बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि इंट्रेस्टिंग फिल्म में यदि उन्हें छोटा लेकिन अच्छी भूमिका मिले तो वह फिल्म में काम करना पसंद करेंगी।
मनीषा कोईराला अब अपने करियर की दूसरी पारी में पर्दे पर संजीदा और मैच्योर किरदारों में नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में अगली फिल्म ‘प्रस्थानम’ में वह एक राजनीतिक घराने के मुखिया की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उनसे पूछा गया कि कि आप किस आधार पर फिल्में चुनती हैं? जवाब में मनीषा ने कहा , अब एक इंट्रेस्टिंग फिल्म में यदि मुझे एक छोटा लेकिन अच्छा रोल मिले, तो भी मैं कर लूंगी। जबकि, जो पहले का दौर था, वहां तो मैं एक लीडिंग ऐक्ट्रेस तक ही लिमिटेड थी। उससे ज्यादा मैं कर ही नहीं सकती थी। ऐसा कुछ करती, तो गड़बड़ हो जाता। अभी मैं उन बंधनों से आजाद हूं, तो मैं जो चाहूं, वह कर सकती हूं। अब मैं वह बीस साल की लडक़ी नहीं हूं, जिसे नाचना-गाना है, आज मुझे कुछ किरदार निभाने को मिल रहे हैं, सीन परफॉर्म करने को मिल रहे हैं, जिसे मैं इंजॉय कर रही हूं। वैसे भी, अब वह करैक्टर वाला स्टीरियोटाइप भी खत्म हो चुका है।
संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ में काम करने संबंधी सवाल के जवाब में मनीषा ने कहा , हर फैसला कैलकुलेट करके या बिजनेस माइंड से नहीं होता। कई फैसले दिल से भी किए जाते हैं, जिसमें दोस्ती-यारी भी मायने रखती है। हम हर फैसला पेशवर तरीके से लेने लगे, तो जिंदगी काफी बेरुखी हो जाएगी। ‘प्रस्थानम’ को करने की मुख्य वजह थी, संजू और मान्यता। उनके होम प्रॉडक्शन की फिल्म थी, उन्होंने मुझे फोन किया, तो मैं बहुत खुश थी और मैं किसी भी हाल में इनकार नहीं कर सकती थी।
मनीषा कोईराला ने कहा मैं बहुत अरसे से बाबा को जानती हूं और बाबा ने हमेशा मुझे बहुत प्यार और इज्जत दी है। जब ‘रॉकी’ रिलीज हुई थी, तब से मैं उनकी फैन हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने मुझे अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म ऑफर की। हालांकि, फिल्म में मेरा किरदार ज्यादा लंबे समय तक परदे पर नहीं आता है। ऐसा भी नहीं है कि मेरे बड़े-बड़े डायलॉग्स हैं। यह एक शांत, पर बहुत सशक्त किरदार है। वह एक रूढि़वादी राजनीतिक परिवार की महिला है, जो अंदर ही अंदर बहुत दर्द और दुविधा में है।
अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने साफ कर दिया है कि सलमान खान की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का मोस्ट अवेटेड सीच्ेल किक 2 अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगा.
दरअसल सलमान के एक ट्वीट, जो उनकी इस फिल्म के प्रसिद्ध डॉयलोगों में एक है, ‘‘ इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं.. और ईद पर भी’’ से अटकलें लगने लगी थी कि ‘किक 2’ अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
जब ‘किक 2’ के बारे में पूछा गया तो नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘ हम इसे लिख रहे हैं. यह ईद पर नहीं आ रही है. (ईद पर सीच्ेल के रिलीज होने की) खबर इसलिए आयी क्योंकि मैं उनके घर पर गया था, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कितना तैयार हूं. मैंने उनसे कहा कि मैंने एक खाका तैयार कर लिया है और मुझे इसे फिर से लिखने, ड्राफ्ट और संवाद लिखने में चार से छह महीने लगेंगे. मैं ईद तक पटकथा के साथ तैयार हो जाऊंगा.’’
इससे पहले, सलमान की एक अन्य फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ ईद पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है. फिल्मकार संजय लीला भंसाली यह फिल्म बनाने वाले थे. सलमान की अगली फिल्म ‘दबंग 3’ है, जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपने परिवार की फिल्मी विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं। बताने की जरूरत नहीं कि वह बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने के साथ फैंस के दिलों में भी जगह बना चुके हैं। हाल ही में टाइगर ने अपने बचपन का वह वक्त याद किया जब उनकी मां के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर डूब गई थी।
उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म डूबने से उनके परिवार पर मुसीबत आ पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर ने याद किया कि उनके घर का फर्निचर तक एक-एक करके बिक गया था। जिन चीजों को देखकर वे बड़े हुए थे धीरे-धीरे उनके आसपास से गायब हो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनका बेड भी बिक गया था जिसकी वजह से उन्हें फर्श पर सोना पड़ता था।
टाइगर ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे खराब वक्त था। 2003 में आई इस फिल्म से कटरीना कैफ ने बॉलिवुड डेब्यू किया था। खबरों के मुताबिक फिल्म रिलीज के पहले ही लीक हो गई थी इसके बाद यह बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
इसीबीच टाइगर के वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनकी अगली फिल्म बागी की फ्रैंचाइजी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी 3 में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।
फलों में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा इनमें मौजूद मिनरल और विटमिन कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। आपने अकसर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि फल खाते रहेंगे तो डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा। सिर्फ पोषण की पूर्ति ही नहीं बल्कि यह आपको निमोनिया जैसी बीमारी से भी बचाते हैं। यह बात एक नई रिसर्च में सामने आई है।
विटमिन सी युक्त फल निमोनिया के बैक्टीरिया से लडऩे के लिए शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। बता दें कि संतरा, सेब, नींबू, अमरूद जैसे फल विटमिन सी से भरपूर होते हैं। रिसर्च में पता चला है कि बैक्टीरिया हाइड्रोजन पैरोक्साइड की मदद से इम्यून सिस्टम कमजोर करते हैं और निमोनिया का कारण बनते हैं। हाइड्रोजन पैराऑक्साइड को ब्लीचिंग एजेंट भी कहते हैं। इसे दांतों की सफाई, स्टेन रिमूवर और डिसइनफेक्टेंट की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है।
लीड रिसर्चर नेलसन गेकरा का कहना है कि शरीर बैक्टीरिया से लडऩे के लिए हाइड्रोजन पैरोक्साइड बनाता है। हैरानी वाली बात यह है कि कुछ बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम पर हमला करने के लिए भी इसी कंपाउंड को बनाते हैं।
ऐसे में इनसे लडऩे के लिए कुछ ऐसा चाहिए जो इसे न्यूट्रलाइज कर दे। फलों में मौजूद विटमिन सी इसके लिए सबसे कारगर हथियार हो सकता है। विटमिन सी से ऐंटी-बैक्टीरियल इम्यूनिटी बढ़ेगी। इस रिसर्च में प्रमुख रूप से निमोनिया के बैक्टीरिया पर अध्ययन किया गया। निमोनिया के बैक्टीरिया हाइड्रोजन पैरोक्साइड बनाकर इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देते हैं।
टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत में रजनी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी बटोरने वालीं ऐक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित हाल ही में शुरू हुए टीवी शो हैवान में एक दिलचस्प किरदार में नजर आ रही हैं। रिद्धिमा एकता कपूर के इस नए शो में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें नागिन में काम करने का मौका मिसे।
टेली चक्कर के अनुसार, जब रिद्धिमा से पूछा गया कि क्या वह सुपरनैचरल शोज में काम करने के लिए तैयार हैं और अगर मौका मिला तो क्या वह नागिन में काम करना चाहेंगी? इस पर रिद्धिमा ने कहा, हां क्यों नहीं। भला कोई क्यों नागिन जैसी हिट फ्रेंचाइजी में काम नहीं करना चाहेगा? एक ऐक्टर होने के नाते आप ऐसी हिट प्रॉपर्टी के साथ जरूर जुडऩा चाहेंगे।
बता दें कि टीवी शो हैवान भी एकता कपूर का ही है। आगे यह पूछे जाने पर कि क्या एकता कपूर के शो का हिस्सा। बता दें कि हैवान में रिद्धिमा एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी। यह शो 31 अगस्त से जी टीवी पर शुरू हो चुका है। शो में नागिन 3 फेम अंकित मोहन हैवान का रोल प्ले कर रहे हैं। शो में परम सिंह भी नजर आएंगे। बात करें रिद्धिमा के प्रफेशनल फ्रंट की, तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद बहू हमारी रजनीकांत शो से टीवी पर डेब्यू किया। इस शो के बाद उन्होंने फिक्शन शोज से ब्रेक ले लिया था और खतरों के खिलाड़ी के अलावा कुछ रिऐलिटी शोज में हिस्सा लिया। अब हैवान के जरिए रिद्धिमा ने फिक्शन स्पेस में वापसी की है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेसश्रद्धा कपूर की प्रभास के साथ हालिया रिलीज फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब साहो के रिलीज होने के केवल एक हफ्ते बाद ही श्रद्धा की एक और फिल्म छिछोरे रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत होंगे। इसके अलावा भी श्रद्धा अन्य कई फिल्मों में काम कर रही हैं।
अभी श्रद्धा अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। एक हालिया शो में श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्होंने ऐक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपना कॉलेज ड्रॉप कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहले उनका प्लान था कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी और फिर ऐक्टिंग के फील्ड में आएंगी। श्रद्धा उस समय अमेरिका के बॉस्टन में एक कॉलेज में पढ़ रही थीं। लेकिन श्रद्धा को ऐक्टिंग करने की बहुत जल्दी थी।
श्रद्धा ने बताया कि वह अमेरिका से वापस आ गईं और इसके साथ ही उन्हें फिल्मों के नहीं बल्कि ऑडिशंस के ऑफर्स मिलने लगे। इसके बाद श्रद्धा ने यह फैसला लिया कि वह कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देंगी।
बता दें कि श्रद्धा की आने वाली फिल्म छिछोरे का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत के अलावा, वरुण शर्मा, नवीन पोलिशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे और ताहिर भसीन जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है।