मनोरंजन

विक्रमादित्य मोटवानी की ब्लैक वारंट का ट्रेलर जारी, तिहाड़ जेल की दीवारों के पीछे की कहानी, शशि कपूर के पोते का डेब्यू
Posted Date : 05-Jan-2025 7:17:21 pm

विक्रमादित्य मोटवानी की ब्लैक वारंट का ट्रेलर जारी, तिहाड़ जेल की दीवारों के पीछे की कहानी, शशि कपूर के पोते का डेब्यू

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म ब्लैक वारंट का दमदार ट्रेलक आज रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में कुणाल कपूर के बेटे और शशि कपूर के पोते जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें वह तिहाड़ के जेलर रहे सुनील गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं।
निर्माताओं ने ब्लैक वारंट का ट्रेलर जारी कर प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। प्रशंसकों को ब्लैक वारंट का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। जहान की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है। वेब सीरीज ब्लैक वारंट का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, तिहाड़ की भयानक जेल में कौन डर जाएगा और कौन लड़ जाएगा? कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित। इसकी कहानी लेखक सुनील गुप्ता की लोकप्रिय किताब ब्लैक वारंट पर आधारित है। विक्रमादित्य मोटवानी इस सीरीज के सह-निर्माता भी हैं।
जहान के अलावा इस सीरीज में अभिनेता राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर, सिद्धांत गुप्ता और राजश्री देशपांडे समेत कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।

 

लवयापा का टाइटल ट्रैक आउट, जुनैद खान-खुशी कपूर के बीच जबरदस्त दिखी केमिस्ट्री
Posted Date : 04-Jan-2025 7:03:00 pm

लवयापा का टाइटल ट्रैक आउट, जुनैद खान-खुशी कपूर के बीच जबरदस्त दिखी केमिस्ट्री

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी आगामी फिल्म लवयापा की रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले मेकर्स ने जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है. इस गाने में सोशल मीडिया के दौर में जुनैद और खुशी के बीच की मजेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है. नक्श अजीज और मधुबंती बागची ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.
जी म्यूजिक कंपनी ने इंस्टाग्राम पर गाने की झलक पेश की है और कैप्शन में लिखा है, बाबू शोना करते-करते हो गया दिमाग का भजियापा? खैर, यह लवयापा की शुरुआत है. लवयापा हो गया गाना रिलीज हो गया है. लवयापा इस वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2025 से सिनेमाघरों में.
यह आगामी रोमांटिक कॉमेडी 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन करने वाले अद्वैत चंदन इस प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के लिए आए हैं. फिल्म का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है. मेकर्स के अनुसार, लवयापा प्यार और उसकी कॉम्प्लिकेशन की एक उलझी हुई कहानी है जिसमें मस्ती और मजाक दोनों है, जो एक सिनेमाई ट्रीट बनने जा रही है.
जुनैद ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें जयदीप अहलावत और शरवरी भी हैं. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की निर्देशित और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व भारत पर आधारित है, जो 1862 के महाराज मानहानि मामले के इर्द-गिर्द घूमती है.
दिवंगत श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी ने भी नेटफ्लिक्स के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज में अभिनय किया, जिसमें शाहरुख खा और गौरी खान की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य ने भी अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थी.

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी, 5 जनवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
Posted Date : 04-Jan-2025 7:02:48 pm

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी, 5 जनवरी को रिलीज होगा ट्रेलर

बैडएस रवि कुमार की दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आपने सामने जल्द ही आ रही है एक हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म, जो आपको 80 के दशक में वापस लाने का वादा करती है। फिल्म में आपको डायलॉगबाजी के साथ एक रेट्रो रैप्सोडी देखने को मिलेगी।
फिल्म बैडएस रवि कुमार का जबर्दस्त रेट्रो लुक सामने आ चुका है। इस मोशन पोस्टर में फिल्म के सार को पूरी तरह से साफ कर दिया है कि सिंगर हिमेश रेशमिया अब एक रेट्रो एक्शन म्यूजिकल फिल्म में नजर आने वाले हैं।
हिमेश रेशमिया को इस फिल्म के जरिए उनकी बॉलीवुड में वापसी मानी जा रही है। कभी फिरोज खान, राजीव राय और नासिर हुसैन जैसे दिग्गजों के साथ-साथ प्रसिद्ध आरडी बर्मन शैली के संगीत का जादू फिर से दिखाई देगा। फिल्म बैडएस रवि कुमार 80 के दशक की तरह की तस्वीर लेकर सामने आएगा।
हाल ही में रिलीज हुए मोशन पोस्टर ने प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त चर्चा बटोरी है, जिसमें ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 जनवरी बताई गई है। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित, बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए होगी।
बैडएस रवि कुमार के मोशन पोस्टर की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब मीम्स ही मीम्स मिलेगी देखना, एक और यूजर ने लिखा, सुपर एक्साइटेड हूं इसके लिए एक और यूजर ने लिखा, मैंने इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया है।
इससे पहले वह हैप्पी हार्डी और हीर में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से पहले वह तेरा सुरूर, द एक्सपोज और खिलाड़ी 786 में नजर आ चुके हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में शोहरत पाने के बाद हिमेश ने साल 2007 में एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया था। फिल्म का नाम आपका का सुरूर था। इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आए थे, लेकिन उनका अभिनय लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाया।

 

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल का दूसरा गाना नमो नम: शिवाय की रिलीज डेट का हुआ एलान
Posted Date : 03-Jan-2025 4:29:59 pm

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल का दूसरा गाना नमो नम: शिवाय की रिलीज डेट का हुआ एलान

नागा चैतन्य और साई पल्लवी अपनी आगामी मनोरंजक फिल्म थंडेल के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें मंत्रमुग्ध करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। कार्तिकेय की प्रसिद्धि के चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को एक शानदार रिलीज के लिए दौड़ रही है।
फिल्म का प्रचार सभी को आकर्षित कर रहा है और अब निर्माताओं ने फिल्म के नए गाने के बारे में अपडेट दिया है। निर्माताओं ने साझा किया कि शिव शक्ति गीत नमो नम: शिवाय 4 जनवरी 2025 को शाम 5.04 बजे रिलीज़ किया जाएगा। विवरण साझा करते हुए, निर्माताओं ने फिल्म प्रेमियों को प्रसन्न करने के लिए नए साल पर इसका खुलासा किया।
निर्माताओं ने इस गाने को क्रिसमस के दौरान काशी में रिलीज़ करने की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है और अल्लू अरविंद इसे प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि बनी वास जीए2 पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं।

 

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, पहला पोस्टर जारी
Posted Date : 03-Jan-2025 4:29:46 pm

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, पहला पोस्टर जारी

अक्षय कुमार की पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं। उनकी हालिया रिलीज सिंघम अगेन भी बुरी तरह पिट गई। इससे पहले आई खेल खेल में का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा।अब अक्षय की स्काई फोर्स से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि यह फिल्म उनकी पिछली फ्लॉप फिल्मों का दाग धो देगी।अब स्काई फोर्स का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
स्काई फोर्स का ट्रेलर 5 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। निर्माता फिल्म का ट्रेलर जुहू के पीवीआर में ऑडी 2 में रिलीज करने वाले हैं।इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों पहले हुए हवाई युद्ध पर आधारित होगी।इसमें अक्षय के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाडिय़ा जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे।वीर इस फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रहे हैं।
स्काई फोर्स के वीएफएक्स को राष्ट्रीय और ऑस्कर पुरस्कार विजेता कंपनी डीएनईजी द्वारा संभाला जा रहा है। फिल्म में लुभावने हवाई दृश्य हैं और भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक की भावनाओं को अच्छी तरह दर्शाया गया है। अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा के बीच के तालमेल को भी दर्शाने की कोशिश की गई है। दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि खिलाड़ी कुमार को स्क्रीन पर कैसे चित्रित किया जाता है।
दिनेश विजान ने कई बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी हैं, जिनमें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंजा और स्त्री 2 शामिल हैं। स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है।

 

विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ब्लैक वारंट का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 03-Jan-2025 4:29:24 pm

विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ब्लैक वारंट का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

‘सेक्रेड गेम्स’ बनाने वाले विक्रमादित्य मोटवानी एक कमाल की सीरीज लेकर दर्शकों के बीच फिर हाजिर होने वाले हैं। इस सीरीज का नाम है ‘ब्लैक वारंट।’ टीजर रिलीज किया गया। इस सीरीज में जहान कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीजर के साथ इसके रिलीज डेट का भी निर्माताओं ने खुलासा किया है। जेल पर आधारित यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
टीजर के साथ निर्माताओं ने इसके रिलीज डेट की भी घोषणा की है। यह सीरीज 10 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। टीजर जारी करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, भारत की सबसे खतरनाक जेल में एक नया जेलर आया है, कहानी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
टीजर में पहली एंट्री अभिनेता जहान कपूर की सुनील कुमार गुप्ता के किरदार के रूप में होती है, जो एक साक्षात्कार में दिखाई देते हैं, जिसके बाद वह एक जेलर के तौर पर खौफनाक जेल में पहुंच जाते हैं। टीजर को देखकर लगता है कि उन्हें काफी सारी परेशानियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
टीजर में यह देखने को मिलता है कि जहान कपूर जेलर की नौकरी इसलिए करना चाहते हैं कि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वहीं, कोई उन्हें कहता है कि इस काम के लिए लंबा-चौड़ा होना जरूरी है, कोई उन्हें धाकड़ बनने की सलाह देता है। जेल को लेकर टीजर में एक डायलॉग है, सब कहते हैं कि जेल कचरे की पेटी है, जेल तो सर्कस है।
जहान कपूर फिल्म इंडस्ट्री के कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने जेनिफर केंडल से शादी की थी, जिनके तीन बच्चे करण कपूर, कुणाल कपूर और संजना कपूर हैं। जहान, कुणाल कपूर के बेटे हैं। उन्होंने साल 2022 में आई फिल्म ‘फराज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब, ‘ब्लैक वारंट’ से वह ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं।