मनोरंजन

जन्मदिन पर राधिका आप्टे को मिला किसी खास का प्यार
Posted Date : 08-Sep-2019 12:05:41 pm

जन्मदिन पर राधिका आप्टे को मिला किसी खास का प्यार

ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे 7 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जहां उन्हें हर कोई विश किया और उन्हें किसी खास ने प्यार भेजा है। अपने इंस्टाग्राम हैडल पर राधिका ने अपने फैंस के साथ एक विडियो शेयर किया है जहां वह अपने फर वाले दोस्त के साथ दिखाई दे रही हैं। विडियो में उनका पेट उन्हें लिक कर रहा है और किस कर रहा है। उन्होंने विडियो के साथ कैप्शन दिया है, जन्मदिन की सुबह का प्यार।
वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो राधिका आने वाली फिल्म रात अकेली है में दिखाई देंगी। इसमें उनके कोस्टार नवाजुद्दीन सिद्धीकी होंगे। टीम ने हाल ही में शूटिंग खत्म की है। हन त्रेहान के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म क्राइम थ्रिलर है। इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी नजर आएंगी।
इससे पहले राधिका आप्टे श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन में दिखाई दी थीं। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना औऱ तबू लीड रोल में थे।

 

किसी भी आउडसाइडर की तरह ऑडिशन देने के लिए तैयार हूं: सारा
Posted Date : 07-Sep-2019 1:09:01 pm

किसी भी आउडसाइडर की तरह ऑडिशन देने के लिए तैयार हूं: सारा

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में काम किया था और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी। हालांकि सारा अली खान एक पॉप्युलर स्टारकिड हैं लेकिन उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति की तरह वह भी ऑडिशन दे सकती हैं। 
एक हालिया इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि क्या वह किसी आउटसाइडर की तरह ऑडिशन देने के लिए तैयार होंगी? तो इसके जवाब में सारा ने कहा, मुझे लगता है कि मैं एक आउटसाइडर की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी क्योंकि किसी भी फिल्ममेकर को यह पता होना चाहिए कि कोई ऐक्टर किसी किरदार के लिए फिट है भी या नहीं और अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको यह सब करना भी चाहिए।
सारा ने आगे कहा कि इस सब में स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन भी शामिल है और यह सब बिना किसी पैसे और नखरे के किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इसलिए हां, मैं भी किसी अन्य व्यक्ति की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इस समय वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 के रीमेक में काम कर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं और यह 1 मई 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही सारा ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।

 

दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर संग डेब्यू करेंगे लक्ष्य
Posted Date : 07-Sep-2019 1:08:43 pm

दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर संग डेब्यू करेंगे लक्ष्य

दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना 2 के लिए फिल्मकार करण जौहर की तीसरे अभिनेता की तलाश पूरी हो गई है. करण जौहर ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एलान किया कि धर्मा प्रोडक्शन को दोस्ताना 2 के लिए अभिनेता मिल गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए करण जौहर कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर को पहले ही साइन कर चुके हैं. फिल्म के तीसरे किरदार को लेकर काफी दिनों सो खोजबीन की जा रही थी, जो कि अब पूरी हो गई है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, धर्मा ब्लॉक में इस नए बच्चे से मिलवाकर खुश भी हूं और उत्साहित भी. लक्ष्य हमारे साथ फिल्म दोस्ताना 2 से अपना डेब्यू करेंगे. और यहां से हम एक मज़बूत फिल्मी सफर की शुरुआत की उम्मीद करते हैं. लक्ष्य का स्वागत कीजिए और अपने प्यार और दुआओं की इस पर बारिश कीजिए.
आपको बता दें कि दोस्ताना 2 का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा कर रहे हैं. इस फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर और अपूर्व मेहता प्रोड्यूज़ कर रहे हैं. बता दें कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि फिल्म में तीसरे किरदार के तौर पर राजकुमार राव को लिया जा सकता है, हालांकि करण जौहर को किसी फ्रेश चेहरे की तलाश थी, जो कि अब पूरी हो गई है.
दोस्ताना 2 साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का सीच्ल है. उस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम एक साथ नजऱ आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हाल ही में फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था कि इसमें जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के अपोजि़ट नजऱ नहीं आएंगे, बल्कि दोनों भाई बहन के तौर पर फिल्म में दिखाई देंगे. सूत्र ने ही बताया था कि फिल्म में जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन दोनों को ही एक ही लडक़े से प्यार हो जाएगा.

 

सुष्मिता सेन सीख रही है स्किन डाइव
Posted Date : 07-Sep-2019 1:08:25 pm

सुष्मिता सेन सीख रही है स्किन डाइव

अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि वे 43 की उम्र में स्किन डाइव करना सीख रही है और उनका कहना है कि कुछ सीखने के लिए कभी भी ज्यादा देर नहीं होती।
सुष्मिता ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 43 की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूंं। कभी भी कुछ सीखने के लिए देर नहीं होती, केवल पहला कदम बढ़ाने की जरूरत होती है, बाकी अपने आप हो जाता है।
उन्होंने कहा, मैं तब तक समुद्र में गोता लगाती रही, जब तक कि सीख ना जाऊं। शुक्रिया हुसैन हसम एक सांच की ताकत को सीखाने के लिए।
उन्होंने अपने प्रेमी रोमन शॉल और बेटी अलीसा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो साझा की। वे सभी इस तकनीक को सीख रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के शीर्षक में लिखा, मैं सबसे साहसी 10 वर्षीय लडक़ी को जानती हूं और उसकी मां होने पर मुझे गर्व है। यही वह गिफ्ट है, जो मैं उसके 10वें जन्मदिन पर दे सकती थी। अलीसा उस वक्त केवल 5 साल की थी, जब रीनी और मुझे पीएडीआई ओपन वॉटर स्कूबा ड्राइवर का सर्टिफिकेट मिला था, और उस समय वह काफी नाराज थी कि स्कूबा ड्राइविंग के लिए न्यूनतम आयु 10 साल है। उसने इस दिन के लिए पांच जन्मदिनों तक इंतजार किया है।

 

माइग्रेन के दर्द से छुटकारा दिलाएंगी दवाओं से अलग ये थेरपी
Posted Date : 06-Sep-2019 12:55:49 pm

माइग्रेन के दर्द से छुटकारा दिलाएंगी दवाओं से अलग ये थेरपी

अगर आपने कभी माइग्रेन का दर्द सहा है तो ही आप समझ सकते हैं कि यह कितना भयानक होता है। कई बार पेनकिलर्स भी पूरी तरह इस दर्द को शांत नहीं कर पाते हैं। माइग्रेन अटैक की स्थिति में स्ट्रॉन्ग पावर की दवाइयां दी जाती हैं। माइग्रेन का दर्द एक ऐसा खौफ होता है जिसे माइग्रेन पेशंट हमेशा अपने साथ लेकर चलता है। ऐसे में दवाओं के अलावा कुछ और भी तरीके हैं जिससे माइग्रेन के दर्द से बचा जा सकता है। 
कुछ मरीज इन अन्य उपायों से माइग्रेन के दर्द में आराम मिलने का दावा करते हैं। इनको रेग्युलर करते रहने से माइग्रेन का दर्द बार-बार नहीं होता है। आइए, आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताते हैं जिनसे माइग्रेन के दर्द में आराम पाया जा सकता है।
तेल 
कुछ औषधीय तेल दर्द में आराम देते हैं और माइग्रेन का दर्द भी उनमें से एक है। पेपरमिंट ऑइल सिरदर्द और माइग्रेज के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इससे मांस-पेशियों को आराम मिलता है और सिर दर्द से भी राहत मिलती है। 
ऐक्युपंक्चर 
ऐक्युपंकचर प्राचीन चाइनीज टेकनीक है। इसमें प्रैक्टिशनर बीमारी के हिसाब से किसी खास जगह पर नीडल से पंक्चर करता है। इससे ऐनर्जी इंबैलेंस ठीक हो जाता है और दर्द में आराम मिलता है। 
मसाज 
स्ट्रेस और टेंशन रिलीज करने के लिए मसाज सबसे कारगर तरीकों में से एक है। मसाज से मांस-पेशियों के खिंचाव दूर होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। खासकर, सिरदर्द और पीछ दर्द के लिए यह बहुत फायदेमंद है। 
मेडसिनल प्लांट्स 
मेडिसिनल प्लांट्स भी कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम होते हैं। माइग्रेन के लिए भी ऐसा कई प्लांट्स हैं जिनका उपयोग आप इस दर्द से पीछा छुड़ाने के लिए कर सकते हैं। अपने डॉक्टर की सलाह से आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

प्रशिक्षित डांसर नहीं होने के बावजूद, मैं एक डांस सेंसेशन बन गई : नोरा
Posted Date : 06-Sep-2019 12:55:16 pm

प्रशिक्षित डांसर नहीं होने के बावजूद, मैं एक डांस सेंसेशन बन गई : नोरा

नोरा फतेही बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने के लिए कुछ साल पहले कनाडा से भारत आई थीं। उनके शुरुआती दिनों में रोर्र : टाईगर ऑफ सुंदरबंस और क्रेजी कुक्कड फैमिली में काम भी मिला, लेकिन इन परियोजनाओं से उन्हें खास लोकप्रियता नहीं मिली। फिर इसके बाद वे बिग बॉस में नजर आईं और बाहुबली : द बिगनिंग में उनके डांस नंबर मनोहारी ने लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित किया। 
लोगों की जुबान पर नोरा नाम चढऩे लगा और फिर अभिनेत्री ने सत्यमेव जयते के गाने दिलबर और बाटला हाउस के गाने साकी साकी में अपने डांस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। 27 वर्षीय यह अभिनेत्री बॉलीवुड की नई डांसिंग सेंसेशन के रूप में उभरकर सामने आ रही हैं। वहीं अब तक मिली प्रसिद्धि का सारा श्रेय अभिनेत्री अपने डांस नंबर्स को देती है। 
नोरा ने कहा कि मैंने एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन मेरे अभिनय कौशल पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया और फिर मैंने वो सारे काम करना शुरू कर दिया, जो काम मुझे मिलता गया। मुझे हिट गानों में शामिल होने का अवसर मिला और मैंने उनके माध्यम से अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करने की कोशिश की। एक प्रशिक्षित डांसर नहीं होने के बावजूद, मैं एक डांस सेंसेशन बन गई, जिसकी मुझे 10 साल पहले तक उम्मीद भी नहीं थी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अब जहां भी हूं वह सिर्फ अपने डांस की वजह से हूं। मेरे डांस के कारण लोगों ने मुझ पर ध्यान देना शुरू किया। मुझे लगता है कि मेरे डांस परफोर्मेस मेरे ब्रांड को एक कलाकार के रूप में विकसित करने में मदद कर रहे हैं। कई सारी परियोजनाएं, जिनमें अभिनय भूमिकाएं भी शामिल हैं, उनमें मुझे काम करने का मौका मिल रहा है। 
मेरे लिए दरवाजे खुल गए हैं। अभिनय करना हमेशा से नोरा की प्राथमिकता रही है। हाल ही में बाटला हाउस में अपने डांस मूव्स को फ्लॉन्ट करने के अलावा नोरा को एक कैमियो भूमिका में अपने अभिनय कौशल को दिखाने का मौका भी मिला। इसके अलावा नोरा को अभिनेता विक्की कौशल के साथ अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो पछताओगे में भी देखा गया है, जिसमें अपने डांस मूव्स के साथ नोरा ने अभिनय भी किया है।