मनोरंजन

प्रियंका दीदी से तुलना सोच भी नहीं सकती : मीरा चोपड़ा
Posted Date : 23-Sep-2019 1:03:04 pm

प्रियंका दीदी से तुलना सोच भी नहीं सकती : मीरा चोपड़ा

हालिया रिलीज हुई फिल्म सेक्शन 375 में मीरा चोपड़ा एक ऐसे कॉस्ट्यूम डिजाइनर के किरदार में नजर आईं, जो अपने डायरेक्टर पर रेप केस का झूठा आरोप लगाती हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि मीरा का किरदार रेप के झूठे आरोपों पर होने वाले हादसों को बढ़ावा दे रहा है, जिसका खामियाजा असल पीडि़तों को भुगतना पड़ेगा। इस वजह से मीरा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
उनका या फिल्म का इरादा झूठे रेप केसेज वाले किस्सों को प्रमोट करना कतई नहीं है। वह खुद इसका विरोध करती हैं। बकौल मीरा, मेरे किरदार को यहां गलत समझा जा रहा है। वह लडक़ी जो रोजाना अपने वर्कप्लेस में मोलेस्ट होती है आगे चलकर उस डायरेक्टर को सबक सिखाने के लिए झूठे रेप आरोप का सहारा लेती है। मैं मानती हूं कि मेरे किरदार का तरीका जरूर गलत है, लेकिन साथ ही मेरा किरदार यह मेसेज भी दे रहा है कि आपके साथ होने वाले मोलेस्टेशन को मत सहो और उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करो। आपको बता दें, मीरा साउथ में काफी फेमस ऐक्ट्रेस हैं और बॉलिवुड में उनका डेब्यू गैंग ऑफ गोष्ट से हुआ था। इसके बाद मीरा 1920 लंदन में नजर आईं थी। बॉलिवुड में कम सक्रियता पर मीरा कहती हैं, यह संयोग की बात है कि मेरी दोनों ही फिल्में हॉरर रही हैं। मैं इसे अपनी गलती मानती हूं क्योंकि इन दो फिल्मों के बाद मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया था। मैं उस तरह की फिल्में कर ऊब चुकी थी। अब मैं अपनी इमेज को तोडऩे के मकसद से सेक्शन 375 किया है और जल्द ही मैं एक वेब शो में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती नजर आऊंगी। एक ऐक्टर के तौर पर भी मैं सीरियस और इंटेंस किरदार करना चाहती हूं ताकि मैं खुद को संतुष्ठ कर सकूं। मीरा प्रियंका चोपड़ी की कजिन भी हैं। दोनों बहनों की तुलना पर मीरा कहती हैं,प्रियंका दीदी से अपनी तुलना सपने में भी नहीं सोच सकती हूं। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बहन हूं। वह बेहद इंटेलिजेंट और सुपर टैलंटेड हैं। उनकी तरह बन पाना बहुत मुश्किल है। मैं अगर उनसे तुलना करने लग जाऊं, तो डिप्रेशन में चली जाऊंगी और कभी खुश नहीं रह पाऊंगी। प्रिंयका से टिप्स पर मीरा कहती हैं, वह हमें काफी गाइड करती हैं। मैं अक्सर उनसे अपने प्रॉजेक्ट्स डिसकस करती रहती हूं। दिसंबर में जब मुझे सेक्शन 375 का ऑफर आया, तो उन्होंने ही मुझसे कहा कि इसको अपने हाथ से जाने मत दो क्योंकि ऐसे प्रॉजेक्ट्स बहुत कम बन पाते हैं और वह सही थीं।

 

भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम
Posted Date : 23-Sep-2019 1:02:57 pm

भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम

इस साल सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक च्गली बॉय’ को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में 92वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था और ऐक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल हुआ था और इसे मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। फिल्म को इस साल फरवरी में समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष की ऐक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, ‘फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी। इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया।’रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने ‘गली बॉय’ को प्रड्यूस किया है जिसमें रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभाई है। फिल्म के को प्रड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘गली बॉय को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है।  फिल्म फेडरेशन को धन्यवाद और जोया अख्तर, रीमा, रितेश, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ, कल्कि समेत सभी लोगों को बधाई।’बता दें कि, फिल्म च्गली बॉयज् मुराद नाम के लडक़े की कहानी है जो रैपर बनने का सपना देखता है। स्ट्रीट रैपिंग के जरिए वह म्यूजिक की दुनिया में काम कमाना चाहता है। हालांकि, गरीबी और समाज उसके सपने को हकीकत में तब्दील होने की राह में रोड़ा बनता है।

 

सोनम के बहाने लोग मुझे भी देख लेंगे : दुलकर सलमान
Posted Date : 23-Sep-2019 1:02:26 pm

सोनम के बहाने लोग मुझे भी देख लेंगे : दुलकर सलमान

साउथ के सुपरस्टारममूटी के बेटे दुलकर सलमान जोया फैक्टर में सोनम कपूर के हीरो बनकर आ रहे हैं। वैसे कारवां से दुलकर की हिंदी फिल्मों में एंट्री हो चुकी है। दुलकर से खास बातचीत
सोनम के साथ फीमेल सेंट्रिक जोया फैक्टर में काम करते हुए कहीं इस बात की असुरक्षा तो नहीं थी कि उन जैसी स्थापित हीरोइन के सामने ओवर शेडो न हो जाएं?
मैं पहले भी फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में काम कर चुका हूं। मुझे इस बात से कोई ऐतराज नहीं है। फिर ऐसा भी नहीं है कि इन फिल्मों में मेरे लिए करने जैसा कुछ नहीं है। जोया फैक्टर में मेरी भूमिका सोनम के ऑपोजिट है और बहुत अहम है। मैं इसमें क्रिकेटर बना हूं। मेरे लिए सोनम का होना अछी बात है, क्योंकि वह बहुत लोकप्रिय हैं और उनके नाम से लोग फिल्म देखने आएंगे और मुझे भी देखेंगे। मुझे भी इस फिल्म के बहाने हिंदी फिल्मों का दर्शक वर्ग मिलेगा।
फिल्म में आप क्रिकेटर हैं। क्या तैयारी की?
मैं कभी ऐथलीट नहीं रहा। पहली बार मैं एक स्पोर्ट्स फिल्म कर रहा हूं। इससे पहले भी मुझे मलयालम में स्पोर्ट्स फिल्म का ऑफर मिला था, मगर मैं नहीं कर पाया, क्योंकि मैं फिल्म के मुताबिक पूरी तैयारी करने में असमर्थ था। मेरे पास डेट्स भी नहीं थीं। जोया फैक्टर जब मिली तो मुझे लगा कि मैं ब्रेक लेकर इसकी तैयारी कर सकता हूं। मैंने क्रिकेटर बनने के लिए 4 महीने की तैयारी की। महिला क्रिकेट टीम को तालीम देनेवाले कोच विनोद ने मुझे ट्रेंड किया। उन्होंने मेरे साथ बहुत सब्र से काम लिया। उन्होंने मुझे मुंबई और कोचि में ट्रेंड किया है। इंडिया में रहकर आप क्रिकेट प्रेम से बच नहीं सकते। जब मैं स्कूल में था, तो सचिन मेरे प्रिय प्लेयर थे, फिर धोनी हो गए। अब मुझे विराट और युवराज बहुत पसंद हैं। युवराज तो क्रिकेटर के अलावा एक बेहतरीन इंसान भी हैं।
रांझणा के बाद धनुष और बाहुबली के बाद प्रभास को हिंदी दर्शकों का अपेक्षित रेस्पांस नहीं मिला। इससे पहले भी दक्षिण के नायक हिंदी फिल्मों में लंबा करियर नहीं बना पाए। क्या वजह मानते हैं?
मुझे ऐसा नहीं लगता। यह तो फिल्म दर फिल्म पर निर्भर करता है। कई बार ऐक्टर किसी फिल्म में अपनी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देता है, मगर फिल्म नहीं चलती तो उसकी मेहनत जाया हो जाती है। कभी ऐसा भी होता है कि अदाकार का काम इतना ग्रेट नहीं होता, मगर फिल्म चल जाती है। हम कलाकारों को जो मौके मिलते हैं, उसमें से हम फिल्में चुनते हैं और उन पर जी-जान लगाकर काम करते हैं। दूसरी या तीसरी फिल्म का चलना या न चलना कलाकार पर निर्भर नहीं करता। साउथ ऐक्टर्स का हिंदी के अलावा दक्षिण में भी करियर होता है और कई बार उन्हें वहां अछे रोल्स मिलते हैं, तो वे वहां मसरूफ हो जाते हैं। वह अगर सिर्फ बॉलिवुड में अपना करियर बनाएं, तो यहां भी लंबी पारी खेल सकते हैं। कमल सर (कमल हासन), मेरे पिताजी (ममूटी), नागार्जुन सर जैसे कलाकारों को जब भी अछा काम मिला, इन लोगों ने किया है।
हमने देखा कि कुछ अरसा पहले आपकी डॉगी के साथ वाली एक पोस्ट पर फरमान जारी कर दिया गया था कि आपको अब 7 बार नहाना पड़ेगा?
मैंने डॉगी के साथ वह पोस्ट इसलिए डाली थी कि उस प्यारे जानवर ने मुझे डॉगी के डर से निकला था। उसी के कारण मैं अपनी एक फिल्म में अछे से काम कर पाया था। मेरे जाननेवालों को पता है कि मैं डॉगी से बहुत डरता हूं, मगर लोगों ने बात का बंतगड़ बना दिया। सच कहूं, तो जब मैं इंडस्ट्री में नया-नया आया था और मेरे बारे में जब भी ऊटपटांग चीजें पोस्ट की जाती, तो मैं बहुत नर्वस हो जाता था। डिप्रेशन में चला जाता और मुझे रात को नींद नहीं आती थी। कई बार सोशल मीडिया का तांडव देखकर मेरी आंख से आंसू निकल पड़ते थे। मगर इतने सालों के बाद मैं यह समझ गया हूं कि मुझे अपने काम पर फोकस करना होगा। हर किसी के पास बोलने की आजादी है।
आपने सोशल मीडिया पर अपने बारे में सबसे यादा वियर्ड क्या सुना है?
फिल्मों में आने से पहले ही आपने अमाल सूफिया से अरेंज मैरेज कर ली थी, तो क्या अब ग्लैमर की चमचमाती दुनिया में खूबसूरत हीरोइनों के साथ काम करते हुए टेम्पटेशन नहीं आता?
(हंसते हैं) मैं आपका मतलब अछे से समझ रहा हूं, मगर मेरा मानना है कि वन वुमन मैन या कमिटेड होना हेल्दी होता है। मैंने बचपन से अपने माता-पिता को साथ देखा है और उनके रिश्ते ने मुझे बहुत सिक्यॉरिटी दी है। मैंने अपनी आंखों के सामने एक मजबूत मैरेज इंस्टिट्यूशन देखा है। अब जबकि मेरी बेटी भी हो चुकी है, तो मुझे लगता है कि पत्नी, बेटी और परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी 10 गुना यादा बढ़ गई है। मैं भी अपनी बेटी को वही सिक्यॉरिटी देना चाहता हूं, जो मेरे माता-पिता ने मुझे दी है। वैसे भी हमारा परिवार परंपरावादी परिवार है और हम मूल्यों पर बहुत यकीन करते हैं। जहां तक फिल्मों में हिरोइन की बात है, तो वह हमारा काम है। हम अपनी को-स्टार्स के साथ सेट पर अकेले नहीं होते। हमारे साथ पूरी टीम होती है।

 

जब जाह्नवी कपूर ने पपराजी से पूछा गाड़ी में आना है हमारे साथ?
Posted Date : 22-Sep-2019 12:44:22 pm

जब जाह्नवी कपूर ने पपराजी से पूछा गाड़ी में आना है हमारे साथ?

फिल्म धडक़ जब आई थी तो उस दौरान ईशान खट्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर कितनी शरारती और मजाकिया हैं। अब इसका सबूत कैमरे में कैद हो गया है। इससे जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
विडियो में जाह्नवी एक प्रॉडक्शन हाउस से बाहर आती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पपराजी उन्हें रुककर फोटो खिंचवाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह मुस्कुराते हुए बाहर खड़ी अपनी कार की ओर बढ़ती जाती हैं। कार के गेट तक पहुंचने पर भी जब एक पपराजी उनके पीछे आता रहता है तो जाह्नवी सवाल करती हैं च्गाड़ी में आना है हमारे साथ?ज् यह सुनकर उन्हें कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहा पपराजी कहता है च्नहीं। थैंक यू मैमज्। इसके बाद ऐक्ट्रेस हंसते हुए कार में बैठ जाती हैं और गेट बंद कर देती हैं। वैसे कुछ दिनों पहले एक विडियो सामने आया था जिसमें जाह्नवी जिम के बाहर खड़े पपराजी पर भडक़ती दिखाई दी थीं। इस घटना के बाद जाह्नवी की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद से ऐक्ट्रेस मीडिया के सामने मुस्कुराती ही नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ने हाल ही में गुंजन सक्सेना पर बनी रही बायॉपिक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही वह फिल्म च्रूही-अफजाज्, दोस्ताना 2 और तख्त में नजर आएंगी।

 

संजय दत्त ने बताया एमबीबीएस मुन्ना भाई- 3 की शूटिंग कब होगी शुरू
Posted Date : 22-Sep-2019 12:43:27 pm

संजय दत्त ने बताया एमबीबीएस मुन्ना भाई- 3 की शूटिंग कब होगी शुरू

ऐक्टर संजय दत्त ने अपने फिल्म करियर में कई किरदार निभाए हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्यार मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिला। इसमें उनका किरदार लोगों के दिल को छू गया। यही वजह है कि जब इसका दूसरा पार्ट आया तो उसे भी देखने की लोगों के बीच होड़ सी लग गई और नतीजा यह रहा कि यह पार्ट भी हिट हो गया। संजय के जेल से छूटने और फिल्म च्संजूज् की रिलीज के बाद उम्मीद की जा रही थी कि च्मुन्ना भाईज् का तीसरा पार्ट भी बनेगा, जिस पर अब जाकर खुद ऐक्टर ने मुहर लगा दी है।
संजय दत्त ने बताया कि तीसरे पार्ट के लिए राजकुमार हिरानी इन दिनों स्क्रिप्ट लिखने में जुटे हुए हैं। ऐक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। संजय ने कहा कि स्क्रिप्ट पूरी होने पर फिल्म अगले साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त को भी याद किया। च्मुन्ना भाई एमबीबीएसज् में एक साथ स्क्रीन शेयर करने और फिल्म के अंत में दोनों के इमोशनल हग के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा, च्उन्होंने (सुनील दत्त) ने फिल्म के दौरान मुझे जब हग किया तो वह इतना रियल था कि हम दोनों ही रुआंसे हो गए थे। अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में उन्होंने खुलकर मेरे लिए अपना प्यार जाहिर करना शुरू कर दिया था। मैं जिस तरह खुद को संभाला हुआ था और जो मैं बना था उस पर उन्हें गर्व था। किसी भी पिता के लिए यह गर्व की बात होती है जब उन्हें बेटे के नाम से पहचान मिले। पहले लोग कहते थे संजू सुनील दत्त जी का बेटा है लेकिन बाद में लोग कहने लगे सुनील दत्त जी संजय दत्त के पिताजी हैंज्। संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो फिलहाल उनके पास पांच प्रोजेक्ट हैं। इन सभी में संजय बेहद अलग-अलग किरदार निभाते दिखने वाले हैं।

 

द जोया फैक्टर की स्पेशल स्क्रीनिंग से साथ बाहर निकले विकी कौशल और कटरीना कैफ
Posted Date : 22-Sep-2019 12:43:07 pm

द जोया फैक्टर की स्पेशल स्क्रीनिंग से साथ बाहर निकले विकी कौशल और कटरीना कैफ

जब से करण जौहर के चैट शो च्कॉफी विद करणज् में कटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है तभी से यह दोनों चर्चा में हैं। पिछले दिनों एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों की चिटचैट भी काफी वायरल हो गई थी। कहा जा रहा है कि विकी और कटरीना काफी नजदीक हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि शूटिंग के दौरान कटरीना को घर से पिक और ड्रॉप करने विकी जाया करते थे।
हाल में इन चर्चाओं को तब और जोर मिला जब च्द जोया फैक्टरज् की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को साथ देखा गया। शो के खत्म होने के बाद दोनों साथ में बाहर निकले और अन्य लोगों से मिलते-जुलते देखे गए। वैसे यह पहले भी कहा जा रहा था कि कटरीना और विकी के बीच कुछ तो चल रहा है। बता दें कि विकी पहले ऐक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अभी तक विकी और हरलीन में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप के कारणों को नहीं बताया है। वहीं कटरीना भी रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद सिंगल ही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अब अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म च्सूर्यवंशीज् में दिखाई देंगी। दूसरी तरफ विकी के पास इस समय बहुत सारी फिल्में हैं। हाल में वह च्भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिपज् की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा वह शहीद उधम सिंह की बायॉपिक, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म च्तख्तज् में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।