नईदिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बतौर कप्तान ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी काफी निराशाजनक रहा. 3 मैचों में वह सिर्फ 31 रन ही बना सके. वैसे तो रोहित ने ये क्लीयर कर दिया है की वह अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. लेकिन, अगर आगे भी टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं आते, तो यकीनन टीम इंडिया को उन्हें रिप्लेस करने की जरूरत पड़ सकती है. तो आइए आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो आने वाले टाइम में रोहित का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
वैसे तो घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और जरूरत पडऩे पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. मगर, इन सबमें ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसा नाम है, जो आने वाले समय में रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. गायकवाड़ ने आईपीएल में एमएस धोनी को प्रभावित किया और अब वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं.
तकनीकी तौर पर गायकवाड़ काफी मजबूत माने जाते हैं. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.52 की औसत से 2533 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं. वह इंडिया-ए की ओर से भी खेलते हैं और कप्तानी भी करते हैं. गायकवाड़ की उम्र भी कम है और अगर उनको मौका मिलता है, तो वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए. लेकिन, साल 2024 में रोहित का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 2024 में रोहित ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 26 पारियों में बल्लेबाजी करने आए.
इस दौरान उन्होंने 24.76 के औसत से 619 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो रोहित के बल्ले से रन ही नहीं आए. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जो भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह रहा.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी धमाल मचा रही है, हालांकि इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हो गई है. दमदार कमाई और रिकॉर्ड तोड़ते हुए, एक्शन-थ्रिलर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए तेजी आगे बढ़ रही है. वर्तमान में यह भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अब इसकी नजर आमिर खान की दंगल पर है. और इस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए इसे 2070 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा.
पुष्पा 2 ने एक महीने में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में इसने प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. 31 दिनों की अपार सफलता के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर रन कर रही है. हालांकि इसकी रफ्तार पहले से कम हो गई है. बीते कुछ दिनों से फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कमाई कर रही है.
5वें हफ्ते से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, 5वें गुरुवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं शुक्रवार को फिल्म की सबसे कम कमाई हुई. 30वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को इसकी कमाई में 46.67 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. 5वें शनिवार को फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अपने 32वें दिन, फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 1206 हो गया है.
सुकुमार की निर्देशित इस फिल्म ने न केवल दर्शकों को दिल जीत रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. पुष्पा 2 के हिंदी डब ने भारत में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे अल्लू अर्जुन की फिल्म यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
रविवार को, माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया. मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ब्रांड पुष्पा ने हिंदी में 800 करोड़ क्लब का उद्घाटन किया. पुष्पा 2: द रूल ने 31 दिनों में 806 करोड़ नेट के साथ हिंदी में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है.
31 दिनों के बाद फिल्म ने 32वें दिन भी हिंदी बेल्ट में अच्छी कमाई की है. फिल्म ने 5वें रविवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए है, जिसके बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की हिंदी डब में कुल 811.5 करोड़ रुपये हो गए हैं.
वैश्विक स्तर पर 1800 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है, इसने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है और खुद को 1,800 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेज प्रवेश करने वाली फिल्म के रूप में मजबूत किया है.
सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज हुआ था और इसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सोनू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए अफनी फिल्म का दूसरा ट्रेलर कर दिया है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और पैन इंडिया स्टार महेश बाबू ने रिलीज किया है. इन दिग्गजों ने अपने सोशल मीडिया पर फतेह का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जिसने फिर से फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
सोनू सूद और महेश बाबू ने 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडु’ में साथ काम किया था. इसी तरह, ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था. सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फतेह ट्रेलर 2 का लिंक शेयर किया. उन्होंने इसे फिल्म के एक पोस्टर के साथ शेयर किया जिसमें सोनू सूद का खून से लथपथ चेहरा दिखाई दे रहा है. सलमान ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं सोनू सूद.
वहीं दूसरी ओर महेश बाबू ने फतेह के दूसरे ट्रेलर का लिंक शेयर किया और लिखा, एक एक्शन से भरपूर फिल्म जो बिल्कुल अद्भुत लग रही है, मेरे प्यारे दोस्त सोनू सूद को शुभकामनाएं. स्क्रीन पर इस जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
सोनू सूद ने सलमान खान और महेश बाबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फतेह के लिए उनका सपोस्ट उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा, मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर का लॉन्च करने के लिए आभारी हूं.
साइबर क्राइम के प्लॉट पर बनी फतेह में सोनू सूद एक फॉर्मर ऑपरेशन ऑफिसर के रोल में हैं जो डिजिटल बैटल लड़ रहा है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं. दोनों ट्रेलर से एक बात साफ है कि फिल्म में शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. ‘फतेह’ साइबर क्राइम के खिलाफ एक एंटरटेनिंग कहानी है जो 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
साल 2025 आ गया है और स्काई फोर्स पहले महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ऐतिहासिक भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बनी फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहारिया लीड रोल में हैं.
ट्रेलर में भारत के पहले और सबसे खतरनाक हवाई हमले पर आधारित एक मनोरंजक कहानी पेश की गई है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ हमला करने की तैयारी कर रहे भारतीय वायु सेना के संघर्ष को दिखाया गया है. दमदार डायलॉग और देशभक्ति से भरपूर म्यूजिक के साथ सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को उजागर करने वाली कहानी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में सारा अली खान वीर की ऑन-स्क्रीन वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. जो कहानी में इमोशनल अटेचमेंट जोड़ती है. वहीं वीर पहारिया इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
नेटिजन्स को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और सब ट्रेलर पर अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक ने लिखा, जब अक्षय सर ने कहा कि दूसरा गाल नेता दिखाते हैं हम फौजी नहींस, मेरे रोंगटे खड़े हो गए. एक ने लिखा, अक्षय सर बैक टू सिनेमा. एक ने कमेंट किया, वाह क्या ट्रेलर है 50 करोड़ लोड हो रहा है. एक ने लिखा, एनजीएल तनिष्क बागची का म्यूजिक कमाल का है.
स्काई फोर्स एक अनकही सच्ची कहानी है जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले में शामिल सभी जवानों की बहादुरी, भावना और देशभक्ति को दर्शाती है. अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, इस गणतंत्र दिवस पर एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें, भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी. मिशन स्काईफोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को.
संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, स्काई फोर्स का निर्माण दिनेश विजन, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है, जो गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आएगी.
शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म देवा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म के लिए पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है, वहीं अब मेकर्स ने एक्शन-एंटरटेनर का टीजर रिलीज करके दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 5 जनवरी को मेकर्स ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का टीजर रिलीज किया. 052 मिनट का टीजर हमें अलग ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देता है. हम शाहिद कपूर को एक पुलिस अधिकारी के रूप में हार्ड-कोर एक्शन करते हुए देख सकते हैं, जबकि पूजा हेगड़े अपनी मौजूदगी से इसमें मसाला डालने का काम करती हैं.
अपकमिंग एक्शन थ्रिलर देवा से शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं वो भी खाकी वर्दी में. दिलचस्प बात यह है कि टीजर में कोई डायलॉग नहीं है लेकिन कहानी कहने के लिए सिर्फ शाहिद के एक्सप्रेशन ही काफी हैं. शाहिद का ट्रेडमार्क स्वैग और एक्शन और डांस सीक्वेंस में उनके मूव्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. 52 सेकंड का टीजर, हाई-ऑक्टेन एक्शन, मदहोश कर देने वाले डांस मूव्स और एक एंटरटेनिंग कहानी से भरी फिल्म का दावा करता हैं.
प्रोमो की शुरुआत शाहिद के डांस फ्लोर पर अपना जलवा दिखाने से होती है जहां मौजूद भीड़ उनका उत्साह बढ़ा रही है. उनके डांस मूव्स उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कह रहे हैं. व्हाईट शर्ट पहने, उन्होंने इसे वर्दी की पैंट, जूते और एक पिस्तौल के साथ पेयर किया. शाहिद एक निडर पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं. इस इंटेंस अवतार में एक्टर ने ऐसे बेहतरीन और अनफिल्टर्ड एक्शन सीक्वेंस दिए हैं जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करते हैं. हाई-स्पीड चेज से लेकर एड्रेनालाईन-पंपिंग फाइट सीक्वेंस तक, शाहिद हर सीन में जान डालते हुए दिखते हैं. आखिरी में टीजर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी विरासत को भी श्रद्धांजलि देता है, जिसमें शाहिद कपूर प्रो एंग्री मैन के रूप में दिखाई देते हैं.
फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत खास रोल प्ले कर रहे हैं. देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है.
०
अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 30 दिन यानि एक महीना पूरा कर लिया है. पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म पुष्पा 2 ने 294 करोड़ रुपये से रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की थी. पहले ही दिन से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. पुष्पा 2 अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड बना चुकी है. पुष्पा 2 हिंटी पट्टी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. इसी के साथ पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में भी शामिल हो गई है. पुष्पा 2 ने दंगल और बाहुबली के घरेलू बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 की कमाई अभी भी करोड़ों रुपये में हो रही है. पुष्पा 2 ने 30वें दिन यानि 5वें फ्राइडे को 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें सबसे ज्यादा हिंदी में 2.75 करोड़ रु, तेलुगू में 1 करोड़ रुपये, तमिल में 0.8 करोड़, कर्नाटक में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बता दें, 30वें दिन फिल्म की कमाई में 23 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 29वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए थे. बता दें, चौथे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 69.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें, पुष्पा 2 के 29वें दिन (5 करोड़) और 30वें दिन (3.85) की कमाई को जोड़े तो घरेलू कलेक्शन से भी फिल्म 1807 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और अभी फिल्म में ओवरसीज की कमाई जुडऩा बाकी है.
बता दें, पुष्पा 2 ने अभी तक तेलुगू में 332.76 करोड़, हिंदी में 781.15 करोड़, तमिल में 57.83 करोड़, कन्नड़ में 7.7 करोड़ और मलयालम में 14.16 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है. बता दें, पुष्पा 2 ने 28 दिनों में वर्ल्डवाइड ऑफिशियली 1799 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब 29वें और 30वें दिन की की कमाई से पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, बाहुबली 2 के दो वर्ल्डवाइड आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसमें 1788.06 और 1810 करोड़ रुपये. ऐसे में देखा जाए तो पुष्पा 2 देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. अब पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है. दंगल ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
बता दें, अब मकर संक्रांति पर साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है. आरआरआर की कामयाबी के बाद राम चरण फिल्म गेम चेंजर से बॉक्स ऑफिस पर गेम बदल देगी. फिल्म गेम चेंजर आगामी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है और इससे पुष्पा 2 की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा.