मनोरंजन

अब रामायण में रावण के रोल में नजर आएंगे सुपरस्टार प्रभास?
Posted Date : 20-Sep-2019 12:38:48 pm

अब रामायण में रावण के रोल में नजर आएंगे सुपरस्टार प्रभास?

डायरेक्टर नीतेश तिवारी की हालिया रिलीज फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में उन्होंने अनाउंसमेंट किया था कि उनकी अगली फिल्म रामायण होगी।
हालांकि, फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं तो डायरेक्टर ने कहा, हम अब भी कॉन्सेप्ट लेवल पर हैं। हमने कास्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो रितिक और दीपिका फिल्म कर रहे हैं और वे राम और सीता के रोल में नजर आएंगे। सूत्र का कहना है कि फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है और इस तरह यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
यही नहीं, सूत्र के मुताबिक, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास को रावण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है क्योंकि मेकर्स को लगता है कि वह कैरक्टर को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। मेकर्स प्रभास और उनकी टीम से इस बारे में बात कर रहे हैं, डील का लॉक होना अभी बाकी है।

 

ड्रीम गर्ल को मिली शानदार ओपनिंग पर बोले आयुष्मान खुराना
Posted Date : 19-Sep-2019 3:37:07 pm

ड्रीम गर्ल को मिली शानदार ओपनिंग पर बोले आयुष्मान खुराना

लगता है कि आयुष्मान खुराना छठे बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म च्ड्रीम गर्लज् के पहले दिन का कलेक्शन करीब 10 करोड़ का रहा और इसी के साथ आयुष्मान को अपने फिल्म करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग भी मिल गई है।
इस शानदार बॉक्सऑफिस ओपनिंग पर रिऐक्ट करते हुए आयुष्मान ने बताया, च्च्मुझे खुशी है कि ड्रीम गर्ल को काफी अच्छी ओपनिंग मिली है और इस फिल्म को लेकर हर तरफ पॉजिटिविटी दिखाई दे रही है। यह पर्सनल माइलस्टोन वाकई मेरे लिए काफी प्रोत्साहना देना वाला है। मैंने ड्रीम गर्ल के साथ एक्सप्लोर करने की कोशिश की और इसे लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले फिल्म बनाने का प्रयास किया। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पूरे देश की ऑडियंस ने मुझे एक एंटरटेनिंग हीरो के रूप में अक्सेप्ट किया है।ज्ज् आयुष्मान ने आगे कहा, च्च्एक आर्टिस्ट के तौर पर मैंने हमेशा ऐसे प्रॉजेक्ट को हाथ में लेने की कोशिश की है, जो मेरे ख्याल से अपने जॉनर की सीमाओं को पार करने में सक्षम हो और आज का यह रिजल्ट इस बात पर मुहर लगाता है।ज्ज् बॉक्सऑफिस पर च्ड्रीम गर्लज् की बड़ी शुरुआत के लिए इस स्टार ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी। आयुष्मान ने कहा, च्च्मैं अपने डायरेक्टर और राइटर, राज शांडिल्य को इस अमेजिंग मूवी के लिए बधाई देता हूं जो पूरी तरह से एक बेहतरीन फैमिली कॉमिडी है। मैं अपनी शानदार प्रड्यूसर एकता कपूर का उनके विजन और सपॉर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। ड्रीम गर्ल की शानदार शुरुआत हम सभी के लिए बेहद खुशी की बात है, क्योंकि हम सभी ने इसे बनाने में जी जान से मेहनत की है।ज्ज् अपने को-स्टार्स और अन्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, च्च्इस फिल्म को हंसी का शानदार दंगल बनाने का क्रेडिट मेरी हीरोइन, नुसरत भरुचा, मेरे शानदार को-ऐक्टर्स अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, राज भंसाली, राजेश शर्मा, निधि बिष्ट और फिल्म के सभी ऐक्टर्स को जाता है। फिल्म के हर स्टेप में साथ रहने के लिए मैं अपने को-राइटर निर्मल डी और क्रिएटिव प्रड्यूसर रुचिका कपूर को खासतौर पर धन्यवाद देता हूं। आयुष्मान उम्मीद कर रहे हैं कि, हंसी के इस शानदार दंगल को देखने के लिए पूरा देश थिअटर्स में आएगा। आखिर में आयुष्मान ने कहा, च्च्मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम पूरे भारत का भरपूर मनोरंजन करेंगे, क्योंकि यह पूरी तरह से मनोरंजक और गुदगुदाने वाली फिल्म है।ज्ज्

 

कंगना रनौत ने की बॉलिवुड सितारों की आलोचना, लगाया यह आरोप
Posted Date : 19-Sep-2019 3:36:48 pm

कंगना रनौत ने की बॉलिवुड सितारों की आलोचना, लगाया यह आरोप

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर बेबाक बयान देने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलिवुड स्टार्स पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने सितारों की सूखे से जूझ रहे चेन्नै पर कुछ नहीं बोलने को लेकर आलोचना की है। बताया जा रहा है कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना ने कहा कि यह बड़ा ही निराशाजनक है कि फिल्म इंडस्ट्री चुनिंदा सामाजिक मुद्दों पर ही अपनी राय रखती है। ऐक्ट्रेस को लगता है कि इंडस्ट्री का पूरा ध्यान सिर्फ खुद पर रहता है और उनका जुनून भी गलत चीजों को लेकर है। कंगना रनौत ने कहा कि जब फिल्मों को लेकर कोई परेशानी होती है तो सेंसर बोर्ड में पिटिशन डाली जाती है लेकिन लोकल और सोशल मुद्दों को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया जाता। अमेजन के जंगलों में लगी आग के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है। इसे लेकर काफी कुछ कहा गया लेकिन लोकल सामाजिक मुद्दों को लेकर कोई भी सोशल पोस्ट नहीं किया गया।
कंगना ने मुंबई के आरे में मेट्रो-3 का कारशेड बनाने के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा करीब 2,000 पेड़ों को काटने के प्रस्ताव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भला किसी ने कोई याचिका क्यों नहीं लगाई।

 

जाह्नवी कपूर ने पूरी की रूही अफजाज् की शूटिंग, शेयर की तस्वीर
Posted Date : 18-Sep-2019 12:57:55 pm

जाह्नवी कपूर ने पूरी की रूही अफजाज् की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर डायरेक्टर हार्दिक मेहता की फिल्म च्रूही अफजाज् में पहली बार एक साथ काम करेंगे। इस हॉरर-कॉमिडी फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी। जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म को मनाली, रुडक़ी और आगरा में शूट किया गया है। राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के फैंस च्रूही अफजाज् में पहली बार दोनों को स्क्रीन शेयर करते देखेंगे। रूही अफजाज् में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आमना शरीफ और रोनित रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को दिनेश विजान और मृगदीप लांबा प्रड्यूस कर रहे हैं।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर को एक स्पेशल अपियरेंस में नजर आ सकती हैं। बता दें कि इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हॉरर-कॉमिडी फिल्म च्स्त्रीज् में नजर आ चुके हैं।

 

किराणा आडवाणी ने शुरू की इंदू की जवानी की शूटिंग
Posted Date : 18-Sep-2019 12:57:17 pm

किराणा आडवाणी ने शुरू की इंदू की जवानी की शूटिंग

कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह में जानदार एक्सप्रेशंस देने वाली ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अब अपनी अगली फिल्म इंदू की जवानी की शूटिंग शुरू कर दी है। कियारा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है, जिसपर लिखा है, च्प्तढ्ढठ्ठस्रशश्यद्बछ्वड्ड2ड्डठ्ठद्ब शुरू हो चुकी है।
फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाजिय़ाबाद की एक दबंग लडक़ी है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार है।ज् उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरुआत को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अबीर सेनगुप्ता की इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में नजर आएंगे। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा गुड न्यूज में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ होंगे अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ। इसके अलावा लक्ष्मी बम  में भी कियारा नजर आनेवाली हैं, जो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म है।

 

शकुंतला देवी के रोल में सामने आया विद्या बालन का फर्स्ट लुक
Posted Date : 18-Sep-2019 12:56:27 pm

शकुंतला देवी के रोल में सामने आया विद्या बालन का फर्स्ट लुक

मिशन मंगल में अपनी ऐक्टिंग परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें पाने वाली विद्या बालन अब अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विद्या की इस अगली फिल्म का नाम है, च्शकुंतला देवीज्, जिसमें वह मैथ एक्सपर्ट की भूमिका निभाने जा रही हैं। विद्या ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
मेकर्स ने इस फिल्म से विद्या का फर्स्ट लिक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह शकुंतला देवी के किरदार में नजर आ रही हैं और यकीनन वह इस लुक में परफेक्ट नजर आ रही हैं। इस फर्स्ट लुक में विद्या शॉर्ट बॉब हेयर और साड़ी में नजर आ रही हैं। विद्या के चेहरे पर जो कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है, वह शानदार है। आपको बता दें, शकुंतला देवी ह्यूमन कंप्यूटर और मेंटल कैलकुलेटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। विद्या अपने इस किरदार को लेकर खासी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या इस फिल्म की शूटिंग लंदन में आज शुरू करने जा रही हैं। खबर यह भी है कि विद्या ने इस फिल्म को साइन करने के बाद चार महीने का वक्त लिया ताकि वह शकुन्तला देवी के कैरक्टर में पूरी तरह से ढल सकें और उन्हें अच्छी तरह से समझ सकें। चूकिं वह एक मशहूर मैथमैटिशन थीं इसलिए विद्या ने उनकी स्किल्स पर भी काफी मेहनत की है, जिसकी वजह से उन्हें च्ह्यूमन कम्प्यूटरज् का टाइटल दिया गया था। उनके शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के भी लोग काफी कायल थे। शकुंतला देवी की प्रतिभा का तभी पता चल गया जब वह 5 साल की थीं और उस समय उन्होंने उस सवाल का जवाब दिया था जो आमतया 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए होता है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी के करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हैं।
अपने हालिया इंटरव्यू में विद्या ने कहा, च्अपने इस रोल में सही दिखने के लिए बालों को बॉब कट कटवाया है। कर्ली बॉब बाल और मेरे क्लासिक साउथ इंडियन चेहरा इस रोल के लिए अच्छा मैच है। मुझे इस फिल्म का विषय शकुंतला देवी की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी और उनकी जिंदगी की वजह से आकर्षक लगा। मैं उनके 20 की उम्र का होने से उनके करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हूं।ज्