मनोरंजन

एक बार फिर साथ दिखेंगे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ!
Posted Date : 18-Sep-2019 12:55:46 pm

एक बार फिर साथ दिखेंगे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ!

कभी लिव-इन में साथ रहे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साल 2016 में अपने ब्रेकअप के लिए काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने ही इसको स्वीकार कर लिया और साथ में फिल्म जग्गा जासूस में भी दिखाई दिए थे। आज की तारीख में किसी भी इवेंट में दोनों के बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध दिखाई देते हैं।
हालांकि इनका रोमांटिक रिलेशनशिप तो खत्म हो गया है लेकिन फिर भी फैन्स इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं। अब हालिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों को एक साथ देखे जाने की फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों फिर एक प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। हालांकि यह कोई फिल्म नहीं होगी बल्कि एक मोबाइल का विज्ञापन होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिय़ा, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दूसरी तरफ कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।

 

एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
Posted Date : 18-Sep-2019 12:55:02 pm

एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

बॉलिवुड में इन दिनों जिन कपल को लेकर सबसे अधिक चर्चा है उनमें से एक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जोड़ी है। दोनों अक्सर पार्टीज़, इवेंट में साथ नजर आ ही जाते हैं। दोनों एक बार फिर साथ एयरपोर्ट पर नजर आए।
बता दें कि दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। कुछ समय पहले दोनों हॉलिडे पर भी थे, जिसकी कई तस्वीरें दोनों अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों टॉरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (ञ्जढ्ढस्नस्न) अटेंड कर लौट रहे थे, जहां फटॉग्रफर्स के कैमरे मे कैद हो गए दोनों। शिबानी फरहान के साथ उनकी फिल्म च्द स्काई इज पिंकज् का प्रीमियर अटेंड करने वहां पहुंची थीं। फरहान और शिबानी एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे। जहां फरहान वाइट टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजऱ और ब्लेजऱ में हैंडसम दिख रहे थे वहीं शिबानी ग्राफिक टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स और ओवरकोट में काफी जंच रही थीं।

 

ऋषि कपूर के घर लौटने की खुशी में पार्टी देंगी आलिया भट्ट!
Posted Date : 16-Sep-2019 12:44:47 pm

ऋषि कपूर के घर लौटने की खुशी में पार्टी देंगी आलिया भट्ट!

ऐक्टर ऋषि कपूर कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में न्यू यॉर्क से वापस आए हैं। अब चर्चा है कि आलिया भट्ट ऋषि कपूर के लिए होमकमिंग पार्टी होस्ट करेंगी। बता दें कि जब ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में थे तब भी आलिया अकसर रणबीर कपूर के साथ उनसे मिलने जाती थीं। नीतू कपूर ने भी कई बार आलिया और रणबीर की तस्वीर शेयर की थी।
हाल ही में एक वेब पोर्टल ने खबर दी थी कि आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के घर पर ऋषि कपूर के लिए पार्टी होस्ट करेंगी। बता दें कि ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ लगभग एक साल से न्यू नॉर्क में थे। वहां वह कैंसर का इलाज करा रहे थे। एक साल बाद घर लौटने ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की थी। इसके पहले शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर समेत कई स्टार्स ऋषि कपूर से न्यू यॉर्क में मिले थे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में केन्या से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान दोनों रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था। बता दें कि ब्रह्मास्त्र की चर्चा लंबे समय से हो रही है। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बचन भी नजर आएंगे।

 

शुरू हुई टाइगर की बागी 3 की शूटिंग, श्रद्धा कपूर की हुई वापसी
Posted Date : 16-Sep-2019 12:44:05 pm

शुरू हुई टाइगर की बागी 3 की शूटिंग, श्रद्धा कपूर की हुई वापसी

बागी और बागी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म का तीसरा पार्ट भी ला रहे हैं। शुक्रवार को बागी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बार फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाल ने ट्विटर पर सेट से तस्वीर शेयर करके यह सूचना दी है।
फैन्स को ऐक्शन पैक्ड फ्रैंचाइज की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि बागी में श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। अब इस फ्रैंचाइज में उनकी वापसी से फैन्स के साथ-साथ क्रू भी खुश है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ विदेश में भी होगी। पिछली दोनों फिल्मों की ही तरह फैन्स को टाइगर की इस फिल्म में भी जबरदस्त ऐक्शन होने की उम्मीद है। अप्रैल में डायरेक्टर अहमद खान और उनकी टीम ने इजिप्ट, सर्बिया, तुर्की, जॉर्जिया जैसे देशों का दौरा किया था। फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए किसी रेगिस्तान के लोकेशन की जरूरत है। पिछली बार क्लाइमैक्स थाईलैंड के जंगलों में शूट किया गया था। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी।

 

राजकुमार राव की मेड इन चाइना का नया पोस्टर, जानें कब आएगा ट्रेलर
Posted Date : 16-Sep-2019 12:43:48 pm

राजकुमार राव की मेड इन चाइना का नया पोस्टर, जानें कब आएगा ट्रेलर

बीते दिनों फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म के साथ तैयार हैं। मेकर्स ने उनकी अगली फिल्म मेड इन चाइना का नया पोस्टर रिलीज किया है। मेड इन चाइना में राजकुमार राव के साथ ऐक्ट्रेस मौनी राय नजर आएंगी। इस पोस्टर के जरिए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की है।
राजकुमार राव ने फिल्म ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फिल्म की कास्ट एक जार में बंद नजर आ रही है। इसके साथ लिखा है इंडिया का जुगाड़। फिल्म का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि मौनी रॉय पहली बार राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थीं। पोस्टर में राजकुमार राव के साथ ऐक्टर सुमित व्यास और गजरार राव भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। पहले यह फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर रिलीज डेट टल गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में राजकुमार और मौनी गुजराती फोक सॉन्ग ओढऩी ओढ़ू को रीक्रिएट कर रहे हैं। इस फिल्म से मिखिल मुसाले डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं।

 

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार, बोले अक्षय और विद्या बालन
Posted Date : 16-Sep-2019 12:42:21 pm

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार, बोले अक्षय और विद्या बालन

सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म च्मिशन मंगलज् ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में भारत के मंगलयान मिशन की स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म की इस सफलता से स्टार्स काफी खुश हैं और अक्षय व विद्या बालन ने इस खुशी को फैन्स से भी शेयर किया है।
फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। च्मिशन मंगलज् में अक्षय के साथ, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और एच. जी. दत्तात्रेय मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई। अक्षय कुमार ने 200 करोड़ की कमाई वाले एक ट्वीट को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है, च्यह वाकई काफी क्रिएटिव है भूषण...हमारी फिल्म मिशन मंगल करते हुए लिखा, च्यह वाकई शानदार क्रिएटिव है भूषण... हमारी फिल्म मिशन मंगल ठीक ऐसी ही पहेली की तरह है जिसमें हर हिस्सा परफेक्टली फिट होकर आपके प्यार और आपकी प्रशंसा के साथ मिलकर 200 करोड़ के माइलस्टोन तक पहुंच गई है।ज्
विद्या बालन ने भी फिल्म की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, च्ऐसा लग रहा कि मैं नाचूं। मैं काफी खुश और शुक्रगुजार हूं। यह देखना वाकई आश्चर्यजनक है कि लोगों ने इस फिल्म को इतना सारा प्यार दिया। यह वाकई काफी खूबसूरत है। मुझे पर्सनली इस फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार मिला है, जिसकी वजह से मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।ज् बताया गया है कि यह फॉक्स स्टूडियो की तीसरी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपये के आंकड़ों को छुआ। संजू (342.53 करोड़), प्रेम रतन धन पायो (210 करोड़) और अब मिशन मंगल (200.16 करोड़)।ज्