मनोरंजन

आर्टिकल 370 ने दुनिया भर में लहराया परचम, तीन दिनों में 30 करोड़ के पार हुई यामी गौतम की फिल्म
Posted Date : 28-Feb-2024 4:08:37 am

आर्टिकल 370 ने दुनिया भर में लहराया परचम, तीन दिनों में 30 करोड़ के पार हुई यामी गौतम की फिल्म

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं. फिल्म 23 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को ना सिर्फ भारत के दर्शक सराह रहे हैं बल्कि दुनियाभर में फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि आर्टिकल 370 अपने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ ही बजट निकालने में कामयाब रही है.
आर्टिकल 370 दुनियाभर में शानदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म ने महज 3 दिनों में तीस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यामी गौतम ने खुद आर्टिकल 370 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पोस्टर शेयर किया है जिसके मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में कुल 34.71 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
यामी गौतम ने आर्टिकल 370 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- जब हम आर्टिकल 370 बना रहे थे, तो कई लोगों ने हमसे कहा कि यह फिल्म दर्शकों के बीच काम नहीं करेगी. यह बहुत टेक्निकल है, बहुत सारे राजनीतिक शब्दजाल हैं वगैरह वगैरह. लेकिन हम बहादुरी के साथ आगे बढ़े क्योंकि हम जानते थे कि विरोध करने वाले हमारे दर्शकों को कम आंक रहे थे. उन्हें बिल्कुल गलत साबित करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
आर्टिकल 370 एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा- हमारी छोटी सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए बड़े दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद. हम पोलाइट हैं और आप सभी के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे. शुक्रिया! जय हिन्द. बता दें कि आर्टिकल 370 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया है. 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 22.89 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

 

कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की तिकड़ी मचाएगी धमाल, फिल्म क्रू का मजेदार टीजर रिलीज
Posted Date : 26-Feb-2024 8:00:46 pm

कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की तिकड़ी मचाएगी धमाल, फिल्म क्रू का मजेदार टीजर रिलीज

अभिनेत्री कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की तकड़ी अपनी फिल्म क्रू के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी तो हाल ही में जारी हुई तीनों अभिनेत्रियों की पहली झलक ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया था। इसी सबके बीच अब क्रू का कॉमेडी से भरपूर टीजर भी जारी हो गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म के निर्माताओं की ओर से क्रू का टीजर जारी किया गया है, जिसमें तीनों अभिनेत्रियों कमाल की लग रही हैं।इसके साथ ही लिखा है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है।फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन कर रहे हैं तो एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर इसके निर्माता हैं। इस फिल्म के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क साथ आए हैं।
टीजर काफी दिलचस्प लग रहा है, जिसमें तीनों अभिनेत्रियों अपनी एयर होस्टेस की नौकरी से परेशान नजर आ रही हैं और कुछ अलग करना चाहती हैं। ऐसे न होने पर तीनों मिलकर चोरी करने की योजना बनाती हैं और फ्लाइट पर अतरंगी हरकतें करने लगती हैं, जिसे देखना मजेदार है।बैकग्राउंड में बजता चोली के पीछे गाने का रीमिक्स शानदार लगता है। इसमें दिलजीत दोसांझ भी नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म में कपिल शर्मा मेहमान की भूमिका में दिखेंगे।
कृति, तब्बू और करीना की तिकड़ी पहली बार इस फिल्म के साथ आई है और यह गुड फ्राइडे के मौके पर 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।इससे पहले यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। मालूम हो कि रिया और एकता इससे पहले फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग और वीरे दी वेडिंग लेकर आई थीं। ये दोनों ही फिल्में महिलाओं पर आधारित थीं।
कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है, वहीं वह काजोल के साथ फिल्म दो पत्ती में दिखेंगी। यह कृति के होम प्रोडक्शन ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म होगी।करीना सिंघम अगेन में नजर आएंगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। साथ ही वह सैफ अली खान के साथ एक फिल्म करने की तैयारी में हैं।उधर, तब्बू फिल्म औरों में कहां दम था में अजय देवगन के साथ दिखेंगी।

 

माचो स्टार गोपीचंद की फिल्म भीमा 8 मार्च को होगी रिलीज
Posted Date : 26-Feb-2024 8:00:27 pm

माचो स्टार गोपीचंद की फिल्म भीमा 8 मार्च को होगी रिलीज

माचो स्टार गोपीचंद इस बार लोगों की निगाहों में चढऩे के लिए एक अनोखा एक्शन एंटरटेनर भीमा लेकर आ रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से एक ठोस हिट का इंतजार कर रहे हैं। प्रमोशनल गतिविधियाँ हाल ही में निर्माताओं द्वारा फर्स्ट ऑफर, टीजऱ के अनावरण के साथ शुरू हुईं। वीडियो ने बहुत अच्छे दृश्यों के साथ सकारात्मक चर्चा पैदा की, जबकि गोपीचंद को एक क्रूर पुलिस वाले के रूप में पेश किया गया।
यह फिल्म लोकप्रिय कन्नड़ निर्देशक ए हर्ष की तेलुगु पहली फिल्म है और श्री सत्य साईं आर्ट्स के बैनर तले केके राधामोहन द्वारा भव्य रूप से निर्मित है। इस बीच, निर्माता गोपीचंद के एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ आए, जिसमें वह पुलिस अवतार में क्रूर दिख रहे थे। भीमा 8 मार्च को महा शिवरात्रि पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रिया भवानी शंकर और मालविका शर्मा फिल्म की प्रमुख महिलाएँ हैं। स्वामी जे गौड़ा सिनेमैटोग्राफी का ध्यान रखते हैं, जबकि संगीत सलार प्रसिद्धि के रवि बसरूर द्वारा प्रदान किया जाता है।
रमना वंका प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और थम्मीराजू संपादक हैं। किरण एक ऑनलाइन संपादक हैं, जबकि अज्जू महाकाली संवाद प्रदान करते हैं। फिल्म में लड़ाई की कोरियोग्राफी राम-लक्ष्मण, वेंकट और डॉ. रवि वर्मा ने की है।

 

शैतान से पहले भी कई रीमेक कर चुके अजय देवगन, एक ने कमाए 200 करोड़ रुपये
Posted Date : 26-Feb-2024 5:18:24 am

शैतान से पहले भी कई रीमेक कर चुके अजय देवगन, एक ने कमाए 200 करोड़ रुपये

इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से अपनी अदायगी का जादू बिखेरने वाले अजय देवगन को सिनेप्रेमियों द्वारा एक सुपरस्टार के रूप में पहचाना जाता है।वह फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हैं। हालांकि, अभिनेता ने पिछले काफी से समय से रीमेक फिल्में बनाकर अपना जादू चलाया है।आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी आगामी फिल्म शैतान भी एक रीमेक है।चलिए आपको बताते हैं अजय की रीमेक फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बारे में।
पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई अजय की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान इस समय दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है।बीते दिन रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर भी जोरदार है, जिसमें अजय के साथ-साथ आर माधवन की अदाकारी देख लोगों के होश उड़ गए हैं।निर्देशक विकास बहल की शैतान साल 2023 में रिलीज हुई एक गुजराती फिल्म वश की रीमेक है, जो टिकट खिडक़ी पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
पिछले साल रिलीज हुई अजय और तब्बू की भोला तमिल फिल्म कैथी का रीमेक थी। कार्थी अभिनीत कैथी ब्लॉकबस्टर रही थी, लेकिन अजय ने उसमें बॉलीवुड का ऐसा तडक़ा लगाया जो दर्शकों को रास नहीं आया।फिल्म ने 90.31 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इसकी लागत से भी कम थे।रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली सिंघम को सूर्या की इसी नाम की तमिल फिल्म से बनाया गया था। फिल्म 100.31 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट रही थी।
अजय की 2006 में आई गोलमाल ने दर्शकों को खुले दिल से प्यार दिया था। फिल्म टिकट खिडक़ी पर हिट रही थी। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म कक्काकुयिल का हिंदी रीमेक थी। 11 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने 29.54 करोड़ रुपये कमाए थे।अजय की एक और ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी दृश्यम भी मोहनलाल की इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। दृश्यम ने 67.14 करोड़ रुपये और दृश्यम 2 ने 239.6 करोड़ रुपये कमाए।
अजय, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म सन ऑफ सरदार एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म मर्दादा रामना का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।अजय और तमन्ना भाटिया अभिनती फिल्म हिम्मतवाला को लोग जितेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म का रीमेक समझते हैं, लेकिन असल में यह तेलुगु फिल्म ओरिकी मोनागाडु का रीमेक थी। हालांकि, अजय अभिनीत हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

 

बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने की अच्छी शुरुआत, क्रैक ने नहीं किया कमाल
Posted Date : 26-Feb-2024 5:18:04 am

बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने की अच्छी शुरुआत, क्रैक ने नहीं किया कमाल

हर शुक्रवार कोई न कोई नई फिल्म सिनेमाघरों का रुख करती है। बीते शुक्रवार यानी 23 फरवरी को एकसाथ 2 फिल्मों ने सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया।जहां यामी गौतम फिल्म आर्टिकल 370 लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुईं, वहीं विद्युत जामवाल फिल्म क्रैक लेकर पहुंचे।इन दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।आइए जानते हैं पहले दिन बॉक्स ऑफिस की इस जंग में कौन आगे निकला।
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिकल 370 ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की। इसने 5.75 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। बाद में इनमें थोड़ा फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।उधर फिल्म क्रैक ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐसे में हिट होने के लिए आने वाले दिनों में काफी अच्छी कमाई करनी होगी।
आर्टिकल 370 ने 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।इतना ही नहीं आर्टिकल 370 2024 की फाइटर (24 करोड़), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ( 6.5 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास के निर्देशन में बनी आर्टिकल 370 में यामी ने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो अदाकारी की चुनौती पर खरी उतरी हैं।इसमें अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण कारमकर सहित कईं कलाकार अहम किरदारों में दिखे हैं।इस फिल्म में कश्मीर के दुश्मनों को बेनकाब करने की कहानी दिखाई गई है।फिल्म को यामी के पति और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है।
विद्युत ,अर्जुन रामपाल ,नोरा फतेही और एमी जैक्सन की फिल्म क्रैक एक्शन का एक अच्छा डोज है। आदित्य दत्त ने फिल्म का निर्देशन किया है और विद्युत फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।इसका एक्शन इसकी जान है, जिसमें विद्युत को महारत हासिल है। हालांकि, अभिनय की कसौटी पर वह खरे नहीं उतरते। उधर फिल्म के विलेन अर्जुन अपनी खलनायकी से जरूर जीत लेते हैं।एक्शन और स्टंट के साथ बुनी गई इस फिल्म की कहानी काफी कमजोर है।

 

आयुष शर्मा की  रुस्लान का प्री-टीजर हुआ रिलीज, फिर एक्शन भरे अंदाज में दिखेंगे अभिनेता
Posted Date : 24-Feb-2024 6:49:44 pm

आयुष शर्मा की रुस्लान का प्री-टीजर हुआ रिलीज, फिर एक्शन भरे अंदाज में दिखेंगे अभिनेता

फिल्म अंतिम से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार आयुष शर्मा आने वाले समय में फिल्म रुस्लान में दिखाई देंगे। लंबे समय से इस मूवी का लेकर सलमान खान के बहनोई का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में रुस्लान को लेकर अब एक बड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।
मेकर्स की तरफ से आयुष शर्मा की इस फिल्म का प्री-टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आयुष धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक नजर रुस्लान के इस टीजर पर डालते हैं।
सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में जिस तरह से आयुष शर्मा ने अपने अभिनय का हुनर दिखाया, उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसके बाद फैंस उन्हें और भी कई मूवीज में देखने के लिए बेताब हो गए। प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आयुष आने वाले वक्त में फिल्म रुस्लान के जरिए उनका मनोरंजन करते हुए दिखेंगे।
इस बीच रुस्लान का प्री-टीजर सामने आ गया, जिसे श्री सत्य साईं आर्ट यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया है। फिल्म के इस टीजर में एक्टर आपको दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। आयुष के चाहने वालों को रुस्लान में उनका एक धांसू अवतार देखने को मिलेगा,
जिसका अंदाजा फिल्म के इस प्री टीजर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो रुस्लान का ये लेटेस्ट टीजर बेहद शानदार है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ये पहला मौका नहीं है जब आयुष शर्मा की रुस्लान का कोई टीजर सामने आया है, इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर, अनाउसमेंट वीडियो और अन्य टीजर भी रिवील किए जा चुके हैं।
गौर करें रुस्लान की रिलीज डेट की तरफ तो 26 अप्रैल 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी और अंतिम मूवी के बाद आयुष इससे वापसी करते दिखेंगे। इस मूवी में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और एक्टर जगपति बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।