मनोरंजन

फिल्म धूम-4 में अक्षय कुमार निभाएंगे लीड विलेन का किरदार?
Posted Date : 30-Oct-2019 12:09:04 pm

फिल्म धूम-4 में अक्षय कुमार निभाएंगे लीड विलेन का किरदार?

हाउसफुल 4 के अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है. अक्षय कुमार यशराज फिल्म्स की धूम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में लीड विलेन के रूप में नजर आएंगे. धूम-4 में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर की तरफ लीड फीमेल किरदार निभाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के करीबी सूत्रों ने कहा, 2.0 में अक्षय ने जिस तरह से विलेन की भूमिका निभाई है, इस तरह धूम 4 के लिए वह के लिए एकदम फिट होंगे. फिल्म के निर्माता और अक्षय कुमार के बीच बात-चीत चल रही है और इस बारे में इस साल के अंत तक घोषणा हो सकती हैं. खास बात यह है कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा फिल्म के चौथे भाग में नहीं नजर आ सकते हैं, जबकि ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.
हालांकि, अब यश राज फिल्म्स की तरफ से किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.
धूम सीरीज खास तौर पर अपने विलेन किरदार के लिए जानी जाती है. सीरीज की पहली फिल्म में विलेन के रूप में जॉन अब्राहम ने एक्टिंग की थी. धूम 2 में रितिक रोशन और आखिरी सीरीज धूम 3 में आमिर खान खान डबल रोल में नजर आए थे.
अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो गुड न्यूज़ (करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी), सूर्यवंशी (कैटरीना कैफ़ के साथ), लक्ष्मी बॉम (कियारा आडवाणी के साथ) और बच्चन पांडे शामिल हैं. यदि ये खबर सच साबित होती है तो धूम 4 भी अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं.

द्रौपदी पर बेस्ड फिल्म की ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर होंगी दीपिका, लीड ऐक्टर के लिए खोज जारी
Posted Date : 30-Oct-2019 12:08:46 pm

द्रौपदी पर बेस्ड फिल्म की ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर होंगी दीपिका, लीड ऐक्टर के लिए खोज जारी

दीपिका पादुकोण जो कि फिल्म छपाक में ऐक्टिंग के साथ-साथ उसे प्रड्यूस भी कर रही हैं, अब दूसरी फिल्म भी प्रड्यूस करने को तैयार हैं। यह फिल्म महाभारत की द्रौपदी की जिंदगी पर आधारित होगी।
फिल्म को दीपिका के अलावा मधु मंटेना भी प्रड्यूस करेंगे। जहां ऐक्ट्रेस द्रौपदी की नजरों से कहानी को फिर से दर्शकों के बीच लाने को तैयार हैं तो वहीं वह इस प्रॉजेक्ट में लीडिंग ऐक्ट्रेस के तौर पर भी दिखने वाली हैं।
इस बीच फिल्म के लिए लीड ऐक्टर की तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म दो या तीन पार्ट में बनेगी। पहला पार्ट 2021 में रिलीज हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा कि वह इस इंट्रेस्टिंग को निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, मैं द्रौपदी का किरदार निभाने को लेकर रोल रोमांचित हूं और सम्मानित भी महसूस कर रही हैं। मैं सच में मानती हूं कि यह एक लाइफटाइम रोल है। 
फिलहाल, मेकर्स कई ए लिस्ट फिल्ममेकर्स से प्रॉजेक्ट को लेकर बात करें। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका छपाक के अलावा डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।

करिश्मा कपूर के गाने पर टाइगर श्रॉफ ने किया डांस
Posted Date : 30-Oct-2019 12:08:30 pm

करिश्मा कपूर के गाने पर टाइगर श्रॉफ ने किया डांस

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने करिश्मा कपूर के गाने पर डांस किया है। टाइगर श्रॉफ को उनकी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं। टाइगर ने एक बार फिर अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में टाइगर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘ले गई’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने व्हाइट हुडी और मैचिंग कार्गो पैंट पहन रखा है। इस गाने की कोरियोग्राफी ओरिजिनल वर्जन से काफी अलग है। टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। उनका यह वीडियो दिशा पटानी को भी खूब पसंद आया और उन्होंने कमेंट में हग का इमोजी भेजा है। फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में इस गाने को करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था।
टाइगर इन दिनों फिल्म ‘बागी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।

रिलीज हुआ कमांडो 3 का ट्रेलर, एक बार फिर अपने एक्शन से विद्युत ने बनाया फैंस को दीवाना
Posted Date : 29-Oct-2019 12:59:15 pm

रिलीज हुआ कमांडो 3 का ट्रेलर, एक बार फिर अपने एक्शन से विद्युत ने बनाया फैंस को दीवाना

विद्युत जामवाल स्टारर कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक बार फिर विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्टशन करते नजर आ रहे हैं. कमांडो 3 में इस बार विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के टीजर रिलीज के दौरान मेकर्स की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि इस फिल्म में विद्युत देश की रक्षा करते नजर आएंगे. टीजर में कहा गया कि साल 2013 में वो अपने प्यार के लिए लड़ा था, साल 2017 में वो कालेधन के खिलाफ लड़ा और अब साल 2019 में वो अपने देश के लिए लड़ेगा.
फिल्म के ट्रेलर में विद्युत के दमदार एक्शन के साथ एक जबरदस्त कहानी भी दिखाई गई है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग देश के मुसलमानों को निशाना बनाकर उन्हें देश के खिलाफ भडक़ाते हैं. ऐसे में विद्युत का किरदार करण सिंह डोगरा लंदन में आतंक के खिलाफ लड़ता नजर आ रहा है.
कमांडो 3 के ट्रेलर को फैंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसे लेकर विद्युत जामवाल ने कहा है कि वो इससे खासा खुश हैं. आपको बता दें कि इस ट्रेलर को जिसे 24 घंटे में अभी तक 1.8 करोड़ बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
विद्युत ने कहा, कमांडो 3 फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हूं. एक फ्रेंचाइजी के रूप में कमांडो मेरे बेहद करीब है. दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह सुखदायक है. उन्होंने आगे कहा, फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आना और मैं ट्रेलर की तरह ही दर्शकों को आश्चर्यचकित और प्रसन्न करने की उम्मीद कर रहा हूं.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इस थ्रिलर में सन शाइन पिक्चर्स के साथ मिलकर रिलायंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर कैपिटल द्वारा प्रस्तुत विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.

प्रियांशु पेनयुली ने थाईलैंड में पूरी की ढाका की शूटिंग
Posted Date : 29-Oct-2019 12:58:32 pm

प्रियांशु पेनयुली ने थाईलैंड में पूरी की ढाका की शूटिंग

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत ढाका की शूटिंग पूरी कर ली है, उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा। प्रियांशु ने कहा, हमारे इस यादगार अनुभव का यह एक बेहतरीन समापन था। पहली बार किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करने का मेरा अनुभव काफी बेहतरीन था। वे आपको एक अभिनेता के तौर पर काफी सहज महूसस कराते हैं ताकि आप में से सर्वश्रेष्ठ बाहर निकलकर आए।
उन्होंने आगे कहा, उन सभी के साथ जुडऩे का अनुभव काफी अच्छा रहा खासकर क्रिस और गोल्शिफटेह फराहानी, जिनके साथ काम करना वाकई में आनंददायक रहा। यह एक अनुभव है जिन्हें मैं आने वाले लंबे समय तक के लिए संजोएं रखूंगा।
सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित ढाका एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की शूटिंग भारत (अहमदाबाद और मुंबई) और थाईलैंड में हुई।
रूसो ब्रदर्स और हेम्सवर्थ ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रुद्राक्ष जायसवाल, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा हैं।

कैटरीना ने नयनतारा को बताया दक्षिण की खूबसूरत सुपरस्टार
Posted Date : 29-Oct-2019 12:58:08 pm

कैटरीना ने नयनतारा को बताया दक्षिण की खूबसूरत सुपरस्टार

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी मेकअप लाइन के ब्यूटी के प्रचार के लिए दक्षिण की सुपरस्टार नयनतारा के साथ जुड़ीं और कैटरीना ने इसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा भी की। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा की। इस क्लिप में दोनों अभिनेत्रियों को आपस में बात करते हुए ेदेखा जा सकता है।
इस क्लिप के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, अपने व्यस्त शेड्यूल में से वक्त निकालकर के ब्यूटी कैम्पेन का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आने की वजह से दक्षिण की खूबसूरत सुपरस्टार नयनतारा को बहुत-बहुत धन्यवाद। बेहद उदार और शालीन..।
आने वाले समय में कैटरीना, रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ कैटरीना और अभिनेता अक्षय कुमार नौ साल बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। ये दोनों इससे पहले नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, हमको दीवाना कर गए, वेलकम और तीस मार खान जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं।