मनोरंजन

पति पत्नी और वो के ड्रामे में साकिब सलीम की हुई एंट्री!
Posted Date : 21-Sep-2019 2:28:45 pm

पति पत्नी और वो के ड्रामे में साकिब सलीम की हुई एंट्री!

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पति पत्नी और वो में एक और ऐक्टर ने स्पेशल एंट्री मारी है और वह ऐक्टर हैं साकिब सलीम। सूत्रों के अनुसार, फिल्म में साकिब एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे, जो पति पत्नी और वो के ड्रामे को और मजेदार बनाएगा। साथ ही उनके रिश्ते को पटरी पर ले आएगा। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में साकिब भूमि के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल निभाएंगे, जिसका टूर ऐंड ट्रैवल्स का बिजनस होता है। हालांकि, उसकी असलियत का खुलासा फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है।
सूत्र बताते हैं कि फिल्म के मेकर्स काफी समय से इस कैमियो रोल के लिए ऐक्टर की तलाश में थे। इस किरदार के लिए पहले विकी कौशल के नाम की चर्चा थी। उसके बाद अर्जुन कपूर का नाम भी आया, लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार, अब यह तलाश साकिब सलीम पर पूरी हुई है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अभिनीत फिल्म का रीमेक है। वहीं, साकिब के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आने वाले दिनों में रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में दिखाई देंगे।
कृति भी कर रही हैं कैमियो
फिल्म में ऐक्ट्रेस कृति सैनन भी एक कैमियो किरदार निभा रही हैं। पिछले दिनों कृति इसकी शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंची थी और फिल्म में चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन के दफ्तर में नजर आई थीं।

 

पटौदी में अपने ही घर का रास्ता भूल गए सैफ अली
Posted Date : 21-Sep-2019 2:28:17 pm

पटौदी में अपने ही घर का रास्ता भूल गए सैफ अली

आने वाले 21 सितंबर को बेबो करीना कपूर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को सैफ अली खान परिवार सहित पटौदी पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने के दौरान वह अपने पैलेस का ही रास्ता भूल गए। एयरपोर्ट से उन्होंने एसयूवी टैक्सी हायर की और अगली सीट पर बैठ गए, पीछे करीना बैठी थीं। दोपहर करीब 2:30 बजे वे पटौदी शहर पहुंचे।
सैफ अली खान पटौदी में महल का रास्ता भूलकर बाजार की तरफ चले गए। थोड़ी दूर आगे जाकर सैफ को गलत रास्ते पर आने का आभास हुआ तो उन्होंने वहां मौजूद एक छात्र से रास्ता पूछा। उन्हें देखकर छात्र भी हैरान रह गया। उसने उन्हें रास्ता बताया और महल के द्वार तक लेकर गया। इसके बाद सैफ ने छात्र व अन्य मौजूद लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई। बता दें कि सैफ अली खान अपने महल इब्राहिम पैलेस में अपनी बेगम ऐक्ट्रेस करीना कपूर का जन्मदिन मनाने के लिए आए हैं। 21 सितंबर को वह अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी। इस मौके पर इब्राहिम पैलेस में बॉलिवुड के मशहूर सितारों की महफिल जमने वाली है। इसके लिए पटौदी महल में विशेष तैयारियां भी की गई हैं।

 

इंशाअल्लाह नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई में दिखेंगी आलिया भट्ट?
Posted Date : 21-Sep-2019 2:27:38 pm

इंशाअल्लाह नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई में दिखेंगी आलिया भट्ट?

पिछले काफी समय से संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह चर्चा में रही थी। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्ट किया था लेकिन किसी वजह से यह फिल्म बनने से पहली बंद हो गई। बताया जा रहा है कि अब भंसाली इस फिल्म को सलमान के बजाय किसी और ऐक्टर के साथ बना सकते हैं।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली एक और फिल्म के लिए आलिया भट्ट से बात कर रहे हैं जिसका नाम गंगूबाई बताया जा रहा है। इस फिल्म के लिए भंसाली ने पहले प्रियंका चोपड़ा से बात की थी लेकिन उनके पास डेट्स नहीं होने के कारण वह इस फिल्म को नहीं कर सकी थीं। अब इस फिल्म पर भंसाली आलिया के साथ काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में आलिया ने भंसाली के ऑफिस के कई चक्कर भी लगाए हैं और दोनों एक नई फिल्म में काम किए जाने की बातचीत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाने वाली एक महिला के ऊपर आधारित होगी। यह भी बताया जा रहा है कि यह फिल्म एस हुसैन जैदी की लिखी किताब माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित होगी।

 

द जोया फैक्टर का नया गाना माहेरू रिलीज, दिखी सोनम-दिलकेर की हॉट केमिस्ट्री
Posted Date : 21-Sep-2019 2:27:22 pm

द जोया फैक्टर का नया गाना माहेरू रिलीज, दिखी सोनम-दिलकेर की हॉट केमिस्ट्री

सोनम कपूर और दिलकेर सलमान की अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर का नया गाना रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक ट्रैक का टाइटल माहेरू है जिसमें दोनों ऐक्टर्स की खूबसूरत लव स्टोरी नजर आ रही है।
इस गाने में पूरा फोकस सोनम और दिलकेर की केमिस्ट्री पर ही है जो अंत तक और हॉट हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को बेहतरीन ढंग से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। गाने की शुरुआत में दिलकेर का क्लोजअप शॉट है जिसमें उनके ऐब्स नजर आ रहे हैं। बता दें, डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की यह फिल्म अनुजा चौहान के नॉवेल पर बेस्ड है। बीते दिनों पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा। उन्होंने फिल्म के लिए सोनम कपूर और दिलकेर सलमान को बधाई दी थी।

 

सुपरनैचरल थ्रिलर में कॉप के रोल में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल
Posted Date : 20-Sep-2019 12:40:00 pm

सुपरनैचरल थ्रिलर में कॉप के रोल में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल

ऐक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं। हाल ही में उन्होंने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ अपने पहले बेबी का वेलकम किया जिसका नाम उन्होंने अरिक रखा है।
अर्जुन जो कि आखिरी बार डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में नजर आए थे, अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। फिल्म का नाम अनजान- द अननोन है जो कि एक सुपरनैचरल थ्रिलर होगी। फिल्म में अर्जुन पुलिसवाले के रोल में दिखेंगे जो कि एक सीरियल किलर का पीछा करता है। फिल्म को राहुल मित्रा और राजू चड्ढा को-प्रड्यूस करेंगे। इससे पहले फिल्म डैडी के लिए राहुल और अर्जुन एकसाथ आए थे। राहुल ने स्क्रिप्ट के बारे में बताया कि फिल्म एक हिल स्टेशन पर फिल्माई जाएगी। इसकी कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द है जिनका संदिग्ध परिस्थितियों में मर्डर हो जाता है। रामपाल इसकी जांच करते हैं और सभी के बीच के एक कॉमन लिंक का पता लगाते हैं।
फिल्म जनवरी में फ्लोर पर जाएगी और इसका डायरेक्शन अमितेंद्र वत्स कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के लिए फाइनल लोकेशन तय करने से पहले टीम स्कॉटलैंड और उत्तराखंड की रेकी करेगी। टीम इस वक्त बाकी की स्टारकास्ट को फाइनल कर रही है।

 

कुली नंबर 1 के सेट पर आग से मेकर्स को 2.5 करोड़ का नुकसान?
Posted Date : 20-Sep-2019 12:39:06 pm

कुली नंबर 1 के सेट पर आग से मेकर्स को 2.5 करोड़ का नुकसान?

बीते 11 सितंबर को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 के सेट पर आग लग गई थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कास्ट या कोई भी क्रू मेंबर वहां मौजूद नहीं था लेकिन आग के कारण सेट का काफी हिस्सा नष्ट हो गया।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रड्यूसर्स ने लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि पूरा अमाउंट 125 करोड़ के इंश्योरेंस में कवर हो जाएगा। बड़ा नुकसान थर्ड पार्टी का हुआ है जिसने मटीरियल की सप्लाई की जो आग में नष्ट हो गई। प्रड्यूसर्स ने लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। इंश्योरेंस डिपार्टमेंट के सर्वेयर ने हाल ही में सेट पर विजिट किया था। वह अपनी रिपोर्ट फाइल करेगा और फिर क्लेम प्रोसेस शुरू होगा। बता दें, आग लगने के बाद प्रड्यूसर जैकी भगनानी ने ट्वीट कर फायरफाइटर्स और पुलिस को धन्यवाद कहा था जिन्होंने तुरंत ऐक्शन लिया। कुली नं 1 की बात करें तो यह डेविड धवन की 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नं 1 का ही रीमेक है। फिल्म में पहली बार वरुण और सारा एकसाथ नजर आएंगे।