वानी कपूर स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म की सफलता को लेकर इसकी टीम इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म की सक्सेस को लेकर वानी का कहना है कि वो इसे लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि जब किसी कलाकार को उसके फैंस का प्यार मिलता है तो ये खास अनुभव होता है.
इस पर वानी ने कहा, फिल्म के लिए मुझे बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और मुझे मेरे दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फैंस के कई मैसेज मिले. जब आपके फैंस आपके काम को पसंद करते हैं तो काफी अच्छा महसूस होता है. यह चीज कलाकारों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
उन्होंने बताया, दो सुपरस्टार्स के साथ काम करना मेरे लिए ट्रीट पाने जैसा था. दोनों ही शानदार हैं और उनके काम करने का अपना अनोखा और अलग तरीका है. मुझे उनके साथ काम करने में काफी मजा आया और बहुत कुछ सीखने भी मिला.
अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की पुलिस विभाग की पृष्ठभूमि पर आधारित मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की झलक दिखाई. अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह और अजय देवगन के साथ फिल्म में अपने किरदार की तस्वीर साझा की.
सिंघम और सिम्बा के बाद पुलिस की पृष्ठभूमि पर आधारित रोहित शेट्टी की ये तीसरी फिल्म है. अक्षय ने ट्विटर पर पुलिस की वर्दी में रणवीर और अजय की तस्वीरें साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, यह कॉप यूनिवर्स के देसी अवेंजर्स हैं! सिंघम से सिम्बा और अब सूर्यवंशी. अब केवल पटाखे ही नहीं, 27 मार्च को पूरा धमाका होने वाला है. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.
उनके किरदार को ‘सिम्बा’ फिल्म के अंत में क्लाइमेक्स सीन के बाद एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी के रूप में दिखाया गया था. ‘सूर्यवंशी’ में कटरीना कैफ भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. फिल्म ने सिनेमाघरों से 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया है. इस फिल्म में विद्या बालन भी अहम रोल में नजऱ आएंगी.
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 अदिति आर्या अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 से हिंदी फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं और इसमें वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार साकिब सलीम निभा रहे हैं। अमरनाथ 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे।
वैसे बता दें कि अदिति तेलुगू फिल्मों में पहले से काम कर रही हैं। वह पुरी जगन्नाथ की फिल्म आईएसएम में दिखाई दी थीं। इसके अलावा अदिति ने कुछ वेबसीरीज में भी काम किया है जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया है।
कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सली, अमृता पुरी, जीवा, ऐमी विर्क, हार्डी संधु, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और चिराग पाटिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने अब तक तीन फिल्मों में साथ काम किया है और ऑडियंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद करती है। हाल ही में दोनों मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ नजर आए और फैंस के लिए यह मजेदार ट्रीट हो गई।
इस फंक्शन में दोनों के बीच एक फनी मोमेंट हुआ जो कि कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, रणवीर जिस तरह अलग-अलग तरह के आउटफिट में नजर आते हैं, यहां भी कुछ ऐसा ही था। वह स्टेज पर हैट, ब्लैक सूट और हाथ में छड़ी लिए दिखे।
ऐक्टर अचानक से सफलता और अलग-अलग लोगों के लिए इसके मायने पर बात करने लगे। वह माइक लेकर स्टेज से नीचे आने लगे और इस दौरान उन्होंने पूछा, इस बारे में बेहद खूबसूरत और टैलंटेड अनुष्का शर्मा से पूछते हैं कि आपके लिए सक्सेस का मतलब क्या है?
जैसे ही रणवीर ने रिप्लाई के लिए उनके चेहरे के सामने माइक लगाया, अनुष्का ने उन्हें डांट लगा दी। ऐक्ट्रेस ने कहा, रणवीर, आप होस्ट नहीं हैं! इसके बाद रणवीर माफी मांगते और भागते हुए स्टेज पर वापस आ जाते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब डायरेक्टर कबीर खान की 83 में नजर आएंगे। इसके उनके साथ दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी। वहीं, अनुष्का ने जीरो की असफलता के बाद किसी प्रॉजेक्ट का अनाउंसमेंट नहीं किया है।
ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आने वाली थ्रिलर फिल्म को लंदन में पूरा कर चुकी हैं। अब वह अमोल गुप्ते की फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं। यह फिल्म बैंडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायॉपिक है।
जानकारी के मुताबिक, परिणीति फिल्म की शूटिंग मुंबई में 11 अक्टूबर से शुरू करेंगी। अमोल ने बताया, पहले दिन का शूट नीलेश कुलकर्णी के इंस्टिट्यूशन इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पॉर्ट्स मैनेजमेंट में होगा जहां 600 स्टूडेंट्स में 85 पर्सेंट नैशनल और स्टेट लेवल के प्लेयर्स हैं। पहले सीन में साइना के रूप में परिणीति फ्रैटरनिटी में शामिल पत्रकारों, स्टूडेंट्स और स्पॉर्ट्स मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब देंगी।
बता दें, पिछले 6 महीने से परिणीति इस रोल की तैयारियां कर रही हैं। वह साइना के कोच ईशान नकवी को अपने साथ लंदन भी ले गई थीं। ईशान के कई सीनियर्स भी ऐक्ट्रेस को ट्रेनिंग दे रहे हैं जिसमें साइना के पहले मेंटर श्रीकांत भी शामिल हैं।
परिणीति ठाणे स्थित उसी कोर्ट में सीख रही हैं जहां साइना प्रैक्टिस करती थीं। वह रोज दो घंटे बैडमिंटन खेलने को देती हैं ताकि पर्दे पर उनका लुक रियल लगे।
ऐक्ट्रेस ने बताया, मैंने इस रोल के लिए अपनी पूरी एनर्जी लगा दी है। इसमें मैं कुछ ऐसा कर रही हूं जो पिछली 10-12 फिल्मों में नहीं किया है। इस प्रोसेस में मुझे पता चला कि मैं किस तरह की इंसान हूं। फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि यह एक लाइफ चेंजिंग एक्स्पीरियंस होगा।
जुलाई 2020 में ओलिंपिक्स शेड्यूल हैं, ऐसे में क्या फिल्म उसी दौरान रिलीज हो सकती है, इस सवाल के जवाब में डायरेक्टर ने कहा, मैं फैमिली ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता हूं और उसके लिए मैं चाहता हूं कि बच्चे फ्री रहे हैं, फिर चाहे गर्मी की छुट्टियां हों या दीवाली वकेशन। हमने कोई डेट लॉक नहीं की है लेकिन मेरा फोकस अगले साल की गर्मियों तक फिल्म को जनता के बीच पेश करने पर है।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारत के सबसे आकर्षक सेलेब्रिटीज में से एक माना जाता है. उनकी झोली में सबसे सेक्सी एशियाई आदमी, हॉस्टेस्ट मैन ऑन प्लैनेट और बॉलीवुड के ग्रीक गॉड जैसे कई खिताब हैं, लेकिन आखिरकार उनकी इस सुदृढ़ शारीरिक बनावट के पीछे का राज क्या है?
अपनी फिटनेस मंत्रा को साझा करते हुए ऋतिक ने बताया, मेरे लिए फिटनेस का तात्पर्य अच्छा दिखने से कहीं ज्यादा स्वस्थ रहना है. अपने सिक्स पैक ऐब्स या बाइसेप्स से मुझे कोई लगाव नहीं है. मेरी फिटनेस रूटीन में कार्यात्मक प्रशिक्षण और कार्डियो शामिल है ताकि तरह-तरह के किरदारों के लिए तैयारी करने के लिए मेरी क्षमता को बढ़ाया जा सके.
अपनी फिल्म सुपर 30 में गणित के शिक्षक आनंद कुमार के किरदार में ढलने के लिए ऋतिक को वजन बढ़ाना था और इस फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म वॉर के लिए तैयारी करनी पड़ी जिसमें वह कबीर नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिसका शरीर मांसल है. ऋतिक ने बताया कि यह वॉर में उनके सह-कलाकार टाइगर ही थे जिन्होंने इस ट्रांसफॉरमेशन में उनकी मदद की.
उन्होंने बताया, टाइगर के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा. उनकी सबसे अच्छी बातों में से एक यह है कि वह बहुत मेहनती हैं. सुपर 30 के दौरान अपनी डाइट और वर्कआउट में ढीला पडऩे के बाद वह टाइगर ही थे जिन्होंने वॉर के लिए मुझे वापस से तैयार किया.