संजय लीला भंसाली की पद्मावत को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य किरदारों में थे। सभी की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड्स बनाए थे।
शाहिद कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे। यहां जब उनसे पूछा गया कि लीड कैरक्टर्स के तौर पर वह किन तीन लोगों को पद्मावत के लिए रीकास्ट करना चाहेंगे।
इसके जवाब में ऐक्टर ने कहा कि असल में हम दिल दे चुके सनम उस फिल्म में भी बेहतर काम करेगी। बता दें, हम दिल दे चुके सनम का डायरेक्शन भी संजय लीला भंसाली ने किया था।
इसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन लीड रोल में थे। यह फिल्म तीनों ही ऐक्टर्स के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है।
यही नहीं, शो में शाहिद ने प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को रिलेशनशिप अडवाइस भी दे डाली। उन्होंने कहा, जितना हो सके, एक-दूसरे के बैकग्राउंड को बेहतर तरीके से समझिए क्योंकि आप बिल्कुल अलग बैकग्राउंड्स से हैं।
जब ऐक्टर से उनके भाई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को रिलेशनशिप अडवाइस देने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, बैलेंस वर्क ऐंड पर्सनल स्पेस।
इन दिनों टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने पहले ही कोहराम मचा रखा है, वहीं अब यहां वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर भी शुरू होने वाला है. भोजपुरी सिनेमा से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तक कई नाम सामने आ रहे हैं. वहीं इस दौरान एक ऐसी पंजाबी एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, जिसने दो-दो बार बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा दिया है. अब सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उन्होंने दो-दो बार बिग बॉस 13 के घर में जाने का मौका हाथ से क्यों जाने दिया.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पंजाब की मशहूर अभिनेत्री हिमांशी खुराना हैं. हिमांशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बड़ा सा पोस्ट शेयर करके बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चल रही खबरों पर जवाब दिया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पहले बिग बॉस का ऑफर इसलिए ठुकराया क्योंकि ये उनके संस्कारों के खिलाफ जा रहा था. ऐसा मालूम होता है कि वो बिग बॉस के घर में बेड शेयरिंग के कॉन्सेप्ट को लेकर बात कर रही हैं.
वहीं हैरानी वाली बात ये है कि हिमांशी के पास बिग बॉस का ऑफर दोबारा भी गया था. इस बात को उन्होंने खुद ही कंफर्म किया है. वहीं एक बार फिर से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. इसकी वजह उन्होंने नए प्रोजेक्ट्स और उसे लेकर अपनी कमिटमेंट बताई. इस पोस्ट में हिमांशी ने ये साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस 13 के घर में नहीं जा रही हैं. हालांकि ये खबर जानकर उनके फैंस काफी निराश हैं.
बता दें कि काफी वक्त पहले हिमांशी और शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी जबरदस्त सुर्खियों में आई थी. ये लड़ाई काफी पुरानी थी लेकिन जब शहनाज बिग बॉस 13 के घर में पहुंची तो ये एक बार फिर चर्चा में आ गई. इन दोनों के पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें ये दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में बुरा-भला बोलती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म बाला में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म के लिए यामी काफी समय से खास तैयारियां कर रही हैं. इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. फिल्म में यामी दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के गाने एक मैं और एक तू के उनके लुक को रीक्रिएट करती दिखाई देने वाली हैं जो कि उनके फैंस के लिए भी काफी खास होने वाला है.
अपनी आने वाली फिल्म बाला में एक गाने के लिए अभिनेत्री यामी गौतम ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के गाने एक मैं और एक तू के उनके लुक को रीक्रिएट किया है. इसपर अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 1970 के दशक की चीजें पसंद हैं.
यामी ने कहा, 1970 का फैशन सदाबहार है और बाला के लिए हमने उस दौर से आईडिया लिया है और खास तौर पर नीतू मैम का यह गाना, जो मुझे व्यक्तिगत तौर पर पसंद है. हमने अपने फिल्म के हिसाब से इसे रीक्रिएट किया है, हालांकि हमारी प्रेरणा का यह स्रोत वह पूरा दौर है जो सदाबहार है.
अभिनेत्री ने फिल्म में टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाई है, उन्होंने आगे कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर 1970 का दशक और उससे जुड़ी चीजें पसंद हैं. उस दौर का लुक, परिधानों के बाजुओं का स्टाइल, शॉर्ट ड्रेस, बालों के एक्सेसरीज, पोल्का डॉट प्रिंट मुझे बहुत पसंद है.
आपको बता दें कि बाला 7 नवंबर को रिलीज होगी.
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया। दर्शक अपने पसंदीदा ऐक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दबंग की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में सलमान खान की पुलिस की दबंग छवि देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही एक बार फिर फिल्म के डायलॉग, ऐक्शन और रोमांस से लोगों का भरपूर मनोंरजन करेंगे। सलमान खान फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म में सलमान खान को पुलिसवाला गुंडा के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेलर में दिखाया गया कि फिल्म की कहानी वर्तमान के साथ फ्लैशबैक में भी जाती है। पूरे ट्रेलर के दौरान सलमान खान का दमदार ऐक्शन देखने को मिल रहा है।
इसके साथ सलमान खान की सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर के साथ केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं, फिल्म के विलेन किच्चा सुदीप का किरदार आपका ध्यान आकर्षित करेगा। इसके साथ ही एक जगह पर बेल्ट निकालने के कारण सलमान की पैंट खिसक जाती है। जिसे देखकर आपके लिए हंसी रोक पाना मुश्किल होगा।
ट्रेलर के लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ स्टार कास्ट मौजूद रही। फिल्म का ट्रेलर भारत के 10 शहरों एक साथ लॉन्च किया गया। बता दें कि दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने अपनी पेशेवर जिंदगी में उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं। उनका कहना है कि असफलता ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं। मंजरी 2008 की हिट फिल्म जाने तू.. या जाने ना के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने रोक सको तो रोक लो और मुंबई सालसा में भी काम किया है।
मंजरी ने बताया, असफलता ने मुझे संतुलन बनाए रखना सिखाया है। इसने मुझे बड़ी सफलता मिलने के समय में भी विनम्र रहना और वास्तवकिता में जीना सिखाया, जब बाकी सब कुछ सपने जैसा मालूम पड़ता था। कुछ भी हमेशा नहीं रहता न सफलता और न ही असफलता।
उन्होंने 2013 की फिल्म ग्रैंड मस्ती से फिर सफलता का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि ग्रैंड मस्ती के बाद उनकी पिछली हिट फिल्म किस किसको प्यार करूं (2015) थी, जो कई कलाकारों वाली फिल्म थी। मंजरी की लघु फिल्म खामखा ने फिल्फेयर अवॉर्ड भी जीता।
फिल्म बरोट हाउस की अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने जो भी प्रोजेक्ट किए हैं, उनमें से किसी को लेकर भी उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
अभिनेत्री हिना खान फिक्शन, रियलिटी टीवी शो, म्यूजिक वीडियो, फिल्में और वेब सीरीज, सब कुछ कर चुकी हैं. लेकिन शोबिज एक नियोजित कदम नहीं था. वह कहती हैं कि मनोरंजन संयोग से हुआ और यह यात्रा अब तक अद्भुत रही है. वह अभी तक के सबसे बड़े टीवी धारावाहिकों में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं. फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में आकर उन्होंने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, उनकी फिल्म लाइन्स उन्हें इस साल प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में ले गई.
हिना ने कहा, मैं एंटरटेनमेंट में संयोग से आई हूं और यह यात्रा अब तक अद्भुत रही है. मेरा सपना एक एक्टर के तौर पर बढ़ते रहना है.
उनका सपना सच में पूरा होता दिखाई दे रहा है. एच.जी. वेल्स के उपन्यास द कंट्री ऑफ द ब्लाइंड पर आधारित एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म साइन करके उन्होंने इंटरनेशनल मार्केट में अगला कदम रखा है.
हिना ने कहा, मैंने अभिनेत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था और जब मेरा पहला शो आया, यह तब भी योजना का हिस्सा नहीं था. मैं फ्लो के साथ बहती चली गई और बाकी सभी को पता है.
बॉलीवुड में मौके के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे एक अच्छा मौका देकर देखें और मैं इसे स्वीकार कर लूंगी.