मनोरंजन

पापा से ज्यादा अच्छा डांस करता हूं: करण देओल
Posted Date : 14-Sep-2019 2:14:24 pm

पापा से ज्यादा अच्छा डांस करता हूं: करण देओल

इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐक्शन के मामले में ऐक्टर सनी देओल का कोई सानी नहीं है। 90 के दशक में उनके ऐक्शन सीन्स को देख दर्शक सीटियां बजाने को मजबूर हो जाते थे। लेकिन वह उतनी अच्छी तरह से डांस नहीं कर पाते। साल 2013 में एक इंटरव्यू में खुद सनी ने कबूल भी किया था कि वह डांस नहीं कर सकते। पर ऐसा उनके बेटे करण देओल के साथ नहीं है। करण का कहना है कि वह अपने पापा के मुकाबले काफी अच्छा डांस करते हैं। 
करण इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब करण से डांस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने पापा सनी देओल से काफी अच्छा डांस करते हैं। लेकिन उतना अच्छा नहीं नाच पाते जितना कि उनके चाचा यानी बॉबी देओल। हालांकि करण ने यह भी कहा कि वह डांस कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बहुत ही अच्छे डांसर हैं। अगर कोई उन्हें डांस स्टेप करके दिखाए तो वह आसानी से सीख सकते हैं।
बात करें फिल्म पल पल दिल के पास की, तो यह 20 सितंबर को रिलीज होगी। करण के अलावा इस फिल्म से नई ऐक्ट्रेस सहर बांबा भी डेब्यू कर रही हैं। सहर के रोल के लिए करण के पापा और ऐक्टर सनी देओल ने करीब 400 लड़कियों का ऑडिशन लिया था। फिल्म को स्पीति वैली, रोहतांग, मनाली और लद्दाख के अलावा कई और खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है।

 

फिल्मों से पहले से एक-दूसरे को जानती हैं अनन्या-सारा
Posted Date : 13-Sep-2019 4:15:56 pm

फिल्मों से पहले से एक-दूसरे को जानती हैं अनन्या-सारा

अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो का लखनऊ शेड्यूल पूरा किया है। इस फिल्म में अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इससे पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की डेटिंग के चर्चे थे। वहीं अब कार्तिक और सारा अली खान की डेटिंग सुर्खियों में है। इन सबके बीच अनन्या ने एक दिलचस्प कार्तिक और सारा से अपने इच्ेशन के बारे में एक दिलचस्प बात बताई है।
अनन्या ने कहा है कि कार्तिक आर्यन उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। अनन्या ने कहा, कार्तिक इंडस्ट्री से मेरे सबसे क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं। वह काफी फनी हैं और शूटिंग के दौरान मुझे हमेशा हंसाते रहे। हमारे बीच कंफर्टेबल इक्वेशन है। अनन्या ने सारा अली खान के बारे में भी बात की।
अनन्या ने बताया कि वह सारा को फिल्मों में आने से भी काफी पहले से जानती हैं। सारा स्कूल में उनकी सीनियर थीं। दोनों एक ही हाउस में थे और कई ड्रामा कॉमप्टिशन में हिस्सा लिया करते थे। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे। अब अनन्या अपने दूसरे प्रॉजेक्ट को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है क्योंकि यह एसओटीवाई में उनके किरदार से बिल्कुल अलग है।

 

थप्पड़ में अमृता प्रीतम की भूमिका में होंगी तापसी
Posted Date : 13-Sep-2019 4:15:10 pm

थप्पड़ में अमृता प्रीतम की भूमिका में होंगी तापसी

अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू एक बार फिर पर्दे पर अपना जादू साथ दिखाने को तैयार नजर आ रहे हैं और इस बार यह जोड़ी साथ काम करने जा रही है फिल्म थप्पड़ में। पिछले दिनों इस फिल्म की जानकारी अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी और बताया था कि उनकी फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज़ हो रही है। अब तापसी ने एक तस्वीर पोस्ट कर इशारा किया है कि वह अमृता प्रीतम की भूमिका में नजर आनेवाली हैं।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट की है और अपने इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा है कि वह फेमस लेखिका, नॉवल राइटर और कवियित्री अमृता प्रीतम की भूमिका निभाने जा रही हैं, जो पंजाबी भाषा की सबसे पहली और प्रिय कवयित्री, नॉवल राइटर थीं।
तापसी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, जब कोई व्यक्ति किसी महिला की ताकत को मानने से इनकार कर दे तो इसका मतलब है कि वह खुद के अवचेतन मन को मानने से इनकार कर रहा है- अमृता प्रीतम, एक अमृता से दूसरी अमृता की ओर बढ़ती हुई... मैं तेनु फिर मिलांगी थिअटर में 6 मार्च 2020 से।
इस तस्वीर में तापसी अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आ रही हैं। बेबी पिंक पंजाबी सूट में तापसी एपने काम में मग्न हैं और इस नए अवतार में वह काफी प्रॉमिसिंग दिख रही हैं। थप्पड़ चूंकि महिला बेस्ड फिल्म है, इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल वुमन्स डे पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है।

 

स्कूल में लोग डांस को लेकर उड़ाते थे मजाक: नोरा फतेही
Posted Date : 13-Sep-2019 4:14:46 pm

स्कूल में लोग डांस को लेकर उड़ाते थे मजाक: नोरा फतेही

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का कहना है कि स्कूल में लोग उनका मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि उन्हें डांस नहीं आता है। नोरा फतेही डांस के मामले में हर निर्माता की पहली पसंद बन गयी हैं। वह हमेशा से ही एक शानदार डांसर रही है। नोरा फतेही हाल ही में विक्की कौशल के साथ पछताओगे नामक डांसिंग वीडियो में नजर आई हैं। उन्होंने कहा , यदि आपने मुझसे 10-15 साल पहले यह पूछा होता कि क्या मैं कभी गाने पर डांस करने वाली लडक़ी बनूंगी या मेरे डांस मूव्स के लिए दर्शक पागल होंगे, तो शायद मुझे हंसी आ जाती। एक समय था जब स्कूल में मेरे डांस पर और मुझ पर लोग हंसते थे और कहते थे कि मुझे नहीं पता कि डांस कैसे करना है।
नोरा कनाडा में पैदा हुई और पली बढ़ी है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा कूल ग्रुप में जाने की कोशिश करती थी, स्कूल की शानदार डांसर लड़कियों से दोस्ती करना चाहती थीं। मैं उनकी नकल करती थीं लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे नकार दिया। मुझे बताया गया कि मेरा डांस उनके लेवल का नहीं था। यह एक सम्मान है और मुझे एक अच्छा डांसर माना जाता है। फिल्म निर्माता मुझ पर एक न्यू कमर के तौर पर भरोसा करते हैं और जबकि मैं इस इंडस्ट्री से भी नहीं हूं। मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह की जिम्मेदारी दी जाएगी।

 

संकट में होती हूं तो सलमान को पता चल जाता है: कैटरीना
Posted Date : 12-Sep-2019 2:02:08 pm

संकट में होती हूं तो सलमान को पता चल जाता है: कैटरीना

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि वह जब कभी संकट में होती हैं तो सलमान खान को इसका पता चल जाता है।
कैटरीना कैफ और सलमान खान की केमिस्ट्री को जितना ऑन स्क्रीन देखकर फैंस खुश होते हैं, उतना ही उनकी जोड़ी को ऑफ स्क्रीन भी पसंद की जाती है! अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस के बीच इनके रिलेशनशीप को लेकर बातें की जाती हैं लेकिन इन दोनों ने ऐसी खबरों को हमेशा अफवाह करार दिया है। कैटरीना कैफ ने बताया कि उनका और सलमान खान का रिश्ता क्या है।
कैटरीना ने बताया कि सलमान खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जैसी है वैसी रियल लाइफ में नहीं हैं। कैटरीना ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि सलमान ने मेरी हर तरह से मदद की है। एक दोस्त होने के नाते उन्होंने वास्तव में मेरी पीठ थपथपाई है। मेरे जीवन में कुछ ऐसे भी पहलू आए जब जिंदगी बहुत ही कठिन दौर से गुजरने लगी थी। ऐसे में ना ही मेरे पास संपर्क था और न ही कुछ नजर आ रहा था। बस जिंदगी चले जा रही थी लेकिन अचानक से सब कुछ खत्म हो गया और हम फिर वहां आ गए जहां हमें होना चाहिए।

 

ट्रोलर्स और हेटर्स की बातों पर ध्यान नहीं देती हूं : सोनाक्षी
Posted Date : 12-Sep-2019 2:01:44 pm

ट्रोलर्स और हेटर्स की बातों पर ध्यान नहीं देती हूं : सोनाक्षी

पिछले कुछ सालों में कई फ्लॉप फिल्मों के बाद आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म को एक बड़ी सफलता मिली है। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई मल्टी-स्टारर फिल्म मिशन मंगल देश भर में 193.14 करोड़ के साथ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, मुझे काफी अच्छा लग रहा है। बड़े दिनों बाद मुझे फिर से सफलता मिली है। यह एक बहुत ही स्पेशल फिल्म है और इसकी टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। यह एक बहुत ही पॉजिटिव फीलिंग है। उन वैज्ञानिकों को सलाम जिन्होंने कई सारी मुश्किलों और संघर्षो में से गुजरकर वास्तव में इसे कर दिखाया है।
सोनाक्षी ने आगे कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद थी कि फिल्म सफल होगी क्योंकि यह हमारे देश की एक बहुत बड़ी उपलब्धि के बारे में बात करता है। मेरे ख्याल से, अगर आप देशभक्ति पर कोई फिल्म बना रहे हैं और इसकी कहानी अच्छी है, तो यह हमेशा सही साबित होती है।
अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन स्टारर मिशन मंगल साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हो सकती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में सोनाक्षी ने लगातार कई फिल्में की हैं जैसे कि तेवर, अकीरा, नूर और हैप्पी फिर भाग जाएगी और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं जिसके चलते सोशल मीडिया पर सोनाक्षी ट्रोलर्स के निशाने पर बड़ी ही आसानी से आ गईं। हालांकि, 32 वर्षीय यह अभिनेत्री नकारात्मकता पर ध्यान देने से बचती हैं और इसके बदले काम पर ही फोकस करना पसंद करती हैं।
सोनाक्षी ने कहा, केवल कलाकारों के ही नहीं बल्कि हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। यहां तक कि एक रिक्शावाला को भी इनका सामना करना पड़ता है। यह स्वाभाविक है। इसी से एक इंसान के रूप में आपका विकास होता है। ट्रोलर्स और हेटर्स क्या कहते हैं इसकी मैं परवाह नहीं करती क्योंकि मैं आज भी यहां हूं और वे आज भी वहीं हैं। मेरे अंदर यह गुण है कि मैं इन सब नेगेटिविटी को नजरअंदाज कर सकती हूं और मेरे लिए अपने काम पर मन लगाना ज्यादा जरूरी है। पॉजिटिव रहें और आगे बढ़ें। मेरी कुछ फिल्में नहीं चली हैं, लेकिन लोगों ने मुझे फिल्में ऑफर करना बंद नहीं किया है बल्कि पिछले कुछ सालों में मैं बहुत व्यस्त रहीं हूं और इस साल मेरी चार फिल्में रिलीज होने वाली है।
सोनाक्षी ने साल 2010 में दबंग से अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद वह साल 2012 में दबंग 2 में नजर आईं और इस साल दिसंबर में दबंग 3 रिलीज होने वाली है। दबंग 3 के बाद सोनाक्षी भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।