अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) के 24वें सीजन में फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड जीता है, जिसे लेकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है. भूमि इस समय अपनी फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे की स्क्रीनिंग के लिए दक्षिण कोरिया में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं और बहुत भावुक हूं कि मेरे काम को बुसान के दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया.
अभिनेत्री ने आगे कहा, यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय जीत है, ऐसे में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मुझे ऐसी फिल्मों में काम करने की चाहत है, जिससे मैं कुछ महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा सकूं और पूरी ईमानदारी के साथ प्रदर्शन कर सकूं. मुझे आशा है कि मैं ऐसी शानदार फिल्मों का हिस्सा बनूंगी, जिसे भविष्य में भी पसंद और याद किया जाएगा.
इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर एकता कपूर को शानदार मौका देने के लिए धन्यवाद दिया.
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे के अलावा अभिनेत्री सांड की आंख, बाला, पति पत्नी और वो और भूत - पार्ट वन : द हांटेड शिप में नजर आएंगी.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को प्रमोट कर रही हैं।
को-स्टार्स के साथ ऐक्ट्रेस की तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं और यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।
हाल ही में प्रियंका का एक नया विडियो सामने आया जिसमें वह गरबा की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं। यहां ट्रडिशनल लुक में वह काफी स्टनिंग दिख रही हैं। यही नहीं, मैचिंग इयररिंग्स और बाकी दूसरी चीजें उनके एथनिक लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं।
इस दौरान प्रियंका के साथ उनके को-स्टार रोहित सराफ मौजूद रहे। वह ग्रे और वाइट फेस्टिव वियर में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। विडियो में दोनों ऐक्टर्स गाने पर गरबा स्टेप्स करते देखे जा सकते हैं जिसे फाल्गुनी पाठक गा रही हैं।
बात करें प्रियंका की आने वाली फिल्म की तो इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के प्रीमियम क्बल में जगह बना ली है. धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म के एक्शन सीन्स की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म के हिंदी वजऱ्न ने शुक्रवार को तीसरे दिन 21.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जबकि इसके तेलुगू और तमिल वर्जन ने 1.15 करोड़ रुपये का बिजऩेस किया. इससे पहले फिल्म के हिंदी वजऱ्न ने पहले दिन 51.60 करोड़ और दूसरे दिन 23.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा तेलुगू और तमिल वजऱ्न ने पहले दिन 1.75 करोड़ और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का बिजऩेस किया था.
सभी भाषाओं में वॉर ने अब तक तीन दिनों 100.15 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म शनिवार और रविवार को और भी बड़े नबर्स हासिल करेगी.
वॉर की धमाकेदार कमाई का नतीजा ये निकला है कि ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने वाली पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने महज़ तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले धूम 3, सुल्तान, टाइगर जि़ंदा है और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी वॉर में ऋतिक और टाइगर के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी अहम रोल में नजऱ आई हैं. ये गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
ऐक्टर कार्तिक आर्यन अब भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं और उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इन दिनों वह अपने रोल को लेकर तैयारियां कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह इसी महीने दशहरे के दिन से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 2 से 3 दिन का शेड्यूल मुंबई का होगा जो सिर्फ कार्तिक के साथ होगा। वहीं, ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी अगले साल की शुरुआत में सेकंड शेड्यूल के लिए कास्ट को जॉइन करेंगी।
माना जा रहा है कि फिल्म मार्च तक पूरी हो जाएगी क्योंकि मेकर्स इसे जुलाई 2020 में रिलीज करना चाहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी इन दिनों अपने अगले प्रॉजेक्ट पागलपंती में बिजी हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
बात करें कार्तिक आर्यन की तो उनके पास इन दिनों कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स हैं जिनमें पति पत्नी और वो और आज कल शामिल हैं। वहीं, कियारा गुड न्यूज और लक्ष्मी बम जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
रकुल प्रीत खूबसूरत होने के साथ ही काफी फिट भी हैं, जिसके पीछे फिटनेस को लेकर उनकी कड़ी मेहनत है। यह ऐक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर नए गोल्स भी सेट करती रहती है और हर बार अपनी बॉडी को नया चैलेंज देती है। अब इस अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसे देख फैन्स भी हैरान हो गए हैं।
विडियो में रकुल वेट उठाती दिखाई दे रही हैं और यह वेट भी हल्का नहीं है बल्कि काफी भारी है। ऐक्ट्रेस ने विडियो के साथ लिखे कैप्शन में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस बार 175 पाउंड यानी 79 किलो का वेट उठाया है। उन्होंने ऐसा खुद के फॉर्म को और परफेक्ट बनाने के लिए करना शुरू किया है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्रेनर को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इसमें उनकी मदद की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत फिल्म मारजावां में नजर आएंगी, जिसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
शाहिद कपूर के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलिवुड की चहेती ऐक्ट्रेस बन चुकी हैं। अपने परफॉर्मंस के बाल पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्मों के साथ-साथ कियारा सोशल मीडिया पर भी तेजी से अपने फैन्स फॉलोइंग की संख्या बढ़ा रही हैं।
एम.एस. धोनी ऐक्ट्रेस कियारा ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसकी वजह से वह चर्चा में छाई हैं। कियारा फिलहाल वहीं हैं, जहां दीपिका और रणवीर सिंह ने शादी रचाई थी। जी हां, कियारा इटली के लेक कोमो में हॉलिडे को इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इसी हॉलिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें लेमन यलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं कियारा।
कियारा ने जो लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पहाड़ों से घिरे झील के बीच वह धूप का आनंद लेती दिख रही हैं। इस तस्वीर में कियारा लेमन यलो क्रॉप टॉप में दिख रही हैं और उन्होंने खूबसूरत हेड बैंड लगा रखा है।
इससे पहले भी उन्होंने लेक कोमो के एक होटेल में खाना का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर भी सेम ड्रेस में है और वह कियारा खाते हुए पोज़ देती नजर आ रही हैं।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा अब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आएंगी, जिसमें करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। फिलहाल कियारा लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसमें भी अक्षय कुमार नजर आनेवाले हैं।