मनोरंजन

वेब सीरीज डैमेज्ड में नजर आएंगी टीवी अभिनेत्री हिना खान
Posted Date : 27-Sep-2019 2:18:15 pm

वेब सीरीज डैमेज्ड में नजर आएंगी टीवी अभिनेत्री हिना खान

टीवी अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में एकता कपर की मशहूर सीरीज कसौटी जिंदगी की 2 में मशहूर विलेन कोमोलिका का किरदार निभाया था. हालांकि, उन्होंने अपने चंद प्रोजेक्ट्स के लिए इस सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया था. मगर हिना लगातार अपने फिल्मी और वेब सीरीज प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर रही हैं.
हिना खान की आने वाले वेब सीरीज की बात करें तो अभिनेत्री और अभिनेता अध्ययन सुमन जल्द ही वेब शो डैमेज्ड के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. यह वेब शो एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है. आखिरी बार टीवी शो कसौटी जिंदगी की में खलनायिका कोमोलिका के किरदार में नजर आईं हिना ने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं, जो मुझे यह मौका मिला है. इन सालों में मेरे काम की सराहना करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
अभिनेत्री ने आगे कहा, मैं डैमेज्ड सीजन 2 का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं. भूमिका के तौर पर देखा जाए तो यह काफी अलग और चुनौतीपूर्ण हैं. मुझे यकीन है कि जब शो रिलीज होगा, दर्शकों को इसे देखने में काफी मजा आएगा.
इस सीरीज में हिना गौरी बत्रा के किरदार में दिखेंगी, जो एक ऐसे गेस्टहाउस की मालकिन हैं, जो अपने अंदर कई राज छुपाए हुए है. वहीं अध्ययन आकाश बत्रा के किरदार में नजर आएंगे, वह भी गेस्टहाउस के सह-मालिक हैं. शो का निर्देशन एकांत बबानी करेंगे. यह हंगामा प्ले पर जल्द ही रिलीज होगा.
शो को लेकर अध्ययन ने कहा, डैमेज्ड सीजन 2 ड्रामा, रोमांच, और अलौकिक शक्तियों का एक अनूठा मिश्रण है.

 

कसौटी जिंदगी की 2 में अब आमना शरीफ होंगी नई कोमोलिका
Posted Date : 27-Sep-2019 2:18:00 pm

कसौटी जिंदगी की 2 में अब आमना शरीफ होंगी नई कोमोलिका

एकता कपूर के फेमस टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में नई कोमोलिका कौन होगी, इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि 2003 से 2007 के बीच टीवी शो कहीं तो होगा में कशिश का किरदार निभाने वाली आमना शरीफ होंगी। 
आमना जो कि आखिरी बार शो एक थी नायिका (2013) में नजर आई थीं, अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। टीवी के अलावा उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलन में रितेश देशमुख की पत्नी रोल अदा किया था। 
लंबे समय तक ब्रेक और छोटे पर्दे पर पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने को लेकर आमना ने कहा, ब्रेक का कारण मेरी पर्सनल लाइफ में बदलाव लाना था। मेरे लिए यह आसान होता कि मैं अपने कंफर्ट जोन के साथ लव स्टोरी से वापसी करती लेकिन ऐक्टर के तौर पर मैं संतुष्ट नहीं होती।
आमना ने आगे कहा, अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहिए। ऐसे में जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर हुआ तो मुझे पता था कि यह मुझे एक ऐक्टर के तौर पर सबसे ज्यादा चुनौती देगा।

 

शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन की बेटी के रोल में दिखेंगी सान्या मल्होत्रा
Posted Date : 26-Sep-2019 3:05:36 pm

शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन की बेटी के रोल में दिखेंगी सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा ने हमेशा अपने ऐक्टिंग टैलंट से ऑडियंस को इम्प्रेस किया है। भले ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अभी लंबा वक्त न हुआ हो, फिर भी उन्होंने पटाखा और बधाई हो जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
जहां ऐक्ट्रेस के फॉलोअर्स उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। सान्या ने आने वाली फिल्म शकुंतला देवी ह्यूमन कम्प्यूटर की कास्ट को जॉइन किया है।
सान्या फिल्म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी। उन्होंने विद्या के साथ स्क्रीन शेयर करने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं शकुंतला देवी बेटी अनुपमा बनर्जी का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
बधाई हो ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, सभी को मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी के बारे में मालूम है। मैं मां-बेटी की इस जोड़ी को स्क्रीन पर लाने और साथ में विद्या बालन के संग काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं।
डायरेक्टर अनु ने सान्या के फिल्म में कैरक्टर पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस रोल के लिए सान्या से बेहतर कोई नहीं लगा। सान्या ने सहज रूप से कैरक्टर और उसकी जर्नी को समझा है। अनु को लगता है कि दर्शकों को सान्या और विद्या बालन के कैरक्टर से प्यार हो जाएगा। 
बता दें, हाल ही में विद्या ने सोशल मीडिया पर फिल्म का 32 सेकंड का एक टीजर शेयर किया था। इसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।

 

हाउसफुल 4 के लिए गंजे हुए अक्षय कुमार
Posted Date : 26-Sep-2019 3:03:33 pm

हाउसफुल 4 के लिए गंजे हुए अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 के पोस्टर शेयर किए हैं. दो पोस्टर्स में से एक में तो अक्षय तीर चलाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय पेंटिंग से हाथ बाहर निकालकर दूसरे अक्षय कुमार को पकड़ते नजर आ रहे हैं. लगता है कि इस बार हाउसफुल कुछ अलग तरह के पंच के साथ आ रही है. अक्षय के लुक की बात करें तो बड़ी मूछों के साथ उन्होंने बालों को कोई तवज्जो नहीं दी है और एक लुक में वह बिना बालों के दिखेंगे. वहीं दूसरे लुक में वह कैजुअल अवतार में नजर आएंगे. अक्षय का बाल्ड लुक नया और ये थोड़ी उम्मीद दे रहा है कि इस बार कहानी नए फ्लेवर के साथ आ रही है.
हाउस फुल 4 का पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ अक्षय ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को आ रहा है. मतलब ये कि महज दो दिन बाद फिल्म की एक झलक आपको मिल जाएगी. इससे साफ होगा कि इस बार अक्षय और हाउस फुल-4 की टीम क्या मसाला लेकर आ रही है.
सोशल मीडिया पर मिले रिस्पॉन्स के मुताबिक लोगों को अक्षय का लुक पसंद आ रहा है. हर किसी ने अक्षय के नए अंदाज को थम्स अप दिया है. वैसे भी खिलाड़ी जिस भी लुक में आएं वह दर्शकों को पसंद ही आता है. अगर हाल की फिल्मों की बात करें तो गोल्ड एक ऐसी फिल्म है जिसमें उनका लुक दर्शकों को जरा अटपटा लगा था.

 

ड्रीम गर्ल ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार
Posted Date : 26-Sep-2019 3:03:17 pm

ड्रीम गर्ल ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर भी हैं। फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। 
फिल्म स्टार आयुष्मान खुराना ने इस सफलता की खुशी जाहिर करते हुए एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियों के साथ बताया गया है कि फिल्म ने अपने 101.40 करोड़ की कमाई कर ली है। आयुष्मान ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ड्रीमगर्ल ने 100 करोड़ की कमाई कर ली। इस प्यार के लिए आप सबका शुक्रिया।
इस विडियो में कमाई का आकड़ा शेयर करते हुए बताया गया है कि फिल्म पहले वीक में 72,20 करोड़ की कमाई की और फिर दूसरे वीकेंड पर 25.45 करोड़ की कमाई की और अगले वीक सोमवार को 3.75 करोड़ की कमाई। इस तरह फिल्म ने अब तक 101.40 करोड़ की कुल कमाई कर डाली है।
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में रिलीज़ होने के बावजूद ड्रीमगर्ल उन सब पर भारी पड़ रही है। अपनी फिल्म की इस सफलता से नुसरतभी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, फिल्म को अच्छा करते देख खुश हूं। यह सच में शानदार एहसास है। जो प्यार और सराहना दर्शक दे रहे हैं, वह जबरदस्त है। 100 करोड़ हमारे लिए एक बड़ी जीत है। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी।
बता दें कि इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की खूब तारीफें मिल रही हैं और वीकेंड कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि वीक डेज़ में भी फिल्म शानदार कमाई कर लेगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना ने अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और लडक़ी की आवाज में मनोरंजन भी खूब किया है। फिल्म में आयुष्मान कॉल सेंटर में काम करते हैं, जिसमें वह अपनी आवाज बदलकर एक लडक़ी पूजा के नाम से सबसे बात किया करते हैं। इस फिल्म में नुसरत जहां आयुष्मान की प्रेमिका के रूप में नजर आ रही हैं।

 

नुपूर के दुपट्टे की वजह से ट्रोल हो गए अक्षय कुमार
Posted Date : 25-Sep-2019 3:28:33 pm

नुपूर के दुपट्टे की वजह से ट्रोल हो गए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं और वजह है कृति सेनन की बहन नुपूर का दुपट्टा। बता दें कि नुपूर के साथ वह अपना पहला म्यूजिक़ विडियो लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी विडियो के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अक्की के फैन्स को उनके इस पहले म्यूजिक़ विडियो से उम्मीदें काफी हैं। नुपूर के साथ हालिया तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं। अब बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। 
दरअसल इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी को-स्टार नुपूर के साथ उनके दुपट्टा पर बैठे नजर आ रहे हैं ताकि उनके कपड़े गंदे न हों। अक्षय का यही अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद न आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजऱ ने लिखा, अक्षय कुमार खुद को बहुत इम्पॉर्टेंट मानते हैं इसलिए वह एक लडक़ी के दुपट्टा पर बैठे हैं। क्या एक लडक़ी को सम्मान देने का यही तरीका है? उन्हें शर्म आनी चाहिए। 
इसके बाद लोग फिर उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोग यह भी कहते नजर आए, उस लडक़ी ने एतराज क्यों नहीं जताया। हो सकता है वह इम्पॉर्टेंस चाहती हों कि अक्षय उनके दुपट्टे पर बैठे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 में कृति सेनन के साथ नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा गुड न्यूज़, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम में भी दिखेंगे अक्षय कुमार।