मनोरंजन

बर्थडे से पहले ऋतिक रोशन का फैंस को बड़ा तोहफा, 25 साल बाद री-रिलीज हो रही मास्टरपीस फिल्म कहो ना...प्यार है
Posted Date : 08-Jan-2025 7:13:14 pm

बर्थडे से पहले ऋतिक रोशन का फैंस को बड़ा तोहफा, 25 साल बाद री-रिलीज हो रही मास्टरपीस फिल्म कहो ना...प्यार है

ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51 बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. उसके पहले ही उन्होंने अपना फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया है जिससे उनके फैंस का दिल खुश हो गया. ऋतिक ने हाल ही में अनाउंस किया कि उनकी आईकॉनिक फिल्म कहो ना प्यार है थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है.
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की आईकॉनिक फिल्म कहो ना प्यार है उनके बर्थडे पर यानि 10 जनवरी को थिएटर्स में री- रिलीज होने जा रही है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की झलक शेयर करते हुए लिखा, हम कहो ना प्यार है कि री लॉन्चिंग करने जा रहे हैं. बता दें कहो ना प्यार है 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. रोहित और सोनिया की इस लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था और वे फिर थिएटर्स में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की री-रिलीज को लेकर ऋतिर और अमीषा के फैंस काफी खुश हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने जा रहे हैं. इसे लेकर फैंस के बीच काफी दुगनी एक्साइटमेंट हो गई है क्योंकि वे ऋतिक के साथ बैठकर उनकी फिल्म देखने वाले हैं. यह फिल्म 10 जनवरी से पीवीआर आईनॉक्स में स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध होगी.
फिल्म की री-रिलीज के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, आप सभी का प्यार मुझे तक पूछ गया है, फिल्म इडस्ट्री में मेरे 25 साल इतने शानदार बनाने के लिए धन्यवाद. कहो ना...प्यार है के प्रीमियर का आयोजन करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, 9 जनवरी को आप सभी से मिलूंगा!.

 

डाकू महाराज का ट्रेलर हुआ रिलीज, नंदमुरी-बॉबी देओल का दिखा जबर्दस्त एक्शन
Posted Date : 08-Jan-2025 7:12:57 pm

डाकू महाराज का ट्रेलर हुआ रिलीज, नंदमुरी-बॉबी देओल का दिखा जबर्दस्त एक्शन

साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज का धांसू ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। फिल्म में नंदमुरी का जबर्दस्त एक्शन प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। तो वहीं साउथ फिल्म में बॉबी देओल को देखकर प्रशंसक काफी खुश और उत्साहित हैं।  
नंदमुरी इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म डाकू महाराज के लिए कमर कस रहे हैं। यह अभिनेता की 109वीं फिल्म है। प्रशंसक के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के निर्माता लगातार डाकू महाराज से जुड़ी नई जानकारियां शेयर कर रहे हैं। फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। वहीं, अब निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
बॉबी कोली द्वारा निर्देशित और नंदमुरी बालकृष्ण अभिनीत डाकू महाराज, संक्रांति पर भव्य रिलीज के लिए तैयार है। एक्शन से भरपूर इस इमोशनल ड्रामा ने पहले ही अपने दमदार ट्रेलर से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, जिसे अमेरिका के डलास में आयोजित एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान रिलीज किया गया।
ट्रेलर में कहानी को रहस्य में लपेटे रखकर सस्पेंस को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। बालकृष्ण का अभिनय हर बार की तरह बेहतरीन दिखा। ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ सकती है। 
थमन का शानदार बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर के प्रभाव को बढ़ाता है, जबकि बर्फ से भरे जंगल सहित कई आश्चर्यजनक सीन इसकी सिनेमाई अपील को बढ़ाते हैं। बालकृष्ण के अलावा फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। बॉबी देओल द्वारा एक क्रूर पशु तस्कर का किरदार फिल्म में एक नयापन जोड़ता नजर आ रहा है।
फिल्म में चांदनी चौधरी, शाइन टॉम चाको और उर्वशी रौतेला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित डाकू महाराज 12 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। अपने दिलचस्प ट्रेलर और स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ, फिल्म ने पहले ही उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

 

रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित होगा ऋतुराज गायकवाड़
Posted Date : 07-Jan-2025 7:56:22 am

रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित होगा ऋतुराज गायकवाड़

  • टेस्ट टीम में ले सकता है उनकी जगह!

नईदिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बतौर कप्तान ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी काफी निराशाजनक रहा. 3 मैचों में वह सिर्फ 31 रन ही बना सके. वैसे तो रोहित ने ये क्लीयर कर दिया है की वह अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. लेकिन, अगर आगे भी टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं आते, तो यकीनन टीम इंडिया को उन्हें रिप्लेस करने की जरूरत पड़ सकती है. तो आइए आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो आने वाले टाइम में रोहित का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
वैसे तो घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और जरूरत पडऩे पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. मगर, इन सबमें ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसा नाम है, जो आने वाले समय में रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. गायकवाड़ ने आईपीएल में एमएस धोनी को प्रभावित किया और अब वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. 
तकनीकी तौर पर गायकवाड़ काफी मजबूत माने जाते हैं. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.52 की औसत से 2533 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं. वह इंडिया-ए की ओर से भी खेलते हैं और कप्तानी भी करते हैं. गायकवाड़ की उम्र भी कम है और अगर उनको मौका मिलता है, तो वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए. लेकिन, साल 2024 में रोहित का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 2024 में रोहित ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 26 पारियों में बल्लेबाजी करने आए.
इस दौरान उन्होंने 24.76 के औसत से 619 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो रोहित के बल्ले से रन ही नहीं आए. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जो भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह रहा.

 

थमने का नाम नहीं ले रहा पुष्पा 2 का तूफान, बनी 800 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म
Posted Date : 07-Jan-2025 7:54:36 am

थमने का नाम नहीं ले रहा पुष्पा 2 का तूफान, बनी 800 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी धमाल मचा रही है, हालांकि इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हो गई है. दमदार कमाई और रिकॉर्ड तोड़ते हुए, एक्शन-थ्रिलर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए तेजी आगे बढ़ रही है. वर्तमान में यह भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अब इसकी नजर आमिर खान की दंगल पर है. और इस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए इसे 2070 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा.
पुष्पा 2 ने एक महीने में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में इसने प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. 31 दिनों की अपार सफलता के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर रन कर रही है. हालांकि इसकी रफ्तार पहले से कम हो गई है. बीते कुछ दिनों से फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कमाई कर रही है.
5वें हफ्ते से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, 5वें गुरुवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं शुक्रवार को फिल्म की सबसे कम कमाई हुई. 30वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को इसकी कमाई में 46.67 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. 5वें शनिवार को फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अपने 32वें दिन, फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 1206 हो गया है.
सुकुमार की निर्देशित इस फिल्म ने न केवल दर्शकों को दिल जीत रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. पुष्पा 2 के हिंदी डब ने भारत में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे अल्लू अर्जुन की फिल्म यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
रविवार को, माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया. मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ब्रांड पुष्पा ने हिंदी में 800 करोड़ क्लब का उद्घाटन किया. पुष्पा 2: द रूल ने 31 दिनों में 806 करोड़ नेट के साथ हिंदी में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है.
31 दिनों के बाद फिल्म ने 32वें दिन भी हिंदी बेल्ट में अच्छी कमाई की है. फिल्म ने 5वें रविवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए है, जिसके बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की हिंदी डब में कुल 811.5 करोड़ रुपये हो गए हैं.
वैश्विक स्तर पर 1800 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है, इसने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है और खुद को 1,800 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेज प्रवेश करने वाली फिल्म के रूप में मजबूत किया है.

 

सोनू सूद की फतेह का दूसरा एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज, सलमान खान-महेश बाबू ने किया लॉन्च
Posted Date : 07-Jan-2025 7:54:22 am

सोनू सूद की फतेह का दूसरा एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज, सलमान खान-महेश बाबू ने किया लॉन्च

सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज हुआ था और इसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सोनू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए अफनी फिल्म का दूसरा ट्रेलर कर दिया है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और पैन इंडिया स्टार महेश बाबू ने रिलीज किया है. इन दिग्गजों ने अपने सोशल मीडिया पर फतेह का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जिसने फिर से फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
सोनू सूद और महेश बाबू ने 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडु’ में साथ काम किया था. इसी तरह, ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था. सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फतेह ट्रेलर 2 का लिंक शेयर किया. उन्होंने इसे फिल्म के एक पोस्टर के साथ शेयर किया जिसमें सोनू सूद का खून से लथपथ चेहरा दिखाई दे रहा है. सलमान ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं सोनू सूद.
वहीं दूसरी ओर महेश बाबू ने फतेह के दूसरे ट्रेलर का लिंक शेयर किया और लिखा, एक एक्शन से भरपूर फिल्म जो बिल्कुल अद्भुत लग रही है, मेरे प्यारे दोस्त सोनू सूद को शुभकामनाएं. स्क्रीन पर इस जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
सोनू सूद ने सलमान खान और महेश बाबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फतेह के लिए उनका सपोस्ट उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा, मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर का लॉन्च करने के लिए आभारी हूं.
साइबर क्राइम के प्लॉट पर बनी फतेह में सोनू सूद एक फॉर्मर ऑपरेशन ऑफिसर के रोल में हैं जो डिजिटल बैटल लड़ रहा है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं. दोनों ट्रेलर से एक बात साफ है कि फिल्म में शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. ‘फतेह’ साइबर क्राइम के खिलाफ एक एंटरटेनिंग कहानी है जो 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

तेरा बाप हिंदुस्तान, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का धांसू ट्रेलर आउट, देश की पहली एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान से लोहा लेंगे खिलाड़ी
Posted Date : 06-Jan-2025 10:16:56 pm

तेरा बाप हिंदुस्तान, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का धांसू ट्रेलर आउट, देश की पहली एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान से लोहा लेंगे खिलाड़ी

साल 2025 आ गया है और स्काई फोर्स पहले महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ऐतिहासिक भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बनी फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहारिया लीड रोल में हैं.
ट्रेलर में भारत के पहले और सबसे खतरनाक हवाई हमले पर आधारित एक मनोरंजक कहानी पेश की गई है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ हमला करने की तैयारी कर रहे भारतीय वायु सेना के संघर्ष को दिखाया गया है. दमदार डायलॉग और देशभक्ति से भरपूर म्यूजिक के साथ सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को उजागर करने वाली कहानी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में सारा अली खान वीर की ऑन-स्क्रीन वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. जो कहानी में इमोशनल अटेचमेंट जोड़ती है. वहीं वीर पहारिया इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
नेटिजन्स को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और सब ट्रेलर पर अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक ने लिखा, जब अक्षय सर ने कहा कि दूसरा गाल नेता दिखाते हैं हम फौजी नहींस, मेरे रोंगटे खड़े हो गए. एक ने लिखा, अक्षय सर बैक टू सिनेमा. एक ने कमेंट किया, वाह क्या ट्रेलर है 50 करोड़ लोड हो रहा है. एक ने लिखा, एनजीएल तनिष्क बागची का म्यूजिक कमाल का है.
स्काई फोर्स एक अनकही सच्ची कहानी है जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले में शामिल सभी जवानों की बहादुरी, भावना और देशभक्ति को दर्शाती है. अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, इस गणतंत्र दिवस पर एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें, भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी. मिशन स्काईफोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को.
संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, स्काई फोर्स का निर्माण दिनेश विजन, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है, जो गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आएगी.