मनोरंजन

अक्टूबर से आरएक्स100 के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगी तारा सुतारिया
Posted Date : 06-Sep-2019 12:54:47 pm

अक्टूबर से आरएक्स100 के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगी तारा सुतारिया

तारा सुतारिया जो कि अब तेलुगू हिट फिल्म आरएक्स100 के हिंदी में रीमेक में नजर आएंगी, ने कहा कि वह मसूरी में अक्टूबर की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
तारा ने मुंबई में एक स्टोर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, मैं आरएक्स100 की शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं अक्टूबर में मसूरी में शूटिंग शुरू करूंगी। बता दें, हिंदी रीमेक का डायरेक्शन मिलन लुथरिया कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं।
जब से आरएक्स100 के हिंदी रीमेक का अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। इसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म का टाइटल तड़प हो सकता है। बात करें तारा की तो यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आई थीं। इसके अलावा वह मरजावां में दिखेंगी जो कि रिलीज होने वाली है।

 

इरा द्वारा निर्देशित नाटक को प्रड्यूस करेंगे ऐक्ट्रेस सारिका
Posted Date : 06-Sep-2019 12:54:06 pm

इरा द्वारा निर्देशित नाटक को प्रड्यूस करेंगे ऐक्ट्रेस सारिका

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सारिका अब थिअटर निर्माता बन गई हैं। वह सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान द्वारा निर्देशित नाटक को प्रड्यूस करेंगी, जिन्हें वह अपनी बेटी की तरह ही मानती हैं।
सारिका ने अपना प्रॉडक्शन हाउस नौटंकीसा प्रॉडक्शन्स शुरू किया है और उनके साथ उनके दोस्त सचिन कमानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा भी जुड़ गए हैं। वे पहले से ही एक हिंदी नाटक पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे इरा द्वारा निर्देशित अंग्रेजी नाटक यूरिपिड्स मेडिया के साथ भी काम कर रही हैं। सारिका ने कहा, हम पहले से ही प्रड्यूसर मोड में थे, क्योंकि हम एक हिंदी नाटक पर काम कर रहे थे। तभी इरा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके नाटक में अभिनय करूं। मैं अभिनय नहीं करना चाहता थी तो मैंने उस नाटक को प्रड्यूस करने की पेशकश की।
उन्होंने आगे कहा, इरा मेरी अपनी बच्ची की तरह है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं उसके नजरिए और निर्देशक के तौर पर उसके दृढ़ विश्वास से काफी काफी प्रभावित हुई।

 

शाहरुख को लकी चार्म मानती है सोनम कपूर
Posted Date : 06-Sep-2019 12:53:04 pm

शाहरुख को लकी चार्म मानती है सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर किंग खान शाहरुख खान को अपना लकी चार्म मानती है। सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में सोनम कपूर साउथ एक्टर दुलकर सलमान के साथ नजर आएंगी। सोनम कपूर की यह फिल्म लक्की चार्म पर ही आधारित है। सोनम कपूर ने अपने लक्की चार्म का भी खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला गाना ‘लक्की चार्म...’ पोस्ट कर शाहरुख को अपना लक्की चार्म बताया है।
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फिल्म का पहला गाना साझा करते हुए बताया कि उनके लक्की चार्म शाहरुख खान हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, लक्की चार्म, आप जानना चाहते हो कि मेरा लक्की चार्म कौन है। कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान हैं। आपका धन्यवाद और पूरी ‘द जोया फैक्टर’ की टीम आपसे बहुत प्यार करती है। सोनम कपूर की इस पोस्ट पर उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘टेरिफिक’ यानी भयानक।
गौरतलब है कि सोनम कपूर और दुलकर सलमान की यह फिल्म अनुजा चौहान के नॉवेल ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है। 

 

मिमी के लिए कृति सैनन नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं पहली पसंद
Posted Date : 06-Sep-2019 12:52:31 pm

मिमी के लिए कृति सैनन नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं पहली पसंद

मराठी सुपरहिट फिल्म माला आई वायची का हिंदी रीमेक बन रहा है जिसका नाम मिमी रखा गया है। जहां मराठी में इस फिल्म में उर्मिला कोठारे लीड रोल में थीं वहीं इसके हिंदी रीमेक में कृति सैनन दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी एक ऐसी सरोगेट मदर की है जो एक विदेशी बच्चे को जन्म देती है। फिल्म की ऑरिजनल राइटर और डायरेक्टर समृद्धि पोरे ने बताया कि मिमी के लिए मूल मराठी फिल्म के राइट्स खरीदे गए हैं।
उन्होंने कहा, हाल में प्रड्यूसर दिनेश विजान ने कुछ दिन पहले एक फ्लाइट के दौरान मेरी फिल्म देखी। यह फिल्म 8 साल पहले बनी थी और उन्हें यह पसंद आई तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया। इसके बाद हमने उन्हें हिंदी रीमेक बनाने के लिए राइट्स दिए हैं।
फिल्म के हिंदी वर्जन को भी समृद्धि ने लिखा है और इसमें पहले वह प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा, प्रियंका चोपड़ा से इस फिल्म के बारे में बात हुई थी और वह इस समय बहुत बिजी हैं। उनके पास इस फिल्म के लिए डेट्स ही नहीं थीं। इसके बाद इस फिल्म में कृति सैनन को कास्ट किया गया। फिल्म में लुका छुपी के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ कृति एक बार फिर काम करेंगी। साथ ही, ऐक्टर पंकज त्रिपाठी भी उनके भाई के किरदार में दिखाई देंगे।
मराठी फिल्म में काम करने वाली ऐक्ट्रेस उर्मिला कोठारे ने इसका हिंदी में रीमेक बनाए जाने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म अन्य सभी भाषाओं में भी बनाई जानी चाहिए। वैसे बता दें कि इससे पहले यह फिल्म तेलुगू भाषा में वेलकम ओबामा नाम से बन चुकी है। समृद्धि ने बताया है कि वह फिल्म के इंग्लिश रीमेक के लिए हॉलिवुड राइट्स पर भी बात कर रही हैं।

 

रोज 8 ग्लास पानी पीना है जरूरी, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई
Posted Date : 05-Sep-2019 12:18:49 pm

रोज 8 ग्लास पानी पीना है जरूरी, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई

माना जाता है कि सभी को रोज 8 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए, इससे बॉडी हाइड्रेट बनी रहती है और शरीर में पानी की कमी से होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन क्या सच में हम सभी को हर दिन आठ ग्लास पानी पीना जरूरी है? चलिए जानते हैं इस बात में कितना दम है।
कहां से आई 8 ग्लास पानी की थ्योरी
साल 1945 में अमेरिका में फूड ऐंड न्यूट्रिशन बोर्ड द्वारा लोगों को रोजाना करीब 2.5 लीटर पानी पीने की सलाह दी गई थी। इस बात को आज तक फॉलो किया जाता है और न सिर्फ यूएस बल्कि दुनियाभर में।
बात जो हो गई मिस
हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते हैं कि इस पॉप्युलर आइडिया के साथ एक और बात को हाइलाइट किया गया था। वह बात थी कि व्यक्ति को 2.5 लीटर लिक्विड इनटेक रखना चाहिए लेकिन इसका बड़ा हिस्सा लोगों को उनकी डेली डायट जिसमें सब्जियां, जूस, फ्रूट्स शामिल होते हैं उससे मिल जाता है।
कितना पानी सही
रोजाना किसी व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए यह उसकी लाइफस्टाइल, फूड हैबिट्स आदि पर निर्भर करता है। इसके अनुसार ही पानी का इनटेक घटाया या बढ़ाया जाना चाहिए।
व्यायाम
ऐसे लोग जो ज्यादा वर्कआउट व एक्सर्साइज करते हैं उनके लिए रोजाना 2.5 लीटर पानी काफी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ऐक्टिविटीज से ज्यादा पसीना आता है जो शरीर में मौजूद हाइड्रेशन लेवल को कम करता है। ऐसे में उन्हें एक्सर्साइज नहीं करने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा पानी पीना चाहिए।

 

रिया चक्रवर्ती की खूबसूरत तस्वीर पर कॉमेंट करने से खुद को रोक न सके सुशांत
Posted Date : 05-Sep-2019 12:18:26 pm

रिया चक्रवर्ती की खूबसूरत तस्वीर पर कॉमेंट करने से खुद को रोक न सके सुशांत

इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों से ज्यादा रिया चक्रवर्ती के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में खूब छाई रहीं। हालांकि, बाद में सुशांत सिंह ने अपने इंटरव्यू में खुद इन अफवाहों को गलत करार दिया था। हाल ही में रिया ने रिया ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जो अर्पिता खान के घर गणपति पूजा के दौरान की है। 
ऐक्ट्रेस ट्रडिशनल लुक में हैं और काफी प्यारी दिख रही हैं। इस तस्वीर में लंबे झुमकों के साथ-साथ उनके सिर पर बिंदी भी नजर आ रही है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, गणपति बप्पा मोर्या ! इसके साथ ही उन्होंने बप्पा के लिए कुछ श्लोक लिखा है और बप्पा के साथ खींची गई अपनी इस तस्वीर के लिए फटॉग्रफर को शुक्रिया कहा है। रिया ने जैसे ही यह तस्वीर पोस्ट की कि सुशांत सिंह राजपूत से रहा न गया। उन्होंने उनकी इस तस्वीर पर नमस्ते और विंक इमोजी के साथ कॉमेंट करते हुए लिखा, जय हो।
सुशांत के इस रिएक्शन की देरी थी कि यूजर्स दोनों स्टार्स की खिंचाई करने लगे और शादी कब हो रही है जैसे सवाल पूछने लगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ नजर आए श्रद्धा कपूर।