अपनी हालिया रिलीज फिल्म सेक्शन 375 में दमदार अभिनय के बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट अभी तो पार्टी शुरू हुई है के साथ आने की तैयारी कर रही हैं. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें ऋचा एक कमर्शियल सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आएंगी.
अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, फिलहाल मैं हर तरह के रोल कर रही हूं. इनसे मैं अपने व्यक्तित्व के सभी पहलुओं का पता लगाने जा रही हूं. अनुभव सिन्हा के साथ एक फिल्म के लिए मैं कॉमेडी कर रही हूं. मैं सोफी नामक एक लडक़ी का किरदार निभा रही हूं जो तुतलाती है.
ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, सेक्शन 375 के बाद, मुझे इस बात की खुशी है कि अगली फिल्म में लोग मुझे एक और अलग किरदार में देखेंगे. अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है में मैं सोफी नामक एक क्रेजी किरदार निभा रही हूं. कॉमेडी मेरी पसंदीदा शैली है और मैं इसका भरपूर आनंद लेती हूं बल्कि यूं कहूं कि मैं इस शैली में सक्रिय रूप से काम करने की कोशिश करती रही हूं और यही वजह है कि एक स्पेशल शो के लिए मैंने स्टैंड अप भी किया.
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा आने वाले समय में अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा में भी नजर आएंगी.
कनिका कपूर आज संगीत की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड एक कठिन जगह है और यहां उनका सफर आसान नहीं रहा।
साल 2012 में जुगनी जी गाने से उन्हें रातोंरात पहचान मिली और उसके बाद से उन्हें कभी पीछे मुडक़र नहीं देखना पड़ा। बेबी डॉल, लवली, छिल गए नैना और देसी लुक जैसे गानों को अपनी दमदार आवाज में गाकर कनिका ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया। कनिका कपूर का कहना है कि साल 2012 से अपने अब तक के सफर में उन्हें भी संघर्षो का सामना करना पड़ा है।
कनिका ने बताया, इस सफर की शुरुआत कुछ कठिनाइयों के साथ हुई। जब मैं मुंबई आई तब मैं यहां किसी को नहीं जानती थी और मुझे यह भी नहीं पता था कि इंडस्ट्री में काम कैसे करते हैं। धीरे-धीरे मैंने अपना रास्ता बनाया और मेरा पूरा ध्यान म्यूजिक बनाने और अपना बेस्ट देने में था जो मैं कर सकती थी और कर सकती हूं।
क्या फीमेल सिंगर्स के लिए बॉलीवुड एक कठिन जगह है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, बॉलीुवड हर किसी चीज के लिए एक कठिन जगह है। इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक सात साल बिताने के बाद भी कनिका में महत्वाकांक्षाओं की कोईकमी है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य दुनिया भर के कुछ कलाकारों संग काम करने का है। कनिका ने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपने करियर से काफी खुश हैं।
इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता कनिका के लिए कभी आसान नहीं रहा। कनिका हमेशा से ही गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन साल 1997 में महज 18 साल की उम्र में एक बिजनेसमैन संग उनकी शादी हो गई और वह लंदन चली गईं जहां उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया। साल 2012 में तलाक के बाद वह एक सिंगर बनने के लिए मुंबई में आकर बस गईं।
कनिका ने इस पर कहा, मेरी उम्र कम थी और मैं मां बनकर गर्वित थी। हर लडक़ी को वह जो है उस पर गर्व होना चाहिए। मां बनना एक स्वाभाविक घटनाक्रम है और मां बनने के चलते आपको अपने सपने को पूरा करने या कुछ ऐसा करने जिससे आपको लगाव है, को नहीं रोकना चाहिए। यह मुश्किल था, लेकिन इन सभी का मुझे गर्व है।
संगीत की दुनिया से जुडऩे से पहले कनिका लंदन में एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थीं। यह उनका गाना जुगनी जी ही था जो हिट रही और जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में पांव जमाने में मदद मिली।
कनिका ने कहा, लंदन में रहने के दौरान मैं एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थी। मैं एक म्यूजिकल आर्टिस्ट हूं और मैं हमेशा पहले एक सिंगर रहूंगी। साल 2012 में जुगनी जी मेरी एक यूट्यूब हिट थी और बॉलीवुड में यह मेरा पहला कदम था। एकता कपूर को यह गाना बहुत पसंद आया और उन्होंने रागिनी एमएमएस 2 में बेबी डॉल गाने का मुझे मौका दिया। इसके बाद मुझे पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा। कनिका हाल ही में मिलान फैशन वीक में एक गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं।
जब सेसिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के पोस्टर रिलीज किए गए हैं तभी से यह फिल्म काफी चर्चा में है। अब फाइनली इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मिलाप झावेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जबरदस्त ऐक्शन, ड्रामा, इमोशंस और मसालेदार डायलॉग से भरपूर है।
तीन मिनट से लंबे इस फिल्म के ट्रेलर से आपको फिल्म की स्टोरीलाइन का अंदाजा हो जाएगा। ट्रेलर में फिल्म के मुख्य किरदारों को ठीक तरह से इंट्रोड्यूज कराया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ रघु नाम का किरदार निभा रहे हैं जबकि रितेश देशमुख विलन के किरदार में है। रितेश ने फिल्म में एक कम हाइट वाले डॉन का किरदार निभाया है।
पिछली बार फिल्म एक विलन में साथ दिखाई दी सिद्धार्थ-रितेश की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म में आपको तारा सुतारिया और रकुलप्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगी। यह फिल्म आने वाले 8 नवंबर को थिअटर्स में रिलीज होगी।
आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म पानीपत के अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म मेकर की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म बनाने के दौरान वह वास्तव में शांत रहने के साथ ही धैर्य बनाए रखते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को अभिनेता या निर्देशक बनना है तो उसे गोवारिकर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
अर्जुन कपूर ने कहा, मैंने दो दिन पहले पानीपत की डबिंग पूरी की है. ऐतिहासिक घटना पर आधारित ये मेरी पहली फिल्म है और आशु सर के साथ भी पहली फिल्म है. वह हमारे देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. मुझे उनके साथ पानीपत में काम करके बहुत मजा आया और अब मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, और इस दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
इसके साथ ही उन्होंने फिल्मकार के दृष्टिकोण की भी तारीफ की, वह बहुत धैर्यवान और शांत हैं. मेरा मानना है कि जिसे भी अभिनेता या निर्देशक बनना है, उसे आशु सर से जरूर मिलना चाहिए, क्योंकि उन्हें दोनों क्षेत्रों में महारत हासिल है. वह सच में काफी सुलझे हुए इंसान हैं और जिस तरह से वह फिल्म बनाते हैं, उससे आपको प्यार हो जाएगा, इसलिए उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा.
आपको बता दें कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
सलमान खान का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का ग्रैंड आगाज़ हो चुका है. शो में एक एक कर कई सितारे एंट्री कर चुके हैं. इस बार इस शो में साकी साकी गर्ल यानी अपनी बोल्डनेस को लेकर मशहूर रहीं अभिनेत्री कोएना मित्रा भी शामिल हुई हैं. कोएना ने सलमान के शो धमाकेदार एंट्री की. आपको बता दें कि शो में उन्हें लिविंग एरिया संभालने की जि़म्मेदारी सौंपी गई है.
कोएना मित्रा ने घर में काले रंग की ड्रेस में एंट्री ली. बिग बॉस के इंस्टाग्राम पेज पर कोएना की एंट्री पर लिखा गया, इनके आने पर सबके दिल में बजी गिटार! बोंग बोम्बशेल कोएना मित्रा ने किया है बिग बॉस 13 के घर में प्रवेश.
35 साल की कोएना मित्रा मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. कोएना ने एक्टिंग की बारीकियां विदेश से सीखी हैं. इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. कई ब्यूटी अवॉर्ड जीत चुकीं कोएना कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
कोएना मित्रा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म रोड में स्पेशन एपिएरेंस से की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम नंबर किया था. बता दें कि ये फिल्म साल 2004 में आई थी. इसके बाद कोएना अनिल कपूर, आदित्य पंचोली और समीरा रेड्डी स्टारर फिल्म मुसाफिर में नजऱ आईं. इसके बाद कोएना ने एक खिलाड़ी एक हसीना और अपना सपना मनी-मनी जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया.
रितेश देशमुख फिल्म मरजावां में बौने विलन के किरदार में नजर आ रहे हैं। अपने किरदार के बारे में रितेश कहते हैं, जब मिलाप ने मुझे स्टोरी सुनाई और मेरे किरदार के बारे में बताया, तो किरदार इतना स्ट्रॉन्ग था कि मुझे हामी भरनी ही पड़ा। अमूमन फिल्मों में जो वर्टिकल चैलेंज इंसान होता है, वह अपनी इस समस्या से डील करता हुआ नजर आता है, लेकिन इस किरदार की खासियत यह है कि वह इससे ऊपर उठकर बेहद ही कॉन्फिडेंट होता है। उसे लगता ही नहीं कि वह 3 फुट का इंसान है, बल्कि उसे तो यह लगता है कि सामने वाले सभी इंसान 3 फुट के हैं। उसका एटीड्यूट और एरोगेंस ही है, जो 3 फुट होने के बावजूद उसका अपना स्वैग है। वैसे मैं यह भी कह दूं कि मेरे फिल्मी करियर में जो भी बदलाव आए हैं, वे मिलाप की वजह से ही आए हैं। उन्होंने मस्ती लिखकर मुझे कॉमिक हीरो बना दिया। एक था विलन में मैं पहली बार विलन बना था और अब मिलाप की वजह से मैं बौना भी बन गया।
कमल हसन द्वारा निभाए गए किरदार अप्पू राजा और शाहरुख के जीरो के किरदार से किए जाने पर रितेश ने कहा, मैं सबसे पहले कह दूं, कमल हसन सर जो हैं, वह टेक्नॉलजी से परे हैं। उनकी परफॉर्मेंस के लिए किसी टेक्नॉलजी की जरूरत नहीं है। आज अगर कोई परफॉर्मेंस में कमी रहती है, तो उसे टेक्नॉलजी के सहारे परफेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए मुझे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई, लेकिन हां, मुझे बस एक शॉट 5 बार करना पड़ता था। उससे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई है। वहीं शाहरुख खान की यह फिल्म मैंने नहीं देखी लेकिन जब वह शूट कर रहे थें, तो मैं उनके सेट पर गया था जहां मैंने 45 मिनट बिताए और उनके काम को देखा कि वह किस तरह शूट कर रहे हैं। वे बहुत ही एक्स्ट्रा ऑर्डनरी थे। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, उनकी तरह नहीं कर पाऊंगा। रितेश के अलावा तारा सुतारिया इस फिल्म में मूक-बधिर लडक़ी के किरदार में नजर आने वाली हैं। तारा ने अपने इस किरदार के लिए साइन लैंग्वेज की खास ट्रेनिंग ली है।