मनोरंजन

विश्वक सेन की फिल्म गामी का ट्रेलर जारी
Posted Date : 04-Mar-2024 8:01:17 pm

विश्वक सेन की फिल्म गामी का ट्रेलर जारी

मास का दस विश्वक सेन की महत्वाकांक्षी परियोजना गामी अपनी दिलचस्प सामग्री के साथ सही शोर मचा रही है जो दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करती है। टीम ने आज प्रसाद में पीसीएक्स स्क्रीन पर गामी के शोरील ट्रेलर का अनावरण किया। ट्रेलर फिल्म के भव्य पैमाने को दर्शाता है, और इस प्रकार निर्माताओं ने दृश्यों को पूरी महिमा में प्रदर्शित करने के लिए बड़ी स्क्रीन को चुना। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने ट्रेलर का अनावरण किया जो पीसीएक्स प्रारूप में प्रदर्शित होने वाला पहला ट्रेलर है।
गामी का ट्रेलर विश्वक सेन के साथ शुरू होता है जो खुद से सवाल करता है, ‘चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, मुझे याद नहीं आता कि मैं कौन हूं, कहां से आया हूं और मुझे यह समस्या कितने समय से है’ उसे कुछ अघोरों द्वारा बचाया जाता है, लेकिन वे उनसे उनकी भलाई के लिए जगह छोडऩे के लिए कहते हैं। हालाँकि, मास्टर उसे विवरण देता है कि वह अपनी बीमारी का इलाज कहाँ पा सकता है। उसे एक समय सीमा के भीतर हिमालय में एक विशेष स्थान तक लंबी यात्रा करनी होगी या फिर उसे अगले 36 वर्षों तक इंतजार करना होगा। वहीं, ट्रेलर में एक देवदासी और उसके क्लीनिकल ट्रायल कर रहे एक वैज्ञानिक की दो अन्य कहानियां भी एक साथ दिखाई गई हैं.
ट्रेलर तीन कहानियों से होकर गुजरता है, जबकि विश्वक सेन मुख्य है, जिसकी समस्या है कि वह मानवीय स्पर्श को सहन नहीं कर सकता है और जो अन्य दो के साथ जुड़ा हुआ लगता है। इसमें मुख्य किरदारों की यात्रा को दर्शाया गया है। ट्रेलर भव्य पैमाने पर प्रभाव छोड़ता है और दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।
चांदनी चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई, जो विश्वक को इलाज खोजने में मदद करती है। एम जी अभिनय, हरिका पेदादा और मोहम्मद समद अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए। निर्देशक विद्याधर कगीता एक अनूठी अवधारणा और पटकथा लेकर आए। विश्वनाथ रेड्डी द्वारा कैप्चर किए गए दृश्य शानदार हैं, जबकि नरेश कुमारन का बैकग्राउंड स्कोर कहानी को सही ढंग से जोड़ता है। प्रोडक्शन डिजाइन भी प्रभावशाली है.
कार्तिक कल्ट क्रिएशंस पर कार्तिक सबरीश द्वारा निर्मित, इस फिल्म को भीड़ द्वारा वित्त पोषित किया गया है। वी सेल्युलाइड इसे प्रस्तुत करता है। पटकथा विद्याधर कगीता और प्रत्यूष वात्यम द्वारा लिखी गई थी। शोरील ट्रेलर ने फिल्म के लिए काफी उत्सुकता पैदा कर दी है, जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

 

फिल्म क्रू के पहले गाने का टीजर जारी, नैना में किलर मूव्स दिखाती नजर आईं कृति सेनन
Posted Date : 04-Mar-2024 3:03:44 am

फिल्म क्रू के पहले गाने का टीजर जारी, नैना में किलर मूव्स दिखाती नजर आईं कृति सेनन

क्रू इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। फिल्म में तीन अभिनेत्रियों करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की दमदार अदाकारी के साथ ग्लेमर का तडक़ा लगेगा। फिल्म का धमाकेदार टीजर फैंस को खूब पसंद आया था। वहीं अब फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्रू का पहला गाना रिलीज करने की योजना बनाई है। आज निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने का टीजर जारी किया।
फिल्म के पहले गाने का शीर्षक है नैना। इस गाने की टीजर में कृति सेनन नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने नैना गाने का टीजर रिलीज किया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने गाने की झलक दिखाई। यह गाना 4 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। गाने के टीजर वीडियो में कृति सेनन व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किए।
वीडियो साझा करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, इससे ज्यादा गर्मी नहीं होती। इस नैना का क्या कहना। गाना चार मार्च को धमाल मचाने आ रहा है। फिल्म का यह गाना दिलजीत दोसांझ ने गाया है। साथ ही बादशाह ने अपना रैप ट्रैक भी जोड़ा है। वहीं अब दर्शकों को तब्बू और करीना कपूर पर फिल्माए हुए गाने के रिलीज होने का भी इंतजार है।
क्रू की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म डकैती पर आधारित ड्रामा है, जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं फिल्म में कपिल शर्मा का भी कैमियो रोल होगा। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और रिया कपूर ने मिलकर किया है। इससे पहले वे दोनों फिल्म वीरे दी वेडिंग बना चुकी हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन द्वारा और निर्माता रिया कपूर द्वारा किया गया है। वहीं बात करें क्रू के रिलीज डेट की तो फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

फिर आई हसीन दिलरुबा का टीजर जारी, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिर जमी जोड़ी
Posted Date : 04-Mar-2024 3:03:10 am

फिर आई हसीन दिलरुबा का टीजर जारी, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिर जमी जोड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा के मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है. विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनीं फिल्म हसीन दिलरुबा को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. फिल्म की कहानी ने सबका भरपूर एंटरटेनमेंट किया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट यानि फिर आई हसीन दिलरुबा का टीजर सामने आ गया है. 
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर जारी करते हुए लिखा, रिशु और रानी की कहानी में प्यार और पागलपन, दोनों अभी बाकि है. फिर आई हसीन दिलरुबा जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. टीजर में तापसी और विक्रांत के किरदार और भी सस्पेंस से भरे नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन जयप्राद देसाई ने किया है. 
फिल्म के दूसरे पार्ट में और भी नए चेहरे देखने की मिलने वाले हैं. टीजर में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी नजर आ रहे हैं. टीजर की देखकर उम्मीद की जा सकती है फिल्म की कहानी कुछ हटके होने वाली है. 

 

सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन का टीजर जारी, करण जौहर ने बताई कहानी
Posted Date : 03-Mar-2024 3:32:58 am

सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन का टीजर जारी, करण जौहर ने बताई कहानी

प्राइम वीडियो ने बेहद टैलेंटेड फिल्म मेकर करण जौहर के साथ, आज उनकी आने वाली अमेजन ऑर्जिनल की मच अवेटेड ऐ वतन मेरे वतन का बेहद दमदार टीजर रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब इस ट्रेलर के लिए दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर 4 मार्च को जारी किया जाएगा।
भारत के कुछ अनजाने हीरो और उनकी अनजानी कहानियों को समर्पित ,करण जौहर दर्शकों के सामने उषा को कहानी पेश की है, जो सिर्फ 22 साल हैं. वह बहादुर लडक़ी है, जिसने 1942 के क्विट इंडिया मूवमेंट के दौरान देश के लिए अनोखी बहादुरी और गहरी देश भक्ति का प्रदर्शन किया. ऊषा ने एक गुप्त रेडियो का इस्तेमाल करके देश को ब्रिटिश राज के खिलाफ एक करने की कोशिश की थी. 
अब उनकी प्रेरणा दायक कहानी ने फिल्म मेकर को राजी से सहमत सैयद की याद दिलाई है, जो एक पाकिस्तानी फौज के परिवार में शादी किया था, उन पर जासूसी करने के लिए, और शेरशाह से पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा जिन्होंने अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा कर दिया था, इतना ही नहीं उन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति भी दी थी.
बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा ऐ वतन मेरे वतन में उषा से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो एक युवा लडक़ी की असाधारण यात्रा की खोज करती है.  कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित, ऐ वतन मेरे वतन को दराब फारूकी के साथ अय्यर ने लिखा हैं. 
फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं साथ ही सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओनील और आनंद तिवारी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसके साथ ही इमरान हाशमी एक गेस्ट अपीयरेंस में हैं. करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ऐ वतन मेरे वतन का प्रीमियर 21 मार्च को  प्राइम वीडियो पर होने वाला है. 

 

प्रभास की हॉरर फिल्म द राजा साब होगी बेहद खास, निर्माता ने किए कई दिलचस्प खुलासे
Posted Date : 03-Mar-2024 3:32:46 am

प्रभास की हॉरर फिल्म द राजा साब होगी बेहद खास, निर्माता ने किए कई दिलचस्प खुलासे

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास को पिछली बार सालार: सीजफायर पार्ट- 1 में देखा गया था। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।अब प्रभास हॉरर फिल्म राजा साब में नजर आएंगे।प्रसिद्ध निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।
निर्माता ने बताया कि वह काफी भव्य स्तर पर इस फिल्म को बना रहे हैं, जिसे देख दर्शक चौंक जाएंगे।प्रसाद ने बताया कि फिल्म की 40-45 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है।फिल्म में वीएफएक्स पर बात करते हुए निर्माता ने खुलासा किया कि राजा साब में कमाल के विजुअल देखने को मिलेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि वह वीएफएक्स को लेकर काफी ज्यादा सावधानी रख रहे हैं।
मकर संक्राति के खास मौके पर निर्माताओं ने द राजा साब का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसके बाद से प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।सामने आए पोस्टर में शर्ट और लुंगी पहने नजर आए थे।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं। राजा साब एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

 

सोनाक्षी सिन्हा से ऋ चा चड्ढा तक, हीरामंडी से तमाम अभिनेत्रियों की पहली झलक आई सामने
Posted Date : 02-Mar-2024 3:53:29 am

सोनाक्षी सिन्हा से ऋ चा चड्ढा तक, हीरामंडी से तमाम अभिनेत्रियों की पहली झलक आई सामने

जय लीला भंसाली ‘हीरामंडी’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जिसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख शामिल हैं. एक शानदार टीजर के बाद, निर्माताओं ने अब अपनी आने वाली वेब सीरीज की स्टार कास्ट के सोलो पोस्टर रिलीज किए है.
साथ ही भंसाली ने अपने निर्देशन में बनने वाली इस वेब सीरीज के बारे में बात की और इसे अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया. भंसाली ने फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर डेब्यू करने के बारे में अपनी राय बयां की है.
‘हीरामंडी’ के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसासी ने कहा कि ‘मैंने बड़ी फिल्में बनाई हैं. मुझे बड़ी फिल्में बनाने में मजा आता है और यह मेरे अंदर स्वाभाविक है, लेकिन डिजिटल में बदलाव के दौरान मैंने इसे एक कदम ऊपर ले लिया है. ‘हीरामंडी’ मेरी सबसे सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. मैं इसे बेहद खास बनाना चाहता था और मैंने इससे खुद को आश्चर्यचकित कर लिया है.’
संजय लीला भंसाली को उनके असाधारण सीन और हर एक सीक्वेंस को डिटेल के साथ सावधानीपूर्वक ध्यान देने के लिए जाना जाता है. ‘हीरामंडी’ में भी आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. स्टार्स के सोलो पोस्टर उनके वेब ड्रामा की भव्यता और समृद्धि की झलक पेश करते हैं जिसकी दर्शक उम्मीद कर सकते हैं, जो न केवल एक शानदार कहानी सुनाती है बल्कि अपने सीन्स से भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगी.
कहानी ‘हीरामंडी’ के उत्तराधिकार के लिए कट्टर शत्रु मल्लिकाजान और फरीदन के बीच सत्ता संघर्ष की जटिलताओं को उजागर करती है. यह एक ऐसा क्षेत्र जहां वेश्याएं रानियों के रूप में शासन करती हैं.
इस संघर्ष के बीच, कहानी मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भविष्य की आखिरी उम्मीद बन जाती है. कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है क्योंकि आलम को सत्ता छोडऩे और कई लोगों की प्रशंसा के बजाय एक आदमी के प्यार को अपनाने के बीच विकल्प का सामना करना पड़ता है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान स्वतंत्र भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘हीरामंडी’ एक एपिक है जिसमें प्रेम, शक्ति, विश्वासघात, संघर्ष और स्वतंत्रता की अंतिम खोज शामिल है.
जैसे ही एसएलबी ने नेटफ्लिक्स लॉन्च के दिन ‘हीरामंडी’ के एकल पोस्टर जारी किए तो दर्शकों की इसे देखने को लेकर एक्साइटमेंट दोगुनी बढ़ गई है.
शानदार कलाकारों और प्रेम, शक्ति, विश्वासघात और स्वतंत्रता का वादा करने वाली कहानी के साथ, यह फिल्म भंसाली के शानदार करियर में एक और रत्न बनने का वादा करती है.