मनोरंजन

पाताल लोक 2 का टीजर जारी, हाथीराम चौधरी बन लौट रहे जयदीप अहलावत
Posted Date : 11-Jan-2025 12:18:25 am

पाताल लोक 2 का टीजर जारी, हाथीराम चौधरी बन लौट रहे जयदीप अहलावत

पाताल लोक सीजन 2 का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें फैंस को जयदीप अहलावत के कैरेक्टर की एक झलक मिली. पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए पहचाने जाने वाले हाथी राम को नए सीजन में और भी गहरे और खतरनाक वास्तविकताओं का सामना करना पड़ेगा है, जो अपराध, साजिश और भ्रष्टाचार की दुनिया में गहराई से उतरने का वादा करता है. पहले सीजन का प्रीमियर मई 2020 में हुआ जो अहलावत के शानदार प्रदर्शन और अपनी गहरी कहानी के चलते दर्शकों के बीच बहुत फेमस हो गया और दर्शक तब से ही दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
तो खेल खत्म, ऐसा थोड़ा ना होता है पाताल लोक में.पाताल लोक 2 के टीजर में हमें जयदीप अहलावत के कैरेक्टर को देखने का मौका मिलता है. जिसमें वह लिफ्ट में जाते हुए कहते हैं, एक कहानी सुनाऊं, एक गांव मे एक आदमी रहता था जिसे कीड़ों से नफरत थी, कहता था सारी बुराईयों की जड़ कीड़े हैं. फिर एक दिन उसके घर के कोने से एक कीड़ा निकला जिसने उस आदमी को काट लिया. लेकिन हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया. बस फिर क्या था बंदा पूरे गांव का हीरो बन गया सबने उसे सर आंखों पर बैठा लिया. अगली कई रातें वह चैन से मुस्कुराते हुए सोया. फिर एक सुनसान रात में उसके बिस्तर के नीचे अनगिनत कीड़े थे. उसे क्या लगा था एक कीड़े को मार दिया.
इसके बाद टीजर खत्म हो जाता है लेकिन टीजर में जयदीप का लुक काफी खतरनाक है जो दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. पाताल लोक सीजन 2 जो 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगा. हाथी राम और उनकी टीम के जीवन को गहराई से देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह शो अपनी डार्क और सीरीयस कहानियों को लेकर फेमस है. अहलावत के अलावा सीजन 2 में इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग जैसे नए कलाकार शामिल हैं.

 

द रोशंस का ट्रेलर जारी, दिखे परिवार के सपने और ताकत
Posted Date : 11-Jan-2025 12:18:09 am

द रोशंस का ट्रेलर जारी, दिखे परिवार के सपने और ताकत

शशि रंजन को-प्रोड्यूस-डायरेक्टेड, राकेश रोशन प्रोड्यूस डॉक्यू सीरीज ‘द रोशन्स’ का 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। इसमें रोशन परिवार के जीवन के उतार-चढ़ावों और सफलता को दिखाया जाएगा। रोशन परिवार के सबसे चर्चित सितारे ऋतिक रोशन हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरुआत ऋतिक रोशन से होती है, वह अपने परिवार की कहानी सुनाते हुए नजर आते हैं। 
डॉक्यू सीरीज ‘द रोशन्स’ ट्रेलर की शुरुआत रोशन लाल नागरथ के बनाए बेहतरीन क्लासिक्स गीतों से होती है। ऋतिक रोशन उनके पोते हैं। ऋतिक सीरीज में अपने दादा जी गीत सुनते हुए, उनको याद करते हैं। ऋतिक रोशन के पिता भी हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रहे, साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के तौर पर भी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वहीं राजेश रोशन, जो कि ऋतिक के चाचा हैं, वे भी हिंदी सिनेमा में एक उम्दा म्यूजिक डायरेक्टर हैं। इस तरह से रोशन लाल नागरथ के परिवार में एक नहीं, कई सितारे मौजूद हैं। पूरे परिवार की जर्नी कैसी रही, इसी को सीरीज रोशंस में समेटा गया है। 
रोशन परिवार के बारे में इस सीरीज में कई बॉलीवुड कलाकार अपने मन के भाव साझा करते हुए नजर आए। जैसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, राकेश रोशन द्वारा बनाए सदाबहार गीतों के लिए उनको सराहते हैं। वहीं शाहरुख खान बताते हैं कि राकेश रोशन और राजेश रोशन बिल्कुल ‘करण अर्जुन’ जैसे हैं, उनके बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। सिंगर आशा भोंसले जी भी कहती हैं कि इस घर में एक नहीं कई सितारे हुए हैं, यह अपने आप में बड़ी बात है।
सीरीज ‘द रोशन्स’ में ऋतिक रोशन की एक्टिंग जर्नी पर भी रोशनी डाली गई है। कैसे वह डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से ही रातों-रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के अलावा ऋतिक ने ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘सुपर 30’, ‘वॉर’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी अलग किस्म की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया। 

 

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, टॉक्सिक का जहर टीजर रिलीज, केजीएफ स्टार का फस्र्ट लुक आउट
Posted Date : 09-Jan-2025 8:28:00 pm

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, टॉक्सिक का जहर टीजर रिलीज, केजीएफ स्टार का फस्र्ट लुक आउट

साउथ सुपरस्टार यश इंडियन सिनेमा में अपना नाम कमा चुके हैं. नवीन कुमार गौड़ उर्फ रॉकिंग स्टार यश के फैंस के लिए आज खुशी का दिन है. यश अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि यश बीते 17 सालों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से उन्हें वर्ल्डवाइड पहचान मिली है. केजीएफ से पहले यश को कई फिल्मों में देखा गया है, लेकिन यह सभी फिल्में कन्नड़ सिनेमा तक ही सिमटकर रह गईं. आज इंडिया के कोने-कोने में यश की फिल्मों का इंतजार होता है. वहीं, बर्थडे के मौके पर यश ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक से फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.
यश स्टारर एक्शन एडवेंचर फिल्म टॉक्सिक से यश ने बीती 6 जनवरी को एक पोस्टर शेयर किया था और अपने फैंस को कहा था कि वह अपने 39वें बर्थडे पर फिल्म से बड़ा और सरप्राइज गिफ्ट देंगे. अब यश ने अपना वादा पूरा करते हुए फिल्म टॉक्सिक से फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट भेजा है. यश ने अपने बर्थडे पर फिल्म टॉक्सिक से एकदम जहर टीजर शेयर किया है, जिसमें यश को एक बार में पोल गर्ल और बार डांसर के साथ इंटीमेट होते देखा जा रहा है. वहीं, टीजर में यश का फर्स्ट लुक भी देखने को मिल रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि यश अपनी इस फिल्म से भी फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. बता दें, फर्स्ट लुक में यश ने क्रीम रंग के कॉस्ट्यू पर हैट लगाई हुई है और वह इस लुक में किसी माचोमैन से कम नहीं दिख रहे हैं.
टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल को गीतू मोनदास डायरेक्ट कर रही हैं. टॉक्सिक आगामी 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. यश की यह पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. बता दें, यश को तीन साल पहले साल 2022 में फिल्म केजीएफ 2 में देखा गया था, इसके बाद से यश किसी फिल्म में नहीं दिखे. अब यश अपनी इस फिल्म पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और दर्शकों को एक नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं.

 

नई फुटेज के साथ इस तारीख से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी पुष्पा 2, फिल्म की अवधि में हुआ इजाफा
Posted Date : 09-Jan-2025 8:27:47 pm

नई फुटेज के साथ इस तारीख से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी पुष्पा 2, फिल्म की अवधि में हुआ इजाफा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। रिलीज के करीब महीनेभर बाद भी इसका जलवा बरकरार है। अब इस फिल्म का रिलोडिड वर्जन सिनेमाघरों में आ रहा है। दर्शकों को कुछ अतिरिक्त फुटेज के साथ इस फिल्म को देखने का मौका मिलेगा। बता दें कि दिसंबर में क्रिसमस से पहले मेकर्स ने फिल्म में कुछ और एपिसोड जोडऩे का एलान किया था। इसके बाद फिल्म की अवधि बढ़ जाएगी। जोड़ी गई फुटेज के साथ फिल्म इसी महीने से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। तारीख जान लेते हैं।
मैत्री मूवीज मेकर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया गया है। इसमें बताया गया कि फिल्म का रिलोडिड वर्जन 11 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। नए एपिसोड जोडऩे से फिल्म की अवधि करीब 20 मिनट और बढ़ जाएगी। अब इसका टोटल रनटाइम होगा 3 घंटे 40 मिनट।
फिल्म पुष्पा 2  05 दिसंबर 2024 को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई। कमाई के मामले में यह पहले दिन से रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के 34 दिन इसने शानदार अंदाज में पूरे किए हैं। कल मंगलवार को फिल्म ने ढाई करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की। अब तक इसका नेट कलेक्शन 1,210.95 करोड़ रुपये हो चुका है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में पुष्पा 2 का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,831 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग पुष्पा: द राइज बनाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर था। फहद फासिल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।
मेकर्स इस फैसले के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुष्पा 2 जल्द ही आमिर खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2070.3 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, को पीछे छोड़ सकती है.

 

विराट कर्ण की पैन इंडिया फिल्म नागबंधम से प्री-लुक पोस्टर आउट
Posted Date : 09-Jan-2025 8:27:31 pm

विराट कर्ण की पैन इंडिया फिल्म नागबंधम से प्री-लुक पोस्टर आउट

निर्देशक अभिषेक नामा की महत्वाकांक्षी परियोजना नागबंधम, जिसे द सीक्रेट ट्रेजर कहा जाता है, एक आकर्षक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। किशोर अन्नापुरेड्डी द्वारा एनआईके स्टूडियो, अभिषेक पिक्चर्स और तारक सिनेमा के तहत निर्मित इस फिल्म का नेतृत्व विराट कर्ण कर रहे हैं। प्री-लुक पोस्टर में विराट को एक प्राचीन मंदिर के दरवाजे के सामने खड़े दिखाया गया है, जो भव्यता का संकेत देता है।
जगपति बाबू, जयप्रकाश, मुरली शर्मा और बी.एस. अविनाश के साथ नाभा नटेश और ईश्वर्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक नामा की पटकथा आध्यात्मिक और साहसिक विषयों को जोड़ती है, जो छिपे हुए खजाने की खोज से प्रेरित है।
सौंदर राजन एस छायांकन संभालते हैं, अभे संगीत बनाते हैं, कल्याण चक्रवर्ती संवाद लिखते हैं, और संतोष कामिरेड्डी संपादन करते हैं। अशोक कुमार प्रोडक्शन डिजाइन करते हैं। नागबंधम को 2025 में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज़ करने की तैयारी है, जिसका बजट 100 करोड़ है।
संक्रांति के मौके पर, निर्माता 13 जनवरी को रुद्रा को पेश करेंगे। अत्याधुनिक वीएफएक्स और उच्च-ऑक्टेन एडवेंचर के साथ, नागबंधम असाधारण उत्पादन मूल्यों का वादा करता है।

 

अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर जारी, वफादार घोड़े की कहानी देखने के लिए बेताब हुए दर्शक
Posted Date : 08-Jan-2025 7:13:33 pm

अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर जारी, वफादार घोड़े की कहानी देखने के लिए बेताब हुए दर्शक

अभिनेता अजय देवगन को पिछली बार फिल्म नाम में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ तो हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
आने वाले समय में अजय कई फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में से एक फिल्म आजाद है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया था, जिसमें अजय समेत तमाम सितारों की झलक दिखी।
आखिरकार अब आजाद का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
आजाद की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में अजय एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका अपने घोड़े से गहरा संबंध है।
कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब अजय का सामना अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उनका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है।
इसके बाद खोए हुए घोड़े को खोजने की जिम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है। ट्रेलर में अजय की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
अजय की फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी से होगा।
आजाद में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान चंडीगढ़ करे आशिकी और काई पो चे के निर्देशक अभिषेक कपूर ने संभाली है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म आजाद कई मायनों में खास है। इस फिल्म के जरिए दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
फिल्म में राशा की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अमन के करियर की भी यह पहली फिल्म है।
राशा, अजय और अमन की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। फिल्म के कई गाने और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं।
आजाद के बाद अजय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। इन दिनों वह रेड 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके अलावा अजय के पास दे दे प्यार दे का सीक्वल भी है। यह 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सन ऑफ सरदार 2 में भी अजय मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को पर्दे पर आएगी।