रद्धांजलि है। रतन जैन ने जोड़ा, इस फिल्म से यह संदेश जाता है कि अपना रास्ता बनाने के लिए दूसरे का रास्ता न रोकें। राजनीतिक रैलियां और विरोध प्रदर्शन अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं, जिससे आम लोगों को असुविधा होती है।
अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने कागज 2 के ट्रेलर को साझा करते हुए दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के लिए एक हार्दिक नोट लिखा। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को कैप्शन दिया, पेश है मेरे दोस्त सतीश कौशिक के जुनूनी प्रोजेक्ट कागाज 2 का ट्रेलर। ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं। कागज 2 का निर्माण सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा किया गया है।

 

विक्की कौशल ने शेयर किया ऑल इंडिया रैंक का जबरदस्त ट्रेलर, वरुण ग्रोवर के डायरेक्शन की है पहली फिल्म
Posted Date : 13-Feb-2024 4:20:58 am

विक्की कौशल ने शेयर किया ऑल इंडिया रैंक का जबरदस्त ट्रेलर, वरुण ग्रोवर के डायरेक्शन की है पहली फिल्म

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म मसान (2015) का एक डायलॉग तो आपको याद ही होगा, जो काफी फेमस हुआ था. फिल्म मसान में विक्की कौशल ने कहा था, ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे... इसे बोला विक्की ने था लेकिन लिखा वरुण ग्रोवर ने था. अब वरुण ग्रोवर के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया गया है. विक्की ने ये ट्रेलर शेयर करते हुए अपने खास दोस्त वरुण ग्रोवर की तारीफ में कुछ बातें भी लिखी हैं और मसान का वो फेमस डायलॉग भी लिखा है. फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर काफी जबरदस्त है.
विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत मसान से ही की थी और उस फिल्म का स्क्रीनप्ले वरुण ग्रोवर ने किया था. विक्की और वरुण की दोस्ती उसी समय की है और फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर शेयर करके विक्की ने दोस्ती निभाई है. अब चलिए आपको फिल्म का ट्रेलर दिखाते हैं और इस फिल्म के बारे में कुछ बातें बताते हैं.
विक्की कौशल ने फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हम दोनों इंजीनियर का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ, मसान के साथ...साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे...ये लाइन कई सालों पहले वरुण ग्रोवर ने ही लिखी थी और उसमें उनकी फिल्मोग्राफी लाजवाब थी. मैं बहुत खुश हूं और ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. वरुण का निर्देशन में ये डेब्यू है जिसकी मैं शुभकामनाएं देता हूं. चमकते रहो मेरे भाई और पूरी टीम को इसकी शुभकामनाएं.
अगर फिल्म ऑल इंडिया रैंक की बात करें तो इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. एक मिडिल क्लास दंपत्ति का एक ही बेटा होता है जो 17 साल का हो गया है और उसे आईआईटी क्रैक करने के लिए बड़े शहर भेजा जाता है. उस 17 साल के बच्चे पर माता-पिता की उम्मीदों का पहाड़ है लेकिन उसकी अपनी भी कुछ इच्छाएं हैं. इसी सफर में उसे प्यार भी हो जाता है. अब वो लडक़ा आईआईटी पास करता है या आगे क्या होना है ये जानने के लिए आपको फिल्म ऑल इंडिया रैंक देखना होगा.
वरुण ग्रोवर ने फिल्म ऑल इंडिया रैंक की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है. राइटर वो पहले से हैं लेकिन निर्देशन की दुनिया में ये उनका पहला कदम है. फिल्म में बोधिसत्व शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में शीबा चड्ढा, गीता अग्रवाल शर्मा, शशि भूषण और शमता सुदिक्क्षा जैसे सितारे नजर आएंगे. अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कम बजट की फिल्मों में जब आम जीवन से जुड़ी कहानियों को पिरोया जाता है तो वो फिल्में हमेशा बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. बाकी फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि ये हिट होगी या सुपरहिट.

 

जल्द शुरू होगी अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग
Posted Date : 12-Feb-2024 5:20:10 am

जल्द शुरू होगी अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की कॉमेडी फिल्म वेलकम सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद वेलकम 2 बनाई गई, जिसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ जॉन अब्राहम थे। अब वेलकम 3 की भी घोषणा हो चुकी है। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की घोषणा की है, तब से फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अपडेट सामने आया है।
फिल्म के तीसरे भाग में अक्षय कुमार लौट रहे हैं। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। वेलकम टू द जंगल की ग्रैंड टीम मार्च में अगला शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 450 तकनीशियन फिल्म पर काम करेंगे, जिसकी शूटिंग मुंबई में होगी और उनमें से अधिकांश को पहले ही अपना भुगतान मिल चुका है। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले हमारे तकनीशियनों के सभी भुगतान चुका दिए गए हैं, जो हमारे लिए अच्छा है। जरूरी है कि बड़ी फिल्में बनें, कम से कम हमारे सभी वर्करों को काम मिले और समय पर भुगतान भी मिले। हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए हम वास्तव में फिरोज नाडियाडवाला को धन्यवाद देते हैं। मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक बड़ी फिल्में बनें, जिसके लिए हमारी इंडस्ट्री जानी जाती है।
दरअसल, इससे पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म वेलकम टू द जंगल के निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसके पीछे का कारण निर्माता फिरोज नाडियाडवाला द्वारा कथित तौर पर भुगतान में चूक बताया गया। फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए फिरोज नाडियाडवाला ने बड़ा कदम उठाया था। फिल्म को बचाने के लिए लंबित भुगतानों को चुकाना शुरू कर दिया था। वहीं अब भुगतान हो चुका है तो फिल्म की शूटिंग में जल्द शुरू हो जाएगी।
फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि लगभग 20 कलाकार इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे, जिनमें श्रेयस तलपड़े भी शामिल हैं। अभिनेता की हाल ही में दिल का दौरा पडऩे के बाद एंजियोप्लास्टी हुई थी। वेलकम फ्रेंचाइजी में नाना पाटेकर द्वारा निभाए गए उदय शेट्टी और अनिल कपूर द्वारा निभाए गए मजनू भाई जैसे लोकप्रिय किरदार थे, लेकिन तीसरी किस्त में वे दोनों गायब हैं। वेलकम 3 में अक्षय कुमार के साथ उदय भाई का किरदार संजय दत्त और मजनू भाई का रोल अरशद वारसी निभाएंगे। वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।