संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह बंद हो गई है। इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट को लीड रोल में कास्ट किया गया था।। हालांकि इसके बाद भी संजय ने यह फैसला लिया कि वह आलिया भट्ट को लेकर दूसरी फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म का नाम गंगूबाई रखा गया है और आलिया भट्ट ही इसमें लीड रोल निभाएंगी।
यह फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की बायॉपिक है जिन्हें मुंबई के इतिहास में कमाठीपुरा की मैडम के नाम से भी जाना जाता है। गंगूबाई को कम उम्र में ही प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मजबूर किया गया था और इसके बाद वह महिलाओं से वेश्यावृत्ति कराने वाली बड़ी दलाल बन गईं। अपने समय में गंगूबाई के ग्राहकों में बड़े-बड़े क्रिमिनल और डॉन शामिल थे।
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो भंसाली इस फिल्म में मेल लीड रोल के लिए रणबीर कपूर से बात कर रहे थे। हालांकि अब ऐसी खबर आ रही है कि रणबीर इस फिल्म में आलिया के साथ नहीं दिखाई देंगे। एक सूत्र के मुताबिक, रणबीर ने पहले भी भंसाली के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, इसलिए अब उनके भंसाली के साथ काम करने की संभावना कम ही है। इसके अलावा रणबीर-आलिया ने पहले भी साथ में ऑफर की गई कई फिल्में ठुकरा दी हैं क्योंकि पहले यह कपल अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखना चाहता है जो अगले साल रिलीज होगी।
वैसे हुसैन जैदी के नॉवल माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई पर बनने वाली गंगूबाई में भंसाली पहले प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल में लेना चाहते थे और तब इसका नाम हीरा मंडी रखा गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।
ऐक्ट्रेस मौनी रॉय धीरे-धीरे बॉलिवुड फिल्मों में अपनी जगह बना रही हैं। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। मौनी की अगली फिल्म मेड इन चाइना रिलीज के लिए तैयार है और वह अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर जैसे बड़े ऐक्टर्स के साथ भी फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी।
बताया जा रहा है कि अयान मुखर्जी के डायेक्शन में बन रही इस फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि मौनी को लगता है कि बॉलिवुड के इतने बड़े स्टार्स के सामने विलन का निगेटिव किरदार निभाना काफी कठिन था।
इस बारे में ज्यादा बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बचपन से ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक हीरो के रूप में पर्दे पर देखा है और अब उनके सामने न केवल परफॉर्म करना बल्कि उनके किरदार के सामने नेगेटिव किरदार निभाना बड़ी बात है। मौनी ने यह भी बताया है कि इस किरदार के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी।
वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फिल्मों के मामले में नुसरत भरूचा लकी रही हैं। प्यार का पंचनामा वन, टू और सोनू के टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस पर खूब चलीं और इन दिनों वह चर्चा में हैं अपनी नई फिल्म ड्रीमगर्ल से। यहां नुशरत कई मुद्दों पर बेबाक बात कर रही हैं:
आपकी हालिया फिल्म ड्रीमगर्ल में किरदार एक ऐसी आवाज के इश्क में पड़ जाते हैं, जो लडक़े की है। क्या कभी आप वर्चुअल दुनिया में किसी के आकर्षण में पड़ी हैं?
सच कहूं, तो इन मामलों में मैं बहुत डरपोक हूं या आसानी से लोगों पर यकीन नहीं करती। ऑरकुट के जमाने जब एक ट्रेंड चला था न कि लोग एक-दूसरे से पूछते थे एएसएल (सेक्स लोकेशन) तो मैं सोचती थी कि मैं अपनी लोकेशन क्यों दूं? मुझे नहीं बतानी अपनी ऐज, सेक्स या लोकेशन। तुम कौन होते हो, ये जाननेवाले? मैं किसी अनजान इंसान के साथ ये सब कुछ शेयर करने को राजी नहीं थी। मैं किसी स्टुपिट चैट विंडो पर ये इंफर्मेशन क्यों दूं? मुझे तब भी इस बात का अहसास था कि अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करनी। मुझे हमेशा से इस बात का डर सताता था कि जिसके साथ भी मैं चैट करूं, अगर रेपिस्ट, मुजरिम या फिर मानसिक तौर पर बीमार इंसान निकला तो मैं क्या करूंगी? मैंने मस्ती में चैट की होगी, मगर मैं कभी किसी आकर्षण में नहीं पड़ी।
हाल ही में शादीशुदा लोगों के लिए ग्लीडन नामक एक डेटिंग ऐप लाया गया है। इसमें सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि इसमें इंडिया के मेट्रो सिटीज की महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा रजिस्टर किया है। क्या कहना चाहेंगी?
पर्सनली मैं आज तक किसी डेटिंग ऐप में नहीं रही हूं। मैं हमेशा यह सोचती हूं कि ऐसे डेटिंग ऐप्स की क्या जरूरत है? क्या हम खुद जाकर व्यक्तिगत रूप से किसी इंसान से रिश्ता नहीं बना सकते? मुझे किसी से मिलने के लिए कोई ऐप नहीं चाहिए। ये तो खैर सिंगल लोगों की बात है, मगर मैरिड लोगों के लिए डेटिंग ऐप तो किसी भी तरह मेरे गले नहीं उतरता। अगर आपको शादी के बाद भी किसी डेटिंग ऐप की जरूरत है, तो फिर आप शादी में क्यों हो? विवाह संस्था का अर्थ होता है कि आप अगर इस इंस्टिट्यूशन में हैं, तो आप किसी एक के साथ कमिटेड हैं। फिर आपका ऐसा करना नैतिक रूप से सही नहीं होता।
आपकी फिल्मों प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, बावजूद आपकी बहुत कम फिल्में आती हैं। कारण?
देखिए, मुझे कोई अच्छी फिल्म ऑफर नहीं करता। ऐसा नहीं है कि मुझे काम नहीं करना। मुझे 3 अच्छी फिल्में मिली हैं और मैंने बैक टू बैक की हैं। मुझे ड्रीमगर्ल मिली तो मुझे उसे हां करने में जरा भी देर नहीं लगी। जल्द ही मैं मरजांवा और हुड़दंग में नजर आऊंगी।
मीटू मामले में आप अपने प्यार का पंचनामा वन, टू और सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक लव रंजन के सपॉर्ट में आगे आईं, जबकि लोग डिप्लोमैटिक या न्यूट्रल हो जाते हैं?
सच कहूं, तो कई बार डिप्लोमैटिक भी होना पड़ता है। वह बुरी बात नहीं होती। लेकिन कई बार डिप्लोमैटिक होना ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि लोग आपके बारे में तरह-तरह की बात कर रहे होते हैं, कई बार यह स्मार्ट मूव भी होता है। (मुस्कुराती हैं) पब्लिक फिगर होने के नाते कुछ भी कहने से पहले हमारी जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। कई बार खामोश रहने में भी खूब मेहनत लगती है। लव सर (निर्देशक लव रंजन) का केस सामने आने के एक दिन बाद मैंने एक ओपन लेटर लिखा था और मुझे उसे लिखने में उतना समय लगा था। मुझे उस केस में जो महसूस हुआ और जो लगा उसे मैंने पूरी फीलिंग के साथ लिखा। उसमें साफ हो जाता है कि मैं क्यों लिख रही हूं? मुझे जो कहना था, मैंने कहा और उसके बाद के कॉमेंट्स मैंने नहीं पढ़े।
हिंदुस्तान के घर-घर में मशहूर पौराणिक ग्रंथ रामायण पर एक भव्य फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। कुछ समय पहले इस मेगाबजट फिल्म की घोषणा हुई है, जिसका निर्देशन दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी और मॉम फेम निर्देशक रवि उदयवर करेंगे। फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म के लीड ऐक्टर्स के नामों को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
हाल ही में खबर आई कि फिल्म में राम की भूमिका के लिए रितिक रोशन और सीता के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है। हालांकि ऐसी खबर भी सामने आई थी कि श्रद्धा कपूर को भी सीता का रोल दिया जा सकता है। वहीं, रावण के रोल में साउथ के सुपरस्टार प्रभास नजर आ सकते हैं।
लेकिन अब रितिक रोशन ने खुद इस फिल्म में राम बनने की खबरों पर बात की और इसकी सचाई का खुलासा किया। इन दिनों अपनी नई फिल्म वॉर के प्रमोशन में बिजी रितिक
रामायण में राम का किरदार निभाने के बारे में पूछा, तो रितिक ने कहा, ‘यह फिल्म मुझे ऑफर नहीं की गई है। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’ लेकिन जब हमने रितिक से जानना चाहा कि रामायण में उनका सबसे पसंदीदा किरदार कौन सा है जो वह निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने राम का ही नाम लिया।
बकौल रितिक, ‘रामायण में हर करैक्टर की एक खूबी है। राम का किरदार बहुत ही इंट्रेस्टिंग होगा। अगर उसे थोड़ा सा ग्रे शेड में ढाला जाए, तो वह बहुत ही इंट्रेस्टिंग करैक्टर बन सकता है।’ वैसे, इससे पहले नितेश तिवारी ने भी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कहा था कि अभी फिल्म की कहानी पर ही काम चल रहा है। कास्ट के बारे में अभी हमने सोचा नहीं है।
600 करोड़ के बजट में 3 हिस्सों में बनेगी रामायण
खबरों के अनुसार, रामायण भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसका बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है। यह एक ट्रायोलजी होगी, जिसे 3डी में तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा। इस महत्वकांक्षी प्रॉजेक्ट के लिए तीन निर्माताओं मधु मंटेना, अल्लु अरविंद और नमित मल्होत्रा ने हाथ मिलाया है। जबकि, फिल्म का स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन लिख रहे हैं।
ऐक्ट्रेसकरीना कपूर खान भले ही अपनी फिल्मों और कमिटमेंट्स में कितनी भी बिजी रहें लेकिन वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ च्ॉलिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। करीना केवल अपने बेटे तैमूर की केयरिंग मां ही नहीं बल्कि अपने भांजे-भांजी यानी करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के लिए भी खासी प्रटेक्टिव हैं।
करीना ने अपनी भांजी समायरा को भी एक खास सलाह दी है। करीना जो खुद सोशल मीडिया से दूर रहती हैं, उन्होंने हाल में ही खुलासा किया है कि उन्होंने समायरा को सीमित रूप से ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल की सलाह दी है। इस बारे में बात करते हुए करीना ने बताया कि समायरा सोशल मीडिया पर पूरा-पूरा दिन भी बिता देती हैं। करीना ने केवल समायरा को ही नहीं बल्कि उनकी मां करिश्मा से भी इस पर ध्यान देने की बात कही है।
करीना का मानना है कि जब भी कोई सोशल मीडिया पर होता है तो वह किताब पढऩे, खिडक़ी से बाहर झांकने, किसी से बात करने, परिवार और दोस्तों के साथ पूरा समय बिताने को मिस कर देता है और इस सबका हमारी पर्सनैलिटी पर काफी बुरा असर पड़ता है। वैसे करीना पहले ही यह बात मान चुकी हैं कि वह इंस्टाग्राम पर एक फेक नाम से मौजूद हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि आस-पास क्या हो रहा है।
करीना इस समय अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जो आने वाले क्रिसमस पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी दिखाई देंगी। साथ ही करीना ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त भी साइन की है।
चंकी पांडे 80 और 90 के दशक के सफल हीरो थे लेकिन फिर अचानक उनके करियर का ग्राफ धड़ाम से गिर गया। एक बातचीत में चंकी ने कहा है कि वह एक स्ट्रगलर के तौर पर दोबारा शुरुआत करने में झिझके नहीं। इसका परिणाम भी पॉजिटिव रहा।
तेजाब, आग ही आग, आंखें जैसी फिल्मों से बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद चंकी पांडे ने कुछ साल बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया। उस समय हिंदी सिनेमा में उन्हें काम मिलना बंद हो गया था और दर्शक भी जैसे उन्हें भूल गए थे। चंकी ने शेयर किया कि कैसे शोहरत की ऊंचाइयों को छूने के बाद जब काम मिलना बंद हो जाता है तो ऐक्टर डिप्रेशन में आ जाता है।
चंकी पांडे ने कहा, शादी के बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मेरी पहचान बॉलिवुड से है। जब मैं हिंदी सिनेमा में लौटा तो मुझे एहसास हुआ कि पूरी एक पीढ़ी मुझे भूल चुकी है। मुझे स्ट्रगल से शुरुआत करनी होगी। मैं लोगों से मिलता था और काम मांगता था। चंकी ने कहा कि अपने करियर की ऊंचाइयों को देखने के बाद घर बैठना काफी मुश्किल होता है। आप डिप्रेशन में आ जाते हैं।