अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म सांड की आंख समझदारी से लबरेज एक व्यावसायिक फिल्म है। भूमि ने कहा, यह एक व्यावसायिक फिल्म है जिसमें काफी सारी समझ है। मुझे लगता है कि जब कभी किसी फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में मान्यता दी जाती है और फिर दिवाली के मौके पर रिलीज होती है, तो यह एक उचित संतुलन बनाए रखता है और आपको ढेर सारा आत्मविश्वास देता है।
स्टार के साथ चल रहे जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के समापन के लिए इस फिल्म को चुना गया है और आगामी दिवाली सप्ताहांत में यह फिल्म रिलीज हो रही है। भूमि ने अपनी सह-कलाकार तापसी पन्नू संग फिल्म के एक प्रोमोश्नल इवेंट में मीडिया से बात की।
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे वयस्क शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की जिंदगी पर आधारित है, जिसे फिल्म में तापसी और भूमि ने निभाया है। फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
टेलीविजन अभिनेत्री ग्रेसी सिंह बहुत जल्द छोटे पर्दे पर देवी संतोषी मां के रूप में वापसी करने जा रही है. फिल्म लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया की अभिनेत्री ने टीवी शो संतोषी मां में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2015 से 2017 तक प्रसारित हुआ था. अब वह संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं में नजर आएंगी.
ग्रेसी ने कहा, संतोषी मां में मेरे लिए मां संतोषी की भूमिका निभाना बहुत संतुष्टिदायक था और फिर से उस सार को लाना सपने जैसा है. दैवीय किरदार निभाना आसान नहीं होता है, लेकिन इसमें काफी सकारात्मकता होती है, जो यह अपने साथ लाती है.
अभिनेत्री ने कहा कि मां संतोषी के प्रति श्रद्धा उन्हें इस किरदार में वापस ले आई है. संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं का प्रीमियर जल्द टीवी पर होगा. बता दें कि ग्रेसी सिंह को संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई में भी काफी पसंद किया गया था.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की फिल्म भारत को उन्हें कॉमेडी शैली से बाहर निकालने का श्रेय दिया है. उनका कहना है कि लोग अब उन्हें सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं बल्कि एक अभिनेता मानने लगे हैं. सुनील ग्रोवर ने बताया, भारत से पहले मैं एक निश्चित क्षेत्र (कॉमेडी शैली) में ही काम कर रहा था, लेकिन यह एक मौका था जिसका श्रेय मैं फिल्म की टीम अली अब्बास जफर (फिल्म के निर्देशक) और सलमान सर को देता हूं.
सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, कॉमेडी में मैंने अपना एक विशेष छाप छोड़ा है और इस शैली में मैं सफल रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझ पर चांस लिया और मुझे यह मौका दिया. सुनील ने कहा, इसके बाद मुझे ऐसे किरदार मिलने शुरू हो गए जो मात्र कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. मेरे बारे में लोगों की अवधारणा बदल गई और अब वे मुझे एक अभिनेता के तौर पर मानने लगे हैं.
सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, सलमान सर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. मैं हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं और जब मुझे उनके जैसे एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी. उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया. मुझे वाकई में उनकी संगति बेहद पसंद आई और उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा.
वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल को पूरा करते हुए प्रशंसकों के साथ पेंटबॉल खेल का आनंद लिया. प्रशंसकों के साथ वरुण और जाह्न्वी की मस्ती वास्तव में फैनकाइंड नामक एक पहल का हिस्सा थी, जिसे अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने धन जुटाने के लिए लॉन्च किया है.
अंशुला पहले ही विभिन्न हस्तियों को धन जुटाने के लिए इसमें शामिल कर चुकी हैं. जीतने वाले प्रशंसकों को अपने पसंदीदा स्टार के साथ समय बिताने के लिए मिलता है. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, एक खेल के लिए प्रशंसकों व जान्हवी को धन्यवाद और शूटिंग के लिए खेद है. वरुण फिलहाल सारा अली खान के साथ कुली नंबर-1 की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.
आपको बता दें कि अंशुला कपूर ने एक चैरिटी बिजनेस फैनकाइंड की शुरुआत की है. इसके माध्यन से अंशुला एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आई है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसा एकत्रित किया जा सकेगा. विभिन्न चैरिटी को अपना समर्थन देने और उनके लिए पैसा इक_ा करने के साथ-साथ यह मंच प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी के साथ कई तरह की मजेदार एक्टिविटी को अनुभव करने का मौका भी देता है जैसे कि पेंटबॉल खेलना, बेकिंग और किक्रेट खेलना. इसमें अब तक सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स भी हिस्सा ले चुके हैं.
अगर आपको याद हो तो साल 2017 में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अनाउंस किया था कि वह जल्द ही अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलेंगी। स्टूडियो बनाने के लिए उन्होंने बांद्रा के पाली हिल इलाके में जमीन भी खरीद ली थी। लेकिन किन्हीं वजहों से प्रॉडक्शन हाउस खोलने का प्लान कुछ वक्त के लिए रुक गया।
लेकिन अब अगले साल जनवरी तक कंगना का प्रॉडक्शन स्टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा। इसका नाम उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म्स रखा है। हालांकि कंगना अपने प्रॉडक्शन की फिल्मों में खुद ऐक्टिंग नहीं करेंगी बल्कि अन्य टैलंटेड लोगों को मौका देंगी। कंगना ने बताया कि उनके पास फिल्ममेकर्स नई-नई स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं, पर वे चाहते हैं कि वह उनमें ऐक्टिंग करें। लेकिन कंगना का मानना है कि नए टैलंट को एक ऐसे प्लैटफॉर्म की जरूरत है जहां वे अपनी ऐक्टिंग की प्रतिभा को दिखा सकें। साथ ही फिल्म के लिए जो कहानियां वह पढ़ रही हैं, वे कहीं खो न जाएं।
बॉलिवुड में हावी नेपोटिज्म पर मुखर होकर बोलने वालीं कंगना अब फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी जगह बनाना चाहती हैं जहां हर वर्ग के टैलंट को मौका मिले। इसीलिए कंगना ने कहा, मैं जो भी फिल्में प्रड्यूस करूंगी उनमें ऐक्टिंग नहीं करुंगी। हमारे आस-पास बहुत टैलंट है। मैं ऐसे ऐक्टरों को हायर करूंगी जो स्क्रिप्ट के हिसाब से एकदम परफेक्ट हों। मैं नए टैलंट को अपनी छत्रछाया में रखूंगी और गाइड करुंगी।
कंगना ने आगे कहा कि वह पहले छोटे बजट की फिल्मों को तवज्जो देंगी और देखेंगी कि उन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बाद ही वह बड़े स्तर पर कुछ करेंगी। कंगना की फिल्मों की बात करें, तो वह अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नजर आएंगी, जो कि 2020 में रिलीज होगी।
बॉलिवुड में हर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहता है। इसी कड़ी में शामिल है आलिया भट्ट का भी नाम। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही वह भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी। बहरहाल उनके ऑपोजिट कौन से कलाकार होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली की आने वाली यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 11 सिंतबर 2020 को रिलीज होगी। आलिया इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
ऐक्टर के बारे में खबरें आ रही थीं कि कार्तिक आर्यन को लिया जा सकता है। लेकिन हाल ही में यह भी सुनने में आया कि कार्तिक संजय लीला भंसाली प्रॉडक्शन में काम जरूर करेंगे।लेकिन फिलहाल वह गंगूबाई काठियावाड़ी का हिस्सा नहीं हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय दिखाई देंगे और यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी।
इसके अलावा वह करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म तख्त का भी हिस्सा होंगी। इसमें उनके अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर सहित अन्य कलाकार होंगे।